बौलीवुड एक्टर सूरज पंचोली वैसे तो ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते है, पर इस बार वो अपनी गर्लफ्रेंड के कारण चर्चाओं में आ गए है. दरअसल सूरज पंचोली की गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी काफी बोल्ड अंदाज में फोटोज शेयर करती है. जिसके चलते उनकी फैन फौलोविंग काफी है. लारिसा बोनेसी के अकेले इंस्टाग्राम पर 117 हजार फौलोवर्स है. लारिसा को फोटोज क्लीक कराने का काफी शौक है, आए दिन वो अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करती रहती है. हौटनेस से भरपूर इन फोटोज से वो करोड़ो लोगों का दिल जीत चुकी है. हाल ही में भी लारिसा ने कुछ बिकिनी फोटोज शेयर की जिसके बाद उनकी फोटोज काफी वायरल हुई.
लारिसा बोनेसी को पसंद है समुंदर
लारिसा बोनेसी को समुंदर किनारे जाकर सनबाथ लेना काफी पसंद है वो खाली समय में अक्सर इसी अंदाज में ही देखा जाता है. हाल ही में वो वेकेशन पर गई थी जिसकी फोटोज उन्होंने शेयर की, लारिसा की इन फोटोज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा.
सूरज पंचोली को पसंद है लारिसा का नेचर
सूरज की गर्लफ्रेंड लारिसा काफी बबली है उनके इस अंदाज को सूरज काफी पसंद करते है. लारिसा क्यूटनेस के मामले में हर किसी को मात दे सकती है. इस फोटोज में ही देख लीजिए सूरज पंचोली की गर्लफ्रेंड वाकई में किसी डौल से कम नहीं लग रही है. लारिसा की स्माइल इतनी प्यारी है कि कोई भी उसपर अपना दिल हार सकता है. शायद इसी स्माइल में बौलीवुड एक्टर सूरज पंचोली भी फिदा हो गए है.