टेलीविजन पर इन दिनों प्रसारित हो रहा कलर्स टीवी (Colors TV) का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) खूब धमाल मचा रहा है. बिग बॉस फैंस को सीजन 13 (Bigg Boss 13) की सफलता के बाद सीजन 14 के लिए मेकर्स से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें थी और दिन ब दिन बिग बॉस सीजन 14 फैंस को एंटरटेन कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरता दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार को आया हार्ट अकैट, दिल्ली में कराया भर्ती

बीते दिनों सीजन का दूसरा वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) देखने को मिला जहां शो को होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने सभी घरवालों को शो के अंदर हो रही बातों पर समझाने की कोशिश की. इस दौरान कंटेस्टेंट्स द्वारा एजाज खान (Eijaz Khan) टारगेट होते दिखाई दिए. सबसे पहले कंटेस्टेंट रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने एजाज खान (Eijaz Khan) द्वारा लगाए गए सभी आरोपों के बेहरतीन जवाब दिए.

इसके बाद कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने एजाज खान पर एक ऐसा आरोप लगाया जिसे सुन सभी लोग हैरान रह गए. जैस्मीन ने सलमान खान (Salman Khan) को बताया कि एक टास्क को दौरान एजाज ने उनके ऊपर चढ़ने की कोशिश को और तो और उन्हें फिजीकली टच भी किया. इस दौरान एजाज अपनी बात को अच्छे से रखते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कही ये बात, किया ऐसा खुलासा

सलमान खान (Salman Khan) ने जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) को कहा कि अगर उन्हें ऐसा लगा तो उन्हें खुद पीछे हट जाना चाहिए था तो इस पर जैस्मीन ने जवाब दिया कि खुद पीछे हटने की बजाए उन्होनें एजाज को ऐसी बात बोल डाली जिससे कि वे खुद पीछे हट गए. आपको बता दें कि जैस्मीन ने एजाज को बोला कि उनके मुंह से बदबू आ रही है जिसे सुन एजाज खुद पीछे हट गए.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सारा गुरपाल की आंखों का हुआ बुरा हाल, चंडीगढ़ के लिए हुईं रवाना

इस दौरान बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) फर्स्ट रनर अप रह चुके कंटेस्टेंट असीम रियाज (Asim Riaz) के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) एजाज खान (Eijaz Khan) को सपोर्ट करने नजर आए. उमर रियाज (Umar Riaz) ने ट्विटर के जरिए एक ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘जिस तरह से ऐजाज खान ने अपने ऊपर लगे बेबुनियाद आरोपों से अपना बचाव किया वो सराहनीय था. वह एक बहुत ही वास्तविक और एक समझदार इंसान है. मुझे लगता है कि किसी भी टास्क को पूरे उत्साह और जोश से किया जाना चाहिए. मैंने उन्हें किसी को भी डराते हुए नहीं देखा. अगर आपको किसी के करीब आने से समस्या है तो पीछे हट जाओ.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...