बौलीवुड सेलेब्स ईद के मौके पर जमकर एंजौय करने में लगे है. एक और जहां कुछ स्टार्स फोटोज शेयर कर रहे है तो कुछ ईद के मौके पर सभी को विश करते नजर आ रहे है. इस खास मौके पर सेलेब्स ने ट्वीट कर अपने दोस्तों और फैंस को मजकर ईद की मुबारकबाद दी. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, अमुपम खेर और रितेश देशमुख जैसे सितारों का नाम शामिल है. बिग बी ने तो ज्यादा इंतजार न करवाते हुए रात में ही अपने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दे दी थीं. चलिए देखते है किसने कैसे विश किया...
अमिताभ बच्चन ने किया विश
अमिताभ बच्चन ने रात में ही अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे दी थी. अमिताभ ने ट्वीट करके अपने फैंस को ईद मुबारक कहा.
T 3255 - Greetings for Eid al Adha ..🙏 pic.twitter.com/MsIIGuI6oX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 11, 2019
सलमान खान के जीजू ने भी किय विश
सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने भी ईद की शुभकामनाएं अपने फैंस के लिए भेजी हैं. उन्होंने बड़ी ही खूबसूरत तस्वीर शेयर करके ईद मुबारक कहा.
#EidAlAdha #Mubarak 🤗🤗🤗 pic.twitter.com/euVgTPaPus
— Atul Agnihotri (@atulreellife) August 12, 2019
रितेश देशमुख भी नहीं है पीछे
रितेश देशमुख ने भी ट्वीटर के जरिए ईद की दिली शुभकामनाएं दी हैं. रितेश ने अपने फैंस को ईद मुबारक कहा.
Eid Mubarak
عيدكم مبارك— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 11, 2019
अनुपम खेर भी दि शुभकामनाएं
अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर ईद की शुभकामनाएं दी हैं। अनुपम ने लिखा, ईद मुबारक हो... ऊपर वाला सबको खुश रखे.
ईद मुबारक हो।ऊपर वाला सबको ख़ुश रखे। 🌺
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 12, 2019
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल