बौलीवुड के फेमस एक्टर अली फजल बेशक सुर्खियों में कम रहते हो, लेकिन उनके चाहने वाले उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते है. उनकी एक्टिंग और स्टाइल सभी को अपना दीवाना बना लेता है. अली फजल कभी मिर्जापुर में गुड्डू पंडित का रोल निभाते है तो कभी फुकरे फिल्म में नजर आते है. अली फजल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब रहते है. ऐसा ही कुछ एक शख्स ने किया लेकिन उसकी सेल्फी लेने के साथ ऐसी हरकत देख उनके फैंस भड़क उठे है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि अली फजल हाल ही में एक शोरूम के बाहर स्पॉट हुए और पैपराजी को पोज दिए. अली फजल जब पोज दे रहे थे तभी एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए ऐसी हरकत कर दी कि फैंस भड़क गए हैं. अली फजल का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.
जी हां, अली फजल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अली सुर्खियों में है. इस वीडियो में अली फजल पैपराजी को पोज को देते नजर आ रहे हैं और तभी कुछ ऐसा होता कि वह हैरान हो जाते हैं. दरअसल, अली फजल एक शोरूम से हाथ में कॉफी लेकर निकलते नजर आए और पैपराजी को देखकर उन्हें पोज देने लगे. इसी दौरान एक शख्स तेजी से आया और अली फजल के साथ सेल्फी लेने लगा और जिस कारण से उनके ऊपर कॉफी गिर गई. अली फजल का ये वीडियो वायरल होने के बाद उनके तमाम चाहने वाले भड़क रहे हैं. एक फैन न लिखा है, 'गुड्डू पंडित से पंगा.' एक फैन ने लिखा है, 'गुड्डू भइया.'