Bhojpuri Cinema: आखिर कौन हैं भोजपुरी सिनेमा की सबसे अमीर हीरोइन

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा आज के समय में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. लोगों को न सिर्फ भोजपुरी फिल्में और गाने पसंद आते हैं, बल्कि भोजपुरी कलाकारों के लिए भी लोगों के दिलों में प्यार बढ़ता जा रहा है. ऐसा कहा जाता है कि पहले के समय में भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता काफी परोसी जाती थी, जिस की वजह से लोग अपने परिवार वालों के साथ भोजपुरी फिल्में नहीं देख पाते थे. लेकिन अब वक्त बदल गया है. अब भोजपुरी फिल्में लोग पूरे परिवार के साथ बैठ कर भी देख सकते हैं.

ज्यादातर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को भोजपुरी फिल्में काफी पसंद आती हैं और साथ ही भोजपुरी गानों पर तो वे झूम उठते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की हसीनाएं भी किसी से कम नहीं हैं, बल्कि कुछ भोजपुरी हीरोइनों ने तो बौलीवुड तक में काम किया हुआ है. आज हम आप को बताएंगे भोजपुरी सिनेमा की कुछ ऐसी हीरोइनों के बारे में जो लुक्स के साथसाथ पैसों में भी किसी से कम नहीं हैं.

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey)

इस लिस्ट में सब से पहले नाम आता है मशहूर हीरोइन आम्रपाली दुबे का जिन की फैन फौलोइंग काफी कमाल की है. खबरों की मानें तो आम्रपाली दुबे की कुल संपत्ति 20-30 करोड़ के आसपास है और उन्हें हर फिल्म के तकरीबन 10-15 लाख रुपए मिलते हैं.

अंजना सिंह (Anjana Singh)

लिस्ट में दूसरा नाम है अंजना सिंह का, जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भोजपुरी हीरोइन अंजना सिंह की भी कुल संपत्ति तकरीबन 20 करोड़ है और उन्हें हर फिल्म के तकरीबन 3-4 लाख रुपए मिलते हैं.

मोनालिसा (Monalisa)

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मोनालिसा को कौन नहीं जानता. मोनालिसा ने न सिर्फ भोजपुरी फिल्में की हैं, बल्कि वे बौलीवुड में भी काम कर चुकी हैं और साथ ही टैलिवीजन इंडस्ट्री के सब से बड़े रिएलिटी शो ‘बिग बौस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. खबरों के अनुसार मोनालिसा की कुल संपत्ति 35-40 करोड़ के आसपास है.

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानीमानी और सदाबहार हीरोइन रानी चटर्जी की फैन फौलोइंग काफी गजब की है. रानी को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए काफी साल हो गए हैं, जिस के चलते उन की कुल संपत्ति 40 करोड़ के आसपास है और वे तकरीबन 8-10 लाख रुपए एक फिल्म का चार्ज करती हैं.

अक्षरा सिंह (Akshara Singh)

भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह की ऐक्टिंग, लुक्स और डांस मूव्स के तो सभी दीवाने हैं. अक्षरा सिंह अपने फैशन और लुक्स को ले कर काफी सुर्खियों में रहती हैं. खबरों के अनुसार, अक्षरा सिंह की कुल संपत्ति 50 करोड़ से भी ज्यादा है. Bhojpuri Cinema

भोजपुरी में अश्लीलता की हदें पार करते है ये गानों की लिस्ट, आपने सुने क्या

बौलीवुड फिल्मों की तरह ही भोजपुरी सिनेमा के गाने भी बहुत पौपुलर है. भोजपुरी फिल्में भी बौक्स औफिस पर करोड़ों की कमाई करती हैं. शादी के जश्न में भोजपुरी गाने समा बांधने के लिए काफी हैं. भोजपुरी गानों को सुनकर शहरी लोग भी डांस करने पर मजबूर हो जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


भोजपुरी फिल्मों में पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह जैसे सितारे काफी पौपुलर हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है भोजपुरी में कुछ ऐसे भी गाने हैं जो सुनने में और गाने में आप शरमा जाएंगें. इन भोजपुरी गानों में डब्ल मीनिंग शब्द इस्तेमाल हुए हैं. जो सुनने में अशलील लगते हैं.

भोजपुरी गानें सुनते है डबल मिनींग गाने दिमाग में आ जाता है, लेकिन ये गांव की रुपरेखा है जिसे सफलता की गैरंटी के रूप में परोसा जाता है. चाहे वे फिल्में हो या गाने उनमें अश्लीलता दिखाई जाती है कि ये सुपरहिट होगा. गांव की देसी भाषा को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने का काम करेगा.

चोलिया के हुक- भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व सिंगर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू का फेमस सौन्ग हैं. चोलिया के हुक इन्हीं डबल मीनिंग गानों में से एक है. साल 2014 में यूट्यूब पर अपलोड हुए इस गाने को करोड़ों बार देखा जा चुका है.

टेबल पे लेवल मिली- भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के सौन्ग ‘टेबल पे लेवल मिली’ को 2 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. आम्रपाली- निरहुआ की हौट केमिस्ट्री भी इसे नंबर 1 सौन्ग बनाती है.

गन्ना के रस- भोजपुरी के इस जबरदस्त सौन्ग को समर सिंह ने अपनी आवाज गाया है. जो कि यूट्यूब पर नंबर 1 है. इस गानें में लड़की फिगर के नंबर के बारे में बताया गया है. जो अश्लीलता परसोने का काम करता है. इस गानें के बोल राधा सिंगर के भी है.

लहरिया लूटा ए राजा- मोनालिसा और आम्रपाली दुबे की जोड़ी से सजा ये गाना लहरिया लूटा ए राजा को लोग काफी पसंद करते हैं. इस गाने के लिए भोजपुरी में कहा जाता है कि ‘बजेला पूरा UP अउर BIHAR में बाजा, जब फुल वॉल्यूम पर सुनल हो भोजपुरिया ‘लहरिया लुटा ए राजा’. इस गानें की कास्टि अश्लील तरीके से की गई है. शब्दों से ज्यादा विजुअल पर डबल मिनींग दिखाया गया है.

इनके अलावा भोजपुरी के होली के गानें ज्यादा अशलील होते है. कई गानों के ऐसे ऐसे बोल हैं की आप उसे सबके सामने गुनगुना भी नहीं सकते हैं. पुरुष सिंगर तो अश्लील गाने में शुरू से ही नंबर वन रहे हैं. साथ ही महिला सिंगर भी गाने लगी है. हालांकि ये गाने फेमस भी होते है और ज्यादा सुने जाते है.

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और दिनेश की ‘मंडप’ का पोस्टर रिलीज, शादी के जोड़े में आए नजर

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपनी अदाकारी से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई हुई है जो कि अपनी अदाओं के लिए जानी जाती है आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है समय-समय पर पोस्ट अपडेट करती रहती है. जिसे लेकर वो अक्सर सुर्खियों में रहती है अब हाल ही में आम्रपाली ने एक पोस्टर पोस्ट किया है जिसमें वह दिनेश लाल यादव के साथ शादी के जोड़े में नजर आ रही है इस फोटो को देख हर कोई हैरान है तो आखिर क्या है पोस्टर का मामला आइए बातते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sujeet_lal_yadav (@sujeet_lalyadav)

आपको बता दें, कि आम्रपाली एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होने कई स्टार के साथ काम किया है आम्रपाली दुबे ने दिनेश लाल यादव से लेकर पवन सिंह के साथ तक काम किया है. जिसमें सबसे ज्यादा फैंस को उनकी दिनेश लाल यादव के साथ पसंद किया जाता है अब हाल में दोनों की फिल्म मंडप आ रही है जिसका पहला पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे है.

दोनों की इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे है और पोस्ट को वायरल कर रहे है. इस पोस्टर को पहली बार देखने पर कई लोग कंफ्यूज हो गए थे. लोगों को पहली नजर में ये लगा कि कहीं दोनों ने सच में शादी तो नहीं कर ली. हालांकि बाद में गौर करने पर पता चला कि ये आम्रपाली और दिनेश लाल यादव की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर है. मंडप के फर्स्ट लुक को दखकर ऐसा लग रहा है कि इसमें आम्रपाली और निरहुआ पति-पत्नी का किरदार निभाने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamrapali Dubey (@aamrapali1101)

आम्रपाली और दिनेश लाल यादव की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया जाता है जिससे लेकर कई बार ये बातें भी सामने आई है कि दोनों एक -दूसरे को डेट कर रहे है, लेकिन दोनों ने कई बार कहा कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त है और कुछ नहीं. बता दें, आम्रपाली को कई फिल्मों में शादी के लिबास में देखा गया है लेकिन असल जिंदगी में आम्रपाली आज भी सिंगल है.

 

आम्रपाली दुबे और खेसारीलाल की नई फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस कर रहे हैं पसंद

अम्रपाली दूबे और खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार भोजपुरी फिल्म देखने वाले दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था.

जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर लॉच हुआ फैंस ने कुछ घंटे में ही 3.5 ट्रीलियन देख लिया. ट्रेलर में खेसारी लाल और अम्रपाली दूबे की कैेमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इस फिल्म का नर्देशन खेसारी लाल ने किया .इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का इमोशनल अवतार देखने को मिलेगा. इससे पहले भी खेसारी लाल यादव और अम्रपाली दूबे का कैमेस्ट्री लोगों का खूब पसंद आया है. जिससे लोग इन्हें एक साथ देखना पसंद करते हैं.

कई सारी फिल्मों में  इन दोनों को एक साथ देखा जा चुका है. इन दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आता है. अगर खेसारी लाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह बीजेपी के नेता बन चुके हैं. उन्हें लोग खूब पसंद भी करते हैं.

अब फैंस को इस फिल्म का इंतजार है कि कब यह फिल् पर्दे पर आएगी. फैंस सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें पसंद किया जा रहा है.

इस फिल्म में दोनों का एक अलग तरह का रोमांस देखने को मिलेगा. जिसे देखने के लिए बेताब हैं. इस फिल्म का निर्देशन राजेश मिश्रा जी कर रहे हैं.

इस फिल्म का नाम भी लोगों को पसंद आ रहा है. जिसका नाम है’ डोली सजा के रखना’ इसका नाम सुनते ही आपके मन में आ जाएगी कि यह कोई ऐसा फिल्म नहीं है इसे रोमांटिक फिल्म की तरह देखा जाएगा. इस फिल्म की कहानी अभी तक बनी सभी फिल्मों से अलग है.

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव दुल्हा बनेंगे तो वहीं आम्रपाली दुबे उनकी दुल्हन बनेंगी. जिसे दर्शकों के लिए देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा. हालांकि अभी तक रिलीज डेट का खुलासा नहींं हुआ है.

 

पवन सिंह की वेब सीरीज ‘‘प्रपंच‘‘ के साथ भोजपुरी का पहला OTT ऐप ‘चौपाल’ लांच

इन दिनों क्षेत्रीय सिनेमा तेज रफ्तार से प्रगति की ओर अग्रसर है. दक्षिण भाषी सिनेमा तो अब ‘पैन इंडिया’ हो गया है. ऐसे में भला भोजपुरी सिनेमा कैसे पीछे रह सकता है. भोजपुरी सिनेमा को आकाश की उंचाईयों तक पहुंचाने के लिए तमाम लोग प्रयासरत हैं. दर्शकों तक भोजपुरी सिनेमा को पहुंचाने के हर विकल्प पर काम किया जा रहा है.

पहले भोजपुरी फिल्में केवल सिनमाघरो में ही देखी जा सकती थी. फिर टीवी पर भी देखना संभव हुआ. कई भोजपुरी टीवी चैनल आ गए और अब भोजपुरी के पहले ओटीटी प्लेटफार्म यानी कि ओटीटी मोबाइल ऐप का भी आगाज हो चुका है.

जी हां! अब तक भोजपुरी का अपना कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था, जिस पर भोजपुरी भाषा में बनी फिल्में और वेब सीरीज देखी जा सकें. लेकिन अब संदीप बंसल द्वारा अभय सिन्हा की मदद से भोजपुरी भाषी पहला ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘चौपाल’’ शुरू किया गया, जिसे सत्रह मई की शाम मुंबई में तमाम भोजपुरी सर्जकों व कलाकारों की मौजूदगी में लांच किया गया. जिसे भोजपुरी गायक,अभिनेता व उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने 35 करोड़ भोजपुरियों का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा होने की संज्ञा दी.

मनोज तिवारी ने भोजपुरी भाषा में बालते हुए कहा- ‘‘हम सभी भोजपुरी सिनेमा से जुड़े हुए कलाकार सोच रहे थे कि कब हमारा अपनी भाषा का ओटीटी प्लेटफार्म आएगा.मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि कोई भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म इससे पहले शुरू हुआ या नहीं. लेकिन पहली बार तरीके से भोजपुरी के ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘चौपाल’’ की आज शुरूआत हो रही है. यह हम सभी के लिए खुशी की बात है. यह 35 करोड़ भोजपुरियों के लिए गर्व की बात है.

अब हमें लग रहा है कि कुछ बड़ा काम हो रहा है. पूरे विश्व में भोजपुरी की दुनिया है. वास्तव में भोजपुरी दुनिया कितनी बड़ी है, इसकी कहानी अभी तक किसी ने कही ही नहीं है. लोग डाक टिकट पर मरने के बाद आते हैं. हम तो अभी जिंदा हैं, मगर भोजपुरी कलाकार के नाते नीदरलैंड देश के डाक टिकट पर हम हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योकि हमने कुछ तो अच्छा काम किया होगा.

रितेश पांडे, अरविंद कल्लू, दिनेशलाल यादव, रवि किशन सभी लोग भोजपुरी की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. हम लोगों ने कुछ खास नहीं सिर्फ रिसर्च का ही काम किया है. जब मैं वाराणसी विश्व विद्यालय में पढ़ रहा था तभी किसी ने मुझे बता दिया था कि भोजपुरी ऐसा क्षेत्र है, जिसमें आकाश छुआ जा सकता है. आज भी उस आसमान को छूना बाकी है.

अगर पूरी दुनिया के सिनेमा से सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ही छा जाने का अवसर बचा है. भोजपुरी की महिमा बढ़ती ही जा रही है. अब तो गूगल ने भी भोजपुरी को स्वीकार कर लिया है. आप गूगल में किसी भी भाषा में लिखकर उसका भोजपुरी अनुवाद पा सकते हैं. अभय सिन्हा ने ‘चौपाल’ के लिए ‘धरतीपुत्र’ वेब सीरीज में अभिनय करने का आदेश दिया है. मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं समय कैसे निकालूंगा, मगर मैं आप सभी के साथ हूं.’’

वास्तव में संदीप बंसल ने कुछ समय पहले पंजाब में ‘पिटारा मूवीज’ नामक कंपनी शुरू की थी. जिसके तहत उन्होने पंजाबी फिल्मों का निर्माण शुरू किया. फिर उन्होंने इसी कंपनी के ही तहत पंजाबी और हरियाणवी भाषा में ओटीटी प्लेटफार्म ‘चौपाल’’ शुरू किया, जिसे वहां पर जबरदस्त सफलता मिली. अब उसी का विस्तार करते हुए संदीप बंसल ने भोजपुरी के मशहूर फिल्म सर्जक अभय सिन्हा के संग मिलकर भोजपुरी भाषा में ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘चैपल’’ शुरू किया है.

अब इस ऐप पर भोजपुरी भाषी दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज भी देख सकेंगे. हालांकि, इस ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है. लेकिन अब यह भोजपुरी में भी आ गया है. भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘चौपाल’’ की शुरूआत पवन सिंह की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज ‘प्रपंच‘ से हुई है.

वेब सीरीज ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), जफर वारिस खान, शाहीबा जफरी, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मध्य श्रेणी का मासूम सा लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है.

लेकिन अफसोस की बात यह रही कि इस मौके पर स्वयं पवन सिंह नदारद रहे. बताया गया कि वह शूटिंग में व्यस्त हैं. यह बात लोगों के गले नहीं उतरी. लोगों ने फुसफुसाते हुए कहा भी कि जिस शख्स की पहली वेब सीरीज से उसकी अपनी भाषा के ओटीटी प्लेटफार्म की लांचिंग हो रही हो, वह खुद गायब हो जाए, इसे कदापि सही नहीं कहा जा सकता.

बहरहाल,भोजपुरी ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘ चौपाल’’ के लांच के अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे, यश मिश्रा, अभिनेत्री रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, शहर अफसा,अनारा गुप्ता आदि न सिर्फ मौजूद रहे बल्कि अपने अपने विचार भी रखे.

इस समारोह में संदीप बंसल ने कहा कि उनका मकसद दर्शकों तक नए नए विषयों पर आधारित मनोरंजक कार्यक्रम ले जाना ही है. उन्हाने आगे कहा-‘‘आज ‘चौपाल’ भोजपुरी का लांच होना हमारे लिए गर्व की बात है. क्योंकि हम पिछले तीन वर्ष से इसे आप सभी के बीच लाने के लिए प्रयासरत थे. चौपाल से जुड़े हर व्यक्ति का एक ही मकसद है कि क्षेत्रीय भाषा में बनने वाले हर कंटेंट को विश्व के कोने कोने तक पहुंचाया जाए.

हमारे ऐप की आसान तकनीक और भोजपुरी की विषाल कंटेंट लायब्रेरी के जरिए लोग कहीं भी कभी भी मनोरंजन ले सकेंगे.’’

इस अवसर पर रितेश पांडे अभिनीत मौलिक वेब सीरीज ‘लंका में डंका’ का प्रोमो भी दिखाया गया. इसकी अद्भुत कहानी है. जिसमें एक दीवाना प्रेमी (रितेश पांडे) अपनी प्रेमिका (प्रियंका) की खुशी के लिए शिक्षा का मंदिर बनवा देता है और हजारो बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल करता है. यह ऐक्शन, ड्रामा, एनर्जी,और एंटरटेनमेंट से भरपूर भोजपुरी वेब सीरीज चौपाल पर रिलीज होंगी.

इसके अलावा मनोज तिवारी की ‘धरती पुत्र’, निरहुआ और आम्रपाली की पूर्वांचल, रवि किशन की ‘पूरब का बेटा’, अरविंद अकेला (कल्लू) की ‘रनबीर‘ और अन्य प्रोजेक्ट्स कलाकार यश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी के साथ बनायी जा रही वेब सीरीज आएंगी.

इस कार्यक्रम में अभय सिंहा ने कहा -‘‘भोजपुरी प्रेमी अपने फोन में ‘चौपाल‘ ऐप डाऊनलोड कर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान्स एक्टिव कर भोजपुरी में शानदार मनोरंजन पा सकते हैं.भारत मे फिलहाल चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं.

पहला मोबाइल प्लान 99 रुपए प्रति माह का है. इसे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज अपने स्मार्ट फोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है. यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है.

दूसरा प्रीमियम प्लान 799 रुपए वार्षिक है. इसमें दो स्क्रीन (चाहे वो स्मार्ट फोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं.यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है.

तीसरा फैमिली प्लान 999 रुपए वार्षिक है. इस वार्षिक प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है. यह प्लान भी हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है.

वहीं ‘यशी फिलम्स’ के अभय सिन्हा ने ‘चौपाल’ के साथ भागीदारी की है. इस बारे में उन्होंने कहा-‘‘हमें चौपाल के प्रोडक्शन पार्टनर होने पर बेहद गर्व है. हमारा उद्देश्य भोजपुरी में विश्वस्तरीय कंटेंट बनाना और उसे चौपाल के माध्यम से केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना है.’’

इस समारोह में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हर फिल्म सर्जक व कलाकार ने भोजपुरी इंडस्ट्री के जमकर गुणगान गाए. सभी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में जबरदस्त एकता होने का दावा किया. अभिनेता रितेश पांडे ने तो यहां तक कह दिया कि भोजपुरी संस्कृति में ‘विश्व बंधुत्व’ की भावना है. भोजपुरी समाज हर इंसान को अपना भाई ही मानता है.

मगर इस समारोह में जबरदस्त विरोधाभास नजर आया. भोजपुरी सिनेमा के दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह के अलावा अभिनेता व गोरखपुर से सांसद रवि किशन सहित कई दिग्गज नदारद रहे. रवि किशन की गैर मौजूदगी पर चुटकी लेते हुए अभिनेता व कार्यक्रम के संचालक अवधेश मिश्रा ने मनोज तिवारी की तरफ देखते हुए कहा- ‘‘एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती.’ ’ इस कार्यक्रम का संचालन अभिनेता अवधेश मिश्रा के साथ ही दिव्यंका ने भी किया.

भोजपुरी की इस सुपरहिट जोड़ी ने नेपाली तरीके से रचाई शादी !

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं. दोनों को फैंस साथ देखना काफी पसंद करते हैं. जब भी दोनों की जोड़ी किसी गाने या फिल्म में साथ आती है, तो वह हिट जरूर हो जाती है. हाल ही में आम्रपाली और निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो और वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस हैरानी में आ गए हैं. इसमें दोनों नेपाली अंदाज में शादी करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

दरअसल, आम्रपाली ने एक इंस्टा रील भी शेयर की है, जिसमें निरहुआ और वह दोनों ही दूल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं. दोनों का ये रोमांटिक अंदाज वाला वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो के साथ आम्रपाली ने लिखा कि हमारी पहली रील. फैंस दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई इनकी जोड़ी नंबर वन बता रहा है, तो कोई दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश है.

आम्रपाली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें निरहुआ उनके पास आकर रोमांटिक अंदाज में गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही दूल्हा और दुल्हन की तरह तैयार हुए हैं. आम्रपाली जहां लाल साड़ी, लाल चूड़ी और सिंदूर और बिंदी में नजर आ रही हैं, तो निरहुआ भी शेरवानी पहन दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही निरहुआ ने नेपाली टोपी भी पहनी हुई है. दोनों साथ में काफी बढ़िया दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के बाद से फैंस ये भी अटकलें लगाने लगे की कही दोनों ने शादी तो नहीं कर ली. ये बात सच है कि दोनों ने शादी की है, लेकिन सिर्फ रील लाइफ में.

View this post on Instagram

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी हैं. दोनों ने एक साथ लगभग दो दर्जन फिल्मों में काम किया है. अब दोनों ‘निरहुआ बनल करोड़पति’ फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों का नेपाल से जो वीडियो सामने आया है, वो इसी फिल्म के सेट का वीडियो है। इस वीडियो को देख फैंस जल्द ही फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

‘कच्चा बादाम’ पर भोजपुरी एक्ट्रेस Aamrapali Dubey ने लहराई कमरिया, फैंस हुए दीवाने

भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी आम्रपाली काफी फेमस हैं. उनके फैंस उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट देते रहते हैं.अभिनय की बात करें तो आम्रपाली ने भोजपुरी के अलावा हिंदी टीवी सीरियल में भी काम किया है.हिंदी टीवी सीरियल ‘रहना है तेरी पलकों की छाँव’ में आम्रपाली लीड एक्ट्रेस रह चुकी हैं.

इंटरनेट पर इन दिनों कच्चा बादाम सॉन्ग काफी ट्रेंडिंग हैं , इस गाने पर हर एक सेलेब्रिटी रील बनाता नज़र आ रहा है. आम्रपाली ने भी इस सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगाए और सोशल मीडिया पर शेयर किया. आम्रपाली ने अपने ठुमकों से इंटरनेट को हिला दिया. देखते देखते वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस जमकर इसे शेयर भी कर रहे हैं.

इस ट्रेंडिंग सॉन्ग के ऊपर भोजपुरी के सभी कलाकार रील्स बनाते नज़र आ रहे हैं जिनमें भोजपुरी क्वीन रानी से लेकर श्वेता महारा तक शामिल हैं. त्रिशाकर मधु ,प्राची सिंह और निधि झा को भी इस गाने के जरिये लोगों का अटेंशन मिला है.

वीडियो में आम्रपाली बैंगनी साड़ी पहकर ठुमके लगा रही हैं. उनके साथ गाने में कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय भी नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ ताल पे ताल मिलाते नज़र आ रहे हैं.

इस वीडियो में आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ को भी टैग किया है,वीडियो देखकर ये लग रह है जैसे वो उन्हें डांस के लिए चेलेंज दे रही हैं.

आम्रपाली दुबे के बाद निरहुआ भी हुए कोरोना के शिकार, सरकारी नियमों को तोड़ना पड़ा भारी

Nrahua Tests Covid 19 Positive: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बाद कोरोनावायरस ने  भोजपुरी इंडस्ट्री को भी चपेट में ले लिया है. हाल ही में खबर आई थी कि फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. आम्रपाली दुबे के बाद अब मशहूर भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Niraua) भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं.

दो स्टाफ मेंबर्स को भी हुआ कोरोना…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निरहुआ बांद्र जिले के एक गांव में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें कोरोना ने अपना शिकार बनाया है. वो अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान उन्हें और उनके दो स्टाफ मेंबर्स को कोरोना हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

ये भी पढ़ें- प्यार और हवस में फर्क करना सीखें- काजल राघवानी

शूटिंग के दौरान कोरोना नियमों की अनदेखी…

निरहुआ की फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना के नियमों को भी नजरअंदाज किया जा रहा था. निरहुआ ने फिल्म के सेट से कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो जारी किया था, जिसमें सभी कलाकार बिना मास्क के एक-दूसरे के करीब बैठे दिख रहे थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

लोगों ने किए ऐसे कमेंट…

इस वीडियो पर कुछ फैंस ने कमेंट करके उन्हें कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह भी दी थी. बता दे कि निरहुआ यहां जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उसका नाम ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने इस गाने में बताया ‘BOYFRIEND बदलने का नया तरीका’ देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

आम्रपाली दुबे ने किया था ये पोस्ट

इसके पहले आम्रपाली ने अपने कोरोना पॉजिटव होने की बात खुद फैंस के साथ शेयर की थी. आम्रपाली ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, ‘सभी को नमस्ते, मैं आप सबको यह बताना चाहती हूं कि आज सुबह मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं और मेरा परिवार पूरी सावधानी बरतते हुए मेडिकल केयर ले रहे हैं.

उन्होंने आगे लिखा, आप लोग चिंता ना करें, हम सब एकदम ठीक हैं. बस केवल मुझे और मेरे परिवार को दुआओं में याद रखिएगा.

एक्ट्रेस के पोस्ट पर मोनालिसा, काजल राघवानी, दिनेश लाल यादव और रानी चटर्जी समेत कई भोजपुरी सेलेब्स ने कमेंट कर स्टार के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की.

भोजपुरी क्वीन ‘आम्रपाली दूबे’ सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे, इन सितारों ने दी बधाई

भोजपुरी क्विन आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) आज यानि 11 जनवरी को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके बर्थडे पर कई सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्ट्रेस को विश किया है.

फेमस एकट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस को हैप्पी बर्थ-डे,  भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे.

 

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने भी आम्रपाली दूबे  को  बधाई दी हैं. देखें फोटोज.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

 

तो वहीं भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे ने भी उनका इंस्टाग्राम पर आम्रपाली की दूबे की फोटो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया और लिखा, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई आम्रपाली जी, हमेशा खुश रहिए.

 

भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दूबे काफी मशहूर हैं. उनके काम को दर्शक खूब पसंद करते हैं. हाल ही में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दूबे  का  नया गाना ‘ओठवा से ओठ के मिलाप’ फैंस के बीच काफी वायरल हुआ है.

कंगना रनौत के सपोर्ट में आए भोजपुरी स्टार्स, महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल काफी समय से एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद चल रहा था जिसकी वजह से बुधवार को बीएमसी (BMC) ने कंगना के ऑफिस पर अवैध निर्माण के आरोप लगाते हुए बुलडोजर चला दिया. मुंबई में बने इस कंगना के ऑफिस की तोड़फोड़ के चलते सोशल मीडिया भी 2 गुटों में बट गया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कई लोग कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का पूरा पूरा सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कई लोग बीएमसी को सही साबित कर रहे हैं. काफी लोगों का ये कहना है कि बीएमसी ने बदले की भावना रखने हुए कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलवाया है. ऐसे में कई भोजपुरी सितारे सामने आए जिन्होनें कंगना रनौत का खूब समर्थन किया और सोशल मीडिया के जरिए महाराष्ट्र सरकार पर खूब सवाल उठाए.

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की वीडियो शेयर करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सवाल करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “@narendramodi ye anyaai hain ek insaan ke sath jo sach Lana chahti thi #shushantsinghrajput ko justice dena chahti thi.. ab kya nyaai karenge aap PM sir @narendramodi ji India ki janta puri duniya jaan na chahti hain.”

ये भी पढ़ें- इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

इसी के साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भी कंगना की वीडियो शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “@kanganaranaut Today, the Maharashtra Govt illegally broke down #KanganaRanaut’s house while she was on a flight to Mumbai, with only 24 hour notice. Completely illegal considering the Govt has banned demolitions due to Covid till September 30. This is what Fascism looks like.”

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) ने कंगना के टूटे हुए ऑफिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा,- “#suchashame आज एक लड़की की मेहनत की कमायी से बनाए उसके कार्यालये को तोड़ा गया, उसके सपनो को तोड़ा गया, पर उसके HAUSLE को हाथ नहीं लगा पाओगे !! I strongly stand by @kanganaranaut this should not have happened ! #deathofdemocracy #shameonmahagovt #shameonbmc”

वहीं एक्ट्रेस कनक पांडे (Kanak Pandey) ने कंगना रनौत की वीडियो शेयर करते हए उनका सपोर्ट करते हुए में लिखा कि, “बुलडोजर कंगना के बंगले पे नहीं.,बल्कि इस देश की हर उस आवाज पे चलाया गया है..,जो सच्चाई और इंसाफ के लिए उठती है. जय हिंद #weallarewithyoukangana #supportkanganaranaut”

ये भी पढ़ें- सामने आई सुशांत सिंह राजपूत की 2 अनदेखी वीडियो, ड्रग्स के नशे में दिखे चूर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें