Lock-Upp में मंदाना करीमी ने किया ये चौंका देने वाला खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिअलिटी शो ‘लॉक अप’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ रहा है मौजूदा कंटेस्टेंट्स हर गुजरते दिन के साथ खुद से जुड़े राज खोल रहे हैं. ऐसे में अब शो की कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने भी अपनी पर्सनल लाइफ के कई सीक्रेट दर्शकों के बीच शेयर किया है. हालांकि मंदाना के इस राज को सुनने के बाद कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि कंगना रनौत भी हैरान रह गईं. बीते एपिसोड में मंदाना करीमी ने बताया कि वो ‘एबॉर्शन’ का दर्द झेल चुकी हैं. ये बात सुनने के बाद सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए. मंदना करीम ये बात बताते हुए रोने लगी.

बता दें कि जब शो के लेटेस्ट एपिसोड में खुद से जुड़ा एक सीक्रेट शेयर करने के लिए कहा गया, तो एक्ट्रेस ने बताया उनका एक फेमस डायरेक्टर के साथ सीक्रेट अफेयर था. मंदाना ने आगे कहा कि कुछ महीनों में उनका रिलेशनशिप काफी मजबूत हो गया था और दोनों घर बसाने की प्लानिंग करने लगे थे. हालांकि दोनों ने इस रिश्ते को सीक्रेट रखा था क्योंकि मंदाना अपने बॉयफ्रेंड के तलाक लेने का इंतजार कर रही थीं. मंदाना ने खुलासा किया कि इस रिलेशनशिप में मंदाना एक बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हो गई थीं और जब इस बारे में एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड को बताया, तो उसने कहा कि मैं अभी इस बच्चे की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हूं. बॉयफ्रेंड के रिएक्शन के बाद मंदाना ने एबॉर्शन करने का मजबूत फैसला किया था.

मंदाना करीमी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी हैं. इस शो में उनकी जबरदस्त पर्सनालिटी दिखाई दी थी. मंदाना करीमी को कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा गया है. अब देखना ये होगा कि मंदाना कंगना के शो में कब तक टिक पाती हैं.

डांस दीवाने के सेट पर हाथों में हाथ लिए दिखे करण और तेजा

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की नज़दीकियां दुनिया से छुपी नहीं हैं .  टीवी के ये दोनों स्टार्स अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं. तेजरन की जोड़ी को देखकर यही लगता है कि दोनों के राहें अब एक हो गई हैं और दोनों अब एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. इसीलिए काम में दिन रात बिजी होने के बावजूद भी ये दोनों एक दूसरे के साथ टाइम बिताने का एक भी मौका नहीं गंवाते. जब भी दोनों में से किसी एक को भी शूटिंग से समय मिलता है वैसे ही ये एक दूसरे से मिलने पहुँच जाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

करण कुंद्रा आजकल डांस दीवाने जूनियर की शूटिंग में काफी बिजी हैं. बता दें कि करण डांस दीवाने जूनियर शो को होस्ट करते दिखाई देंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

हाल ही में करण कुंद्रा का डांस दीवाने के सेट पर तेजस्वी से फोन पर बात करने वाला वीडियो वायरल हुआ था. इसके कुछ ही देर बाद तेजस्वी डांस दीवाने के सेट पर करण से मिलने पहुँच गई. दोनों की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.फोटोज में जहाँ तेजस्वी ग्रीन कलर के साडी में काफी खूबसूरत लग रहीं हैं तो वहीँ करण कुंद्रा भी ग्रीन एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन में काफी हैंडसम और डैशिंग लग रहे हैं.

सेट पर दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. फैंस भी अपने तेजरन की जोड़ी को देखकर काफी एक्साइटेड हैं और फोटोज़ पर कमेंट करके इन दोनों को पावर कपल का टैग भी दे रहे हैं.
तेजस्वी को देखकर साफ़ था कि वो शूटिंग के बीच से टाइम निकालकर करण से मिलने आई हैं. तेजा आजकल नागिन बनकर टीवी पर छाई हुईं हैं वहीँ करण जल्द ही डांस दीवाने जूनियर को होस्ट करते दिखाई देंगे.  सेट पर भी तेजस्वी नागिन के अंदाज में करण कुंद्रा से मिलने पहुंची.

हरनाज संधू के साथ शिल्पा शेट्टी और बादशाह का रूखा बर्ताव देख लोगों ने किया ट्रोल

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बीते कई दिनों से अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी चर्चा में थीं. कुछ दिनों पहले हरनाज संधू टीवी के धमाकेदार कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के मंच पर भी पहुंची थीं, जिससे जुड़ा उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. लेकिन हरनाज संधू के इस वीडियो में नजर आ रहे शिल्पा शेट्टी और बादशाह अपने व्यवहार के कारण लोगों के निशाने पर आ गए. वीडियो को देख लोगों ने शिल्पा शेट्टी और बादशाह पर हरनाज संधू को इग्नोर करने का भी आरोप लगाया.

देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Miss Diva (@missdivaorg)

हरनाज संधू ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था. वीडियो में नजर आया कि जैसे ही हरनाज संधू मंच पर पहुंचीं, वहां मौजूद शिल्पा शेट्टी और बादशाह ने उन्हें देख कोई खास रिएक्शन नहीं दिया. जहां बादशाह अपनी कुर्सी से भी नहीं खड़े हुए तो वहीं शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ मस्ती करने में बिजी रहीं. इस वीडियो को देख लोगों ने भी उनकी क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

एक यूजर ने हरनाज के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “क्या हरनाज और रिस्पेक्ट के लायक नहीं हैं?”

वहीं दूसरे यूजर ने हरनाज के वीडियो पर कमेंट करते हुए जज को भी खूब ताना मारा. यूजर ने लिखा, “इनके साथ आखिर हुआ क्या है. साफ दिखाई दे रहा है कि ये लोग कितने नकली एक्सप्रेशंस दे रहे हैं.”

बता दें कि हरनाज संधू के वीडियो पर आए कमेंट यहीं नहीं रुके. मुक्ता नाम की यूजर ने शिल्पा शेट्टी और बादशाह को ताना मारते हुए लिखा, “इनकी तमीज आखिर गई कहां.” एक यूजर ने लिखा, “इस लड़की ने देश के लिए इतना कुछ किया. 21 सालों बाद ताज को देश वापस लेकर आई और इन जज का रिएक्शन तो देखो. कितने फेक लग रहे हैं. लग रहा है कि हरनाज से मिलने में इनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.”

‘डांस दीवाने जूनियर’ के सेट पर नीतू कपूर के साथ दिखे करण कुंद्रा

एक्स बिग बॉस स्टार और जाने-माने टीवी एक्टर करण कुंद्रा जल्दी ही कलर्स टीवी पर शुरू होने वाले डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर’ को होस्ट करने वाले हैं. इस टीवी रियलिटी शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.जहां सेट पर आज डैशिंग करण कुंद्रा सदाबहार अभिनेत्री नीतू कपूर के साथ नजर आए.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें कि नीतू कपूर डांस रियलिटी शो को जज करने वाली है.शो में नीतू कपूर के साथ जानी-मानी डांसिंग स्टार नोरा फतेही और कोरियोग्राफर मर्जी पिस्तौंजी भी जज की भूमिका निभाते दिखेंगे.

डांस दीवाने जूनियर के सेट पर नीतू कपूर के साथ उनके शो के होस्ट करण कुंद्रा भी मौजूद थे. जहां दोनों ने साथ मिलकर  तस्वीरें क्लिक करवाईं। इस दौरान नीतू कपूर के साथ करण कुंद्रा ने पोज देते-देते मीडिया की सारी लाइमलाइट चुरा ली.

इस टीवी शो की शूटिंग के लिए अदाकारा आज बेहद खूबसूरत लाल रंग की ड्रेस पहनकर पहुंची थी. वहीं करण भी इस दौरान काफी डैशिंग और हैंडसम दिख रहे थे. सेट से सामने आईं इन तस्वीरों में अदाकारा नीतू कपूर अपने शो के लिए काफी उत्साहित दिख रही थीं.नीतू कपूर और करण कुंद्रा की ये तस्वीरें इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

यह शो जल्द ही कलर्स चैनल पर शुरू होगा. डांस के शौकीन सभी फैंस अपने इस मनपसंद शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ,अब लगता है उनका यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है.

‘लॉकअप’ से निकलकर ‘डांस दीवाने जूनियर’ होस्ट करेंगे करण कुंद्रा !

‘बिग बॉस 15’ स्टार करण कुंद्रा टीवी पर धमाकेदार एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जल्द ही करण कुंद्रा कलर्स टीवी के रिएलिटी शो ‘Dance Deewane Junior’ का हिस्सा बनने वाले हैं.

जल्द ही करण ‘डांस दिवाने जूनियर’ को होस्ट करते नजर आएंगे. कुछ समय पहले ही मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर कर दिया है. इस प्रोमो में करण कुंद्रा कंटेस्टेंट्स के साथ ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

View this post on Instagram

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

करण कुंद्रा के शो की पहली झलक देखकर फैंस काफी खुश हैं, यही वजह है जो ‘डांस दिवाने जूनियर’ का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस के मन में अब सवाल ये है कि करण ने लॉक अप शो को अलविदा कह दिया है या नहीं ?

View this post on Instagram

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

हाल ही में करण के लेटेस्ट एल्बम सॉन्ग कमली को फैंस ने काफी पसंद किया.करण का ये म्यूजिक एल्बम रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया .

अक्षरा से सगाई के बाद अभिमन्यु के सामने आएगा मां के एक्सीडेंट का सच !

स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. शो में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की तैयारी चल रही है. लेकिन शादी से पहले दोनों ने एक साथ जमकर होली खेली. इतना ही नहीं, होली के मौके पर दोनों एक-दूसरे के रंग में भी रंगे नजर आए.

 

अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है एक मजेदार ट्विस्ट. दरअसल, शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षरा भांग के नशे में अभिमन्यु के सामने मंजरी के एक्सीडेंट का सच बताती नजर आई. वह नशे में क्या कुछ बोल जाती है, यह उसे खुद भी याद नहीं रहता है. लेकिन अभिमन्यु को अक्षू की बातें याद होती है, ऐसे में वह अगले दिन आकर उससे एक्सीडेंट के बारे में पूछता है.

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

View this post on Instagram

A post shared by Kiara Singhania (@abhi.ra26)


अब शो में देखना यह होगा कि क्या आरोही का काला सच अभिमन्यु के सामने आएगा या नहीं.

ट्रोलिंग के बीच पति और बेटी के साथ कश्मीर पहुंचीं चारु आसोपा

टीवी सीरियल अभिनेत्री चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन हाल ही में कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमते नजर आए. चारू असोपा ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी रचाई थी. हालांकि शादी के चंद महीनों बाद ही इनके बीच सबकुछ ठीक न होने की खबरें सामने आई. रिपोर्ट्स तो यहां तक थी कि ये दोनों अलग रह रहे हैं. चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन की शादी को अभी करीब 3 साल ही हुए है. इन तीन सालों में ये स्टार कपल एक प्यारी सी बेटी जियाना सेन के पैरेंट्स बने हैं.

दोनों को हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. यही नहीं फैंस ने दोनों पर पब्लिसिटी के लिए ब्रेकअप और पैचअप का भी आरोप लगाया था. अब अपने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं.

हाल ही में दोनों स्टार कपल बेटी जियाना के साथ कश्मीर की खूबसूरत वादियों में दिखाई दिए .चारू असोपा ने पति राजीव सेन और अपनी बेटी के साथ ये प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि ये परिवार इस वक्त कश्मीर की वादियों में है. फोटोज में दोनों ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरती के मजे लेते दिखाई दे रहे हैं.

तलाक की ख़बरों के बीच राजीव और चारु कश्मीर की वादियों में एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते दिखे ,जहां चारु  पति की बांहों में जमकर पोज देते दिखीं वहीँ राजीव के चेहरे पर भी काफी सुकून नजर आया। पीली रंग की साडी में चारु काफी आकर्षक दिख रही थीं.

राकेश बापट ने शमिता संग अपने रिश्ते को नाम देने से किया इंकार !

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और राकेश बापट बीते कुछ दिनों से अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्च में थे. दोनों को लेकर यह खबरें आई थीं कि उनका ब्रेकअप हो चुका है, हालांकि खुद शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात को अफवाह बताया था. लेकिन हाल ही में दिए इंटरव्यू में राकेश बापट ने शमिता शेट्टी संग अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि एक्टर ने शमिता शेट्टी को अपना दोस्त बताया और कहा कि मैं इस रिश्ते को कोई नाम नहीं देना चाहूंगा.

View this post on Instagram

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

एक  इंटरव्यू में राकेश बापट से सवाल किया गया था कि उनके और शमिता शेट्टी  के ब्रेकअप की जो अफवाह फैली थी, वह उसपर क्या कहना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था, “मुझे लगता है कि यह एनर्जी की बात होती है जिसमें दो लोग साथ में एकदूसरे को लेकर चलते हैं ,हम एक हैप्पी जोन में हैं और वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं.”

View this post on Instagram

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

शमिता के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर राकेश ने कहा  “दोस्ती को मजबूत होना चाहिए, जिससे कोई भी इसे प्रभावित न कर सके. वह एक प्योर सोल हैं और मैं उन लोगों को ज्यादा अहमियत देता हूं जो ईमानदार हों. हमारी कई पसंद मिलती है और अपनी तरह के दिमाग वाले इंसान के साथ बॉन्डिंग बनाना काफी अच्छा है.”

राकेश से जब यह पूछा गया कि शमिता के साथ उनका रिलेशन अभी कितना आगे बढ़ा है ? तो राकेश ने इस सवाल का बड़े खूबसूरत अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा “मैं इसे रिश्ते का नाम नहीं दूंगा. यह एक बॉन्ड है. हम केवल चीजों को नाम देते हैं. यह ऐसा है कि यहां दो लोग एक-दूसरे की मौजूदगी एंजॉय कर रहे हैं. अगर आप इसे नाम देना चाहते हैं तो यह एक नेम गेम है. वह एक ऐसी महिला हैं, जिनकी मैं सबसे ज्यादा रिस्पेक्ट करता हूं.”

शहनाज गिल ने कराया रेट्रो लुक में फोटोशूट, फोटोज हुईं वायरल

‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस का अंदाज हो या उनका स्टाइल, अक्सर सुर्खियों में रहता है. हाल ही में शहनाज गिल का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक्ट्रेस रेट्रो लुक अपनाकर डबू रत्नानी के लिए पोज करती नजर आ रही हैं. इन सभी फोटोज में शहनाज गिल के लुक से लेकर उनके एक्सप्रेशंस तक तारीफ के लायक हैं.

आइये नजर डालते हैं पंजाब की कैटरीना कैफ की इन वायरल तस्वीरों पर-

 

शहनाज गिल फोटोज में कलरफुल टॉप और सिर पर कलरफुल स्कार्फ पहने नजर आईं. जिसमें उनका लुक बिल्कुल 70 के दशक की एक्ट्रेस की तरह लगा. फोटोज में शहनाज गिल खूब कहर ढाते नजर आईं. उनके लुक्स के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन भी बिल्कुल दिल जीतने वाले रहे.

शहनाज गिल की तस्वीरों में उनकी अदाएं देखने लायक रहीं. फैंस भी एक्ट्रेस के इस अंदाज पर फिदा नजर आए. शहनाज गिल की फोटोज को लेकर फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थके. एक यूजर ने शहनाज की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, “सुंदर और बहुत ही शानदार.” तो वहीं दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ में लिखा, “यूनिवर्स की सबसे खूबसूरत लड़की.”

एक्ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस के खूब लाइक्स भी आए. कुछ ही घंटे पहले शेयर की गई इन फोटोज पर अभी तक 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

बता दें कि शहनाज गिल ने भले ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘बिग बॉस 13’ के जरिए हासिल हुई थी। शो में उनके अंदाज को खूब पसंद किया गया था.

जानें क्यों सुष्मिता सेन के भाई और भाभी को फैंस ने जमकर लताड़ा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन बीते कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. दोनों को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि उनके बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. यहां तक कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था.

लेकिन तलाक की खबरों के बीच दोनों ने होली के मौके पर बेटी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके सभी को चौंका दिया था.

दोनों की शादी में अनबन की खबरों और सोशल मीडिया से दूरी के बाद फैंस को यह लगने लगा कि शायद ये दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन अब इसके उलट हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें चारु और राजीव मूवी डेट पर जाने की बात कहते दिखे। यही नहीं दोनों ने एक रोमांटिक फोटोशूट भी करवाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया ,लेकिन उनके इस फोटोशूट को लेकर फैंस काफी भड़के नजर आए। उन्होंने दोनों पर पब्लिसिटी के लिए ब्रेकअप और पैचअप करने का आरोप भी लगाया।

दोनों की शादी में अनबन की खबरों और सोशल मीडिया से दूरी के बाद फैंस को यह लगने लगा कि शायद ये दोनों अलग हो चुके हैं ,लेकिन अब इसके उलट हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें चारु और राजीव मूवी डेट पर जाने की बात कहते दिखे. यही नहीं दोनों ने एक रोमांटिक फोटोशूट भी करवाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया ,लेकिन उनके इस फोटोशूट को लेकर फैंस काफी भड़के नजर आए. उन्होंने दोनों पर पब्लिसिटी के लिए ब्रेकअप और पैचअप करने का आरोप भी लगाया.

हाल ही में चारु आसोपा ने राजीव सेन संग फोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “हमारा लुक ऑफ द डे…एक साथ शूटिंग….” उनकी इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स ने जमकर क्लास लगाई. एक यूजर ने चारू असोपा को सलाह देते हुए लिखा, “हम आपके दर्शक हैं तो कृप्या हमारे साथ ईमानदार रहें. अगर आव केवल पब्लिसिटी के लिए ये चीजें कर रही हैं तो यह कभी काम नहीं आएगा. हम आपसे प्यार करते हैं और आपके व्लॉग्स को भी पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इन चीजों को भी पसंद करेंगे.”

एक दूसरी यूजर ने चारू असोपा और राजीव सेन पर तंज कसते हुए लिखा, “बेस्ट नौटंकी जोड़ी अवॉर्ड इन्हें ही जाता है.” यानू नाम के यूजर ने लिखा, “क्या ड्रामा चलता रहता है, कभी ब्रेकअप, कभी पैचअप…”
एक यूजर ने तो दोनों को अनफॉलो करने की धमकी तक दे डाली और चारू और राजीव से सवाल करते हुए लिखा, “क्या आप लोग ये ड्रामा केवल व्यूज के लिए कर रहे हैं चारू और राजीव? अगर हां तो यह अच्छी रणनीति नहीं है. अगर आप ये चीजें ऐसे ही जारी रखेंगे तो लोग आपको अनफॉलो तक करना शुरू कर देंगे.”
मोनिका नाम की यूजर ने चारू असोपा की फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, “कम से कम सोशल मीडिया पर इतनी नकारात्मकता नहीं दिखानी चाहिए थी आपको चारू. शादी-शुदा जिंदगी में कुछ समस्याएं होती हैं, पहले अपने पति के खिलाफ कमेंट करना और फिर रोमांटिक पिक्चर पोस्ट करना, पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर हाइलाइट्स करना बंद करो.” हिना नाम की यूजर ने लिखा, “आप दोनों पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें