बौलीवुड सेलेब्स ईद के मौके पर जमकर एंजौय करने में लगे है. एक और जहां कुछ स्टार्स फोटोज शेयर कर रहे है तो कुछ ईद के मौके पर सभी को विश करते नजर आ रहे है. इस खास मौके पर सेलेब्स ने ट्वीट कर अपने दोस्तों और फैंस को मजकर ईद की मुबारकबाद दी. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, अमुपम खेर और रितेश देशमुख जैसे सितारों का नाम शामिल है. बिग बी ने तो ज्यादा इंतजार न करवाते हुए रात में ही अपने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दे दी थीं. चलिए देखते है किसने कैसे विश किया…
अमिताभ बच्चन ने किया विश
अमिताभ बच्चन ने रात में ही अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे दी थी. अमिताभ ने ट्वीट करके अपने फैंस को ईद मुबारक कहा.
T 3255 – Greetings for Eid al Adha ..🙏 pic.twitter.com/MsIIGuI6oX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 11, 2019
सलमान खान के जीजू ने भी किय विश
सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने भी ईद की शुभकामनाएं अपने फैंस के लिए भेजी हैं. उन्होंने बड़ी ही खूबसूरत तस्वीर शेयर करके ईद मुबारक कहा.
#EidAlAdha #Mubarak 🤗🤗🤗 pic.twitter.com/euVgTPaPus
— Atul Agnihotri (@atulreellife) August 12, 2019
रितेश देशमुख भी नहीं है पीछे
रितेश देशमुख ने भी ट्वीटर के जरिए ईद की दिली शुभकामनाएं दी हैं. रितेश ने अपने फैंस को ईद मुबारक कहा.
Eid Mubarak
عيدكم مبارك— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 11, 2019
अनुपम खेर भी दि शुभकामनाएं
अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर ईद की शुभकामनाएं दी हैं। अनुपम ने लिखा, ईद मुबारक हो… ऊपर वाला सबको खुश रखे.
ईद मुबारक हो।ऊपर वाला सबको ख़ुश रखे। 🌺
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 12, 2019
हुमा कुरैशी ने भी किया विश
हुमा कुरैशी ने भी ईद के मौके पर अपने सभी फैंस को मुबारकबाद दी है. इसके साथ ही हुमा ने इस बात की भी दुआ की कि, हर जगह अमन और चैन कायम रहे.
Eid Mubarak to everyone. Love. Peace. Joy.
— Huma Qureshi (@humasqureshi) August 12, 2019
‘डा. मशहूर गोलाटी’ यानी सुनील ग्रोवर ने भी किया विश
सुनील ग्रोवर ने भी ट्वीट के जरिए ईद की बधाईयां दी. उन्होंने लिखा, ईद मुबारक, मेरी तरफ से आप सब को ढे़र सारा प्यार और शुभकामनाएं.
Eid Mubarak. Best wishes and love. #EidAlAdha
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) August 12, 2019
यूलिया वंतूर ने भी किया विश
रोमानियाई मौडल और सलमान खान की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस यूलिया वंतूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को औ बधाई दी है. यूलिया ने एक वीडियो शेयर कर ईद को सेलिब्रेट किया है.
View this post on Instagram