टीआरपी चार्ट में इस हफ्ते चौथे नम्बर पर जगह बनाने वाला सीरियल ‘इमली’ ( Imlie) में इन दिनों लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के मेकर्स कहानी में जल्द ही नया मोड़ लाने वाले हैं. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि इमली ने आदित्य से प्यार का इजहार कर दिया है. और ये बात पूरे घरवाले को पता चल गई है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि आदित्य इमली से केवल इंग्लिश में बात करने के लिए कहता है. ऐसे में इमली ने इंग्लिश सीख लिखा है. और उसने इंग्लिश में ही आदित्य से अपने दिल की बात भी कह दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी को छोड़कर सई के साथ रोमांटिक डांस करेगा विराट, पढ़ें खबर

इमली जैसे ही आदित्य को आई लव यू कहेगी, अपर्णा समेत पूरे परिवार को पता चल जाएगा. वह गुस्से से तिलमिला उठेगी इमली को जोरदार तमाचा मारेगी. अपर्णा के अलावा राधा भी इमली पर हाथ उठाएगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य अपने परिवार को कैसे मनाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahima Singh (@imlie_adii_mun)

 

इमली के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि इमली निशांत और पल्लवी को एक कमरे में बंद कर देगी. उन दोनों को आपस में बात करने का मौका मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- क्या Imlie को अपनाएगा त्रिपाठी परिवार? आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...