कुछ साल पहले एक हरियाणवी गाने 'हट जा ताऊ पाछे न...' ने शादियों के डीजे पर धूम मचा दी थी. लोगों को बेशक इस गाने के बोल समझ नहीं आते थे, पर दिल्ली में भी इस गाने को खूब पसंद किया गया था. फिर आया सपना चौधरी का ठुमके वाला डांस और गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल...' जो इतना ज्यादा सुपरहिट हुआ कि डीजे पर इस का बजना तकरीबन लाजिमी हो गया. इस के बाद धीरेधीरे और भी कई हरियाणवी गीतों ने खूब धूम मचाई और देखते ही देखते बहुत से गायकगायिका देशभर में फेमस हो गए.
इन्हीं गायकों में एक नाम है शिवा दहिया का जिन का गाया गाना 'गुंडा' बहुत चर्चा में रहा है. उन से उन की निजी जिंदगी और हरियाणवी गानों पर लंबी बातचीत की गई. पेश हैं, उसी के खास अंश :
आप अपने और अपने परिवार के बारे में कुछ बताएं?
मेरा पूरा नाम शिवाजीत यादव है और मैं रेवाड़ी के गंगायचा अहीर, बीकानेर गांव का रहने वाला हूं. मेरे दादाजी का नाम डाक्टर महेंद्र कुमार है जो एक डाक्टर हैं और गांव के सरपंच भी रह चुके हैं. मेरी दादीजी का नाम बिमला देवी है. मेरे पिताजी का नाम योगेश कुमार है जो एक बिजनेसमैन हैं और मेरी माताजी का नाम उर्मिला देवी है.
ये भी पढ़ें- ताहिर राज भसीन ने इस फिल्म की शूटिंग को कहा, ‘क्रिसमस के त्यौहार का जश्न’
हालांकि मेरे परिवार में कोई भी पेशे से म्यूजिक से ताल्लुक नहीं रखता है, पर मेरा म्यूजिक में बचपन से ही मन रहा है. मुझे म्यूजिक की प्रोफैशनल दुनिया में आए 4 से 5 साल हो चुके हैं.