टीवी सीरियल इमली (Imlie) में लगातार कई ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कहानी का ट्रैक एक नया मोड़ ले रही है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी के पिता देव को कुणाल और उसके रिश्ते पर भरोसा नहीं हो रहा है. इस बारे में वह आदित्य से बात करता है. तो वहीं आदित्य देव को भरोसा दिलाता है कि  मालिनी और कुणाल एक साथ खुश हैं. शो के लेटेस्ट ट्रैक में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं, आगे क्या होने वाला है शो में.

शो में दिखाया जा रहा है कि इमली पल्लवी और निशांत की बातों से समझ चुकी है कि आज भी वो दोनों एक-दूसरे से ही प्यार करते हैं. तो ऐसे में इमली ने फैसला लिया है कि वो निशांत की जिंदगी में पल्लवी को लाकर रहेगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी फिर से बनने वाली हैं मां! Viral हुई बेबी बम्प फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie (@rajiniy66)

 

अब इमली को भी भरोसा हो चुका है कि मालिनी और कुणाल एक-दूसरे के साथ खुश हैं. ये देखकर इमली भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी अब क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के लेटेस्ट ट्रैक में इमली आदित्य से पहली बार अपने दिल की बात कहेगी. इमली आदित्य को  I love you कहेगी. तो वहीं त्रिपाठी परिवार को आदित्य और इमली की शादी का सच पता चल जाएगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आदित्य के घरवाले इमली को अपनाएंगे?

ये भी पढ़ें- करण मेहरा ने पत्नी से विवाद के बाद किया पहला पोस्ट, बेटे कविश को दी जन्मदिन की बधाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...