बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) की स्ट्रांग कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) घर से बाहर हो गई हैं. ऐसे में जैस्मिन के दोस्त अली गोनी (Aly Goni) घर में फूट-फूट कर रोते नजर आए. तो वहीं, शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी इमोशनल हो गए.
तो उधर जैस्मिन के घर से बाहर निकलते ही शो की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने जैस्मिन को खरी-खोटी सुनाती नजर आई. दरअसल शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि देसाई बिग बौस हाउस में नजर आई थी.
ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को यूजर्स ने एक बार फिर किया ट्रोल
घर में रश्मि चैलेंजर के तौर पर एंट्री करने वाले विकास गुप्ता से मिलने आई थी. बता दें कि इस शो के मेकर्स ने रश्मि देसाई की एंट्री विकास गुप्ता के परिजनों की तरफ से करवाई थी. वह घर में आते ही विकास गुप्ता को गेम खेलने के लिए प्रोतसाहित किया. तो अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की जमकर क्लास लगाई.
#TeamJasmin or @jasminbhasin seems like u want to create some “Tamasha”?
So here i go for ONE LAST TIME..
“A lion doesn't lose sleep over the opinion of sheep”.
Advice tha out of personal experience, bully dikha bully bola.. 🙏🏻🙊 Good Luck 🙌🏻 https://t.co/24C82xMUz3— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) January 10, 2021
लेकिन जैसे ही रश्मि घर से बाहर निकली, जैस्मिन भसीन ने रश्मि देसाई की जमकर मजाक उड़ाई थी. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी जैस्मिन की टीम और उनके फैंस भी रश्मि देसाई को ट्रोल किया था.
ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं’ की नई अनीता भाभी ने कहा, इस किरदार से नहीं थी खुश