भरी महफिल में इमली को पहली पत्नी का दर्जा देगा आदित्य तो क्या करेगी अपर्णा

टीवी सीरियल इमली में कहानी इन दिनों एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में खूब धमाल हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य घरवालो के खिलाफ जाकर इमली (Sumbul Touqeer Khan) को पत्नी का दर्जा देना चाहता है. इस फैसले से आदित्य की मां यानी अपर्णा गुस्से में नजर आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अपर्णा ने फैसला लिया है कि वह मालिनी का इस्तेमाल करके इमली को अपने घर से निकालेगी. तो वहीं घर में पल्लवी की मुंह दिखाई की रस्म होने वाली है. अपर्णा चाहती है कि इस फंक्शन में आदित्य और इमली साथ ना रहे. लेकिन आदित्य ने फैसला लिया है कि वो इस फंक्शन में इमली के साथ ही आएगा.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज डामा होगा. अपर्णा मेहमनों मालिनी को ही बहू के रूप में इंट्रोड्यूस करवाएगी. मालिनी के मन ही मन सोचेगी कि वो इस घर की बहू ही बनकर रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

तो उधर आदित्य इमली के साथ इस फंक्शन में आएगा. आदित्य सबके सामने कहेगा कि इमली ही उसकी पहली पत्नी है. ये सुनकर घर आए मेहमान शॉक्ड हो जाएंगे. सभी त्रिपाठी परिवार को ताना मारेंगे औऱ फंक्शन छोड़कर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divya Setty (@divya.setty12)

 

तो वहीं मालिनी आदित्य की बात सुनकर फूट-फूट कर रोएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य की मनमानी के कारण अपर्णा इमली को बहू के रूप में स्वीकार करेगी?

आदित्य की मां Imlie को घर में रहने की देगी इजाजत, रखेगी ये दो शर्त

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों दर्शकों का एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य और इमली के रिश्ते के बारे में घरवालों को पता चल गया. त्रिपाठी परिवार ये बात जानकर सदमे में है कि इमली उनके खानदान की बहू है. शो के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आदित्य इमली को अपने घर में बहू का दर्जा दिलाने के लिए सबसे बहस करता हुआ नजर आएगा. इतना ही नहीं,  आदित्य कहेगा कि इमली सभी के साथ खाने की टेबल पर बैठेगी.

ये भी पढ़ें- Pavitra Rishta 2: मानव के किरदार में नजर आएंगे शाहिर सेख, सामने आई Ankita Lokhande संग तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं इमली को देखकर अपर्णा भड़क जाएगी और वह वहां से चली जाएगी. उसके साथ-साथ सभी लोग बिना खाना खाए उठ जाएंगे. तो इधर आदित्य अपनी मां को समझाने की कोशिश करेगा कि इमली और उसकी शादी हो चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

ऐसे में आदित्य और अपर्णा के बीच खूब बहस होगी. आदित्य घरवालों के सामने इमली से कहेगा कि अब तुम मेरे कमरे में रहोगी. तो वहीं इमली कमरे में जाने से मना कर देगी.

ये भी पढ़ें- ‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अपर्णा इमली के सामने शर्त रखेगी. वह कहेगी कि अगर वो मंगलसूत्र और सिंदूर की निशानी हटा दे और वह नौकरानी की तरह रहे. तो वह इमली को पहले जैसा प्यार देगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली और आदित्य इस शर्त को मानेंगे?

Imlie के मुंह पर कालिख लगावगी अनु, सबके समाने पूछेगी ये सवाल

टीवी सीरियल ‘इमली’ की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. कहानी में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी इमली पर गुस्सा करती है कि वह और आदित्य लंबे समय से अपनी शादी की बात छिपाते आ रहे हैं. वह आगे कहती है कि किसी भी तरह घरवालों से सारी बात बता दो. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है, क्या होगा शो के लेटेस्ट एपिसोड में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनु मालिनी बातें चोरी-छिपे सुन लेगी और उसे पता चल जाएगा कि आदित्य ने मालिनी को इमली की वजह से छोड़ा है. अभी तक अनु आदित्य और इमली पर शक ही करती थी लेकिन मालिनी की बातें सुनने के बाद उसका शक यकीन में बदल जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए Amitabh Bachchan, ट्विट किया ये इमोशनल पोस्ट

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु इमली को सबक सिखाने का नया प्लान बनाएगी. वह इमली के कॉलेज में जाएगी और वहां मीडिया बुलाएगी. मीडिया इमली को घेरकर कई सवाल पूछेगी. भीड़ देखकर इमली घबरा जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं अनु की एंट्री होगी और सबके सामने वह इमली से पूछेगी क्या आदित्य के साथ उसका चक्कर चल रहा है?  इसके बाद वह इमली के मुंह पर कालिख भी लगवा देगी.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: सौतेली सासू मां ने की नई बोंदिता की जमकर तारीफ, कही ये बात

शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य और मालिनी को पता चल गया है कि इमली मीठी और देव की नाजायज औलाद है. तो वहीं मालिनी चाहती है कि इमली को पिता का नाम मिले और वह इसके लिए देव से भी बहस करती दिखाई दी.

Imlie को जोरदार थप्पड़ मारेगी आदित्य की मां, क्या टूट जाएगा विश्वास?

टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते चौथे नम्बर पर जगह बनाने वाला सीरियल ‘इमली’ ( Imlie) में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के मेकर्स कहानी में जल्द ही नया मोड़ लाने वाले हैं. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि इमली ने आदित्य से प्यार का इजहार कर दिया है. और ये बात पूरे घरवाले को पता चल गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि आदित्य इमली से केवल इंग्लिश में बात करने के लिए कहता है. ऐसे में इमली ने इंग्लिश सीख लिखा है. और उसने इंग्लिश में ही आदित्य से अपने दिल की बात भी कह दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को छोड़कर सई के साथ रोमांटिक डांस करेगा विराट, पढ़ें खबर

इमली जैसे ही आदित्य को आई लव यू कहेगी, अपर्णा समेत पूरे परिवार को पता चल जाएगा. वह गुस्से से तिलमिला उठेगी इमली को जोरदार तमाचा मारेगी. अपर्णा के अलावा राधा भी इमली पर हाथ उठाएगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य अपने परिवार को कैसे मनाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Singh (@imlie_adii_mun)

 

इमली के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि इमली निशांत और पल्लवी को एक कमरे में बंद कर देगी. उन दोनों को आपस में बात करने का मौका मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- क्या Imlie को अपनाएगा त्रिपाठी परिवार? आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

खबरों के अनुसार शो के अपकमिंग एपिसोड्स में पल्लवी त्रिपाठी परिवार के बीच अपनी पकड़ बना लेगी और हर किसी की जुबान पर अब पल्लवी का ही नाम होगा. अब अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या त्रिपाठी परिवार से इमली का पत्ता साफ हो जाएगा.

क्या Imlie को अपनाएगा त्रिपाठी परिवार? आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

टीवी सीरियल इमली (Imlie) में लगातार कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी का ट्रैक एक नया मोड़ ले रही है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी के पिता देव को कुणाल और उसके रिश्ते पर भरोसा नहीं हो रहा है. इस बारे में वह आदित्य से बात करता है. तो वहीं आदित्य देव को भरोसा दिलाता है कि  मालिनी और कुणाल एक साथ खुश हैं. शो के लेटेस्ट ट्रैक में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं, आगे क्या होने वाला है शो में.

शो में दिखाया जा रहा है कि इमली पल्लवी और निशांत की बातों से समझ चुकी है कि आज भी वो दोनों एक-दूसरे से ही प्यार करते हैं. तो ऐसे में इमली ने फैसला लिया है कि वो निशांत की जिंदगी में पल्लवी को लाकर रहेगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी फिर से बनने वाली हैं मां! Viral हुई बेबी बम्प फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie (@rajiniy66)

 

अब इमली को भी भरोसा हो चुका है कि मालिनी और कुणाल एक-दूसरे के साथ खुश हैं. ये देखकर इमली भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के लेटेस्ट ट्रैक में इमली आदित्य से पहली बार अपने दिल की बात कहेगी. इमली आदित्य को  I love you कहेगी. तो वहीं त्रिपाठी परिवार को आदित्य और इमली की शादी का सच पता चल जाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आदित्य के घरवाले इमली को अपनाएंगे?

ये भी पढ़ें- करण मेहरा ने पत्नी से विवाद के बाद किया पहला पोस्ट, बेटे कविश को दी जन्मदिन की बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

देव को आएगा हार्ट अटैक तो Imlie सिखाएगी अनु को सबक

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी को अपने पिता और इमली की मां के रिश्ते के बारे में पता चल गया है.  इस सच्चाई को जानने के बाद मालिनी के पैरों तले जमीन खिसक गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी को पता चल गया है कि इमली उसके पापा देव और मीठी की ही बेटी है. ऐसे में मालिनी (Mayuri Deshmukh) फैसला करती है कि इमली को सारे हक दिलवाएगी, जिसकी वह हकदार है.

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि मालिनी घर वापस आते ही देव से हर राज कहेगी.  मालिनी कहेगी कि इमली देव की बेटी है. अनु को ये सुनकर जोर का झटका लगेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

मालिनी देव से यह भी कहेगी कि वो इमली को अपना ले. अनु मालिनी को रोकेगी लेकिन मालिनी देव को लेकर आदित्य के घर जाने का फैसला करेगी।. आदित्य के घर पहुंचते ही मालिनी इमली से टकराएगी. इमली को देखते ही मालिनी देव से खुद अपने मुंह से सारा सच कहने के लिए कहेगी.

ये भी पढ़ें- मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

तो वहीं देव इमली से अपनी बात कहने ही जाएगा कि उसे हार्ट अटैक आ जाएगा. और बेहोशी की हालत में वह जमीन पर गिर जाएगा और उसकी ये हालत देखकर इमली और मालिनी काफी घबरा जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @itvfan2020

 

त्रिपाठी परिवार देव को अस्पताल में भर्ती कराएंगे लेकिन यहां पर आते ही अनु खूब तमाशा करेगी. अनु सभी के सामने इमली को जलील करेगी और उस पर अपना सारा गुस्सा निकालेगी. अनु गुस्से में आकर इमली से देव का सच बताने की कोशिश करेगी लेकिन मालिनी बीच में आ जाएगी.

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनु फिर से इमली पर हाथ उठाएगी तो इस बार इमली भी पिछे नहीं हटेगी और अनु को सबक सिखाएगी.शो के अपकमिंग एपिसोड में इमली औऱ अनु के बीच खूब तमाशा होने वाला है.

मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘इमली’ के कहानी में नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो के बीते  एपिसोड में आपने देखा कि मालिनी पगडंडिया पता करने गई है कि आखिर इमली का पिता कौन है? मालिनी को शक होने लगा है कि  उसके पिता (देव) और इमली का जरूर कोई रिश्ता है. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी, मीठी से इमली के पिता का नाम जानने की पूरी कोशिश करेगी और उसे सच का पता भी चल जाएगा. मालिनी को पता चल जाएगा कि देव यानि उसके पिता ही इमली के भी पिता हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं त्रिपाठी परिवार की लाज बचाने के लिए इमली ने बुखार में भी डांस किया है. यह बात अपर्णा और बाकी परिवार को पता चल जाएगा कि इमली ने समाज के सामने उसके परिवार की लाज बचाई. इसके लिए अपर्णा इमली को गले लगाकर शुक्रिया कहेगी और उसे माफ कर देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ स्टार रुशाद राणा ने ‘काव्या’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

इमली के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि मालिनी इमली का हक दिलवाने के लिए सबसे लड़ेगी. वह किसी तरह इमली का हक दिलवाकर रहेगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब अनु को इमली और देव के रिश्ते के बारे में पता चलेगा तो उसका रिएक्शन होगा. और वह इमली के साथ क्या करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

क्या Imlie बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां? आएगा ये ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि  आदित्य ने सबके सामने इमली को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया है. तो ऐसे में इमली सबकी नजरों में गिर चुकी है. आदित्य की मां अब उससे बात भी नहीं कर रही. तो वहीं शो के लेटेस्ट ट्रैक में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी पगडंडिया पहुंच चुकी है. उसे पता करना है कि आखिर इमली के पिता का नाम क्या है? इमली की मां मीठी, मालिनी का शानदार स्वागत की है. तो वहीं इमली की नानी मालिनी को देखकर गुस्सा हो जाती है. और वह मालिनी के सामने ही मीठी से बदतमीजी करने लगती है.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस Kishwer Merchant का बड़ा खुलासा, कहा ‘मुझे हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

दरअसल इमली की नानी की नजर मालिनी के डायमंड इयररिंग्स पर टिकी रहती है और वो उसे मांगेने की कोशिश करती है. तो वहीं मीठी बीच में आकर सारी बात संभाल लेगी. इस दौरान मालिनी मीठी से पूछेगी कि उन्होंने अकेले ही इमली की इतनी अच्छी परवरिश कैसे कर ली? औ ये भी पूछेगी कि इमली के पापा का क्या नाम है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

मालिनी का सवाल सुनकर मीठी शॉक्ड हो जाएगी. खबर ये भी आ रही है कि  पगडंडिया से वापस आते हुए मालिनी को इमली के बाप का नाम पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि इमली सोसायटी के इवेंट में शानदार परफॉर्मेंस देगी. और परफॉर्मेंस के दौरान इमली स्टेज पर ही बेहोश हो जाएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली कोई गुड  न्यूज देने वाली है?

Imlie की खुशी के लिए मालिनी करेगी दूसरी शादी? पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में इन दिनों खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी आदित्य और इमली का सच जान चुकी है. और उसने ठान लिया है कि वह इमली का हक उससे नहीं छिनेगी. तो वहीं सीरियल (Serial) के अपकमिंग एपिसोड में नए ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. तो आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो के लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार इमली ने भी फैसला लिया है कि जब तक मालिनी और कुणाल की शादी नहीं हो जाती है, वो किसी को भी अपनी शादी का सच नहीं बताएगी. इमली की बातों को सुनकर आदित्य गुस्सा करता है लेकिन वो हालात के सामने मजबूर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये देखेंगे कि मालिनी अपने ही झूठ में उलझ जाएगी. वह आदित्य से कहगी कि घरवालों को सच बता दे. तो वहीं आदित्य मालिनी से कहेगा कि इमली तब तक अपना हक नहीं चाहती है जब तुम्हारी और कुणाल की शादी ना हो जाए. आदित्य की बातों को सुनने के बाद मालिनी शॉक्ड हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- फिल्मी सितारों का पंगा, करियर रहा न फिर चंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

एक तरफ मालिनी इमली के पास जाएगी और उससे कहेगी कि वो घरवालों को बता दें कि वो ही इस खानदान की असली बहू है. तो दूसरी तरफ इमली पुरानी बातों को ही कहेगी तो मालिनी वहां से चली जाएगी.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली Controversy पर एक्स हसबैंड Raja Chaudhary ने दिया ये बयान  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालिनी इमली की खुशी के लिए कुणाल से शादी करती है या नहीं.

Imlie को भूल जाएगा आदित्य, चली जाएगी याददाश्त?

सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सत्यकाम को लगता है कि आदित्य ने इमली को धोखा दिया है. सत्यकाम ने फैसला लिया है कि वह आदित्य से बदला लेगा. ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं, आगे क्या होने वाला है शो में.

शो में दिखाया गया कि सत्यकाम ने आदित्य को जिंदा ही जमीन में गाड़ दिया है. तो एक तरफ इमली वहां दौड़ते हुए जाएगी. और सत्यकाम से पूछेगी कि आदित्य कहां है. इतना ही नहीं इमली, सत्यकाम से बंदूक छीनकर धमकी देगी कि अगर आदित्य के बारे में पता नहीं चला तो वह अपनी जान दे देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो वहीं सत्यकाम इमली को आदित्य के बारे में सब कुछ बता देगा. इमली आदित्य की जान बचाने के लिए हर कोशिश करेगी. आदित्य क होशी में लाने के लिए हर जतन करेगी. लेकिन अगले ही पल उसे अनु की कही हुई बातें याद आ जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: विराट के सामने आएगा ‘देवयानी के मरे हुए बच्चे का राज’, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anj@li (@anjkhoney)

 

फिर इमली आदित्य से दूर हो जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में और भी भयंकर ट्विस्ट आने वाले हैं. जी हां,  दिखाया जाएगा कि घर लौटते वक्त आदित्य का एक्सीडेंट हो जाएगा. जानकारी के अनुसार आदित्य की याददाश्त चली जाएगी और वो सब कुछ भूल जाएगा.

ये भी पढ़ें- बेहोशी की हालत में आदित्य को सहारा देगी Imlie, बचाएगी उसकी जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के लास्ट एपिसोड में आपने देखा कि आदित्य ने  मालिनी को सारी बातें बता दी है. वह मालिनी से ये भी कह दिया है कि वो इमली से प्यार करता है. आदित्ये की बात सुनकर मालिनी शॉक्ड हुई. और वह आदित्य को केस की धमकी भी दी पर आदित्य ने बता दिया कि इमली उसकी पहली पत्नी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें