पिछले वर्ष सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बौस की सबसे चर्चित और विवादित जोड़ी थी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की. उस समय इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की बातें सामने आई थीं, लेकिन शो के बाहर आते ही दोनों ने अपने रिश्ते को टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता बता दिया था. हालांकि लोगों को दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आई थी. ऐसे में दोनों सितारों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
जसलीन के पिता केसर मथारू ही हैं डायरेक्टर…
अब जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी एक बार फिर साथ में नजर आएगी और इस बार इनकी जोड़ी टीवी पर नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. दोनों फिल्म ‘वो मेरी स्टूडेंट है’ में नजर आएंगे. फिल्म के लेखक और डायरेक्टर जसलीन के पिता केसर मथारू हैं. फिल्म का मुहूर्त शौट मुंबई में शूट किया गया है जहां अनूप और जसलीन समेत मीडिया भी मौजूद थी.
ये भी पढ़ें- ‘‘जैकलीन आई एम कमिंगः अधेड़ उम्र की साधारण प्रेम कहानी’’
हौट अंदाज में नजर आ रही हैं जसलीन…
फिल्म के मुहूर्त शौट से अनूप जलोटा और जसलीन की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें जसलीन एक स्कूल स्टूडेंट के रूप में अपने हौट अंदाज में नजर आ रही है. जसलीन सफेद शर्ट और लाल स्कर्ट में कहर ढा रही थीं जबकि अनूप जलोटा भी यहां काफी अलग लुक में नजर आए. बेहद रंगीली टी-शर्ट, हाथ में बंदूक और गले में AJ की लौकेट, कई चैन, सर पे कैप पहने अनूप एक रैपर के रंग में नजर आए.
दिवाली से पहले का बड़ा धमाका…
इस कौमेडी फिल्म में अनुप जलोटा सिंगर रैपर बनेंगे और जसलीन उनकी शिष्या. मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में फिल्म के मुहूर्त के समय अनूप जलोटा ने कहा कि,- “पिछले साल, दिवाली के पहले बिग बौस में जाकर एक धमाका किया था और अब ये फिल्म इस दिवाली से पहले का बड़ा धमाका है. जसलीन के साथ मेरे रिश्ते को लेकर लोगों के मन में बहुत सारी गलत धारणाएं हैं इस फिल्म से सब क्लियर हो जाएगा. अनूप जलोटा ने कहा कि मूवी में वो मेरे पास म्यूजिक सीखने आती हैं”.
ये भी पढ़ें- KBC 11: ‘रावण’ से जुडे़ इस सवाल ने यूपी के टीचर को हराया, हुआ लाखों का नुकसान
अपने रिलेशन को लेकर जलसीन ने कहा…
बिग बौस में अनूप जलोटा के संग अपने रिलेशन के बारे में जलसीन ने कहा कि,- “उस समय मजाक में कही गईं बात इतनी बड़ी हो जाएगी मुझे अंदाजा नहीं था. उसी रिश्ते के बारे में फैली गलतफहमियां दूर करने के लिए यह फिल्म बनाई जा रही है”. फिल्म के एक सीन के साथ इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है. फहीम कुरैशी द्वारा निर्मित फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: 4 हफ्तों बाद फिनाले में सलमान के साथ धूम मचाएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार