बौलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का 11 अगस्त को बर्थडे था इस मौके पर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की. जैकलीन ने अपने खास दिन की कुछ फोटोज और वीडियोंज  इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वो काफी हौट लग रही थी. अपने बर्थडे की शुरुआत जैकलीन ने समुंदर किनारे अपने सभी दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी करके और  खूब मस्ती करके की फिर रात में उनके दोस्तों ने सरप्राइज पार्टी का प्लान किया. इस पुरे दिन जैकलीन काफी खुश नजर आईं साथ ही उनकी बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायलर होना भी शुरु हो गई.

वाइट और ब्लू रंग बिकिनी में दिखी

जैकलीन ने ब्लू रंग की बिकिनी में श्रीलंका के समुंदर किनारे जमकर मस्ती तो की साथ ही साथ उन्होंने खूब फोटोज भी क्लिक करवाई. जैकलीन ने बर्थडे सेलीब्रेट करने से पहले खूब सारे पोज दिए और इस दौरान उन्होंने अपने हैट के साथ जो पोज दिए वो फैंस काफी पसंद कर रहे है. इसके बाद जैकलीन ने बीती शाम अपने दोस्तों के साथ पार्टी की जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

 

View this post on Instagram

 

It’s my cake day!!!!! How do you like your pancakes?? 🌸⭐️💝💖⭐️ #cinnamonhotels

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

 

View this post on Instagram

 

Thank you @srilankanairlinesofficial for making this trip so special for me my Family and my friends!!! 💝💝

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

शैम्पेन के भी उठाएं मजे

जैकलीन ने अपने दोस्तों के साथ शैम्पेन का लुत्फ भी उठाया, जिसकी वीडियों उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. जैकलीन ने समुंदर किनारे अपने दोस्तों के साथ पहले रेस लगाई और उसके बाद सभी ने एक दूसरे को भिगाने की पूरी कोशिश की. इस पुरे मस्ती भरे माहौल को जैकलीन ने खूब एंजौय किया. समुंदर के किनारे पहुंचते ही जैकलीन एकदम बच्ची ही बन गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...