भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बातें, सुशांत के जाने से हैं बेहद दुखी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड से कई बातें सामने निकल कर आई हैं जिससे कि सभी लोग इस समय काफी गुस्से मे हैं. दरअसल बॉलीवुड में हो रहे नेपोटिज्म (Nepotism) की वजह से सुशांत सिंह राजपूत जैसे टैलेन्टिड एक्टर्स आगे नहीं बढ़ पाते फिर चाहे उनके अंदर जितना मर्जी टैलेंट हो या उन्होनें जितनी मर्जी स्ट्रगल की हो लेकिन जिनके पीछे गोडफादर हैं उन्हें बहुत ही आराम से बॉलीवुड में एंट्री भी मिल जाती है और फिल्मों की ऑफर में भी कोई कमी नहीं आती.

ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत को देखते ही उनसे प्यार करने लगी थी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, ऐसे दी जानकारी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बात करें तो खबरों के अनुसार उन्हें जो भी फिल्में मिलती थी वो सब उनसे छीन कर किसी और एक्टर को दे दी जाती थी. इसी के चलते सुशांत ने शुरू में तो ये सब बरदाश्त कर लिया लेकिन एक समय आया जब पानी उनके सर के ऊपर से चला गया और वे धीरे धीरे डिप्रेशन का शिकार होते चले गए. इसके बाद एक दिन उनके मन में ना जाने क्या आया और उन्होनें खुद को फांसी पर लटका लिया.

 

View this post on Instagram

 

RIP 🙏 you never no what someone is going through Zindagi rahte huye kisi ki kadra kar lo😭

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

ऐसे में ना सिर्फ आम इंसान बल्कि कई बॉलीवुड एक्टर्स भी इंडस्ट्री में हो रहे नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं जैसे कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut), मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee), शेखर सुमन (Shekhar Suman), आदी. इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग भी सामने आए हैं और हाल ही में जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने सोशल मीडियो अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे नेपोटिज्म के बारे में खुल कर बात कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज है बिहार के लोग, नहीं देखना चाहते इन सितारों की फिल्में!

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने वीडियो में कहा कि, “मेरे मन में कई तरह के विचार आ रहे हैं. हर कोई नेपोटिज्म के बारे में बात कर रहा है. यहां पर मैं भी अपने मन की बात आप सबसे कहना चाहती हूं. मुझे लगता है कि हर जगह नए टैलेंट को आगे बढ़ने देना चाहिए. हम जैसे आम लोगों को बॉलीवुड में काम करने के लिए बहुत सारी मीटिंग्स करनी होती हैं और ऑडिशन देने होते हैं लेकिन स्टार किड्स को आसानी से मौका मिल जाता है. स्टारकिड्स का भी ऑडिशन होना चाहिए. तभी तो मुकाबला बराबरी का होगा.”

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे

इसी बारे में बात करते हुए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आगे कहती हैं कि, ‘मुझे लगता है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म से ज्यादा गुटबाजी खतरनाक है. छोटे और नए कलाकार से लेकर टेक्नीशियन भी गुटबाजी का शिकार बन जाते हैं. मैंने खुद भोजपुरी इंडस्ट्री मे गुटबाजी देखी है. इस गुटबाजी के चलते मुझे काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये इंसानियत नहीं है.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की इन बातों से साफ पता चलते है कि नेपोटिज्म सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हर जगह है और हम सबको मिलकर इसके खिलाफ आवाज़ उठानी होगी ताकी ज्यादा से ज्यादा मौका टैलेन्टिड एक्टर्स को मिले ना कि स्टार किड्स को.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से उदास हुईं शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड को भले ही काफी दिन हो गए हैं लेकिन आज भी लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे. इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था कि बौलीवुड के टैलेन्टिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ 34 साल की उम्र में ये दुनिया छोड़ कर चले जाएंगे. जहां एक तरफ सुशांत की फिल्मों नें हम सबको हंसाने के साथ साथ काफी मोटिवेट भी किया तो वहीं दूसरी तरफ उनके जाने की खबर ने सबकी आंखों में आंसू भर दिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाया शेखर सुमन ने सवाल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने ही अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या की तभी से लोग सुशांत के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं, कोई उन्हें याद करके उदास है तो किसी को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा कि वे इस दुनिया से जा चुके हैं. ऐसे में एक और शख्स का नाम सामने आया है जिन्होनें कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस  के पौपुलर सीजन 13 (Bigg Boss 13) में हम सबको खूब एंटरटेन किया था.

 

View this post on Instagram

 

“Use your smile to change the world; don’t let the world change your 😊

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

जी हां, हम यहां पर बात कर रहे हैं पंजाब की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कहे जाने वाली कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) की. हाल ही में शहनाज गिल ने एक लाइव चैट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने पर खूब नाराज़गी जाहिर की थी. शहनाज ने लाइव चैट में कहा कि, “मैं कभी भी सुशांत सिंह राजपूत से नहीं मिली हूं न ही मैंने उनको बहुत करीब से जाना है. मैंने उनकी सभी फिल्मों को भी नहीं देखा है. उसके बाद भी जब मुझे सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर मिली तो मैं हैरान थी. इस खबर ने मुझे बहुत निराश कर दिया था.”

ये भी पढ़ें- बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार शादी को लेकर कहीं ऐसी बात, उड़ जाएंगे शहनाज के होश

 

View this post on Instagram

 

Naturally smart Dumb by choice 😉

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

इसी बारे में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) ने आगे बात करते हुए कहा कि, “सुशांत सिंह राजपूत को इस तरह से अपनी जिंदगी को खत्म नहीं करना चाहिए था. सुशांत सिंह राजपूत बहुत टैलेंटेड एक्टर थे. वह आगे चलकर देश का नाम रोशन कर सकते थे. वो अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर सकते थे. क्या पता आने वाले समय में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन जाते.”

 

View this post on Instagram

 

Ur thoughts create words 🤔words create actions👨‍🎤n ur actions become ur destiny ✨so b positive ⭐️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!

शहनाज गिल (Shehnaz Gill) की इन बातों से साफ दिखाई दे रहा है कि भले ही वे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को करीब से नहीं जानती थी लेकिन फिर भी शहनाज को उनके जाने का बहुत दुख हुआ है और सिर्फ शहनाज को ही नहीं बल्कि उनके जाने का दुख हर किसी के मन में है फिर चाहे वे कोई बॉलीवुड स्टार हो या आम इंसान.

सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठाया शेखर सुमन ने सवाल, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर जिन्होनें अपनी फिल्मों से हमें खूब प्रेरित किया है वही आज हमारे बीच नहीं रहे. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिन्होनें 14 जून को अपने अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा ली थी. इस खबर से ना सिर्फ सुशांत के फैंस बल्कि बौलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी यकीन नहीं हो रहा कि वे इस यह दुनिया छोड़ कर जा चुके हैं. खबरों की माने तो सुशांत पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे.

 

View this post on Instagram

 

I blame myself for not being in touch with you for the past year….. I have felt at times like you may have needed people to share your life with…but somehow I never followed up on that feeling…will never make that mistake again…we live in very energetic and noisy but still very isolated times …some of us succumb to these silences and go within…we need to not just make relationships but also constantly nurture them….Sushants unfortunate demise has been a huge wake up call to me …to my level of compassion and to my ability to foster and protect my equations…..I hope this resonates with all of you as well….will miss your infectious smile and your bear hug ….💔💔💔

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

ये भी पढ़ें- बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने पहली बार शादी को लेकर कहीं ऐसी बात, उड़ जाएंगे शहनाज के होश

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने का बाद बौलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कई बातें सामने आई हैं जिससे के सभी लोग काफी गुस्से में हैं. सबसे बड़ी बात जो सामने आई वो ये है कि करण जौहर (Karan Johar), सलमान खान (Salman Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leele Bhansali) जैसे लोग इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे हैं और इसका मतलब ये है कि ये लोग सिर्फ बड़े बड़े स्टार्स के बच्चों को ही अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं फिर चाहे उनमें कोई टैलेंट हो या ना हो.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत जैसे टैलेंटेड एक्टर्स जो कि स्ट्रगल कर इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें ये लोग आगे नहीं बढ़ने देते और इसी वजह से फैंस के साथ इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग भी इस सुसाइड को मर्डर बता रहे हैं. बीते दिनों ही सुशांत की फाइनल पोस्टमोर्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें साफ लिखा हुआ है कि सुशांत ने खुद से ही फांसी लगा कर आत्महत्या की है और उनके शरीर पर किसी तरह का कोई बाहरी निशान नहीं है.

ये भी पढ़ें- कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!

ऐसे में एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) को इस पोस्टमोर्टम रिपोर्ट पर भी शक है. हाल ही में शेखर सुमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 2 ट्वीट्स किए हैं जिसमें से उन्होनें पहले ट्वीट में लिखा है कि, “तो यह साफ कर दिया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु में किसी का हाथ नहीं है और यह एक आत्महत्या है. इस जाल में नहीं फंसना है. मुझे शक था कि कुछ ऐसा ही होगा. यह पहले से ही तय था. इसीलिए यह फोरम महत्वपूर्ण है,  हम सभी को यहां अपनी आवाज उठानी है ताकि दोबारा जांच हो.”

वहीं शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने अपने दूसरे ट्वीव में लिखा कि, “हमें इन सुसाइड जैसी कहानियां बनाने वालों के खिलाफ कड़क आवाज़ उठानी होगी. हम इस बार इस सब को नहीं मानेंगे और ना ही चुप बैठेंगे. #justiceforSushantforum.”

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

आपको बता दें कि शेखर सुमन के अलावा ऐसे और भी लोग है जो कि सुशांत की इस सुसाइड में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस बार लोग काफी गुस्से में है और वे सब सुशांत को न्याय दिलाना चाहते हैं और वे ये भी चाहते हैं जो सुशांत के साथ हुआ वो और किसी के साथ ना हो.

‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत को देखते ही उनसे प्यार करने लगी थी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, ऐसे दी जानकारी

बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर जिन्होनें अपनी फिल्मों से हमें खूब मोटिवेट किया, आज वही एक्टर हमारे बीच नहीं रहे. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिन्होनें ‘काय पो छे’ (Kai Po Che!), ‘छिछोरे’ (Chhichhore), ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) जैसी फिल्मों में अपनी कमाल की भूमिका निभाई है लेकिन ये भी सच है कि उनकी किसी भी फिल्म को कोई अवार्ड नहीं मिला जिससे ये बात साफ होती है कि बौलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया था.

 

View this post on Instagram

 

Rest in peace @sushantsinghrajput unbelievable news 🙏 speechless 😶 RIP ☹️

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज है बिहार के लोग, नहीं देखना चाहते इन सितारों की फिल्में!

खबरों की माने तो सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे और इसी के चलते उन्होनें 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. ना सिर्फ सुशांत के फैंस को बल्कि बौलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स को भी अब तक यकीन नही हो रहा कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे.

 

View this post on Instagram

 

Yakin nahi ho raha ☹️ Abhi bhi 💔 My television crush when he was doing Pavitra Rishta…

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत टेलिवीजन इंडस्ट्री से की थी. हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर सुशांत की फोटो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया कि जब सुशांत सिंह राजपूत सीरियल “पवित्र रिश्ता” (Pavitra Rishta) कर रहे थे तभी से वे उनको काफी पसंद थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे

 

View this post on Instagram

 

Real ⭐️

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

काजन राघवानी ने सुशांत की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि,- “Yakin nahi ho raha , Abhi bhi My television crush when he was doing Pavitra Rishta…” . काजल राघवानी के इस पोस्ट को देखने के बाद ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि सुशांत के दुनिया छोड़ने की खबर से वे काफी दुखी हैं. इससे पहले भी खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) जैसे कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड से नाराज है बिहार के लोग, नहीं देखना चाहते इन सितारों की फिल्में!

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से सभी जगह बस उन्ही की बातें चल रही है फिर चाहे वे सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात हो या फिर स्टार किड्स (Star Kids) को बौयकौट करने की बात हो. बौलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उदास है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने सुशांत को याद कर उनके बारे में सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा है और तो और खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) जैसे कलाकार सुशांत के घर उनके परिवार वालें से मिलने भी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के इस गाने ने तोड़े सभी रिकौर्ड, बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे

सुशांत सिंह राजपूत पटना, बिहार के रहने वाले थे और उनकी आत्महत्या की खबर सुन पूरा बिहार इस समय काफी उदास है. इतना ही नहीं बल्कि पिछले दिनों पटना के लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च तक निकाली थी और उस कैंडन मार्च में करण जौहर (Karan Johar) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे लोगों के पुतले भी जलाए गए थे जो कि बौलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैला रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने का बाद बौलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कई बातें सामने आई हैं जिससे के सभी लोग काफी गुस्से में हैं. सबसे बड़ी बात जो सामने आई वो ये है कि करण जौहर (Karan Johar), सलमान खान (Salman Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leele Bhansali) जैसे लोग इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे हैं और इसका मतलब ये है कि ये लोग सिर्फ बड़े बड़े स्टार्स के बच्चों को ही अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं फिर चाहे उनमें कोई टैलेंट हो या ना हो.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत जैसे टैलेंटेड एक्टर्स जो कि स्ट्रगल कर इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें ये लोग आगे नहीं बढ़ने देते. इसी कड़ी में बिहार के लोगों ने एक और बड़ा कदम उठाया है और उनका कहना हैं कि सलमान खान, आलिया भट्ट, करण जौहर जैसे अभिनेताओं और निर्देशकों की फिल्मों पर रोक लगनी चाहिए. इन सबकी मांग ये है कि ऐसे स्टार किड्स की फिल्में अब से बिहार में रिलीज नहीं की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत की फैमिली से मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, दिया ये बड़ा बयान

अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब तक सुशांत के फैंस उन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे और बौलीवुड इंडस्ट्री में कब तक ये नेपोटिज्म की वजह से टैलेंटेड एक्टर्स पीछे रहेंगे.

कंगना के बाद पायल रोहतगी ने बताया सुशांत के सुसाइड को ‘मर्डर’, इन लोगों पर जताया शक!

बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर जिन्होनें अपनी फिल्मों से हमें खूब मोटिवेट किया, आज वही एक्टर हमारे बीच नहीं रहे. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिन्होनें ‘काय पो छे’ (Kai Po Che!), ‘छिछोरे’ (Chhichhore), ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) जैसी फिल्मों में अपनी कमाल की भूमिका निभाई है लेकिन ये भी सच है कि उनकी किसी भी फिल्म को कोई अवार्ड नहीं मिला जिससे ये बात साफ होती है कि बौलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- कुछ इस अंदाज में मनाया पारस ने माहिरा की मां का जन्मदिन, देखें Photos

खबरों की माने तो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे जिसके बाद आखिर में अपनी जिंदगी से हार मान कर उन्होनें आत्महत्या कर ली. ऐसे में कई बौलीवुड स्टार्स, भोजपुरी एक्टर्स और यहां तक की क्रीकेट जगत के लोगों ने भी सुशांत के लिए अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी कुछ अच्छा कहा है. हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे सुशांत की अत्महत्या तो ‘प्लैन्ड मर्डर’ (Planned Murder) बता रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

इसी कड़ी में अब एक और एक्ट्रेस सामने आई है जिसने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यू को मर्डर का नाम दिया है. हाल ही में बिग बौस फेम पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होनें काफी कुछ कहा है. सुशांत के बारे में बात करते हुए पायल ने कहा कि, “सुशांत सिंह राजपूत जैसा कलाकार जो बेहद फिट था वो भला खुद को फांसी से लटकाकार कैसे मार सकता था. जो इंसान फिट होता है वो अपनी बॉडी को ऊपर की ओर खींचता है और बाहर निकलने की कोशिश करता है. ऐसे में वो आत्महत्या नहीं कर सकता.“

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

इतना ही नहीं बल्कि पायल ने सुशांत सिंह राजपूत की डौक्टर पर भी शक जाहिर किया है क्योंकि वे उन्हें अच्छे से जानती हैं. पायल का कहना है कि वे हर व्यक्ति को बायपोलर डिसऑर्डर का ही शिकार बताते हैं. पायल रोहतगी ने अपने इस 10 मिनत लंबे वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई तरह के मुद्दे उठाए हैं और साथ ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Riya Chakravarti), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और सलमान खान (Salman Khan) पर भी निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से सभी जगह बस उन्ही की बातें चल रही है फिर चाहे वे सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात हो या फिर स्टार किड्स को बौयकौट करने की बात हो. बौलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उदास है और सोशल मीडिया पर सुशांत को याद कर तरह तरह के पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

💓💓…

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- सुशांत की फैमिली से मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, दिया ये बड़ा बयान

इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक औडियो शेयर किया है जिसमें वे सुशांत की फिल्म का पौपुलर गाना “कौन तुझे यूं प्यार करेगा” (Kaun Tujhe Yun Pyaar Karega) गुनगुना रही हैं. मोनालिसा का ये अंदाज सुशांत के फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वे मोनालिसा के इस औडियो की लगातार तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

You Always Gain By Giving Love… ❤️❤️ #goodmorning #red #weekendmood #lovely #rainyday

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्सर अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो, हर वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं. इससे पहले मोनालिसा ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, “Why? Why? I am just not being Able to get over This… My heart Is Crying since I Got to know This Horrified News…Though I Have never met Him.. But Still It Feels Like What … I can’t explain… Hope You Are In Peace Now Sushant…. #ripsushantsinghrajput #shattered #sad #broken #rip”.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड की खबरों पर भड़की ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वीडियो बना कर लगाई सबकी क्लास

हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) भी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घर उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान खेसारीलाल यादव ने कहा, “मैं बस एक बात कहना चाहता हूं कि लोग अपनी ये नाराजगी थोड़ा पहले जाहिर कर देते तो सुशांत सिंह राजपूत आज भी जिंदा होता. बौलीवुड में क्या होता है ये सबको पता है. मैं तो बस सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ दुख बांटने आया था.”

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के लिए फैंस ने पटना में किया कैंडल मार्च, मांग रहे हैं इंसाफ

सलमान खान ने किया सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का सपोर्ट, सुसाइड के बाद खुद भी हो रहे हैं ट्रोलिंग का शिकार

बीते रविवार यानी कि 16 जून को बौलीवुज इंडस्ट्री ने एक टेलेन्टिड और स्मार्ट एक्टर खो दिया जिसका नाम था सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput). जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ही अपार्टमेंट में खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी लेकिन सुशांत के फैंस और परिवार वाले ये मानने को तैय्यार नहीं हैं. सुशांत के फैंस को ऐसा लगता है कि बौलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे भेदभावों के चलते सुशांत को इंडस्ट्री से निकलने पर मजबूर किया जाता था और उनकी बेइज्जती तक की जाती थी जो कि सुशांत से बरदाश्त नहीं हुई और उन्होनें अपनी जान दे दी.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

बौलीवुड में हो रहे भेदभावों को सभी ने नेपोटिज्म (Nepotism) का नाम दिया है और इस नेपाटिज्म का सबसे की वजह सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जैसे लोगों को बताया जा रहा है. लोगों का मानना है कि इन लोगों की वजह से टेलेन्टिड एक्टर्स जो कि खुद से वहां तक पहुंचे हैं उन्हें मौका नही दिया जाता बल्कि जो स्टार किड्स हैं और जिनके पीछे किसी गोडफादर का हाथ है उन्हें बिना किसी परेशानी के सारे मौके मिल जाते हैं जिसका सीधा असर उन टेलेन्टिड एक्टर्स पर पड़ता है जो कि काफी स्ट्रगल कर वहां पहुंचा है.

 

View this post on Instagram

 

I blame myself for not being in touch with you for the past year….. I have felt at times like you may have needed people to share your life with…but somehow I never followed up on that feeling…will never make that mistake again…we live in very energetic and noisy but still very isolated times …some of us succumb to these silences and go within…we need to not just make relationships but also constantly nurture them….Sushants unfortunate demise has been a huge wake up call to me …to my level of compassion and to my ability to foster and protect my equations…..I hope this resonates with all of you as well….will miss your infectious smile and your bear hug ….💔💔💔

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बौलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फैन फौलोविंग इस हद तक है कि उनके फैंस उनके खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकते और अगर किसी से सलमान खान के खिलाफ कुछ भी कहा तो उनके फैंस लड़ाई झगड़े तक भी उतर आते हैं. ऐसे में जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद लोगों ने सलमान खान को ट्रोल करना शुरू किया तो सलमान के फैंस भी भड़क उठे. इन सब के चलते सलमान खान के फैंस और सुशांत सिंह राजपूत के फैंस में काफी बहस होने लगी.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे दिखाते थे अपना अकेलापन

इन सब को देखते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने अपने फैंस ने शांत रहने की अपील की है. जी हां, हाल ही में सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मैं अपने सभी चाहने वालों से अपील करना चाहता हूं कि वो सुशांत के फैन्स का साथ दें और किसी भी तरह की गलत भाषा का प्रयोग न करें. आप सब लोग सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इस मुश्किल घड़ी में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके फैंस का सहारा बनिए. किसी अपने को खो देने का दर्द किसी भी तकलीफ से बहुत बड़ा होता है.’

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: करण और आलिया के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

सुशांत की फैमिली से मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, दिया ये बड़ा बयान

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से सभी जगह बस उन्ही की बातें चल रही है फिर चाहे वे सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात हो या फिर स्टार किड्स को बौयकौट करने की बात हो. इन सब के बीच यह बात को पक्की है कि सुशांत के फैंस को उनके जाने का काफी दुख पहुंचा है और वे अब सुशांत को न्याय दिलाना चाहते हैं. खबरों की माने तो सुशांत पिछने 6 महीनों से डिप्रेशन में थे और उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री द्वारा नहीं अपनाया जा रहा था.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, देखें Photos

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने फैंस से ये भी अपील की है कि उनकी फिल्में देखी जाएं नहीं तो उन्हें इंडस्ट्री से बाहर निकाल दिया जाएगा. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसी वीडियोज भी वायरल हो रही है जिसमें बड़े बड़ें एक्टर्स सुशांत का सबके सामने मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. इन्ही सब बातों के चलते सुशांत ने आखिर अपनी जान लेने का फैसला किया था.

बौलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उदास है और सोशल मीडिया पर सुशांत को याद कर तरह तरह के पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) सुशांत सिंह राजपूत के घर उनके परिवार वालों से खुद मिलने पहुंचे. सुशांत सिंह राजपूत के पिता और उनके भाई नीरज, बबलू से बात करते समय खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) काफी इमोशनल होते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे दिखाते थे अपना अकेलापन

इस दौरान खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के देहांत से पूरा देश और बिहार आहत हैं. सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार मिलना बहुत मुश्किल है. यूपी बिहार के लोगों को सुशांत सिंह राजपूत पर गर्व था. अब हम किस पर फक्र करेंगे. जब से मैंने ये खबर सुनी है मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है. मैं भी तो एक कलाकार हूं… मैं उनके दर्द को बहुत अच्छे से समझ सकता हूं. बौलीवुड में नैपोटिज्म होना कोई नई बात नहीं है. बहुत पहले से ये प्रथा बौलीवुड में चल रही है. मैं इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. सुशांत सिंह राजपूत के केस पर अभी पुलिस जांच कर रही है.’

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: करण और आलिया के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

खेसारीलाल यादव ने इसी बारे में आगे बात करते हुए कहा कि,- ‘मैं बस एक बात कहना चाहता हूं कि लोग अपनी ये नाराजगी थोड़ा पहले जाहिर कर देते तो सुशांत सिंह राजपूत आज भी जिंदा होता. बौलीवुड में क्या होता है ये सबको पता है. मैं तो बस सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ दुख बांटने आया था.’

सुशांत के सुसाइड के बाद इन स्टार किड्स की फिल्मों पर पड़ेगा असर, देखें लिस्ट

रविवार यानी कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यू ने सबको हिला कर रख दिया है. सुशांत के अत्महत्या करने की पीछे क्या कारण हैं ये तो अभी साफ नहीं हुआ है लेकुन सुशांत के फैंस का मानना है कि उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री ने अपनाने से मना कर दिया था जिस वजह से वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार थे. यहां तक की सुशांत सिंह राजपूत ने कुथ समय पहले अपने फैंस से ये अपील भी की थी वे प्लीज मेरी फिल्में देखिए नहीं तो मुझे फिल्में मिलना बंद हो जाएंगी.

ऐसे में इन दिनों बौलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों के असली चेहरे भी सामने आ रहे हैं जिनकी वजह से कुछ सेल्फ मेड एक्टर्स डिप्रेशन का शिकार बन जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से उनके फैंस ने इस मुद्दे को नेपोटिज्म (Nepotism) का मुद्दा करार कर दिया है जिसमें सबसे ज्यादा नाम जो सामने आ रहा है वो है करण जौहर (Karan Johan) और सलमान खान (Salman Khan) का.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे दिखाते थे अपना अकेलापन

लोगों का ये मानना है कि स्टार किड्स को बड़े ही आराम से फिल्में भी मिल जाती हैं और उन्हें इंडस्ट्री में किसी तरह की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि उनके पीछे उनके गोडफादर होते हैं तो ऐसे में आने वाले दिनों में इन स्टार किड्स की फिल्मों पर काफी गहरा असर देखने को मिल सकता है क्योंकि फैंस ने स्टार किड्स की फिल्मों को बौयकौट करने का फैसला किया है. आइए देखते हैं किस एक्टर की कौनसी अप्कमिंग फिल्म हो सकती है खतरे का शिकार.

 

View this post on Instagram

 

💗

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही ‘सड़क 2’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ट्रिपर आर’ और ‘ब्रह्मामस्त्र’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं तो अब देखने वाली बात ये होगी कि आलिया की कौनसी फिल्म फैंस के निशानों का शिकार बनती है.

 

View this post on Instagram

 

throwback to my first photo shoot ever with my fave @avigowariker 📸❤️

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ से की थी और आने वाले दिनों में वे ‘फाइटर’ और ‘खाली पीली’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: करण और आलिया के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

 

View this post on Instagram

 

Here’s looking at you, kid

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कार्गिल गर्ल’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफोर्म नेटफिलिक्स पर रिलीज होने वाली है. इसके बाद वे ‘तख्त’, ‘रुही अफजाना’ और ‘दोस्ताना 2’ में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरेंगी.

 

View this post on Instagram

 

I want to break freeeeeee 📸 @rohanshrestha

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

बात की जाए अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की तो वे बहुत की जल्द ‘वीरे दी वेडिंग 2’ में नजर आएंगी. इस फिल्म के पहले पार्ट यानी कि ‘वीरे दी वेडिंग’ को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था तो अब देखने वाली बात ये होगी कि इस बार दर्शक इस फिल्म को कैसा रिस्पौंस देते हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: कृति से लेकर श्रद्धा तक, ये एक्टर्स पहुंचे सुशांत के अंतिम संस्कार में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

अपनी बौडी से सबका दिल जीतने वाले एक्टर टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) ‘हीरोपंती 2’, ‘रैम्बो’ और ‘बागी 4’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

My sunshine 🤩🤩🤩

A post shared by Shanaya Kapoor 🌸 (@shanayakapoor19) on

करण जौहर (Karan Johar) जल्द ही संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को अपनी नई फिल्म में लौन्च करने वाले हैं. शनाया जाह्नवी की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: एकता से लेकर दिव्यांका तक, टीवी सेलेब्स ने ऐसे दी सुशांत को आखिरी विदाई

 

View this post on Instagram

 

🌺

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor) on

खबरों की माने तो श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी जल्द ही लव रंजन की नई फिल्म में काम करने वाली हैं. अभी तक इस फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई है.

सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आने वाले दिनों में ‘कुली नम्बर वन’ में वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ दिखाई देने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

 

View this post on Instagram

 

#RanbirKapoor #majorthrowback 🔥❤

A post shared by Ranbir kapoor – Fanpage🔵 (@ranbir_kapoooor) on

इस कड़ी में आज के जमाने के सुपरस्टार रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी पीछे नहीं हैं. वे ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में बहुत ही जल्द नजर आने वाले हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें