‘कुमकुम भाग्य’ के रीबूट में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बनेंगे अभि-प्रज्ञा

बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. बिग बौस में सिडनाज का रोमांस फैंस आज भी नहीं भूले हैं. दोनों स्टार्स की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

अब खबर यह आ रही है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल जल्द ही सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) के अभि और प्रज्ञा बनने वाले है. जी हां, सही सुना आपने, बताया जा रहा है कि सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के कास्टिंग डायरेक्टर शदमन खान ने कहा है कि शो के रीबूट में वो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को कास्ट करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- काला बाजारियों के चंगुल में फंसे Popatlal, क्या फेल हो गया मिशन काला कौआ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

 

एक इंटरव्यू में शदमन खान ने कहा है कि  अगर इस सीरियल का रीबूट शो बनता है तो मैं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को कास्ट करना चाहूंगा. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की पर्सनैलिटी अभि और प्रज्ञा के किरदार से काफी मिलती जुलती हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल की इन तस्वीरों को देखकर Siddharth Shukla के फैंस का धड़का दिल, कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sriti Jha (@itisriti)

 

आपको बता दें कि शदमन खान अब तक ‘कहां हम कहां तुम’, ‘हॉफ मैरिज’, ‘लाल इश्क’ और ‘ये हैं चाहतें’ जैसे शो की कास्टिंग कर चुके हैं.

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ के बाद 2 म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. इन दोनों म्यूजिक वीडियोज को फैंस ने बहुत पसंद किया है.

शहनाज गिल की इन तस्वीरों को देखकर Siddharth Shukla के फैंस का धड़का दिल, कही ये बात

‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनके तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है. शहनाज गिल जैसे ही अपनी कोई तस्वीर शेयर करती हैं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगता है.

अब उन्होंने बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की हैं. तो सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने बहुत ही प्यारा कमेंट किया है. आइए बताते हैं क्या कहा है सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने…

ये भी पढ़ें- ‘उतरन’ फेम ‘इच्छा’ का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

सिद्धार्थ शुक्ला और उन्हें साथ देखने वालों के लिए शहनाज गिल के पास हमेशा कोई ना कोई सरप्राइज जरूर रहता है. अब शहनाज गिल ने अपना नया फोटोशूट शेयर किया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

इन तस्वीरों को देखकर सिद्धार्थ शुक्ला के फैन ने लिखा है, ‘भाभी का कोई जवाब नहीं है.. उनकी टक्कर की तो कोई है ही नहीं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

शहनाज गिल अपने वेट लॉस को भी लेकर काफी चर्चे में थी. बता दें कि उन्होंने 10 किलो से भी ज्यादा वजन कम किया था. शहनाज ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को चौंका दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को अपना अच्छा दोस्त बताया है. लेकिन उनके  फैंस चाहते हैं कि वो और शहनाज शादी के बंधन में बंध जाएं.

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

 

क्या Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill ने कर ली है शादी? जानिए Viral Photo का सच

पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से जुड़े खबर का फैंस को बैसब्री से इंतजार रहता है. उन दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं.

सिद्धार्थ और शहनाज, दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है लेकिन उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. तो इसी बीच उन दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी खान को कहा, तुम घटिया हो!  देखें Video

 

दरअसल इस फोटो में शहनाज गिल की मांग में सिंदूर नजर आ रहा और सिद्धार्थ शुक्ला भी इस फोटो में दिखाई दे रहे हैं. और इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि ये कसने किया.

सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल होते ही फैंस भी बार-बार यही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ये सब कब हुआ. कई यूजर्स ने इस फोटो पर कमेंट किया है.

एक यूजर ने लिखा, दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं. इस फोटो में शहनाज की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र दिखाई दे रहा है तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला सफेद रंग की शर्ट पहने हुए है.

 

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की इस फोटो को सोशल मीडिया पर फैन ने एडिट किया है. सिडनाज की दोस्ती बिग बॉस 13 के घर में हुई थी और अक्सर आज भी उन दोनों को साथ में देखा जाता है.

दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियोज में एक साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में दोनों के ‘शोना शोना’ गाने ने यूट्यूब 100 मिलियन व्यूज क्रौस किए हैं.

ये भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बनने पर ट्रोल हुए Kapil Sharma

Shehnaaz Gill के बर्थडे पर सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें फेंका स्विमिंग पूल में, देखें Video

बिग बौस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज अपना 27 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. और इस खास मौके पर उनके फ्रेंड्स, फैमिली और फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

पंजाब की कटरीना कैफ आज अपना जन्मदिन का जश्न काफी धूमधाम से मना रही हैं. इस मौके का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) भी दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या The Kapil Sharma Show बंद हो जाएगा, जानिए क्या है पूरा मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

दरअसल इस वीडियो में शहनाज गिल की बर्थडे बम्स की तैयारी चल रही है. और इस वीडियो को शहनाज ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

इस वीडियो में आप देख सकते है कि सिद्धार्थ और कोई फ्रेंड शहनाज का हाथ-पैर पकड़कर उन्हें झुला रहे हैं और 1-27 तक काउन्ट करते हैं, इसके बाद वो दोनों शहनाज को स्विमिंग पूल में फेंक देते हैं. और पूल में जाते ही शहनाज हंसने लगती हैं. शाहनाज ने अपना बर्थडे एक होटल में सेलिब्रेट किया है. जहां उनके फैमिली और फ्रेंड्स नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Film Review: पीटर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कामेंट किया है. यूजर्स का कहना है कि सिडनाज साथ-साथ हैं, और वो दोनों साथ में बहुत खुश हैं.

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. फैंस को उनके वीडियो और फोटोज का बेसब्री से इंतजार रहता है. और इस खास मौके पर उन दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

‘निमकी मुखिया’ फेम भूमिका गुरुंग ने कहा, ‘बायफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थी’

Bigg Boss फेम शहनाज गिल ने कहा ‘दोबारा मोटी हो गई तो फिर काम नहीं मिलेगा मुझे’, देखें Video

बिग बौस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ फोटोज और विडियो शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

बता दें कि शहनाज गिल ने फैन्स के साथ एक लाइव सेशन किया था. जिसमें उन्होंने फैन्स द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया है. तो अब शहनाज गिल ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि सेशन के दौरान वह जो मेकअप लगाकर बैठी हैं, उन्होंने खुद किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: रश्मि देसाई ने दिया जैस्मिन भसीन को करारा जवाब, बुली कहने पर हो रही थी ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

उन्होंने ये भी बताया कई बार कोशिश करती हूं,  लेकिन आज बहुत समय बाद उनकी आइब्रोज अच्छी बनी हैं. आइब्रोज और मेकअप करने की वह कई वीडियोज देखती हैं, जिसके बाद वह प्रैक्टिस करती हैं.

तो वहीं इस वीडियो में शहनाज गिल अपने ट्रांसफौर्मेशन पर भी बात करती नजर आई,  उन्होंने कहा कि पहले वह चबी थी लेकिन उन्होंने काफी वजन कम कर लिया है. शहनाज ने इस वीडियो में यह भी बताया कि मैं दोबारा चबी नहीं होना चाहती, क्योंकि फिर काम नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ‘बालिका वधू’ की आनंदी ने बिकनी में दिखाया अपना हौट अंदाज, देखें Photos

अलविदा 2020- Hina Khan से लेकर Shehnaaz तक, इस साल चर्चा में रहे Bigg Boss की ये हसीनाएं

छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 में हर कंटेस्टेंट किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं. पर इस साल शो में एक्स कंटेस्टेंट भी सुर्खियों में छाये हुए हैं. तो आज हम आपको उन 7 एक्स कंटेस्टेंट के बारे में बताएंगे, जो इस साल किसी खास कारण से फेमस हुए.

  1. हिना खान

हिना अपने डिफरेंट लुक की वजह से चर्चे में बनी हुई हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर डिफरेंट लुक में अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में नेहा कक्कड के गाने पर हिना खान ने रेड ड्रेस में डांस करते नजर आई थी. इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया था. वर्कफ्रंट की बात करे तो हिना खान बिग बौस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर दिखाई दी थी.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर की कविता,  ‘मेरी राख को गंगा में मत बहाना’

hina khan

  1. शहनाज गिल

बिग बौस फेम शहनाज गिल अपने वेट लौस की वजह से सुर्खियों में छायी रही. इसके अलावा वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कई म्यूजिक वीडियो में नजर आई. उन्होंने बिग बौस 14 में गेस्ट के तौर पर हिस्सा भी लिया था.

shehnaaj

  1. सना खान

बिग बौस 6 की कंटेस्टेंट सना खान ने बौलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. दरअसल इसी साल सना खान ने सोशल मीडिया पर ये ऐलान किया कि वह ग्लैमर जगत को हमेशा के लिए छोड़ने जा रही हैं. उन्होंने अपने धर्म की वजह से बौलीवुड के सफर को खत्म करने का फैसला किया.

sana-khan

  1. रश्मि देसाई

बिग बौस फेम रश्मि देसाई इस अपने नए लुक की वजह से फैंस के बीच चर्चे में रही. उनके नये लुक को फैंस ने काफी पसंद किया. वह टीवी का मशहूर शो ‘नागिन’ में भी दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

rashmi-de

  1. सपना चौधरी

बिग बौस फेम सपना चौधरी इसी साल हरियाणवी सिंगप वीर साहू से जनवरी में शादी की. और अब उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि सपना और हरियाणवी संगीतकार वीर साहू की जनवरी में ही शादी हो गई थी लेकिन इसकी जानकारी सामने नहीं आई थी.

sapna-choudhary

  1. गौहर खान

बिग बौस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान ने सीजन 14 में दोबारा सीनियर के तौर पर नजर आई. 25 दिसंबर, क्रिसमस के दिन ही वह अपने ब्वायफ्रेंड जैद दरबार से शादी की. दोनों ने शादी से पहले मुंबई के एक होटेल में हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की रस्में पूरी की. इन रस्मों की फोटो जैद और गौहर ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए.

gauhar-khan

7. जसलीन मथारू

बिग बौस फेम जसलीन मथारू  इस साल काफी चर्चा में रही.  दरअसल जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी सुर्खियों में छायी रही. दोनों की एक तस्वीर वायरल हुई.

jasleen-matharu

दरअसल इन तस्वीरों में दोनों शादी के जोड़े में नजर आए. कई फैंस ने इसे एक फिल्मी ड्रामा बताया. आपको बता दें कि इन तस्वीरों को जसलीन मथारू ने खुद अपने औफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.

फैंस ने Shehnaaz Gill और Siddharth Shukla को लेकर किए लाखों ट्वीट, टौप ट्रेंड में रहा ये हैशटैग

‘बिग बौस 13’ (Bigg Boss 13) में सिडनाज की जोड़ी तो आपको याद ही होगी. शो में इस जोड़ी ने दर्शकों का खूब दिल जीता. और आज भी यह जोड़ी दर्शकों के दिल पर राज करती है.

बिग बौस 13 में शहनाज गिल के कई डायलौग तो काफी मशहूर हुए. जिसमें ‘त्वाड्डा कुत्ता टामी, साड्डा कुत्ता कुत्ता’ है. इस पर तो गाना भी वायरल हो रहा है.  शो के दौरान शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी काफी चर्चे में रही.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

 

बिग बौस 13 खत्म होने के बाद भी दर्शक इन दोनों को साथ में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को SidNaaz के नाम से जानते हैं. फैंस ने इस ‘कपल’ को लेकर सोशल मीडिया पर लाखों ट्वीट्स किए हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने हरियाणवी गानों को घरघर पहुंचाया- शिवा दहिया

आपको बता दें कि कई बार इनसे जुड़े हैशटैग  टौप ट्रेंड में रहा है. हाल ही में शहनाज गिल ने खुद, अपने और सिद्धार्थ से जुड़े टौप हैशटैग्स शेयर किया है. शहनाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में 42 रिकौर्ड हैशटैग शेयर किया है. इस हैशटैग्स पर फैंस ने उनके लिए लाखों ट्वीट कर चुके हैं.

सिद्धार्थ और शहनाज से जुड़े हैशटैग है- #DestinedSidNaaz , #SidNaazShines,  #DilSeSidNaaz, #SidNaazOurSoul, #BhulaDungaFtSidNaaz, #SidNaazBrokeInternet, #WeMissOurSidNaaz, #FansDemandSidNaazShow. शहनाज ने इन हैशटैग सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो इस साल टौप ट्रेंड में रहा है.

सिद्धार्थ और शहनाज की वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बौस से बाहर आने के बाद दोनों कुछ सौन्ग वीडियोज में साथ नजर आए हैं।. इनमें टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का ‘शोना शोना’ भी शामिल है. दोनों के इन वीडियोज को लोगों ने काफी पंसद किया है.

ये भी पढ़ें- ताहिर राज भसीन ने इस फिल्म की शूटिंग को कहा, ‘क्रिसमस के त्यौहार का जश्न’

Bigg Boss 13: गौतम गुलाटी को देखते ही बेकाबू हो जाएगी शहनाज, सिद्धार्थ के सामने ही करेगी Kiss

बस कुछ ही देर में बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में होने वाली है कुछ नए मेहमानों की एंट्री. जी हां, शनिवार के एपिसोड घर में गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) , टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट बिंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) घरवालों से मिलने आएंगे. लेकिन यहां कुछ ऐसा होगा जिससे सभी शॉक्ड हो जाएंगे.

गौतम को देखते ही बेकाबू होगी शहनाज…

शो के लेटेस्ट प्रोमो से ये बात पता चल रही है कि जैसे ही घर में गौतम गुलाटी की एंट्री होती वैसे ही शहनाज बेकाबू हो जाती है. गौतम को देखते ही शहनाज (Shehnaaz Gill) खुशी से उछल पड़ती है और उनको गले लगा लेती है. शहनाज की ये दीवानगी देखकर गौतम गुलाटी भी हैरान हो जाते हैं और कभी उनके साथ मस्ती करते हैं तो कभी उनसे भागते हुए नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

My #GautiNaaz 😍🔥💘 #gautamgulati #shehnazgill

A post shared by Shehnaaz❤️ (@punjab_ki_katrina_kaif) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने दिखाया अपना असली रूप

सिद्धार्थ के सामने ही किए ढेर सारे किस…

इतना ही नहीं जैसे ही बिग बॉस शहनाज को फ्री करते हैं वो गौतम गुलाटी पर दीवानों की तरह टूट पड़ती है और उन पर Kisses की बरसात कर देती है. दिलचस्प बात ये है कि ये सब बगल में खड़े सिद्धार्थ शुक्ला के सामने होता है जो ये सब देखकर मुस्कुराते हुए नजर आते है.

 

View this post on Instagram

 

#SHEHNAZGILL #gautamgulati

A post shared by BIGGBOSS (@bb13.0fficial) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शहनाज की नौटंकी से तंग आए सलमान खान

गौतम गुलाटी की फैन है शहनाज…

शहनाज शो में कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वो बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) की बहुत बड़ी फैन हैं. इसलिए बिग बॉस ने शहनाज की खातिर ये स्पेशल एंट्री करवाई. दूसरी तरफ घरवाले शहनाज की ये हरकतें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. अब देखना है कि गौतम के लिए शहनाज की ये दीवानगी देखकर सिद्धार्थ का क्या रिएक्शन होगा?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें