बौलीवुड फिल्मों की तरह ही भोजपुरी सिनेमा के गाने भी बहुत पौपुलर है. भोजपुरी फिल्में भी बौक्स औफिस पर करोड़ों की कमाई करती हैं. शादी के जश्न में भोजपुरी गाने समा बांधने के लिए काफी हैं. भोजपुरी गानों को सुनकर शहरी लोग भी डांस करने पर मजबूर हो जाते हैं.
View this post on Instagram
भोजपुरी फिल्मों में पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह जैसे सितारे काफी पौपुलर हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है भोजपुरी में कुछ ऐसे भी गाने हैं जो सुनने में और गाने में आप शरमा जाएंगें. इन भोजपुरी गानों में डब्ल मीनिंग शब्द इस्तेमाल हुए हैं. जो सुनने में अशलील लगते हैं.
भोजपुरी गानें सुनते है डबल मिनींग गाने दिमाग में आ जाता है, लेकिन ये गांव की रुपरेखा है जिसे सफलता की गैरंटी के रूप में परोसा जाता है. चाहे वे फिल्में हो या गाने उनमें अश्लीलता दिखाई जाती है कि ये सुपरहिट होगा. गांव की देसी भाषा को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने का काम करेगा.
चोलिया के हुक- भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व सिंगर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू का फेमस सौन्ग हैं. चोलिया के हुक इन्हीं डबल मीनिंग गानों में से एक है. साल 2014 में यूट्यूब पर अपलोड हुए इस गाने को करोड़ों बार देखा जा चुका है.
टेबल पे लेवल मिली- भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के सौन्ग ‘टेबल पे लेवल मिली’ को 2 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. आम्रपाली- निरहुआ की हौट केमिस्ट्री भी इसे नंबर 1 सौन्ग बनाती है.
गन्ना के रस- भोजपुरी के इस जबरदस्त सौन्ग को समर सिंह ने अपनी आवाज गाया है. जो कि यूट्यूब पर नंबर 1 है. इस गानें में लड़की फिगर के नंबर के बारे में बताया गया है. जो अश्लीलता परसोने का काम करता है. इस गानें के बोल राधा सिंगर के भी है.
लहरिया लूटा ए राजा- मोनालिसा और आम्रपाली दुबे की जोड़ी से सजा ये गाना लहरिया लूटा ए राजा को लोग काफी पसंद करते हैं. इस गाने के लिए भोजपुरी में कहा जाता है कि ‘बजेला पूरा UP अउर BIHAR में बाजा, जब फुल वॉल्यूम पर सुनल हो भोजपुरिया ‘लहरिया लुटा ए राजा’. इस गानें की कास्टि अश्लील तरीके से की गई है. शब्दों से ज्यादा विजुअल पर डबल मिनींग दिखाया गया है.
इनके अलावा भोजपुरी के होली के गानें ज्यादा अशलील होते है. कई गानों के ऐसे ऐसे बोल हैं की आप उसे सबके सामने गुनगुना भी नहीं सकते हैं. पुरुष सिंगर तो अश्लील गाने में शुरू से ही नंबर वन रहे हैं. साथ ही महिला सिंगर भी गाने लगी है. हालांकि ये गाने फेमस भी होते है और ज्यादा सुने जाते है.