अब यह डायरेक्टर हुआ स्क्रीन लिंचिंग का शिकार

लेकिन मोब लिंचिंग का डिजिटल संस्करण भी खूब चलन में है जिसे ट्रोलिंग कहा जाता है . वह तो भक्तों का बस नहीं चलता नहीं तो वे हर उस शख्स को स्क्रीन में घुसकर ही ठोक डालें जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलता हो या फिर किसी भी मुद्दे पर उनसे असहमति जताता हो . ताजा मामला किस फिल्म डायरेक्टर की स्क्रीन लिंचिंग का है यह जानने से पहले भोपाल के एक बुद्धिजीवी की इस बात पर गौर करना दिलचस्प होगा कि जल्द ही भाजपा सरकार एक डिवाइस लांच करने जा रही है जो एक छोटे से बल्ब के आकार की होगी .

इस डिवाइस को हर हिंदुस्तानी के माथे पर अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा . इस बल्ब की खूबी यह होगी कि जो भी मोदी जी के खिलाफ सोचेगा तो यह जलने लगेगा और नजदीकी थाने में सायरन बजने लगेगा कि किस नंबर की डिवाइस बाला किस लोकेशन पर मोदी जी के खिलाफ सोचने की जुर्रत कर रहा है . पुलिस की गाडियाँ थाने से निकलकर दौड़ेगी और उस देशद्रोही को गिरफ्तार कर लिया जाएगा बशर्ते इस दौरान भक्तों की भीड़ उसे पीट पीट कर मार न डाले . तो हुआ यूं कि गेंग ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी भक्तों की गेंग के शिकार हो गए . इन भक्तों ने अनुराग ही दिखाते ट्रोल कर कर उन्हें सोशल मीडिया की दुनिया को अलविदा कहने मजबूर कर दिया . मूलतः उत्तरप्रदेश के गोरखपुर ( वही योगी जी बाला ) के रहने बाले इस युवा निदेशक का गुनाह बहुत संगीन था कि उसने धारा 370 पर अपने ट्वीट का मुंह खोल दिया था .

ये भी पढ़ें- ‘दो भैसों की लड़ाई में पूरा देश चौपट हो गया’- हीरा सिंह मरकाम

आइये अनुराग के ट्वीट्स पर भी गौर करें उन्होने पहले लिखा , सबसे ज्यादा डराने बाली बात यह है कि एक शख्स सोचता है कि वो जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है और फायदेमंद है. साथ ही उसके पास ताकत है उसे लागू करने की . ट्विटर के हर यूजर को एक बीमारी भी होती है वह है उसकी प्रतिक्रियाओं की , जो इस ट्वीट पर भी हुईं तो अनुराग का दिल मचल उठा और उन्होने एक और लंबा चौड़ा ट्वीट कर डाला जिसका सार यह था कि वे कश्मीर के भूगोल इतिहास के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते और न ही वे कश्मीरी पंडित या मुसलमान हैं फिर भी उन्हें लगता है कि 370 हटाने का तरीका गलत था . बस इतना पढ़ना भर था कि भक्तों की टोलियों ने उन्हें स्क्रीन पर मारना यानि ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उन्हें कश्मीर और धारा 370 के बारे में जो लगा तो वह क्यों लगा , लगना वही चाहिए जो मोदी जी कह दें . उनके कहे और किए से हटकर लगना किसी राष्ट्रद्रोह से कम नहीं लिहाजा सोशल मीडिया की अदालत ने उन्हें मुजरिम मानते सजा भी सुना दी .

इसी दौरान किसी ट्रोलर को याद आया कि अरे यह तो वही मुआ है जिसने कुछ दिन पहले ही मोब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर हिज हाइनेस को चिट्ठी भी लिखी थी लिहाजा जुर्म दो गुना हो गया . इसलिए अभी अलिखित सोशल मीडिया एक्ट की इकलौती धारा के तहत उन्हें तो नहीं बल्कि उनके बुजुर्ग माता पिता और युवा बेटी को सजा ए मौत का फैसला सुना डाला गया. बक़ौल अनुराग , जब आपके माता पिता को काल पर और बेटी को ऑन लाइन धमकी मिल रही हो तो उस पर कोई बात करना नहीं चाहता कोई वजह भी नहीं है बात करने की . दबंग शासन करेंगे और दबंगई जीने का नया तरीका होगा . ऐसे नए इंडिया के लिए आप सभी को बधाई .

ये भी पढ़ें- पौलिटिकल राउंडअप: भाजपा में चुनावी सरगर्मी

इसके बाद उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया यानि विसर्जित कर दिया . इसके आगे कहने कुछ नया और खास है नहीं सिवाय इसके कि आपको अगर इस देश में रहना है तो नरेंद्र मोदी के दिमाग से सोचना होगा , उनके हर जायज ( नाजायज तो आजकल कुछ होता ही नहीं ) फैसले से इत्तफाक रखना पड़ेगा . आप को यह याद रखना पड़ेगा कि आप किसी महान लोकतान्त्रिक देश में नहीं बल्कि झींगालाला नुमा एक कबीले में रहते हैं जिसके सरदार के खिलाफ बोलना तो दूर की बात है सोचना भी पाप होता है . और अगर इसके बाद भी बुद्धिमानी दिखाते आपने अपनी खुपड़िया चलाई तो आपके साथ हुये हादसे के जिम्मेदार आपBखुद होंगे .

24 साल की हुईं सारा अली खान, देखें उनकी चाइल्डहुड Photos

बौलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर फैंस के साथ- साथ उनके दोस्त भी उनको जमकर विश करने में लगे है. सारा फिल्मों में भले ही काफी गंभीर और  काम को लेकर फोकस रहती है पर असल जिंदगी में वो उतनी ही हंसमुख, मजाकिया और जिंदादिल है. सारा ने अपनी बौलीवुड सफर की शुरुआत फिल्म ‘केदारनाथ’ से की इसके बाद सभी उनकी एक्टिंग के दिवाने हो गए. सारा आज एक सफल एक्ट्रेस के रुप में पहचान बनी चुकी है.

पिता सैफ की लाडली हैं सारा अली खान

कुछ समय पहले ही सारा ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिनमें वह अपना पापा सैफ अली खान के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. सारा के बचपन की इन फोटोज से साफ है कि, सैफ अली खान अपनी बेटी सारा से कितना प्यार करते हैं. भले ही सारा अब बड़ी हो चुकी हों लेकिन बचपन में वह अपने पापा की गोद खेलने मजा आज भी याद करती है.

फैमिली फोटो भी की थी शेयर

सारा को फैमिली फोटोज शेयर करने का भी काफी शौक है कुछ टाइम कहने उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम खान के साथ फोटो शेयर की थी. इस फोटो में तीनों का प्यार देखते ही बनता है. इसके बाद उन्होंने पापा सैफ, तैमूर और भाई इब्राहिम के साथ भी एक फोटो को शेयर किया जिसमें करीना भी नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

Simmba screening 👀🙏❤️🤞🏻 it’s a merry merry Christmas for sure!🎄🎄🎂🎂🎁🎁🍭🍭

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Merry merry merry Christmas to everyone 🎄🎁🍭🦃🍬🎂🎉🎊💝

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

फोटो मे सारा अली का सफर

सारा अलि खान के बर्थडे पर उनके कुछ खास फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

If you want to shine like the sun, burn like the sun ☀️🌞💥

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Thank you for my first cup of koffeeee @karanjohar ☕️🤩 #fatherdaughter #koffeewithkaran #suchfun #seeyousoon 👀

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Happy Diwali and a prosperous New Year!!✨🎉💫🌟💥 #likemotherlikedaughter #gotitfrommymama

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

MTV Ace of Space 🤩👊🏻✌️😀 What a blast 💥Thank you for having me 🙏

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Simmba Girl 💁🏻‍♀️🦄🍭💜

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

 

बौलीवुड सेलेब्स ने फैंस को ऐसी दी ईद की बधाई

बौलीवुड सेलेब्स ईद के मौके पर जमकर एंजौय करने में लगे है. एक और जहां कुछ स्टार्स फोटोज शेयर कर रहे है तो कुछ ईद के मौके पर सभी को विश करते नजर आ रहे है. इस खास मौके पर सेलेब्स ने ट्वीट कर अपने दोस्तों और फैंस को मजकर ईद की मुबारकबाद दी. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, अमुपम खेर और रितेश देशमुख जैसे सितारों का नाम शामिल है. बिग बी ने तो ज्यादा इंतजार न करवाते हुए रात में ही अपने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दे दी थीं. चलिए देखते है किसने कैसे विश किया…

अमिताभ बच्चन ने किया विश

अमिताभ बच्चन ने रात में ही अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे दी थी. अमिताभ ने ट्वीट करके अपने फैंस को ईद मुबारक कहा.

सलमान खान के जीजू ने भी किय विश

सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने भी ईद की शुभकामनाएं अपने फैंस के लिए भेजी हैं. उन्होंने बड़ी ही खूबसूरत तस्वीर शेयर करके ईद मुबारक कहा.

रितेश देशमुख भी नहीं है पीछे

रितेश देशमुख ने भी ट्वीटर के जरिए ईद की दिली शुभकामनाएं दी हैं. रितेश ने अपने फैंस को ईद मुबारक कहा.

अनुपम खेर भी दि शुभकामनाएं

अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर ईद की शुभकामनाएं दी हैं। अनुपम ने लिखा, ईद मुबारक हो… ऊपर वाला सबको खुश रखे.

हुमा कुरैशी ने भी किया विश

हुमा कुरैशी ने भी ईद के मौके पर अपने सभी फैंस को मुबारकबाद दी है. इसके साथ ही हुमा ने इस बात की भी दुआ की कि, हर जगह अमन और चैन कायम रहे.

‘डा. मशहूर गोलाटी’ यानी सुनील ग्रोवर ने भी किया विश

सुनील ग्रोवर ने भी ट्वीट के जरिए ईद की बधाईयां दी. उन्होंने लिखा, ईद मुबारक, मेरी तरफ से आप सब को ढे़र सारा प्यार और शुभकामनाएं.

यूलिया वंतूर ने भी किया विश

रोमानियाई मौडल और सलमान खान की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस यूलिया वंतूर  ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को औ बधाई दी है.  यूलिया ने एक वीडियो शेयर कर ईद को सेलिब्रेट किया है.

 

View this post on Instagram

 

Eid Mubarak! Be blessed with a lot of love, light and beautiful people around #eid #love #iuliavantur

A post shared by Iulia Vantur (@vanturiulia) on

बर्थडे के खास मौके पर ब्लू बिकिनी में नजर आईं जैकलीन फर्नांडीस

बौलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का 11 अगस्त को बर्थडे था इस मौके पर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की. जैकलीन ने अपने खास दिन की कुछ फोटोज और वीडियोंज  इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वो काफी हौट लग रही थी. अपने बर्थडे की शुरुआत जैकलीन ने समुंदर किनारे अपने सभी दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी करके और  खूब मस्ती करके की फिर रात में उनके दोस्तों ने सरप्राइज पार्टी का प्लान किया. इस पुरे दिन जैकलीन काफी खुश नजर आईं साथ ही उनकी बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायलर होना भी शुरु हो गई.

वाइट और ब्लू रंग बिकिनी में दिखी

जैकलीन ने ब्लू रंग की बिकिनी में श्रीलंका के समुंदर किनारे जमकर मस्ती तो की साथ ही साथ उन्होंने खूब फोटोज भी क्लिक करवाई. जैकलीन ने बर्थडे सेलीब्रेट करने से पहले खूब सारे पोज दिए और इस दौरान उन्होंने अपने हैट के साथ जो पोज दिए वो फैंस काफी पसंद कर रहे है. इसके बाद जैकलीन ने बीती शाम अपने दोस्तों के साथ पार्टी की जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

 

View this post on Instagram

 

It’s my cake day!!!!! How do you like your pancakes?? 🌸⭐️💝💖⭐️ #cinnamonhotels

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

 

View this post on Instagram

 

Thank you @srilankanairlinesofficial for making this trip so special for me my Family and my friends!!! 💝💝

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

शैम्पेन के भी उठाएं मजे

जैकलीन ने अपने दोस्तों के साथ शैम्पेन का लुत्फ भी उठाया, जिसकी वीडियों उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. जैकलीन ने समुंदर किनारे अपने दोस्तों के साथ पहले रेस लगाई और उसके बाद सभी ने एक दूसरे को भिगाने की पूरी कोशिश की. इस पुरे मस्ती भरे माहौल को जैकलीन ने खूब एंजौय किया. समुंदर के किनारे पहुंचते ही जैकलीन एकदम बच्ची ही बन गई.

 

View this post on Instagram

 

My Happy place with my happy people!🥰 #thetravelankas 🦁

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जल्द नजर आएंगी करन जौहर की फिल्म में

जैकलीन की एक्टिंग के तो सभी दिवाने है, बता दे की जैकलीन जल्द ही करन जौहर की फिल्म ‘ड्राइव’ में नजर आने वाली है जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

ब्रेकअप के बाद फिर सुर्खियों में आईं सिंगर नेहा कक्कड़

बौलीवुड की सबसे पौपुलर सिंगर में से एक नेहा कक्कड़ इन दिनों काफी वायरल हो रही है और वजह है उनकी इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट विभोर परासर से नजदीकियां. सोशल मीडिया में दोनों की काफी फोटोज शेयर की जा रही है जिसमें उनके और विभोर के बीच में कुछ होने की बात सामने आ रही है. दोनों कई महीने से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दूसरे की फोटोज को शेयर कर रहे थे, जिनके चलते लोग अनुमान लगाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है. बता दे की कुछ ही समय पहले नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के ब्रेकअप की खबरे आई थी जिसके बाद बताया गया था की नेहा इस कारण काफी डिप्रेस हैं.

ब्रेकअप बाद किया वर्ल्ड टूर

नेहा और विभोर हाल ही में वर्ल्ड टूर पर गए था जहां की फोटोज काफी वायरल भी हुई थी. इन फोटोज में  विभोर और नेहा के साथ कुणाल पंडित नजर आए थे. बता दे की विभोर इंडियन आइडल के 10th  सीजन में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी गायकी से हर किसी का दिल जीत लिया था.

 

View this post on Instagram

 

Nehuuu you only know to spread Happiness! 😇 The only word that’s not there in your dictionary is Negativity. People who spend time with you know very well How Positive You are!! The way you Sing, The way you Dance, The way you Perform on Stage, The way you Meet People, The way you talk to your NeHearts I can’t imagine Any Superstar being soo humble like You. One thing that’ll remain forever and Everyone would say this, that No one is and would Ever become Neha Kakkar!! 🙌🏼 The Singing Queen 👸🏻 ♥️ And In the end I would say.. I’m here because of You!! Thank you for Everything you’ve given me. I’ve learnt so much from You. Not just Singing but also how to become a Good Human being!! 🙏🏼 Thankyou for making Me and My Brother #KunalPandit @kunalpanditkp an Important part of The #NehaKakkarUSCanadaTour 🔥 Thanks to the whole Team and All the #NeHearts 🤗🙏🏼 . Yours Truely, #NeHeart #VibhorParashar . . Love You #Queen #NehaKakkar 😘. #NehaKakkarLive #IndianIdol10 #KunalPandit . Pic clicked by @themediatronic 🤗

A post shared by Vibhor Parashar (@vibhorparashar3official) on

स्टेज पर बचा चुके है धमाल

नेहा, विभोर की गायकी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई थी और उन्होंने उनको काफी सपोर्ट भी किया था. इस शो के ड्यूएट राउंड के दौरान नेहा और विभोर ने साथ में परफौर्म किया था. दोनों की जुगलबंदी देखकर हर कोई हैरान हो गया था. बहरहाल लोग भले ही नेहा और विभोर का नाम जोड़े लेकिन सच सिर्फ ये है कि नेहा विभोर की मेंटौर है और वह उनके कैरियर को शेप देने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है.

सा रे गा मा पा में आ चुके है नजर

विभोर सालों पहले सा रे गा मा पा में हिस्सा ले चुके है. छोटी सी उम्र में ही विभोर ने सोनू निगम को अपनी गायकी से चौंका दिया था. नेहा और विभोर वर्ल्ड टूर के दौरान अपनी गायकी से खूब धमाल मचाते है. दोनों के गानों पर औडियंस खूब झूमती है और हर कोई उनके साथ गाने भी लगता है.

परिणीति ने बीच पर कराया हौट फोटोशूट, समुंदर में दिखा ये अंदाज

हमेशा चुलबुले अंदाज में दिखनी वाली बौलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस बार अलग ही अंदाज में सामने आई है. इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ फोटोज इतनी बौल्ड है की आप सोच में पड़ जाएंगे. परिणीति चोपड़ा बोल्डनेस के मामले में किसी भी बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. मौका मिलते ही परिणीति कई बार बिकिनी में पोज देती हुई नजर आ चुकी हैं. इन फोटोज में परिणीति चोपड़ा बहुत ही हौट लग रही हैं. समंदर के किनारे ली गई इस फोटोज में परिणीति के बाल भी कमाल लग रहे हैं. वैसे तो बौलीवुड की कई एक्ट्रेसेस है जो अपने हौटनेस और बौल्डनेस के कारण चर्चाओं में रहती है पर परिणीति की बात जरा हटके हैं…

फोटोज में काफी कौन्फिडेंट दिखी परिणीति

परिणीति चोपड़ा की जितनी भी बिकिनी फोटो है उसमें वो काफी कौन्फिडेंट नजर आती है साथ ही परिणीति को घूमने का भी बहुत शौक है. यही वजह है कि, उनको आए दिन कहीं न कही घूमते हुए देखा जाता है. ऐसे ही वेकेशन्स मे परिणीति को बिकिनी में कई बार पोज देते देखा जा चुका हैं. परिणीति चोपड़ा का इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है कि, उनको पानी के आसपास रहना कितना पसंद हैं. इस फोटो में भी वह पानी में ही पोज देती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

👠

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

 

View this post on Instagram

 

My talent for floating came in handy for the photoshoot! 🏝🌈 #FilmfareCover 📸 Abhay Singh (BTS in stories!)

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

 

View this post on Instagram

 

Floating breakfast? Sure! 💦🦋🍳

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

 

View this post on Instagram

 

Plan for the next 3 days :- nothing! (Except scuba diving of course) 💦☘️🌼@luxsouthari @makeplansholidays @since1988.in

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

कहा कहा दिए परिणीति ने पौज

परिणीति चोपड़ा जब मालदीव वेकेशन पर गई थी जहां उन्होंने पानी के किनारे चश्मा लगाए सनसेट का मजा लेती दिख रही थी. वही परिणीति एक फोटो में स्वीमिंग पूल में आराम से लेटी नजर आ रही थी. ऐसी ही ढेरों फोटोज उनके इंस्टाग्राम पर आपको देखने को मिल जाएंगी जिसमे वो अपनी हौटनेस के जलवे बिखेर रही हैं. आपको बता दे की परिणीति बहुत जल्द ही ‘चोपड़ा संदीप’ और ‘पिंकी फरार’, ‘भुज’ और ‘सानिया’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. जिसको फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बाथटब में सेक्सी अंदाज में दिखी टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर

माया वेब सीरिज फेम स्टार शमा सिकंदर एक बार फिर हौट अवतार में नजर आ रही है हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एक फोटो को शेयर किया है जिसमें वो बाथटब मे लेटी हुई नजर आ रही है. शमा आए दिन अपनी बोल्ड फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. शमा के फैंस को उनका यह हौट अवतार बहुत पसंद आ रहा है. फूलों से भरे इस बाथटब शमा बला की खूबसूरत लग रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी हौट फोटोज का अंमार लगा हुआ है जिसके चलते उनकी फैन फौलोविंग मे काफी कमी नही आती. शमा के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फौलोवर्स है जो किसी भी पौपुलर एक्ट्रेस से ज्यादा है.

फोटोज का रखती है काफी शौक

शमा को फोटोज क्लीक कराने का बेहद शौक है उनकी फोटो में शमा ने रेड कलर की जैकेट में काफी कमाल लग रही है. उनका यह हौट लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया. इस दौरान शमा पिलो के साथ खेलती नजर आई. ये फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी इसका कारण था की शमा इस फोटो में थोड़ी न्यूड नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Jo log dard ko samajhte hain wo log kabhi bhi dard ki wajah nahi bante…. #abdilkisunn

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on

व्हाइट बिकिनी मे भी मचा चुकी है धमाल

कुछ दिन पहले शमा की इस फोटो ने भी इंटरनेट पर काफी कमाल किया था. इस फोटो में शमा ने व्हाइट बिकिनी पहनी थी जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी. बोल्डनेस के मामले में शमा बौलावुड हसीनाओं को भी मात देती हैं. शमा जितनी बोल्ड हैं उतनी ही प्यारी उनकी स्माइल है. यही वजह है कि, शमा की मुस्कान पर लाखों लोग फिदा हैं.

 

View this post on Instagram

 

Anyone can say they care. But watch their actions, not their words… #abdilkisunn

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on

जल्द नजर आने वाली है बायपास में नजर

शमा जल्द ही फिल्म ‘बायपास रोड’ में नजर आने वाली है. इस फिल्म में शमा ‘माया’ के रोल में नजर आने वाली है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

“कसौटी” की ‘प्रेरणा’ का हौट अवतार, देखें फोटोज

टीवी के सबसे पौपुलर सीरियल्स में से एक “कसौटी जिंदगी की 2”  की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडीस एक बार फिर फैंस के सामने नए अवतार में नजर आ रही है. हाल ही में एरिका  ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है. इन फोटोज में एरिका  किसी परी से कम नही लग रही है. एरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और टाइम टाइम पर अपनी फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट करती रहती हैं और फैंस  भी उनकी फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते है. तो चलिए देखते है एरिका की इन न्यू फोटोज को..

वाइट मेक्सी ड्रेस में  दिखी एरिक

इन फोटोज में एरिका ने वाइट कलर की मेक्सी ड्रेस पहनी है जिसमे फ्लावरी बौर्डर इस ड्रेस को और भी खूबसूरत बना रही है. इस ड्रेस के साथ उन्होंने जो हेयर स्टाइल किया है वो काफी डेलिकेट और स्टनिंग लुक दे रहा हैं. इस ड्रेस में एरिका किसी फैरी टेल की तरह दिख रही हैं. जबसे एरिका ने इन फोटोज को शेयर किया है फैंस ने जमकर कमेंट करने शुरु कर दिए हैं.

कुछ पहले भी शेयर किए था फोटोसूट

एरिका का ने  कुछ दिन पहले भी अपना एक फोटोशूट शेयर किया था जिसमें वो में सिल्वर रंग के गाउन में नजर आई थी उनका गाउन इतना खूबसूरत था कि किसी की भी नजर आसानी से इससे नहीं हटी. दरअसल जिस फोटोग्राफर ने एरिका की लेटेस्ट फोटोज को क्लिक किया है, उसी फोटोग्राफर ने एरिका की ये खूबसूरत फोटोज भी क्लिक की थी.

एरिका को पसंद है हल्के रंग वाले गाउन

एरिका की फोटोज को देखा जाए तो पता चलता है कि उन्हें हल्के रंग के गाउन काफी पसंद आते है. एरिका गाउन के मामले में काफी चूजी है, लेकिन उनकी पसंद वाकई में शानदार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

एमी जैक्सन ने शेयर की टौपलेस फोटो, यूं दिखाया बेबी बंप

बौलीवुड और सोशल मीडिया क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस एमी जैक्सन एक बार फिर फैंस को चौकाने आ गई है. हर बार की तरह एमी इस बार भी अपनी प्रेग्नेंसी फोटोज को लेकर चर्चाओं में हैं. एमी प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते में है जिसके कारण से उनके शरीर में बदलाव आए है. इसके चलते उन्होने अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया जिसमें वो काफी हौट लग रही है. इन फोटो की खास बात है की इसमें एमी टौपलेस है. इस खूबसूरत फोटो के जरिए एमी अपना बेबी बम्प बड़ी ही खूबसूरती के साथ फ्लौन्ट करती हुई नजर आ रही है. एमी ने जो बड़ा सा हैट पहन रखा है, वह यकीनन आपका ध्यान जरुर खींचेगा. एमी अपनी प्रेग्नेंसी पोटोज को लेकर काफी पौपुलर है, और फैंस भी उनकी फोटोज का वैट करते रहते हैं.

बगीचे के पीछे ही बिताई पूरी गरमी

इस फोटो को शेयर करते हुए एमी ने कैप्शन में लिखा है कि ग्रीस… नहीं मैं और मेरे बच्चे ने पूरे गर्मी को बगीचे के पीछे ही बिताया है…उसके छोटे से ही अपीयरेंस के इंतजार में हूं. अब मैं अपनी प्रेग्नेंसी के 33वें हफ्ते में हूं. इस दौरान मेरा बम्प, स्ट्रेच मार्क, वेट गेट सब कुछ देखने को मिला. इस कैप्शन को एमी ने #Motherhood के साथ शेयर किया है.

काले रंग की ड्रेस में भी दिखा चुकी है कमाल

इस कैप्शन को पढ़कर तो आप समझ ही गए होंगे कि एमी अपने पहले बच्चे के लिए कितनी एक्साइटेड है. इससे पहले एमी की कुछ और तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें वह काले रंग की खूबसूरत ड्रेस में अपना बेबी बम्प फ्लौन्ट कर रही थी. इस तस्वीर में एमी ने काले रंग की हैट पहनी हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

Wurrrkin Mamma | thrilled to bitssss with these images from this fabulous female @samaramorrisphotographer

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

बौयफ्रेंड से की सगाई

एमी ने दो महीने पहले ही लंदन में अपने बौयफ्रेंड George Panayiotou के साथ सगाई की थी. इतना ही नहीं एमी और उनके बौयफ्रेंड ने एक जाने माने मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवाया था.

डिलीवरी के 4 महीने बाद ही हौट अंदाज में नजर आईं सुरवीन चावला

बौलीवुड और ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम स्टार एक्ट्रेस सुरवीन चावला हाल ही में मां बनी है. इस खुशी के पल को सुरवीन ने काफी अच्छे से एंजौय किया. अपनी डिलीवरी के बाद सुरवीन ने अपने बौडी पर भी काम करना शुरु कर दिया है. कुछ दिन पहले सुरवीन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की  जिसमें साफ दिख रहा है की उन्होंने फिर से बौडी को शैप मे लाना शुरु कर दिया है. बेटी के जन्म के कुछ दिनों बाद ही एक्ट्रेस स्लिम बौडी फ्लौन्ट करती दिखी. सरवीन की इन फोटोज को काफी शेयर किया जा रहा हैं. इन फोटोज में सुरवीन स्विमिंग पूल में काफी हौट अंदाज में नजर आई.

शैप में आई सुरवीन

प्रेग्नेंसी फिर डिलिवरी के बाद बौडी को शैप में लाना काफी मुस्किल होता है पर सुरवीन ने काफी जल्दी इस मेकओवर को कर लिया. सुरवीन ने इसी साल 15 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया. सुरवीन ने बमुश्किल 3 से 4 महीने में खुद को शैप में लेकर आ गई. इस मेकओवर को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. सुरवीन चावला का ये ग्लैमरस अवतार उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा है

 

View this post on Instagram

 

Yes that’s right !!! 🙌🏼

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla) on

सोशल मीडिया पर है काफी एक्टिव

सुरवीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, जिसके चलते वो अपने फैंस को अपने काम और लाइफ से रेगुलर अपडेट करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सुरवीन के 1.4 मिलियन फौलोवर्स है. उनकी सभी फोटोज पर हजार से भी ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स है.

सेक्रेड गेम्स 2′ का वेट कर रहे है फैंस

बता दें, सुरवीन चावला बहुत जल्द ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज हुआ था. सुरवीन इससे पहले ‘सेक्रेड गेम्स’ के फस्ट सीजन में भी नजर आ चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

Jojo is back! And so is Sacred Games with season 2! Releasing 15th August, only on Netflix! #SacredGames2 @netflix_in

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें