तिबलसी, जौर्जिया.

भारतीय पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां खेली जा रही वर्ल्ड वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता लिया है. कृपाशंकर ने 70 किलो वर्ग बी डिवीजन फ्रीस्टाइल कुश्ती में यह पदक जीता. 'अर्जुन अवार्डी' कृपाशंकर बिश्नोई ने कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में इजरायल के पहलवान सिनियावस्की को 14-3 से पराजित कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है.

पूरी कुश्ती के दौरान कृपाशंकर विपक्षी इजराइली पहलवान पर हावी रहे. उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर पर मुकाबले को समाप्त किया. यह फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत के लिए पहला पदक है. बता दें कि कृपाशंकर इंदौर के रहने वाले हैं.

तिबलसी शहर में 13 अक्टूबर तक चलने वाली वर्ल्ड वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप के चौथे दिन  स्टेडियम में तब खुशी का माहौल  हो गया जब कृपाशंकर पोडियम पर खड़े हुए और उन्हें मेडल पहनाया गया. तब वहां मौजूद अनेक भारतीयों ने 'इंडिया-इंडिया' के नारे के साथ उन का उत्साहवर्धन किया. बता दें कि जौर्जिया के तिबलसी शहर में हर वर्ष अनेकों भारतीय स्टूडेंट जाते हैं. उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के दौरान सभी भारतीय पहलवानों की हौसला अफजाई की.

ये भी पढ़ें- हर घर जल, नल योजना

विश्व चैंपियनशिप के मुकाबलों में कृपाशंकर ने तुर्की, हंगरी, ईरान, इजराइल के पहलवानों को हरा कर कांस्य पदक जीतने तक का सफर तय किया है.

कांस्य पदक के मुकाबले से पहले प्रीक्वार्टर फाइनल मैं कृपाशंकर यूक्रेन के पहलवान से पराजित हो गए थे. यूक्रेन के पहलवान के फाइनल में पहुंचने के फलस्वरूप कृपाशंकर को रेपेचेज राउंड में शामिल किया गया जहां उन्होंने ईरान के अली रजा मोहम्मद व कांस्य पदक के मुकाबले में इसराइल के पहलवान सिनियावस्की को 14 - 3 से शिकस्त दी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...