आईपीएल, 2022; खिलाड़ी हों या दर्शक सब पैसे के यार इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल 2 नई टीमों की ऐंट्री हुई थी, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स. दोनों टीमों ने उम्दा खेल दिखाया, पर गुजरात टाइटंस ने तो नया इतिहास ही रच दिया. रविवार, 29 मई, 2022 की शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उस ने राजस्थान रौयल्स को हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया. पैसे की बरसात इस जीत के साथ खिलाडि़यों के साथसाथ टीमों की भी बल्लेबल्ले हो गई.
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस को चमचमाती ट्रौफी के अलावा 20 करोड़ रुपए मिले, तो उपविजेता राजस्थान रौयल्स को साढ़े 12 करोड़ रुपए मिले. तीसरे नंबर पर रहने वाली रौयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथ 7 करोड़ रुपए आए, तो चौथे नंबर की लखनऊ सुपर जाइंट्स को साढ़े 6 करोड़ रुपए मिले. खिलाडि़यों की बात करें, तो ‘इमर्जिंग प्लेयर औफ द सीजन’ उमरान मलिक को 10 लाख रुपए का इनाम मिला. ‘सिक्सेज औफ द सीजन’ का खिताब जीतने वाले जोस बटलर ने भी 10 लाख रुपए बटोरे. ‘सुपर स्ट्राइकर औफ द सीजन’ बने दिनेश कार्तिक ने टाटा कंपनी की ‘पंच’ कार जीती. इस आईपीएल में 157.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर ‘फास्टैस्ट डिलीवरी औफ द सीजन’ का खिताब जीतने वाले लौकी फर्गुसन को भी 10 लाख रुपए मिले.
इसी तरह ‘फोर्स औफ द सीजन’ बने जोस बटलर को 10 लाख रुपए, ‘पर्पल कैप’ अपने नाम करने वाले यजुवेंद्र चहल को 10 लाख रुपए, ‘औरेंज कैप’ पहनने वाले जोस बटलर को 10 लाख रुपए, ‘बैस्ट कैच औफ द सीजन’ पकड़ने वाले एविन लुइस को 10 लाख रुपए के अलावा ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ बने जोस बटलर को 10 लाख रुपए बतौर इनाम दिए गए. खेल नहीं तमाशा आज से तकरीबन 15 साल पहले साल 2008 में जब पहली बार क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग को भारत में कराया गया था,