आईपीएल, 2022; खिलाड़ी हों या दर्शक सब पैसे के यार इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल 2 नई टीमों की ऐंट्री हुई थी, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स. दोनों टीमों ने उम्दा खेल दिखाया, पर गुजरात टाइटंस ने तो नया इतिहास ही रच दिया. रविवार, 29 मई, 2022 की शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उस ने राजस्थान रौयल्स को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. पैसे की बरसात इस जीत के साथ खिलाडि़यों के साथसाथ टीमों की भी बल्लेबल्ले हो गई.

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस को चमचमाती ट्रौफी के अलावा 20 करोड़ रुपए मिले, तो उपविजेता राजस्थान रौयल्स को साढ़े 12 करोड़ रुपए मिले. तीसरे नंबर पर रहने वाली रौयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथ 7 करोड़ रुपए आए, तो चौथे नंबर की लखनऊ सुपर जाइंट्स को साढ़े 6 करोड़ रुपए मिले. खिलाडि़यों की बात करें, तो ‘इमर्जिंग प्लेयर औफ द सीजन’ उमरान मलिक को 10 लाख रुपए का इनाम मिला. ‘सिक्सेज औफ द सीजन’ का खिताब जीतने वाले जोस बटलर ने भी 10 लाख रुपए बटोरे. ‘सुपर स्ट्राइकर औफ द सीजन’ बने दिनेश कार्तिक ने टाटा कंपनी की ‘पंच’ कार जीती. इस आईपीएल में 157.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर ‘फास्टैस्ट डिलीवरी औफ द सीजन’ का खिताब जीतने वाले लौकी फर्गुसन को भी 10 लाख रुपए मिले.

इसी तरह ‘फोर्स औफ द सीजन’ बने जोस बटलर को 10 लाख रुपए, ‘पर्पल कैप’ अपने नाम करने वाले यजुवेंद्र चहल को 10 लाख रुपए, ‘औरेंज कैप’ पहनने वाले जोस बटलर को 10 लाख रुपए, ‘बैस्ट कैच औफ द सीजन’ पकड़ने वाले एविन लुइस को 10 लाख रुपए के अलावा ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ बने जोस बटलर को 10 लाख रुपए बतौर इनाम दिए गए. खेल नहीं तमाशा आज से तकरीबन 15 साल पहले साल 2008 में जब पहली बार क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग को भारत में कराया गया था,

तब इसे खेल के नाम पर तमाशे से ज्यादा कुछ नहीं समझा गया था और साथ ही यह शक भी जताया गया था कि क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाडि़यों की बोली लगा कर उन के जमावड़े से खेल या किसी और को कोई फायदा होगा भी या नहीं? पर, आज जब साल 2022 में आईपीएल का 15वां सीजन खत्म हो चुका है, तो यही बात पल्ले पड़ी है कि बाजार भी अब क्रिकेट को पूरी तरह निगल चुका है. दुनिया भले ही कोरोना की महामारी या रूसयूक्रेन की भीषण लड़ाई से जूझ रही हो, भारत में हिंदूमुसलिम के नाम पर नफरत फैलाई जा रही हो, महंगाई अपनी हद पर हो,

पर मजाल है कि सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग के दलदल में सने इस खेल पर जरा सी भी आंच आई हो. हालिया सीजन पर बात करते हैं. अगर 2 दिग्गज टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इन दोनों टीमों ने इस सीजन में जबरदस्त तरीके से निराश किया. दोनों पौइंट टेबल पर सब से निचले पायदान पर रहीं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा को भी बीच में कप्तानी से हटा कर उन की जगह महेंद्र सिंह धौनी को कमान सौंपी गई थी. मुंबई इंडियंस को ले कर तो खूब मीम बने. एक जनाब ने तो यह तक कह दिया कि अंबानी की टीम को किसानों की हाय लग गई. हाय तो उन लोगों की भी लगी होगी, जो आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा कर राजा से रंक हो गए. अब तो हद यह हो गई है कि टैलीविजन और दूसरे मीडिया में इस तरह के गेमिंग एप के इश्तिहार आ रहे हैं, जो सीधेसीधे कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की बात करते हैं.

इन में अपनी टीम बनाओ, खेलो और खूब इनाम जीतो. यहां एक दिन में लखपति बनने के सपने दिखाए जाते हैं, जहां कई तरह के गेम खेल कर लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं और जब लत लग जाती है, तो खुद को लुटापिटा महसूस करते हैं. सट्टेबाजी हावी है सट्टेबाजी तो इस खेल को दीमक की तरह चाट रही है. 29 मई, 2022 को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल फाइनल मैच को ले कर जबलपुर में आईजी उमेश जोगा ने पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए थे. इसी के तहत शनिवार, 28 मई, 2022 की दोपहर को ओमती पुलिस ने मुसकान हाइट्स पर छापेमारी की और वहां से तकरीबन 70 लाख रुपए की नकदी जब्त की गई. इस के साथ ही वहां से अनेक डायरियां, बैंक की पासबुक और मोबाइल फोन मिले. बताया जा रहा है कि वहां से पकड़े गए इंदर सिंह और आकाश गोगिया बड़े लैवल पर आईपीएल का सट्टा चला रहे थे.

हरियाणा के करनाल जिले में शुक्रवार, 27 मई, 2022 को रौयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रौयल्स के बीच चल रहे मैच पर लाइव सट्टा खिलाने वाले एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस ने बताया कि धीरज उर्फ हन्नी करनाल के सैक्टर 32 में साथियों के साथ मिल कर अपने ही मकान में डैल्टा ऐक्सचेंज एप पर औनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने का काम कर रहा था. ये तो महज 2 राज्यों की 2 खबरें बताई गई हैं. सच तो यह है कि सट्टेबाजी की आग पूरे देश या कहें सारी दुनिया में लगी हुई है. हैरानी की बात यह है कि आग लगाने वाले सट्टेबाज अपने हाथ और जेबें दोनों सेंक रहे हैं, जबकि सट्टेबाजी में पैसा लगाने वाले झुलस रहे हैं.

भगवा रंग में रंगे मध्य प्रदेश की एक खबर को खंगालते हैं. वहां आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते हुए एक पोस्टमास्टर ने एक करोड़ रुपए गंवा दिए. आरोप है कि उस पोस्टमास्टर ने सट्टेबाजी के लिए 2 दर्जन परिवारों की एक करोड़ रुपए की सेविंग को दांव पर लगाया था. इन परिवारों का फिक्स्ड डिपौजिट का पैसा सागर जिले के एक उपडाकघर में जमा किया जाना था. बीना उपडाकघर के पोस्टमास्टर विशाल अहिरवार को 20 मई, 2022 को बीना राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लत है गलत पैसा कमाने की यह लत नशे की लत से भी ज्यादा खतरनाक होती है. नशे की जद में कोई एक आ कर अपनी सेहत और पैसे का नुकसान करता है,

जबकि पैसे की लत दूसरे अपराधों के रास्ते भी खोल देती है, फिर वह कोई नामी खिलाड़ी हो या दर्शक गर्त में गिरता चला जाता है. आप को आईपीएल का छठा सीजन तो याद होगा, जब उस में मैच फिक्सिंग का बम फूटा था. राजस्थान रौयल्स टीम के 3 खिलाड़ी एस. श्रीसंत, अंकित चह्वाण और अजीत चंदीला इस में फंसे थे और दिल्ली पुलिस ने इन तीनों को सट्टेबाजों से मिले होने के चलते गिरफ्तार किया था. बीसीसीआई के तब के अध्यक्ष और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के प्रिंसिपल एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मरियप्पन को भी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

राजस्थान रौयल्स के मालिक और बौलीवुड हीरोइन शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी उस दौरान आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की बात कबूल की थी. इसी के चलते राजस्थान रौयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 2 साल के लिए आईपीएल से बैन कर दिया था. लेकिन जब कोई आम आदमी अपनी जमापूंजी सट्टे में लगा देता है और सबकुछ गंवा बैठता है, तो पूरे परिवार को उस का नुकसान भुगतना पड़ता है. लिहाजा, ऐसे नाजायज पैसों की यारी से बचें. खिलाड़ी हों या दर्शक, खेल को खेल ही रहने दें, पैसों का तालाब न बनाएं, क्योंकि वह तालाब कब दलदल बन जाएगा, आप को खबर तक नहीं लगेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...