परी हूं मैं…कैप्शन के साथ सलमान खान की इस एक्ट्रेस ने की फोटोज शेयर

फिल्म लकी से आपने बौलीवुड सफर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस और सलमान खान की हिरोईन स्नेहा उलाल सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से सोशल मीडिया पर धमाल मचाएं हुए है. स्नेहा सोशल मीडिय पर काफी एक्टिव रहती है, आए दिन इंस्टाग्राम पर वो अपनी हौट फोटोज शेयर कर सभी का ध्यान अपनी ओर खीचती रहती है. इस बार फिर स्नेहा ने अपनी फ्लावरी ड्रेस में फोटोज और वीडियो शेयर की है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है.

परी हूं मैं…

स्नेहा ने इन हौट फोटोज के साथ एक वीडियो भी शेयर की है जिसके केपशन में लिखा है ‘परी हूं मैं मुझे ना छूना’. वाकई इस वीडियो में स्नेहा किसी परी से कम नही लग रही है. स्नेहा भले ही बौलीवुड में ज्यादा टिक नही पाई पर उनकी फैन फौलोविंग में कोई कमी नही आई है.

 

फ्लावरी प्रिंट से है खास लगाव

इन फोटोज में स्नेहा ने जो ड्रेस पहनी है उसमें सनफ्लावर प्रिंट है जो उनपर काफी जच रहा है. उनके ब्राउन हेयर और आंखो काला चश्मा करोड़ो लोगों का दिल घायल करने के लिए काफी है. इससे पहने भी स्नेहा का एक फैशन फोटोसूट काफी वायरल हुआ था. उसमें उन्हों ने रेड और वाइट कलर की ड्रेस पहनी थी. इस ढ्रेस में भी फ्लावर प्रिंट उनके लुक को काफी एट्रेंक्टिव बना रहा था साथ में उनका कैट आई वाला चश्मा उनके लुक को और भी ज्यादा सेक्सी बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on

बौलीवुड के अलावा साउथ फिल्मों में भी नहीं बिखेरा रंग

स्नेहा ने साल 2005 में लकी- नो टाइम फॉर लव से एक्ट्रेस के रूप में बौलीवुड में एंट्री की थी. ‘लकी’ के बाद स्नेहा बौलीवुड की एक दो फिल्मों में नजर आई लेकिन उनका असफलता ही हासिल हुई. बौलीवुड के अलावा स्नेहा ने साउथ की फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उनके करियर पर इसका भी कुछ खास असर नहीं हुआ.

 

View this post on Instagram

 

you only live once

A post shared by Sneha Ullal (@snehaullal) on

पति के साथ बोल्ड अवतार में दिखी एक्ट्रेस पूजा बत्रा, फोटो हुई वायरल

बौलीवुड में ज्यादातर नेगेटिव रोल में देखे जाने वाले एक्टर नवाब शाह इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहे है. दरअसर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बौलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा के साथ नजर आ रहे है. दोनों इस फोटो में काफी सेंसेशनल नजर आ रहे है. शाह ने इसी साल जून में अपने और पूजा के रिलेशनशिप के बारें में बताया था इसके बाद उन दोनों ले जुलाई में शादी कर ली. शाह ने हिन्दी, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी फिल्में की है.

पहले भी कर चुके है फोटोज शेयर

इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस पूजा बत्रा और नवाब शाह अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर इंटरनेट पर शेयर कर चुके है. नवाब शाह ने कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी पूजा बत्रा के साथ एक बेहद ही बोल्ड फोटोशूट करवाया था. उनकी उस फोटोज की भी काफी चर्चा हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

I see what you see by the sea ❤️🦋🦂🎩

A post shared by Nawab Shah (@nawwabshah) on

 

View this post on Instagram

 

HAPPINESS ❤️🦋🦂🎩

A post shared by Nawab Shah (@nawwabshah) on

पूजा बत्रा की है ये दुसरी शादी

अनिल कपूर की फिल्म विरासत में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने नवाब शाह के साथ दूसरी शादी की है. शादी के बाद वो और भी बोल्ड होती जा रही है. इंस्टाग्राम हो या फेसबुक पूजा की फैन फौलोविंग काफी है. उनके बौल्ड अंदाज को सभी काफी कौम्प्लिमेंट थे रहे है.

फिजाओं में बिखेरे रंग

बौलीवुड स्टार नवाब शाह और पूजा बत्रा के बीच का प्यार फिजाओं में फैलता दिखाई दे रहा है. उनकी हरेक फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगती है. नवाब और पूजा खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार करते हैं और दोनों अपने रिलेशनशिप को नया आयाम दे रहे हैं. दोनों अपनी शादी के तुरंत बाद ही फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं.

42 की उम्र में भी है परफेक्ट फिगर

पूजा बत्रा अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव है. वो सोशल मीडिया पर योग करते हुए फोटोज डालती रहती है. लेकिन बीते दिनों शेयर की गई उनकी इस फोटो पर फैंस ने सबसे ज्यादा रिस्पांस दिया. इस फोटो में पुजा उलटे  नमस्कार करती दिखी जिससे उनकी फेक्सिबिलिटी का पता चलता है.

 

View this post on Instagram

 

Namaste 🙏 📸 @nawwabshah

A post shared by Pooja Batra (@poojabatra) on

इब्जा बीच पर छुट्टियां मनाने पहुंचीं ‘यारियां’ फेम रकुल प्रीत सिंह, शेयर की बिकिनी फोटोज

तेलुगु, तामिल और कंन्नड सिनेमा की स्टार यानी रकुल प्रीत सिंह ने बौलीवुड में अपना पहला कदम साल 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ से किया जिसके बाद  उन्होंने करोड़ो का दिल जीत तो लिआ लेकिन हाल ही में इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की जिसको देखने बाद सभी दंग रह गए. रकुल प्रीत इन फोटोज में ब्लू बिकिनी में नजर आ रही है जिसे देखने के फैंस उनको काफी कौम्प्लिमेंट दे रहे हैं. रकुल प्रीत इन दिनों इब्जा की वादियों में डूबी हुई है. वो वहां छुट्टियां बिताने गई हैं और उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट सभी की धड़कन बढ़ा रहे है.

अजय देवगन के साथ कर चुकी है स्क्रीन शेयर

अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में रकुल प्रीत सिंह उनकी गर्लफ्रेंड का रोल निभा चुकी है. ब्लू कलर की बिकिनी को पहनकर वो इंटरनेट पर आग लगा रही है. वो इब्जा के समुंदर में जमकर मौज मस्ती कर रही हैं और इन सेंसेशनल फोटोज से इंटरनेट पर हंगामा बचा रही है. फैंस रकुल की इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Beach bum!! #ibizadiaries ❤️ #makingmemories @flirtatious_india

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

 

View this post on Instagram

 

BELIEVE IN YOUR SELFIE 😝❤️ #ibizadiaries

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

चश्मे ने और निखारा रकुल को

इन फोटोज में रकुल सनग्लासेज पहनी है जिससे उनके लुक में चार चांद लग गए है. इन फोटोज की सबसे खास बात ये है की इन फोटोज में रकुल का मेक ओवर देखने को मिला. फोटोज में रकुल के बाल लाल रंग के दिख रहे है जो उनकी पर्सनेलिटी पर काफी सूट कर रहे है. इन हाई लाइडेट बालों को फैंस काफी पसंद कर रहे है.

अलग अलग पौज मारती नजर आए रकुल

बेहद हौट अंदाज में बैठी रकुल प्रीत न जाने किसके इंतजार में आस लगाए हुए हैं. लेकिन उनकी हर अदा जरुर बेहद खास दिख रही है.मरकुल प्रीत सिंह ने यहां आंखों ही आंखों में कई सारे इशारे कर डाले हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है, सोशल मीडिया पर रकुल की इन फोटोज को काफी वायरल किया जा रहा हैं.

बिकिनी फोटोज की वजह से सुर्खियों में आई ये एक्ट्रेस, रणबीर के साथ कर चुकी हैं काम

लाइमलाइट से कोसो दूर हो चुकी एक्ट्रेस मिनिषा लांबा काफी समय बाद सोशल मीडिया में तहलका मचाने आ गई है. मिनिषा ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो काफी अलग अंदाज में नजर आ रही है. इन फोटोज में मिनिषा ने येलो कलर की बिकिनी  पहनी है जिसमें वो काफी बौल्ड नजर आ रही है. जैसे ही मिनिषा ने इन फोटोज को शेयर की वैसे ही फैंस ने कमेंट की बरसात करना शुरु कर दी. इन फोटोज को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

मिनिषा की बिकिनी सेल्फी

मिनिषा एक फोटो में पीले रंग की बिकिनी में सेल्फी लेती नजर आई. इसके बाद मिनिषा ने इसी येलो बिकिनी के साथ चश्मा लगातार स्वीमिंग पूल की ओर रुख किया. इस दौरान उन्होंने अपनी एक और सेल्फी खींची.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Minissha Lamba (@minissha_lamba) on

काफी समय से नही है लाइमलाइट में

मिनिषा काफी लम्बे समय से लाइमलाइट से दूर हैं. मिनिषा ने अपने कैरियर की शुरूआत साल 2005 में आई फिल्म ‘यहां’ से की थी जिसमें जिम्मी शेरगिल के साथ उनकी कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया था. इसके बाद ‘रौकी’ ’10 कहानियां’ ‘किडनेप’ ‘वेल डन आप्पा’ ‘भेजा फाई’ ‘जिला गाजियाबाद’ ‘ब्लैक करेंसी’ और  आखिरी बार ‘भूमी’ मे देखा गया था. मिनिषा बौलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक है जिन्होंने बड़े पर्दे के बाद छोटे पर्दे पर भी हाथ आजमाया. मिनिषा ने ‘छूना है आसमान’ ‘बिगबौस 8’ ‘कौमेडी नाईट्स बचाओं’ और  ‘तेनाली रामा’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया.

सेल्फी की है शौकीन

मिनिषा को सेल्फी लेना काफी पसंद है. जब भी वो स्वीमिंग पूल में जाती है. तो फोन ले जाना बिल्कुल भी नहीं भूलती है मिनिषा को जब तक अपनी अच्छी सेल्फी नहीं मिल जाती है, वह सेल्फी खींचती ही रहती है. इस बाद का सबूत है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट जिसमें उनकी फोटोज देख किसी की भी दिल की धड़कन बड़ सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Minissha Lamba (@minissha_lamba) on

काले रंग की बिकिनी में भी आ चुकी है नजर

मिनिषा कुछ दिन पहले भी काले रंग की मोनोकिनी में अपने नैनों के बाण चलाती हुई नजर आ चुकी है. समुंदर से मिनिषा को कुछ खास लगाव है. तभी तो समुंदर में जाते ही वह बच्ची बनकर खेलने लगी. मिनिषा ने समुंदर के बीचों बीच ही अपने बाल संवारे. उनकी इन फोटोज को भी फैंस ने काफी पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

Monday Morning thoughts are of Goa…. #sun #beach #ocean #goa #photography #photooftheday #picoftheday #pic #instapic #monday

A post shared by Minissha Lamba (@minissha_lamba) on

जाने क्यों शादी से पहले ही विवियन डीसेना की एक्सगर्लफ्रेंड ने तोड़ा रिश्ता

श्रीमद भागवत महापुराण में देवी इंद्रानी को रोल में नजर आ रही एक्ट्रेस गरिमा जैन इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है. गरिमा ने  डायमंड मर्चेंट राहुल सराफ के साथ इसी साल 13 जून को सगाई की थी. दोनों ने अपनी म्यूचल अंडरस्टैंडिंग के चलते साथ में जीवन खुजारने की कसमें भी खाई पर ये कसमें ज्यादा दिन नही टिकी और दोनों को अपनी सगाई तोड़नी पड़ी.

 मुझे लगता है कि हमने रिश्ते में जल्दबाजी कर दी

हाल ही में गरिमा जैन ने एक इंटरव्यू में बताया की ‘मुझे लगता है कि हमने रिश्ते में जल्दबाजी कर दी थी. हम मुश्किल से ही एक दूसरे को जान पाए थे की जिंदगी ने इस मोड़ ला खड़ा कर दिया. मेरे रोके के बाद से हमारे बीच कुछ ना कुछ दिक्कतें आ रही थी. शायद ये इस वजह से भी हो सकता है क्योंकि हम अलग-अलग इंडस्ट्री से बिलौन्ग करते है. राहुल मेरे इंटीमेट सीन्स करने में कम्फर्टेबल नहीं था और उसे खराब लगता था कि मैं ऑनस्क्रीन छोटे कपड़े पहनती हूं. हमने इस पर काम करने की भरपूर कोशिश की लेकिन चीजें सही नहीं हो रही थी. कई बार नाकाम होने के बाद हमने इस रिश्ते को खत्म करने का ही फैसला ले लिया’.

विवियन को कर चुकी है डेट

बता दे की गरिमा को सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में रावी के रोल में नजर आ चुकी है. इस सीरियल में गरिमा ने विवियन की बहन का रोल किया था. दोनों ने औफ स्क्रीन एक दूसरें को डेट किया पर दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और दोनों ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया, हालांकि आज तक ना विवियन ने और ना ही गरिमा ने इस रिश्ते को कबूला है.

इस हौट ब्राजीलियन एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं सूरज पंचोली, देखें फोटोज देखें

बौलीवुड एक्टर सूरज पंचोली वैसे तो ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते है, पर इस बार वो अपनी गर्लफ्रेंड के कारण चर्चाओं में आ गए है. दरअसल सूरज पंचोली की गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी काफी बोल्ड अंदाज में फोटोज शेयर करती है. जिसके चलते उनकी फैन फौलोविंग काफी है. लारिसा बोनेसी के अकेले इंस्टाग्राम पर 117 हजार फौलोवर्स है. लारिसा को फोटोज क्लीक कराने का काफी शौक है, आए दिन वो अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करती रहती है. हौटनेस से भरपूर इन फोटोज से वो करोड़ो लोगों का दिल जीत चुकी है. हाल ही में भी लारिसा ने कुछ बिकिनी फोटोज शेयर की जिसके बाद उनकी फोटोज काफी वायरल हुई.

लारिसा बोनेसी को पसंद है समुंदर

लारिसा बोनेसी को समुंदर किनारे जाकर सनबाथ लेना काफी पसंद है वो खाली समय में अक्सर इसी अंदाज में ही देखा जाता है. हाल ही में वो वेकेशन पर गई थी जिसकी फोटोज उन्होंने शेयर की, लारिसा की इन फोटोज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा.

 

View this post on Instagram

 

art has no rules ✨ – Captured and edited by my baby girl @gabisabbagh

A post shared by Larissa Bonesi (@larissabonesi) on

 

View this post on Instagram

 

Brazil feels like . . . ? 🇧🇷🐚🧜🏽‍♀️

A post shared by Larissa Bonesi (@larissabonesi) on

सूरज पंचोली को पसंद है लारिसा का नेचर

सूरज की गर्लफ्रेंड लारिसा काफी बबली है उनके इस  अंदाज को सूरज काफी पसंद करते है. लारिसा क्यूटनेस के मामले में हर किसी को मात दे सकती है.  इस फोटोज में ही देख लीजिए सूरज पंचोली की गर्लफ्रेंड वाकई में किसी डौल से कम नहीं लग रही है. लारिसा की स्माइल इतनी प्यारी है कि कोई भी उसपर अपना दिल हार सकता है. शायद इसी स्माइल में बौलीवुड एक्टर सूरज पंचोली भी फिदा हो गए है.

 

View this post on Instagram

 

“ Find a place where every single thing you see tells you to stay. “ 🐚🌸🌏☀️ #BaliVibes #MotherNature #FindYourself

A post shared by Larissa Bonesi (@larissabonesi) on

 बिकिनी में दिखा अलग रंग

इंस्टाग्राम पर की काफी बिकिनी फोटोज है जिसको देखकर ही बताया जा सकता है की वो क्यों लाखों लोगों की धड़कन है. सूरज की इस ब्राजीलियन गर्लफ्रेंड को काफी समय से डेट कर रहे है. दोनों आपने रिलेशन को लेकर काफी ओपन है. इन दोनों की  जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है.

समुंदर में यूं मस्ती करती दिखीं ‘जमाई राजा 2’ की एक्ट्रेस, दिखा हौट अवतार

छोटे पर्दे की सबसे हौट एक्ट्रेसेस में से एक निया शर्मा इन दिनों फिर अपनी हौटनेस के कारण सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. साल 2010 में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली निया को सीरियल ‘एक हजारो में मेरी बहना है’ से काफी पौपुलेरिटी मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीत लिआ है. निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है जिसके चलते उनकी फैन फौलोविंग काफी अच्छी है. हाल ही में निया सफेद बिकीनी में समुंद्र में बेहद अलग अंदाज में दिखाई दी. जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही थी.

फोटोज के जरीए मचाया तहलका

निया ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं. नीले समुंदर में निया सफेद बिकीनी पहने जेट स्कींग करती दिख रही हैं. हाल ही में निया शूटिंग के लिए पांडिचेरी गयी थी और वहीँ पर उन्होंने ने अपनी ये फोटोज क्लीक कराई है. सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी हौट फोटोज शेयर करती रहती है जिसके चलते वो चर्चाओं में रहती है. निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘एक हजारो में मेरी बहना है’ से की थी.

 

View this post on Instagram

 

Running away from boring lectures and conversations like @zee5premium #jamai2.0 @viniyardfilms @cashmakeupartistry @sankpalsavita

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

 

View this post on Instagram

 

You may have Seen a blue sky and blue sea together but have you Seen Pizzas and a flat stomach together? 😊

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

जल्द नजर आएंगी ‘जमाई राजा 2′ में

निया शर्मा इन दिनों अपने टीवी शो ‘जमाई राजा 2’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. इसी की शूटिंग के लिए वो पांडिचेरी गई हुई थी. शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद उन्होंने अपने लिए थोड़ा समय निकाल कर पांडिचेरी के बीच पर जेट स्कींग की.

नंबर 1 पर रहा निया का शो

सीरियल ‘एक हजारो में मेरी बहना है’ दर्शकों को बहुत पसंद आया था और तो और निया शर्मा का किरदार भी अपना लगा था. ‘एक हजारो में मेरी बहना है’ के बाद निया शर्मा जमाई राजा में नजर आई. टीआरपी की लिस्ट में ये शो नंबर 1 पर रह चुका है. उनकी एक्टिंग स्टाइल के सभी दिवाने है. निया को ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी काफी पसंद किया था.

सलमान खान ने औनस्क्रीन मां के साथ मनाया रक्षाबंधन

बौलीवुड स्टार सलमान खान को यू ही भाई के नाम से नहीं जाना जाता, किसी भी रिश्ते को निभाना सलमान भली भाती जानते है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला रक्षाबंधन के दिन, जब सलमान अपनी औनस्क्रीन मां यानी बीना काक जिनको आपने फिल्म “मैंने प्यार क्यों किया” में सलमान की मां के रोल में देखा होगा उनके घर रक्षाबंधन बनाने पहुंचे. कहना गलत नहीं होगा कि, सलमान खान एक बार जिसे दिल से अपना मानते हैं उसका साथ कभी नहीं छोड़ते.

राजस्थान पहुंचकर बनाया रक्षाबंधन

एक्ट्रेस बीना काक एक्टिंग के अलावा राजस्थान की राजनीति में भी काफी सक्रिय रहती हैं. जयपुर पहुंचकर सलमान खान ने बीना की बेटी से भी राखी बंधवाई. इस दौरान सलमान खान के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. सलमान खान ने अपनी रक्षाबंधन बीना के घर पर मनाई. सलमान खान पहले भी कई बार बीना के साथ नजर आ चुके हैं.

बीना ने भी बांधा रक्षासूत्र

इस खास मौके पर बीना ने भी सलमान खान को राखी बांधी, जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान की फोटोज शेयर करके बताया कि, सलमान खान उनकी जिंदगी में कितना महत्व रखते है. सलमान के इसी लगाव के कारण लोग उनको भाई कहते हैं.

काफी करीब है अपनी औनस्क्रीन मां से

आपको बता दे कि, फिल्म में सलमान खान की मां के किरदार में नजर आ चुकी बीना काक असल जिंदगी में भी सलमान के बेहद करीब हैं. सलमान को बीना की बेटी की शादी की हर रस्म को अटेंड करते हुए देखा गया था.

 

View this post on Instagram

 

SK ,Kabir n Jawahar !!! My life line !!

A post shared by Bina Kak (@kakbina) on

फिल्म दबंग 3’ के चलते थे राजस्थान में

सलमान इस समय अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंचे हुए हैं. ऐसे में अपने काम से समय निकालकर सलमान खान बीना के घर रक्षाबंधन मनाने जा पहुंचे.  जहां उन्होंने काफी एंजौय किया. सलमान की इन राखी फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस सलमान की इन्हीं अदाओं पर मर मिटते है.

अब यह डायरेक्टर हुआ स्क्रीन लिंचिंग का शिकार

लेकिन मोब लिंचिंग का डिजिटल संस्करण भी खूब चलन में है जिसे ट्रोलिंग कहा जाता है . वह तो भक्तों का बस नहीं चलता नहीं तो वे हर उस शख्स को स्क्रीन में घुसकर ही ठोक डालें जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलता हो या फिर किसी भी मुद्दे पर उनसे असहमति जताता हो . ताजा मामला किस फिल्म डायरेक्टर की स्क्रीन लिंचिंग का है यह जानने से पहले भोपाल के एक बुद्धिजीवी की इस बात पर गौर करना दिलचस्प होगा कि जल्द ही भाजपा सरकार एक डिवाइस लांच करने जा रही है जो एक छोटे से बल्ब के आकार की होगी .

इस डिवाइस को हर हिंदुस्तानी के माथे पर अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा . इस बल्ब की खूबी यह होगी कि जो भी मोदी जी के खिलाफ सोचेगा तो यह जलने लगेगा और नजदीकी थाने में सायरन बजने लगेगा कि किस नंबर की डिवाइस बाला किस लोकेशन पर मोदी जी के खिलाफ सोचने की जुर्रत कर रहा है . पुलिस की गाडियाँ थाने से निकलकर दौड़ेगी और उस देशद्रोही को गिरफ्तार कर लिया जाएगा बशर्ते इस दौरान भक्तों की भीड़ उसे पीट पीट कर मार न डाले . तो हुआ यूं कि गेंग ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी भक्तों की गेंग के शिकार हो गए . इन भक्तों ने अनुराग ही दिखाते ट्रोल कर कर उन्हें सोशल मीडिया की दुनिया को अलविदा कहने मजबूर कर दिया . मूलतः उत्तरप्रदेश के गोरखपुर ( वही योगी जी बाला ) के रहने बाले इस युवा निदेशक का गुनाह बहुत संगीन था कि उसने धारा 370 पर अपने ट्वीट का मुंह खोल दिया था .

ये भी पढ़ें- ‘दो भैसों की लड़ाई में पूरा देश चौपट हो गया’- हीरा सिंह मरकाम

आइये अनुराग के ट्वीट्स पर भी गौर करें उन्होने पहले लिखा , सबसे ज्यादा डराने बाली बात यह है कि एक शख्स सोचता है कि वो जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है और फायदेमंद है. साथ ही उसके पास ताकत है उसे लागू करने की . ट्विटर के हर यूजर को एक बीमारी भी होती है वह है उसकी प्रतिक्रियाओं की , जो इस ट्वीट पर भी हुईं तो अनुराग का दिल मचल उठा और उन्होने एक और लंबा चौड़ा ट्वीट कर डाला जिसका सार यह था कि वे कश्मीर के भूगोल इतिहास के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते और न ही वे कश्मीरी पंडित या मुसलमान हैं फिर भी उन्हें लगता है कि 370 हटाने का तरीका गलत था . बस इतना पढ़ना भर था कि भक्तों की टोलियों ने उन्हें स्क्रीन पर मारना यानि ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उन्हें कश्मीर और धारा 370 के बारे में जो लगा तो वह क्यों लगा , लगना वही चाहिए जो मोदी जी कह दें . उनके कहे और किए से हटकर लगना किसी राष्ट्रद्रोह से कम नहीं लिहाजा सोशल मीडिया की अदालत ने उन्हें मुजरिम मानते सजा भी सुना दी .

इसी दौरान किसी ट्रोलर को याद आया कि अरे यह तो वही मुआ है जिसने कुछ दिन पहले ही मोब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर हिज हाइनेस को चिट्ठी भी लिखी थी लिहाजा जुर्म दो गुना हो गया . इसलिए अभी अलिखित सोशल मीडिया एक्ट की इकलौती धारा के तहत उन्हें तो नहीं बल्कि उनके बुजुर्ग माता पिता और युवा बेटी को सजा ए मौत का फैसला सुना डाला गया. बक़ौल अनुराग , जब आपके माता पिता को काल पर और बेटी को ऑन लाइन धमकी मिल रही हो तो उस पर कोई बात करना नहीं चाहता कोई वजह भी नहीं है बात करने की . दबंग शासन करेंगे और दबंगई जीने का नया तरीका होगा . ऐसे नए इंडिया के लिए आप सभी को बधाई .

ये भी पढ़ें- पौलिटिकल राउंडअप: भाजपा में चुनावी सरगर्मी

इसके बाद उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया यानि विसर्जित कर दिया . इसके आगे कहने कुछ नया और खास है नहीं सिवाय इसके कि आपको अगर इस देश में रहना है तो नरेंद्र मोदी के दिमाग से सोचना होगा , उनके हर जायज ( नाजायज तो आजकल कुछ होता ही नहीं ) फैसले से इत्तफाक रखना पड़ेगा . आप को यह याद रखना पड़ेगा कि आप किसी महान लोकतान्त्रिक देश में नहीं बल्कि झींगालाला नुमा एक कबीले में रहते हैं जिसके सरदार के खिलाफ बोलना तो दूर की बात है सोचना भी पाप होता है . और अगर इसके बाद भी बुद्धिमानी दिखाते आपने अपनी खुपड़िया चलाई तो आपके साथ हुये हादसे के जिम्मेदार आपBखुद होंगे .

24 साल की हुईं सारा अली खान, देखें उनकी चाइल्डहुड Photos

बौलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर फैंस के साथ- साथ उनके दोस्त भी उनको जमकर विश करने में लगे है. सारा फिल्मों में भले ही काफी गंभीर और  काम को लेकर फोकस रहती है पर असल जिंदगी में वो उतनी ही हंसमुख, मजाकिया और जिंदादिल है. सारा ने अपनी बौलीवुड सफर की शुरुआत फिल्म ‘केदारनाथ’ से की इसके बाद सभी उनकी एक्टिंग के दिवाने हो गए. सारा आज एक सफल एक्ट्रेस के रुप में पहचान बनी चुकी है.

पिता सैफ की लाडली हैं सारा अली खान

कुछ समय पहले ही सारा ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिनमें वह अपना पापा सैफ अली खान के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. सारा के बचपन की इन फोटोज से साफ है कि, सैफ अली खान अपनी बेटी सारा से कितना प्यार करते हैं. भले ही सारा अब बड़ी हो चुकी हों लेकिन बचपन में वह अपने पापा की गोद खेलने मजा आज भी याद करती है.

फैमिली फोटो भी की थी शेयर

सारा को फैमिली फोटोज शेयर करने का भी काफी शौक है कुछ टाइम कहने उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम खान के साथ फोटो शेयर की थी. इस फोटो में तीनों का प्यार देखते ही बनता है. इसके बाद उन्होंने पापा सैफ, तैमूर और भाई इब्राहिम के साथ भी एक फोटो को शेयर किया जिसमें करीना भी नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

Simmba screening 👀🙏❤️🤞🏻 it’s a merry merry Christmas for sure!🎄🎄🎂🎂🎁🎁🍭🍭

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Merry merry merry Christmas to everyone 🎄🎁🍭🦃🍬🎂🎉🎊💝

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

फोटो मे सारा अली का सफर

सारा अलि खान के बर्थडे पर उनके कुछ खास फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

If you want to shine like the sun, burn like the sun ☀️🌞💥

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Thank you for my first cup of koffeeee @karanjohar ☕️🤩 #fatherdaughter #koffeewithkaran #suchfun #seeyousoon 👀

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Happy Diwali and a prosperous New Year!!✨🎉💫🌟💥 #likemotherlikedaughter #gotitfrommymama

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

MTV Ace of Space 🤩👊🏻✌️😀 What a blast 💥Thank you for having me 🙏

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

View this post on Instagram

 

Simmba Girl 💁🏻‍♀️🦄🍭💜

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

 

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें