टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) की शुरूआत बीते शनिवार से हो चुकी है ऐसे में बिग बॉस के फैंस बेहद खुद हैं. कोरोनो वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते तो जैसे सभी की जिंदगी में एंटरटेनमेंट की कमी सी हो गई थी लेकिन बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के आते ही ऐसा लग रहा है कि अब से रोज दर्शकों को एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में जैस्मीन-रूबिना के बीच हुई जमकर लड़ाई, देखें Video
बात करें बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के आने वाले एपिसोड की तो अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस 13 के विनर और इस सीजन में बतौर सीनियर की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) घर की सभी हसीनाओं के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के साथ रेन डांस कर रहे हैं और साथ ही वे एक दूसरे की बाहों में खोए हुए हैं.
इसी के साथ ही कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) भी सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के बेहद करीब दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि ये सब बिग बॉस का दिया हुआ एक टास्क है जिसमें सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स के पास एक मौका है जिससे कि वे इम्यूनिटी हासिल कर सकती है और इसके लिए उन्हें अपने सीनियर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का दिल जीतना होगा.
ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले ही एक्साइटेड हुए फैंस, मीम्स बना कर दिखाई खुशी
सभी हसीनाओं को सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के इतने करीब देखकर शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के फैंस बिग बॉस पर भड़कते नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के रिश्ता तो आपको याद ही होगा जिसने बिग बॉस 13 में दर्शकों का खूब दिल जीता था तो अब शहनाज गिल के फैंस को ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला से ये सब करवा कर गलत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के इन दो कंटेस्टेंट्स की हुई शहनाज गिल से तुलना, पोस्ट शेयर कर दिया जवाब
चलिए दिखाते है आपको कुछ ऐसे पोस्ट जिसमें शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के फैंस बिग बॉस से नाराज दिखाई दे रहे हैं,-
Lol #Sidnaaz fans 😂😂#SiddharthShukla is now behind our #NikkiTamboli 😂😂😑😑 #BiggBoss14 #BiggBoss2020
— ɢαjαl (@Gajal_Dalmia) October 6, 2020
Ye song @sidharth_shukla @ishehnaaz_gill ke liye ga rehe the BB-13 me… Iska matlab ye hai k king #SiddharthShukla is missing his queen #ShenaazGil …. So sweet of you #Sid …. 😘😘
— Diptirekha Sahoo🥳 (@DiptirekhaSaho3) October 6, 2020
Koi chakkar nahi itna gussa allow hain baby ko itna hak diya hain ek dusare ko plz guys tension mat lo
#SidNaaz #ShehnaazGill #SiddharthShukla— ujju ♥️♥️ (@ujawala51) October 6, 2020
.@nikkitamboli ne kaha karna chahti hain woh @sidharth_shukla se shaadi! Kya hai ispe aapke views? #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan
— COLORS (@ColorsTV) October 6, 2020
ये भी पढ़ें- संजय दत्त की ऐसी हालत देख उड़े फैंस के होश, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल
Sid kya uska BF ha ?
Sid kya uska Husband ha?🤔
To fir a drama kiun.🤷♂️#SiddharthShukla #SidHearts
— Kabir Roy_#🖤🖤 (@realKabir317) October 6, 2020