मूलरूप से कर्नाटक की रहने वाली शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी मुंबई में दवा निर्माण का कारोबार करते थे इसलिए शिल्पा बचपन से ही मुंबई मे पलीबढ़ी और बाद में मौडलिंग करतेकरते फिल्मों का सफर शुरू हो गया. पहली फिल्म बाजीगार ने ही उन्हें शोहरत की बुलदियों पर पहुंचा दिया. इस के बाद उन्होंने कई चर्चित और सफल फिल्मों में काम किया.
शिल्पा से शादी के बाद राज कुंदा ने शिल्पा के लिए जुहू सी बीच पर एक आलीशान बंगला खरीदा और उस का नाम ‘किनारा’ रखा. करीब 70 करोड़ की कीमत का ये बंगला भव्यता और लोकेशन के लिहाज से बौलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बंगले के बाद तीसरे नंबर पर गिना जाता है.
शिल्पा की मां सुनंदा शेट्टी 2016 में अपने पति सुरेंद्र शेट्टी की मौत के बाद अब शिल्पा के पास ही रहती हैं. शिल्पा की एक छोटी बहन शमिता शेट्टी भी हिन्दी फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री हैं.
शिल्पा से शादी के बाद राज कुंद्रा की किस्मत का सितारा कुछ ऐसे चमका कि उस के बाद उस ने कई बडे़ बिजनैस शुरू किए. उस के ऊपर दौलत तो बरसने ही लगी, साथ ही एक जानीमानी अभिनेत्री का पति होने के कारण शोहरत भी उस के कदम चूमने लगी.
कभी 2 हजार यूरो से पश्मीना शाल का बिजनैस शुरू करने वाला राज कुंद्रा अब करीब 2700 करोड़ की संपत्तियों का मालिक और दरजन भर कंपनियों का स्वामी था.
ये भी पढ़ें- Satyakatha: बेटे की खौफनाक साजिश- भाग 1
दिल्ली, लंदन और दुबई में उस के आलीशान घर हैं. राज कुंद्रा इन दिनों एक ऐसा बिजनेसमैन था, जिस की खबरें फाइनेंस सेक्शन से ज्यादा अखबार के एंटरटेनमेंट और पेज थ्री सेक्शन में छपती थीं. लेकिन अब कुंद्रा की डर्टी पिक्चर सामने आने के बाद अचानक वह नायक से खलनायक बन गया है.
मुंबई पुलिस में अलगअलग जगह अब तक राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में करीब 5 मामले दर्ज हो चुके हैं.
मौडल पूनम पांडे ने भी 2020 में राज और उस के सहयोगी सौरभ कुशवाह के खिलाफ बौंबे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा की कंपनी गैरकानूनी रूप से उन के वीडियो और तसवीरों का इस्तेमाल कर रही है.
पूनम का कहना था कि उन्होंने राज की कंपनी के साथ कौंट्रैक्ट किया था. राज की कंपनी उन के ऐप को मैनेज करती थी. लेकिन पेमेंट इश्यू के कारण कौंट्रैक्ट कैंसिल कर दिया गया था. हालांकि इन आरोपों को राज और उन के सहयोगी सौरभ ने सिरे से फरजी बताया था.
इसी साल अप्रैल 2021 में कुंद्रा के खिलाफ मौडल व एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी एफआईआर करवाई थी. शर्लिन राज कुंद्रा के प्रोजेक्ट्स के लिए काम करती थी. उन्हें हर प्रोजेक्ट के लिए 30 लाख रुपयों का पेमेंट दिया जाता था. उन्होंने राज के साथ ऐसे 15-20 प्रोजेक्ट्स में काम भी किया था.
शर्लिन की शिकायत के मुताबिक साल 2019 की शुरुआत में राज कुंद्रा ने उन के बिजनैस मैनेजर को काल किया और किसी प्रपोजल को डिस्कस करने की बात कही थी.
बिजनैस मीटिंग के बाद 27 मार्च, 2019 को शर्लिन की राज से किसी बात को ले कर बहस हुई और वह बिन बुलाए उस के घर आ गया. और शिल्पा से अपने संबंध ठीक नहीं होने की बात कह कर उस से जबरन संबध बनाने की कोशिश करने लगा. उस ने किसी तरह खुद को राज के चंगुल से छुड़ाया.
ये भी पढ़ें- Crime Story: पीपीई किट में दफन हुई दोस्ती- भाग 2
फरवरी 21 में सागरिका शोना सुमन नाम की एक एक्ट्रेस ने मीडिया में आ कर यह क्लेम किया था कि राज कुंद्रा ने उन से नग्न हो कर औडिशन देने के लिए कहा था.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब हर रोज उस के खिलाफ नए तरह के आरोप सामने आ रहे हैं. साथ ही सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या उस की पत्नी शिल्पा भी इस गंदे धंधे में उस की भागीदार थी?
बौलीवुड की लड़कियां ऐसे फंसती हैं पोर्न फिल्मों के जाल में हमारे देशभर में ऐसे लाखों नौजवान युवक और युवतियां हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में आ कर काम करना चाहते हैं. ऐसे युवकयुवतियां पूरे भारत से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की चाह ले कर रोज मायानगरी मुंबई आते हैं. लेकिन सभी को यहां काम नहीं मिलता और न ही फिल्मों में ब्रेक.
ऐसे में इन लोगों का इस्तेमाल मुंबई के ऐसे गिरोह करते हैं, जो फिल्मों और टीवी पर ब्रेक दिलाने के नाम पर लड़कियों को पोर्नोग्राफी की तरफ धकेल देते हैं. उन के अश्लील वीडियो बनाते हैं.
मुंबई के उपनगरों और कई इलाकों में शूटिंग के लिए बंगले किराए पर लिए जाते हैं, जहां अश्लील वीडियो फिल्में शूट की जाती हैं. बाद में उन पोर्न फिल्मों को मोबाइल ऐप और कई पोर्न साइटों पर अपलोड किया जाता है. इस काम से ये गिरोह लाखों रुपए कमाते हैं.
इस धंधे में शामिल पोर्न प्रोडक्शन हाउस और कंपनियां भी लाखों की कमाई करती हैं. उन्हें पोर्न वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए अच्छाखासा पैसा मिलता है.
पोर्न रैकेट से जुड़े दलाल पहले किसी प्रोडक्शन हाउस के तहत शौर्ट फिल्म, वेब सीरीज या टीवी सीरियल में काम दिलाने के नाम पर जरूरतमंद लड़कियों को जाल में फंसाते हैं. फिर उन से वादा करते हैं कि अगर वह कामयाब हुए तो उन्हें सीधे बड़े बजट की फिल्मों में ब्रेक मिलेगा. लेकिन उन के साथ होता कुछ और ही है.
राज कुंद्रा का विवादों से नाता
कहते हैं मुसीबत आती है तो बहुत सी परेशानियां अपने साथ लाती है. राज
कुंद्रा के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. पोर्नोग्राफी केस में फंसे बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुसीबतें भी दिनबदिन बढ़ती जा रही हैं.
उस की पत्नी और बौलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर भी इस की आंच आ रही है. अब शेयर मार्केट रेग्युलेटर सेबी यानि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर जुरमाना लगाया है.
मामला है सेबी के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के उल्लंघन का. बता दें कि जब किसी कंपनी के मैनेजमेंट से जुड़ा कोई आदमी उस की अंदरूनी जानकारी होने के आधार पर उस के शेयर खरीद कर या बेच कर गलत ढंग से मुनाफा कमाता है, तो उसे इनसाइडर ट्रेडिंग कहा जाता है.
निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए सेबी ने इनसाइडर ट्रेडिंग पर रोक लगाई हुई है. सेबी ने 28 जुलाई, 2021 को शिल्पा शेट्टी और उन के पति के स्वामित्व वाली कंपनी वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों का उल्लंघन करने के लिए 3 लाख रुपए का जुरमाना लगाया है.
शिल्पा और राज कुंद्रा वियान इंडस्ट्रीज के प्रमोटर हैं. यह आदेश सितंबर 2013 से दिसंबर 2015 के बीच इनसाइडर ट्रेडिंग निषेध (पीआईटी) नियमों के उल्लंघन की जानकारी मिलने के बाद जारी किया गया है.
अक्तूबर 2015 में वियान इंडस्ट्रीज ने 4 व्यक्तियों को 5 लाख इक्विटी शेयर दिए थे. इस में राज कुंद्रा और शिल्पा को 2.57 करोड़ रुपए की राशि के 1,28,800 लाख शेयर अलगअलग मिले.
नियमों के अनुसार 10 लाख रुपए से अधिक का लेनदेन होने पर दोनों को इस बात का खुलासा उस समय करना था, जो उन्होंने नहीं किया.
वैसे राज कुंद्रा हो या शिल्पा शेट्टी पोर्नोग्राफी रैकेट के अलावा पहले भी दोनों सुखिर्यो में रह चुके हैं.
अक्तूबर 2019 में वे उस समय भी सुर्खियों में आए थे, जब ईडी ने राज कुंद्रा से रंजीत बिंद्रा नाम के व्यक्ति से व्यापारिक संबंधों के चलते पूछताछ की थी. जिसे मुंबई पुलिस ने डौन दाउद इब्राहिम के गुर्गे इकबाल मिर्ची के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की आईपीएल क्रिकेट की एक टीम है, जिस का नाम है राजस्थान रौयल्स. इस टीम के खिलाड़ी एस. श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हाण को मैच फिक्स करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 2013 में गिरफ्तार किया था.
इस मामले में राज कुंद्रा और आईसीसी चीफ श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर भी स्पौट फिक्सिंग और सट्टा लगाने के आरोप लगे थे.
पुलिस पूछताछ में कुंद्रा ने बुकी के द्वारा सट्टा लगाने की बात कुबूली भी थी, जिस के बाद कुंद्रा और मयप्पन को सस्पेंड कर उन की टीम पर बैन लगा दिया गया था. साथ ही उन्हें क्रिकेट से जुडे़ किसी भी इवेंट में शिरकत करने की भी मनाही कर दी गई थी. हालांकि बाद में सबूतों के अभाव में कुंद्रा को क्लीन चिट मिल गई थी.
2018 में हौट मौडल पूनम पांडे ने भी राज पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बताया था कि उस ने 200 करोड़ का बिटकौइन घोटाला किया है. इस मामले में पुणे पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया था. मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कीम के प्रमोशन के दौरान भी इन पर घोटाले का आरोप लगा था, जिस की वजह से कुंद्रा के कारण कई लोगों को काफी नुकसान पहुंचा था.
राज कुंद्रा की इतने बड़े मामले में गिरफ्तारी के बाद अब उस के काले अतीत के यह पन्ने खुल कर सामने आ रहे हैं.