बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और राकेश बापट बीते कुछ दिनों से अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्च में थे. दोनों को लेकर यह खबरें आई थीं कि उनका ब्रेकअप हो चुका है, हालांकि खुद शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात को अफवाह बताया था. लेकिन हाल ही में दिए इंटरव्यू में राकेश बापट ने शमिता शेट्टी संग अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि एक्टर ने शमिता शेट्टी को अपना दोस्त बताया और कहा कि मैं इस रिश्ते को कोई नाम नहीं देना चाहूंगा.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू में राकेश बापट से सवाल किया गया था कि उनके और शमिता शेट्टी के ब्रेकअप की जो अफवाह फैली थी, वह उसपर क्या कहना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था, "मुझे लगता है कि यह एनर्जी की बात होती है जिसमें दो लोग साथ में एकदूसरे को लेकर चलते हैं ,हम एक हैप्पी जोन में हैं और वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं."
View this post on Instagram
शमिता के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर राकेश ने कहा "दोस्ती को मजबूत होना चाहिए, जिससे कोई भी इसे प्रभावित न कर सके. वह एक प्योर सोल हैं और मैं उन लोगों को ज्यादा अहमियत देता हूं जो ईमानदार हों. हमारी कई पसंद मिलती है और अपनी तरह के दिमाग वाले इंसान के साथ बॉन्डिंग बनाना काफी अच्छा है."
View this post on Instagramआगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल