कालीन भैया’ और ‘मुन्‍ना भैया’ का भौकाल, 2026 में सिनेमाघरों में देखेंगे ‘मिर्जापुर’ फिल्म

मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का एक जिला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह जनपद इस नाम से बनी फेमस वैब सीरीज के कारण चर्चा में हैं. इस वैब सीरीज में पूर्वांचल का एक अलग अंदाज देखने को मिलता है. इस के अभी तक 3 सीजन बन चुके हैं. गालियों और गोलियों की भरमार होने के बावजूद इस के सभी सीजन बहुत ही पौपुलर रहे. दिल्‍ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से ले कर गोरखपुर और सिवान जैसे छोटे शहरों में भी यह वैब सीरीज खूब देखी और पसंद की गई.

यही वजह थी कि अब ‘मिर्जापुर सीजन 3’ की सफलता करने के बाद अमेजन एमजीएम स्‍टूडियो और ऐक्‍सैल एंटरटेनमैंट ने एक बड़ी घोषणा की है. अब इस सीरीज पर एक मूवी बनाने का ऐलान किया है. ‘मिर्जापुर’ वैब सीरीज के डायलौग और हर कैरेक्‍टर इतना फेमस हो चुका है कि लोगों को उम्‍मीद है कि इस पर बनी मूवी भी सुपरडुपर हिट होगी.

‘मिर्जापुर : द फिल्म’ को गुरमीत सिंह डायरैक्‍ट करेंगे. इस सीरीज से सब से ज्‍यादा फायदा जिस ऐक्‍टर को हुआ वे हैं पंकज त्रिपाठी. पंकज त्रिपाठी ने इस सीरीज में पूर्वांचल के दबंग बिजनैसमैन ‘कालीन भैया’ की भूमिका निभाई है, जो अपने बिजनैस की आड़ में बंदूकों का कारोबार भी करता है. ‘कालीन भैया ‘के बाद इस सीरीज का जो कैरेक्‍टर सब से ज्‍यादा चर्चा में रहा, वह है ‘मुन्‍ना त्रिपाठी’.

‘मुन्‍ना त्रिपाठी’ का रोल निभाने वाले दिव्‍येंदु शर्मा ने भी इस सीरीज के 2 सीजन में छाए रहे. सीजन 3 में दिव्‍येंदु शर्मा नहीं थे, इस से फैंस को बहुत ही निराशा हुई थी. हालांकि, सीजन 3 छोड़ते समय दिव्‍येंदु शर्मा ने कहा था कि ‘मुन्‍ना भैया’ का डार्क कैरेक्‍टर उन की पर्सनैलिटी पर बुरा असर डाल रहा था. यह मूवी 2026 में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

‘मिर्जापुर : द फिल्म’ मूवी के अनाउंसमैंट से जुड़े 1 मिनट, 34 सैकंड के एक वीडियो में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, ‘गद्दी का महत्त्व तो आप जानते ही हैं. सम्‍मान, पावर और कंट्रोल.’ इस के बाद उसी वीडियो में ‘गुड्डू पंडित’ और ‘मुन्‍ना भैया’ को देखा जा सकता है. इस से यह तय होता है कि पंकज त्रिपाठी के साथ ही अली फजल और दिव्‍येंदु शर्मा इस मूवी में नजर आने वाले हैं.

इस वैब सीरीज में कई एक्‍ट्रैसेस ने भी कमाल का काम किया था, अब देखना यह है कि इस मूवी में किसकिस को चांस मिलता है और उन का कितना बड़ा रोल होता है खासकर लोगों को यह जानने की सब से ज्‍यादा उत्‍सुकता होगी कि ‘कालीन भैया’ की पत्‍नी का रोल करने वाली रसिका दुग्‍गल और इस सीरीज के सीजन 3 तक नजर आने वाली ऐक्‍ट्रैस श्‍वेता त्रिपाठी इस मूवी में नजर आती हैं या नहीं.  इतना ही नहीं, सब से मजेदार यह देखना होगा कि क्‍या यह फिल्म सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में सफल हो पाती है या नहीं.

बौलीवुड हसीनाओं में होती है खूब Cat Fight, ऋचा चड्ढा हैं इन सबसे अलग

Bollywood Cat Fight: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भले ही अपनी फिल्मों के दम पर लोगों के बीच पहचान न बनाई हो लेकिन उनका बेबाकी से बोलना और एक्सेसे का स्पोर्ट करना लोगों खूब पसंद आता है जिसकी वजह वे अक्सर सुर्खियों में रहता है. हाल ही में ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म हिरामंडी 1 मई को लोगों के बीच रिलीज हुई है जिस फिल्म को डायरेक्ट संजय लीला भंसाली ने किया है इस फिल्म में उनकी भांजी शर्मिन सेगल ने भी एक्ट किया है. जो कि हाल में सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है, लेकिन इसी के स्पोर्ट में ऋचा चड्ढा ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

दरअसल ऋचा चड्ढा  के एक फैन ने एक्ट्रेस को सलाह देते हुए कहा था, “अब उस शो पर दोबारा मत जाना. यह शो खास तौर पर इमोशनलेस नेपो किड के लिए बना है.” फैन द्वारा शर्मिन सहगल को ट्रोल करने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भड़क गईं और उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्रोल्स को फटकार लगाते हुए लिखा, ‘पिछले एक महीने से मैं जब भी चीजें देख पाई हूं और जितना भी ट्रैक कर पाई हूं, तबसे मैं एक को-स्टार को लेकर किए गए नेगेटिव कमेंट्स को ही डिलीट कर रही हूं. दोस्तो, क्रिएटिव क्रिटिसिज्म करें, पर इतनी गहरी नफरत? किसी की परफॉर्मेंस को अस्वीकार करना एक बात है, ठीक है. मत करो पसंद, आपका हक है. पर ऐसे चटकारे ले के ट्रोल तो मत करो? प्लीज?’

ऋचा चड्ढा ने आगे लिखा है, ‘मैं जानती हूं कि किसी ट्रेंड पर कूद पड़ना लुभावना है, लेकिन किसी दूसरे इंसान को क्लिक बेट बनाना सही है? मुझे लगता है कि हम सब उससे बेहतर कर सकते हैं, उससे बेहतर बन सकते हैं. थोड़ा दयालु बनें. यह किसी के मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है. अभी-अभी एक बड़ा चुनाव हुआ है, गर्मी की लहर चल रही है, दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है! प्लीज आगे बढ़ें.

Bollywood

हालांकि इससे पहले ऋचा चड्ढा ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का भी स्पोर्ट किया था, ऐश्वर्या पैरिस फेशन वीक के लिए गई थी. जहां ऐश ने जो लुक कैरी किया था, उसे लेकर वो ट्रोल हो गई थी. लोगों ने कद्दू जैसी शक्ल बोल दिया था. इसके बाद ऋचा चड्ढा उनके स्पोर्ट में बोली थी कि आप ऐश्वर्या से जलते है. वे हिन्दुस्तान की सबसे खूबसूरत महिला है. हालांकि एक्ट्रेसेस में ऐसा कम देखने को मिलता है क्योंकि एक्ट्रेसेस में कैट वाइट ज्यादा रहती है लेकिन ऋचा चड्ढा की ये खूबी है कि अन्य एक्ट्रेसेस को स्पोर्ट करती है.

ऋचा चड्ढा की पर्सन लाइफ के बारे में बता करें तो एक्टर अली फजल से उन्होंने साल 2022 में शादी की थी. अब इन दिनों वे प्रेग्नेंट है, वे अपने बेबी बंप को लेकर भी सुर्खियों में बनीं हुई है एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजौय कर रही है. वही एक्ट्रेस रेखा ने उनके बेबी बंप को Kiss किया है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में हीरमंड़ी में नजर आई थी, अब हो सकता है कि हीरमंड़ी 2 में ऋचा चड्ढा लज्जो 2.0 का किरदार निभाएंगी. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके दी है.

अली फजल के साथ शख्स ने की अजीब हरकत, भड़के फैंस

बौलीवुड के फेमस एक्टर अली फजल बेशक सुर्खियों में कम रहते हो, लेकिन उनके चाहने वाले उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते है. उनकी एक्टिंग और स्टाइल सभी को अपना दीवाना बना लेता है. अली फजल कभी मिर्जापुर में गुड्डू पंडित का रोल निभाते है तो कभी फुकरे फिल्म में नजर आते है. अली फजल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब रहते है. ऐसा ही कुछ एक शख्स ने किया लेकिन उसकी सेल्फी लेने के साथ ऐसी हरकत देख उनके फैंस भड़क उठे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


आपको बता दें, कि अली फजल हाल ही में एक शोरूम के बाहर स्पॉट हुए और पैपराजी को पोज दिए. अली फजल जब पोज दे रहे थे तभी एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए ऐसी हरकत कर दी कि फैंस भड़क गए हैं. अली फजल का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.

जी हां, अली फजल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अली सुर्खियों में है. इस वीडियो में अली फजल पैपराजी को पोज को देते नजर आ रहे हैं और तभी कुछ ऐसा होता कि वह हैरान हो जाते हैं. दरअसल, अली फजल एक शोरूम से हाथ में कॉफी लेकर निकलते नजर आए और पैपराजी को देखकर उन्हें पोज देने लगे. इसी दौरान एक शख्स तेजी से आया और अली फजल के साथ सेल्फी लेने लगा और जिस कारण से उनके ऊपर कॉफी गिर गई. अली फजल का ये वीडियो वायरल होने के बाद उनके तमाम चाहने वाले भड़क रहे हैं. एक फैन न लिखा है, ‘गुड्डू पंडित से पंगा.’ एक फैन ने लिखा है, ‘गुड्डू भइया.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)


बता दें कि अली अली फजल के वीडियो पर तमाम यूजर्स कयासबाजी कर रहे हैं कि ये एड का हिस्सा है और जल्द ही इसका अगला पार्ट आएगा. अली फजल के करियर की बात करें तो बीते 15 साल से अधिक समय से एक्टिंग में एक्टिव हैं. अली फजल ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टींग से ध्यान खींचा है. अली फजल को पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में अपने रोल गुड्डू पंडित से काफी चर्चित हुए हैं. अली फजल ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. अली फजल की अच्छी फैन फॉलोइंग है और फैंस उनके प्रोजेक्ट के बेसब्री से इंतजार करते हैं.

Mirzapur 2 में मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी के रोल में इस एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल, इन फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर

अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की सबसे पौपुलर हिंदी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ने अपनी कमाल की फैन फौलोविंग हासिल की है. 16 नवंबर 2018 को रिलीज हुआ मिर्जापुर के पहले सीजन ने लोगों का दिन इस कदर जीत लिया था की फैंस से इस वेब सीरीज के अगले सीजन का इंतजार ही नहीं हो रहा था. लगभग 2 साल बाद अब 23 अक्टूबर 2020 को मिर्जापुर का अगला सीजन रिलीज हो चुका है और फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Munna urf @divyenndu, tumne bhi binge watch kar liya hai kya? #Mirzapur2 @yehhaimirzapur @primevideoin @excelmovies

A post shared by Isha Talwar (@talwarisha) on

इस वेब सीरीज के सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है जैसे कि कालीन भईया (Pankaj Tripathi), मुन्ना त्रिपाठी (Divyendu Sharma), गुड्डू पंडित (Ali Fazal), बब्लू पंडित (Vikrant Massey), आदी. जैसा कि हम सब जानते हैं कि ‘मिर्जापुर सीजन 2’ (Mirzapur 2) में कई ऐसे नए कलाकारों ने भी एंट्री ली है जिन्होनें इस वेब सीरीज में अपने टेलेंट से और चार चांद लगा दिए हैं.

नए कलाकारों में से एक नाम है एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) का जो कि यूपी की सीएम और मुन्ना त्रिताठी की पत्नी के किरदार में दिखाई दीं है. ईशा तलवार (Isha Talwar) दिखने में इतनी खूबसूरत हैं कि मिर्जापुर फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखते ही पागल से हो गए थे. सभी के दिलों में सवाल था कि आखिर ये एक्ट्रेस है कौन तो आपको बता दें कि एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) साउथ इंडस्ट्री की काफी पौपुलर एक्ट्रेस है.

 

View this post on Instagram

 

Finally not showing up in nightsuits at events ! #kamyaab

A post shared by Isha Talwar (@talwarisha) on

साल 2000 में फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ (Humara Dil Aapke Paas Hai) में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) ने तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों से अपनी कमाल की फैन फौलोविंग हासिल की है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) ने ट्यूबलाइट (Tubelight), कालाकांडी (Kaalakaandi), आर्टिकल 15 (Article 15) जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन भूमिका निभाई है.

 

View this post on Instagram

 

OMG! Do I spot my long lost jawline again??? #onset #Delhi #sharmajinamkeen #newfilm 🙂

A post shared by Isha Talwar (@talwarisha) on

Mirzapur 2 : गालियों और गोलियों से भरपूर वेब सीरीज, रिलीज हुआ दूसरा सीजन

16 नवंबर 2018 में आई पौपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ने लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बनाई हुई है कि लोग इस वेब सीरीज के एक एक डायलॉग के फैन हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि करीब 2 साल बाद यानी कि 23 अक्टूबर 2020 को मिर्जापुर का दूसरा सीजन (Mirzapur Season 2) रिलीज हो चुका है. आपको बता दें कि वेब सीरीज मिर्जापुर के अपने सीजन का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में छिड़ी कैप्टेंसी की जंग, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजोन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई है. आपको बता दें कि इस सीजन के कुल 10 एपिसोड्स हैं और पूरे सीजन में ‘गुड्डू भैय्या’ से लेकर हर कोई ‘मिर्जापुर’ की गद्दी ‘कालीन भैय्या’ से छीनने में लगा हुआ है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या कोई मिर्जापुर की गद्दी से कालीन भैय्या को उठा पाता है.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के पहले सीजन में खूब गाली गलौज और खून खराबा देखने को मिला था तो ऐसे में मिर्जापुर का दूसरा सीजन भी गालियां और गोलियों से भरा हुआ है. यह वेब सीरीज एक फुल एक्शन पैकेज है जो कि सस्पेंस से भरपूर है. सीजन के शुरूआती एपिसोड की बात करें तो पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में घायल हुए गुड्डू पंडित (अली फजल), गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) और डिंपी पंडित (हर्षिता गौर) मिर्जापुर से कहीं दूर अपना इलाज करवा रहे होते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कॉमेडी कपल’ : लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म

 

View this post on Instagram

 

maqbool, aaj hum din mein aaram karenge, raat bhar munna ke saath mirzapur dekhne ka plan kiye hai

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

ऐसे में तीनों का उद्देश्य बस एक ही होता कि किसी भी प्रकार मिर्जापुर की गद्दी हासिल करनी है और कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) और मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) से बदला लेना है. अब तो आप समझ ही गए होंगे इस सीजन में कितना रोमांच देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का ये गाना हुआ रिलीज, दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री

दिखना चाहते हैं सबसे कूल तो जरूर ट्राय करें सत्यजीत दुबे के ये लुक्स

साल 2011 में फिल्म ‘औल्वेज कभी कभी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले बहरतीन एक्टर सत्यजीत दुबे हाल ही में फिल्म ‘प्रस्थानम’ में बौलीवुड इंडस्ट्री के बाबा यानी संजय दत्त और अली फजल के साथ दिखाई दिए थे. इस फिल्म में सत्यजीत दुबे की एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी. सत्यजीत ना सिर्फ अच्छी एक्टिंग के लिए पौपुलर हैं बल्कि उन्के लुक्स भी काफी लोग फौलो करते हैं. तो आज हम आपको दिखाएंगे बोलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे के कुछ ऐसे लुक्स जिसे देख आपका मन खुद ब खुद उन्हें ट्राय करने को कर जाएगा.

ये भी पढ़ें- आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेंगे ‘कंटेम्पररी किंग’ टेरेंस लुईस के ये लुक्स

कैसुअल लुक…

सत्यजीत दुबे ने अपने कैसुअल लुक में ब्लैक कलर की प्लेन टी-शर्ट के ऊपर महरून कलर की जैकेट और साथ में ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है. ये कैसुअल लुक आप अपनी डेली रूटीन या कौलेज में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपका रंग भी है सांवला तो ट्राय करें डांस गुरू रेमो डिसूजा के ये फैशन टिप्स

सत्यजीत इन पिंक…

इस लुक में सत्यजीत ने व्हाइट कलर की प्लेन टी-शर्ट के ऊपर पिंक कलर का ब्लेजर और साथ ही पिंक कलर का ट्राउसर कैरी किया हुआ है. सत्यजीत पर ये कलर काफी सूट कर रहा है, तो अगर आपका भी रंग गोरा है तो जरूर ट्राय करें ये स्टाइलिश पिंक कलर.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी है स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन, तो ट्राय करें ये स्लोगन टी-शर्ट्स

ट्रेंडी लुक…

इस ट्रेंडी लुक में सत्यजीत दुबे ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के ऊपर स्टाइलिश ट्रेंडी जैकेट कैरी की हुई है और साथ ही उन्होनें ब्लैक कलर की जींस पहनी हुई है. इस लुक के साथ उन्होनें शूज ना पहन कर लौंग बूट कैरी किए हुए हैं जो काफी सूट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स

फंकी लुक…

इस फंकी लुक में सत्यजीत दुबे नें ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस के साथ व्हाइट प्लेन टी-शर्ट और साथ ही ब्लू कलर की जैकेट पहनी हुई है. आप भी सत्यजीत जैसा फंकी लुक ट्राय कर किसी को भी आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

हौलीवुड की ‘वंडर वुमन’ के साथ काम करेगा ये बौलीवुड हीरो

‘‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’’ और ‘‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’’ जैसी अंतरराष्ट्रीय ख्याति और औस्कर पुरस्कृत फिल्में करने के बाद अब बौलीवुड एक्टर अली फजल हौलीवुड फिल्म ‘‘डेथ औन द नाइल’’ में नजर आएंगे. फिल्म ‘‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’’ में अली फजल ने विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश अदाकारा जूडी डिंच के साथ अभिनय किया था, तो वहीं वह अपकमिंग हौलीवुड फिल्म ‘‘डेथ औन द नाइल’’ में ‘वंडर वुमन’ के रोल से मशहूर हुई अदाकारा गैल गैडोट के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

34 साल की गैल गैडोट मूलत इजरायली एक्ट्रेस, मौडल, गायक, मार्शल आर्ट एक्सपर्ट है, जो कि दो साल तक ‘इजरायली डिफेंस फोर्स’ में कोम्बाट प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर चुकी हैं. उन्होंने सबसे पहले 2009 में ‘फास्ट एंड फ्यूरिस’ में अभिनय किया था, जिसकी सातवीं सीरीज में अली फजल ने अभिनय किया. अब तक वह 15 फिल्में कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- युवराज सिंह की एक्स भाभी ने दिखाया बोल्ड अवतार

केनेथ ब्रानघ निर्देशित फिल्म ‘‘डेथ औन द नाएल’’, मशहूर ब्रिटिश लेखक अगाथा क्रिस्टी के मशहूर उपन्यास ‘‘डेथ औन द नाइल‘ का आधुनिक एडप्टेशन है. निर्देशक केनेथ ब्रानघ इससे पहले ‘थोर सीरीज’, ‘हैमलेट’,‘ऐज यू लाइक इट’,‘मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस’ सहित कई बेहद लोकप्रिय व सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास ‘‘डेथ औन द नाइल’’ की कहानी इजिप्ट की नील नदी में एक क्रूज शिप पर होने वाले कुछ रहस्यमय घटनाक्रमों, हत्या और उसके बाद उसकी जांच की है. जैसे जैसे जांच आगे बढ़ती है, वैसे वैसे कई लोग शक के दायरे में आते हैं. पर अचानक एक के दायरे में आने वाले कुछ लोगों की मौत के साथ रहस्य और अधिक गहरा जाता है.

फिल्म का निर्माण ‘‘ट्वेटीथ सेंचुरी फौक्स’’कर रहा है, जो कि पहले मल्टीस्टारर फिल्म ‘‘मर्डर औन द ओरिएंट’’ सहित कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुका है.

ये भी पढ़ें- मेकअप रुम में इस गाने पर झूमती दिखीं हिना खान, देखें वीडियो

इस पर अली कहते हैं-‘‘ “जी हां, मैं भी इस वंडरफुल जर्नी का हिस्सा हूं और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैं और मेरी मां हमेशा से अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास की फैन रही हैं.”

वैसे अगाथ क्रिस्टी का उपन्यास ‘‘डेथ औन द नाइल’’ 1937 में प्रकाशित हुआ था और इस उपन्यास पर इसी नाम से सबसे पहले 1978 में बेट्टे डेविस, मैगी स्मिथ, मिया फैरो, जैसे लीजेंड्स के साथ ‘डेथ औन द नाइल‘ फिल्म बनाई गई थी, जिसका निर्देशन जौन गिल्लेरमिन ने किया था. इसके अलावा इसी उपन्यास पर इसी नाम से 2004 में सीरियल बनी थी. फिल्म व सीरियल दोनों को जबरदस्त सफलता मिली थी..

इस फिल्म की शूटिंग सितंबर माह के अंत में लंदन और यूरोप के कुछ हिस्सों में शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ऐसा डांस देख फैंस बोले वन्स-मोर, वीडियो वायरल

एडिट बाय- निशा राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें