Bigg Boss 14 के घर में छिड़ी कैप्टेंसी की जंग, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी

जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ही टीवी के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस 14 किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में आने लगा है और तो और तूफानी सीनियर्स यानी कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) अपनी गेम से इस सीजन को और भी ज्यादा इंटरस्टिंग बनाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कॉमेडी कपल’ : लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म

आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के घर में पहला कैप्टेंसी टास्क होने जा रहा है और इस कैप्टेंसी टास्क में दर्शकों के खूब हंगामा देखने को मिलेगा. इस दौरान कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) जमकर मेहनत करेंगी की वे घर की पहली कैप्टन बने क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि वे बाकी कंटेस्टेंट्स से पीछे नहीं रहना चाहतीं.

ऐसे में कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) अपने दोस्तों की मदद ना करते हुए खुब अपने लिए खेलेंगी और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) को ऐसे खेलता देख उनके दोस्त जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) और निशांत मलखानी (Nishant Malkani) को काफी बुरा लगेगा. इस टास्क में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) को संचालक बनाया तो ऐसे में वे दोनों ही आपस में भिड़ते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का ये गाना हुआ रिलीज, दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि जहां एक तरफ निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) घर के पहले कैप्टन बनने का सपना देख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ निशांत मलकानी (Nishant Malkani) अपनी गेम से घर के पहले कैप्टन बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट निशांत मलकानी और कनिका मान का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, देखें Photos

Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट निशांत मलकानी और कनिका मान का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, देखें Photos

बॉलीवुड मेगा स्टार सलमान खान (Salman Khan) के सबसे बड़े टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आपको बता दें कि इस शो के कंटेस्टेंट निशांत मलकानी (Nishant Malkani) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसमें वे अपनी को-स्टार और सबसे अच्छी दोस्त कनिका मान (Kanika Mann) के साथ बोल्ड अवतार में दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : हिना खान और गौहर खान हुईं सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ, जारी हुआ नया प्रोमो

कनिका मान (Kanika Mann) ने ‘जी टीवी’ (Zee TV) के पौपुलर सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ (Guddan Tumse Na Ho Payega) में अपनी बेहतरीन अदाकारी से घर घर में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर निशांत मलकानी (Nishant Malkani) ने भी इस शो में बतौर लीड रोल काम किया है. हाल ही में कनिका मान (Kanika Mann) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और निशांत का एक बोल्ड फोटोशूट शेयर किया है जिसमें दोनों के लुक्स देख फैंस के होश उड़ गए हैं.

इन फोटोज में कनिका मान (Kanika Mann) का बोल्ड अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे लगातार कमेंट्स कर उनकी और निशांत की तारीफ कर रहे हैं. इन फोटोज में कनिका मान (Kanika Mann) व्हाइट कलर का ट्रांसपेरेंट गाउन पहनी नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ निशांत मलकानी की अपने कातिलाना लुक्स से फैंस को दीवाना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिकिनी पहन सोशल मीडिया पर छाईं श्वेता तिवारी और पलक तिवारी, ग्लैमर का लगा डबल तड़का

 

View this post on Instagram

 

We really tried to look hot !! 😌 Styled by @anusoru 📸 @flamingo.productions

A post shared by Kanika Mann 🦋 (@officialkanikamann) on

इससे पहले भी कई बार कनिका मान (Kanika Mann) और निशांत मलकानी (Nishant Malkani) ने अपने फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जो कि काफी वायरल भी हुए हैं. फैंस को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आती है. बात करें इन फोटोज की तो इन फोटोज में कनिका मान (Kanika Mann) ब्लैक कलर का वन पीस पहनी नजर आ रही हैं तो वहीं निशांत मलकानी (Nishant Malkani) ने शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनी हुई है. इन फोटोज में दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के सभी फ्रेशर्स ने चुना अपना सीनियर, 3 ग्रुप्स में बंटा पूरा घर

बात की जाए बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की तो इस शो में निशांत मलकानी (Nishant Malkani) आगे बढ़ने की खूब कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोगों ने उन्हें निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) की कठपुतली कहना शुरू कर दिया है. वहीं एक्ट्रेस कनिका मान (Kanika Mann) भी सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ के अलावा कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में दिखाई दे चुकी हैं.

Bigg Boss 14 : हिना खान और गौहर खान हुईं सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ, जारी हुआ नया प्रोमो

जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ही टीवी के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस 14 किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में आने लगा है और तो और तूफानी सीनियर्स यानी कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) अपनी गेम से इस सीजन को और भी ज्यादा इंटरस्टिंग बनाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बिकिनी पहन सोशल मीडिया पर छाईं श्वेता तिवारी और पलक तिवारी, ग्लैमर का लगा डबल तड़का

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पिछले एपिसोड में तीनों सीनियर्स ने अपनी अपनी टीम अलग कर ली है और इस समय पूरा घर 3 ग्रुप्स में बंट चुका है. पिछले दिनों सभी कंटेस्टेंटस को अपना अपना सीनियर चुनने का अवसर मिला तो ऐसे में रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और निशांत मलकानी (Nishant Malkani) ने हिना खान (Hina Khan) को, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और जान कुमार सानु (Jaan Kumar Sanu) ने गौहर खान (Gauhar Khan) को और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और एजाज खान (Eijaz Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को चुना.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के सभी फ्रेशर्स ने चुना अपना सीनियर, 3 ग्रुप्स में बंटा पूरा घर

हाल ही में मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का एक धमाकेदार प्रोमो शेयर किया है जिसमें तीनों सीनियर्स आपस में ही भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस ने तीनों सीनियर्स की टीम को एक टास्क दिया था जिसमें काफी धमाल देखने को मिला. इसके बाद बिग बॉस ने सभी सीनियर्स को बुला कर अपना अपना निर्णय सुनाने को कहा तो ऐसे में हिना खान (Hina Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को ‘चीटर’ कहा और तो और गौहर खान (Gauhar Khan) भी इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ दिखाई दीं.

इस प्रोमो को देख एक बात तो तय है कि आने वाला एपिसोड धमाकों से भरा होने वाला है.

ये भी पढ़ें- सारा गुरपाल की आंखें देख फैंस को मिली राहत, इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड फोटोज

Bigg Boss 14 के सभी फ्रेशर्स ने चुना अपना सीनियर, 3 ग्रुप्स में बंटा पूरा घर

जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ही टीवी के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस 14 किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में आने लगा है और तो और तूफानी सीनियर्स यानी कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) खूब मेहनत कर इस सीजन को और भी ज्यादा इंटरस्टिंग बनाने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सारा गुरपाल की आंखें देख फैंस को मिली राहत, इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड फोटोज

हाल ही में हुए इस सीजन के दूसरे ‘वीकेंड के वार’ (Weekend Ka Vaar) में खूब धमाल होता नजर आया और साथ ही सलमान खान (Salman Khan) ने सभी कंटेस्टेंट को शो के अंदर सही चलने की नसीहत भी दी. बीते सोमवार के एपिसोड में सलमान खान ने पूरे घर को 3 ग्रुप्स में बांट दिया. इस दौरान सलमान खान ने सीनियर्स को उन कंटेस्टेंटस को नाम लेने को कहा जिन्हें वो शो में आगे बढ़ता देखना चाहते हैं.

ऐसे में सीनियर्स ने रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और जान कुमार सानू (Jaan Kumar  Sanu) का नाम लिया. इसके बाद सभी कंटेस्टेंटस को अपना अपना सीनियर चुनने का कहा. इस दौरान रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और निशांत मलकानी (Nishant Malkani) ने हिना खान को, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और जान कुमार सानु ने गौहर खान को और पवित्रा पुनिया, निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और एजाज खान (Eijaz Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला को चुना.

ये भी पढ़ें- वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट रूबीना पर बरसा सलमान का गुस्सा, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

बात करें आने वाले एपिसोड की आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होता नजर आने वाला है और इस धमाल के बीच सीनियर्स में खींचातानी भी होती दिखाई देने वाली है. अपनी अपनी टीमों को लेकर फ्रेशर्स के साथ साथ सीनियर्स में भी लड़ाई होने वाली है. इस दौरान गौहर गुस्से में कहती हैं इस घर में रूल्स की कोई अहमियत है, तो दिखाइए बिग बॉस. आने वाला एपिसोड खूब हंगामों से भरा होने वाला है.

ये भी पढ़ें- ट्विटर पर एजाज खान को सपोर्ट करते नजर आए असीम रियाज के भाई, जैस्मीन ने लगाया ऐसा आरोप

सारा गुरपाल की आंखें देख फैंस को मिली राहत, इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड फोटोज

टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) से इविक्ट हुई पहली कंटेस्टेंट सारा गुरपाल (Sara Gurpal) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. आपको बता दें कि शो के अंदर सारा गुरपाल (Sara Gurpal) की आंखों में कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के तेज तर्रार नाखून लग गए थे जिसकी वजह से सारा को काफी परेशानी हुई थी और तो और इस वजह से सारा के लिए बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में डाक्टर्स को भी बुलाना पड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

#Saragurpal who was recently evicted from #BiggBoss14 on her way back home. #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये भी पढ़ें- वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट रूबीना पर बरसा सलमान का गुस्सा, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल (Sara Gurpal) बिग बॉस के घर से निकलते ही अपने होमटाउन चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई थीं और उनकी आंखों के नीचे लगे निशान साफ दिखाई दे रहे थे. हाल ही में सारा गुरपाल (Sara Gurpal) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की है जिसे देखने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है क्योंकि इन फोटोज में सारा की आंखें बिल्कुल ठीक दिखाई दे रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

I’m walkin’ on sunshine. #Saragurpal#SaraKehndi#Sarains

A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals) on

इन फोटोज में सारा गुरपाल (Sara Gurpal) बेहद खूबसूरत लग रही हैं और तो और उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इन फोटोज के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा है कि, “I’m walkin’ on sunshine.” इन फोटोज को देख फैंस सारा की खूब तारीफ तारीफ कर रहे हैं. सारा की इन फोटोज में वे अपने घर की बालकनी में खड़ी सनबाथ के मजे ले रही हैं.

ये भी पढ़ें- ट्विटर पर एजाज खान को सपोर्ट करते नजर आए असीम रियाज के भाई, जैस्मीन ने लगाया ऐसा आरोप

आपको बता दें कि सारा गुरपाल (Sara Gurpal) को बिग बॉस के घर से बेघर करने का फैसला तूफानी सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने लिया था और हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) भी इस फैसले में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हो गए थे.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार को आया हार्ट अकैट, दिल्ली में कराया भर्ती

वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट रूबीना पर बरसा सलमान का गुस्सा, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे ही टीवी के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) में एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस 14 किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में आने लगा है और इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ साथ शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी सुर्खियों में आ गए हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि हर हफ्ते के अंत में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) स्टेज पर आकर सभी कंटेस्टेंट को गेम को लेकर नसीहत देते हैं और तो और कुछ टास्क के जरिए खूब एंटरटेन भी करते हैं.

ये भी पढ़ें- ट्विटर पर एजाज खान को सपोर्ट करते नजर आए असीम रियाज के भाई, जैस्मीन ने लगाया ऐसा आरोप

ऐसे में कई बार सलमान खान (Salman Khan) को कंटेस्टेंट्स के ऊपर गुस्सा भी आ जाता है जिसकी वजह से वे काफी भड़क जाते हैं. जिस दिन सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट्स पर भड़कते दिखाई देते हैं वो एपिसोड कोई भी फैन मिस नहीं करना चाहता. इसी के चलते सीजन के दूसरे वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) में शो के होस्ट का गुस्सा टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) पर बरस पड़ा.

बीते वीकेंड के वार में बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें ये बताना था कि निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) और रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) में से किसके दिमाग में सबसे ज्यादा कचरा भरा हुआ है. इस दौरान कंटेस्टेंट रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने ये टास्क करने से साफ इंकार कर दिया जिसकी वजह से सलमान खान (Salman Khan) को रूबीना पर काफी गुस्सा आ गया.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार को आया हार्ट अकैट, दिल्ली में कराया भर्ती

ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) रूबीना से ये कहते नजर आए कि “अब हम सारे काम आपसे पूछ कर किया करेंगे क्या” तो इस पर रूबीना ये कहती दिखाई देती हैं कि “क्या अपनी बात रखने पर मुझे डांट खानी पड़ेगी.” इस पर सलमान खान (Salman Khan) गुस्स में बोले कि, “मैडम मैं आपसे बहुत ही तमीज के साथ बात कर रहा हूं. मैं यहां पर कोई कंटेस्टेंट नहीं हूं. आपका व्यवहार बहुत गलत है जो कि आपको बहुत भारी पड़ने वाला है”.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कही ये बात, किया ऐसा खुलासा

इन सब के बाद फैंस रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के सपोर्ट में उतर आए और सोशल मीडिया पर अपनी अपनी राय देने लगे. फैंस का कहना है कि हर किसी को शो में अपनी बात रखने का हक होना चाहिए. ऐसे में एक फैन ने सलमान खान के ऐसे बीहेवियर को देख कमेंट किया कि, “रूबीना अपनी जगह ठीक है… अगर सलमान आपको कोई कचरा कहे तो आपको कैसा लगेगा… और अपनी ये दादागिरी दिखाना बंद करो… भगवान नहीं हो तुम.”

ट्विटर पर एजाज खान को सपोर्ट करते नजर आए असीम रियाज के भाई, जैस्मीन ने लगाया ऐसा आरोप

टेलीविजन पर इन दिनों प्रसारित हो रहा कलर्स टीवी (Colors TV) का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) खूब धमाल मचा रहा है. बिग बॉस फैंस को सीजन 13 (Bigg Boss 13) की सफलता के बाद सीजन 14 के लिए मेकर्स से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें थी और दिन ब दिन बिग बॉस सीजन 14 फैंस को एंटरटेन कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरता दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार को आया हार्ट अकैट, दिल्ली में कराया भर्ती

बीते दिनों सीजन का दूसरा वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) देखने को मिला जहां शो को होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने सभी घरवालों को शो के अंदर हो रही बातों पर समझाने की कोशिश की. इस दौरान कंटेस्टेंट्स द्वारा एजाज खान (Eijaz Khan) टारगेट होते दिखाई दिए. सबसे पहले कंटेस्टेंट रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने एजाज खान (Eijaz Khan) द्वारा लगाए गए सभी आरोपों के बेहरतीन जवाब दिए.

इसके बाद कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने एजाज खान पर एक ऐसा आरोप लगाया जिसे सुन सभी लोग हैरान रह गए. जैस्मीन ने सलमान खान (Salman Khan) को बताया कि एक टास्क को दौरान एजाज ने उनके ऊपर चढ़ने की कोशिश को और तो और उन्हें फिजीकली टच भी किया. इस दौरान एजाज अपनी बात को अच्छे से रखते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कही ये बात, किया ऐसा खुलासा

सलमान खान (Salman Khan) ने जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) को कहा कि अगर उन्हें ऐसा लगा तो उन्हें खुद पीछे हट जाना चाहिए था तो इस पर जैस्मीन ने जवाब दिया कि खुद पीछे हटने की बजाए उन्होनें एजाज को ऐसी बात बोल डाली जिससे कि वे खुद पीछे हट गए. आपको बता दें कि जैस्मीन ने एजाज को बोला कि उनके मुंह से बदबू आ रही है जिसे सुन एजाज खुद पीछे हट गए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सारा गुरपाल की आंखों का हुआ बुरा हाल, चंडीगढ़ के लिए हुईं रवाना

इस दौरान बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) फर्स्ट रनर अप रह चुके कंटेस्टेंट असीम रियाज (Asim Riaz) के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) एजाज खान (Eijaz Khan) को सपोर्ट करने नजर आए. उमर रियाज (Umar Riaz) ने ट्विटर के जरिए एक ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘जिस तरह से ऐजाज खान ने अपने ऊपर लगे बेबुनियाद आरोपों से अपना बचाव किया वो सराहनीय था. वह एक बहुत ही वास्तविक और एक समझदार इंसान है. मुझे लगता है कि किसी भी टास्क को पूरे उत्साह और जोश से किया जाना चाहिए. मैंने उन्हें किसी को भी डराते हुए नहीं देखा. अगर आपको किसी के करीब आने से समस्या है तो पीछे हट जाओ.’

Bigg Boss 14 में सारा गुरपाल की आंखों का हुआ बुरा हाल, चंडीगढ़ के लिए हुईं रवाना

टेलीविजन के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों खूब धमाल देखने को मिल रहा है. शो के मेकर्स की पहले दिन से ही यही कोशिश रही थी कि वे सीजन 14 को भी सीजन 13 की ही तरह सुपरहिट बना सकें और ऐसा देखने में आ रहा है कि मेकर्स की मेहनत रंग ला रही है और फैंस को बिग बॉस का सीजन 14 भी खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में हो सकती है पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई की एंट्री, फोटो हुई Viral

इसी के चलते बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में कुछ ऐसा हो गया जो कि नहीं होना चाहिए था और दर्शक भी ये सब देख काफी हैरान हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस 14 में बीते सोमवार को सीनियर्स यानी कि सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauhar Khan) को एक टास्क मिला था जिसमें उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर करना था.

ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharh Shukla) ने पंजाबी कंटेस्टेंट सारा गुरपाल (Sara Gurpal) का नाम लिया और सभी की सहमती से सारा को घर से बेघर होना पड़ा. हाल ही में कुछ खबरें ऐसी आई थीं कि सारा गुरपाल (Sara Gurpal) की हालत ठीक नहीं है. दरअसल, पिछले हफ्ते हुए इम्यूनिटी टास्क में निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के तेज तर्रार नाखून सारा गरपाल (Sara Gurpal) की आंखों में बेहद जोर से लग गए जिस वजह से उनकी आंखों पर काफी चोट आई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सीनियर हिना खान को इम्प्रेस करते नजर आए ये कंटेस्टेंट्स, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

#Saragurpal who was recently evicted from #BiggBoss14 on her way back home. #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

कई लोगों का कहना था कि बिग बॉस सारा गुरपाल (Sara Gurpal) को सीक्रेट रूम में जगह देंगे लेकिन हाल ही में सारा की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं जिसमें उनकी आंखों के जख्म साफ दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें सारा गुरपाल (Sara Gurpal) अपने घर चंड़ीगड़ के लिए निकल गई हैं. सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) द्वारा सारा गुरपाल को बेघर करने पर काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) से लेकर माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और शैफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) तक हर कोई उनसे नाराज दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश रैपर के अंदाज में दिखाई दिए जसलीन मथारू के साथ अनूप जलोटा, देखें Photos

Bigg Boss 14 में हो सकती है पारस छाबड़ा और रश्मि देसाई की एंट्री, फोटो हुई Viral

टेलीविजन के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों खूब धमाल देखने को मिल रहा है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस में पहले दिन से तूफानी सीनियर्स यानी कि एक्ट कंटेस्टेंट हिना खान (Hina Khan), गौहर खान (Gauhar Khan) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का राज चल रहा है. तूफानी सीनियर्स ने सभी कंटेस्टेंट्स को अपने कब्जे में कर रखा है और कंटेस्टेंट्स को सीनियर्स की मर्जी के बिना कोई भी चीज नहीं मिलती.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सीनियर हिना खान को इम्प्रेस करते नजर आए ये कंटेस्टेंट्स, पढ़ें खबर

बिग बॉस (Bigg Boss) फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आपको बता दें कि बिग बॉट सीजन 13 (Bigg Boss 13) बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन साबित हुआ था और तो और इस सीजन के हर कंटेस्टेंट ने फैंस के दिनों में एक अलग ही जगह बनाई थी. ऐसे में बिग बॉस सीजन 13 से जुड़े 2 फाइनलिस्ट सीजन 14 में नजर आने वाले हैं.

खबरों की माने तो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बेहतरीन कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में दिखाई दे सकते हैं. कुछ समय पहले पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की एक फोटो शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा था कि, “रश्मि देसाई और मेरी खुस फुस शुरू हो चुकी है”.

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश रैपर के अंदाज में दिखाई दिए जसलीन मथारू के साथ अनूप जलोटा, देखें Photos

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की एंट्री बिग बॉस 14 में होगी और जब पारस और रश्मि की एंट्री इस शो में होगी तो तूफानी सीनियर्स का क्या हाल होगा ये देखना काफी मजेदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें- निक्की तम्बोली के नाखून से बिगड़ा सारा गुरपाल का चेहरा, आंखों में आई चोट

Bigg Boss 14 में सीनियर हिना खान को इम्प्रेस करते नजर आए ये कंटेस्टेंट्स, पढ़ें खबर

टेलीविजन के सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों खूब धमाल देखने को मिल रहा है. शो के मेकर्स की पहले दिन से ही यही कोशिश रही थी कि वे सीजन 14 को भी सीजन 13 की ही तरह सुपरहिट बना सकें और ऐसा देखने में आ रहा है कि मेकर्स की मेहनत रंग ला रही है और फैंस को बिग बॉस का सीजन 14 भी खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश रैपर के अंदाज में दिखाई दिए जसलीन मथारू के साथ अनूप जलोटा, देखें Photos

जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस बार का ट्विस्ट बिग बॉस के बाकी सीजन के मुकाबले काफी अलग है. इस बार सभी कंटेस्टेंट्स के पास सिर्फ 14 दिन हैं जिसमें उन्होनें खुद को इस शो में टिकने के लिए साबित करना है तो ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स इस दौड़ में लग गए हैं. कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) ने पहले ही हफ्ते सीनियर्स के दिनों में अपनी जगह बना कर खुद को कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है.

बात करें आने वाले एपिसोड की आने वाले एपिसोड में घर के लड़के अपनी अदाओं से सीनियर्स को इम्प्रेस करते नजर आने वाले हैं. इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचने के लिए घरवालों को इम्यूनिटी टास्क जीतना है जिसके लिए बिग बॉस के घर को एक फार्म में तब्दील किया गया है. इस दौरान आने वाले एपिसोड में सभी लड़के अपनी सीनियर हिना खान (Hina Khan) को इम्प्रेस करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- निक्की तम्बोली के नाखून से बिगड़ा सारा गुरपाल का चेहरा, आंखों में आई चोट

इस दौरान कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), निशांत मल्खानी (Nishant Malkani), एजाज खान (Eijaz Khan) और शहजाद देओल लड़की बन कर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरने वाले हैं. कोई नागिन डांस कर एंटरटेन करेगा तो कोई दुपट्टा पहन कर गाना गाएगा. ऐसे में हिना खान (Hina Khan) ये सब हरकतें देख खूब एंटरटेन होने वाली हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि कौन इस हफ्ते खुद को कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल कर पाएगा और कौन घर से बेघर हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे की बहन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पहला हॉट फोटोशूट, देखें Photos

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें