अदित्या चौपड़ा की मां के निधन पर पहुंचे बॉलीवुड सितारे, शाहरुखान के साथ बेटा आर्यन भी हुए शरीक

यशराज फिल्म के मालिक आदित्य चौपड़ा की मां का निधन हो गया है. जहां कई बॉलीवुड सितारे शरीक हुए ऐसे में उनके खास दोस्त शाहरुख खान भी अपने बेटे आर्यन के साथ उनके घर पहुंचे. बता दें, कि दोनों सितारों की बॉन्डिग काफी अच्छी है दोनों बेहद करीबी दोस्त है जैसे ही आदित्य चोपड़ा की मां पमेला की मौत की खबर मिली शाहरुख खान आन्न-फान्न में उनके घर पहुंचे. जिसकी तस्वीरे अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तस्वीरें आदित्य चोपड़ा के घर के बाहर से सामने आई हैं। जहां वो अपनी कार से उतरते दिखे. इस दौरान फिल्म स्टार शाहरुख खान अकेले नहीं थे. वो अपने बेटे आर्यन खान के साथ अपने दोस्त आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे थे. शाहरुख खान इस दौरान काफी जल्दबाजी में नजर आए. वो कार से उतरकर फुर्ती से आदित्य चोपड़ा के घर के अंदर जाते हुए दिखे. सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ इस दौरान काफी लोग मौजूद थे. साथ ही वो सभी से कुछ बातें करते दिखे. सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ इस दौरान काफी लोग मौजूद थे. साथ ही वो सभी से कुछ बातें करते दिखे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें, कि इस दौरान शाहरुख खान काफी परेशान नजर आ रहे थे। जबकि, उन्हें उनके बेटे आर्यन खान संभालते दिखे। आदित्य चोपड़ा के घर से शाहरुख खान और आर्यन खान का वीडियो सामने आत ही मिनटो में वायरल हो गया.ऐसे में बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां पहुंची. जहां कटरीना कैफ, श्राद्धा कपूर, काजोल देवगन भी शरीक हुए.

मां गौरी की साड़ी में पार्टी में पहुंची सुहाना खान, लोगों ने की जमकर तारीफ

बॉलीलुड के स्टार जितना लाइमलाइट मे रहते है उनसे कही स्टार किड्स मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है. स्टार किड सुहाना खान भी मीडिया की चर्चा में बनी रहती है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. आज यानी 16 मार्च को अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे की शादी है जिसकी प्री वेडिंग पार्टी रखी गई इस पार्टी में बौलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची है. जहां सुहाना खान भी नजर आई है पार्टी में सुहाना ने साड़ी कैरी की हुई है साड़ी सुहाना खान बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि सुहाना खान पार्टी में जो साड़ी पहनकर पहुंची उसमें वे बेहद ह खूबसूरत नजर आ रही है. और साडी पहने बेहद ही प्यारी लग रही है. सुहाना खान का ये लुक फैंस का दिल जीत रहा है. सुहाना खान इन तस्वीरों में साड़ी के साथ-साथ डीपनेक ब्लाउज कैरी किए हुए दिखाई दीं। सुहाना खान का ये ब्लाउज डिजाइन फैंस को काफी पसंद आया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

इस तस्वीर में सुहाना खान अपने हाथ में एक छोटा सा पर्स लिए हुए दिखाई दे रही हैं। सुहाना खान की इस छोटे से पर्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में सुहाना खान एक प्यारी सी स्माइल पास करती हुईं नजर आ रही हैं। सुहाना खान की इस प्यारी सी स्माइल पर फैंस फिदा हो गए. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सुहाना खान इन तस्वीरों में जो साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. वो उनकी मां गौरी खान की साड़ी से मैच कर रही हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी एक फंक्शन में सुहाना जैसी साड़ी पहनी थी. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.

पठान पर फैंस का रिएक्शन देखने फेस छिपाकर थिएटर पहुंची दीपिका पादुकोण, फैंस हो गए कन्फ्यूज

शाहरुख खान की पठान रिलीज होने के साथ ही नए नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. पांचवें दिन रविवार को फिल्म ने जहां भारत में फिल्म 278-280 की कमाई की, तो वहीं दुनिया में फिल्म का कलेक्शन 550 करोड़ हो चुका है. फैंस का शुक्रिया कहने के लिए शाहरुख खान कभी ऑनलाइन तो कभी मन्नत की बालकनी पर स्पॉट होते हुए दिख रहे हैं. हालांकि वह मीडिया इंटरव्यू के लिए राजी नहीं हो रहे हैं. इसी बीच पठान की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बीती शाम एक थियेटर में शिरकत करती नजर आईं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पैपराजी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दीपिका पादुकोण मुंबई के बांद्रा में स्थित गेयटी गैलेक्सी में नजर आ रही हैं. इस दौरान वह पठान के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने फिल्म थियेटर पहुंची. जहां वह कमांडो जैसी नजर आ रही थीं. काले आउटफिट में एक टोपी और मास्क से वह चेहरा छिपाती नजर आईं. हालांकि सुरक्षाकर्मी उन्हें फैंस की भीड़ से बचाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन वीडियो में एक्ट्रेस की आंखे देखकर लग रहा है कि वह बेहद खुश हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पैपराजी की ये वीडियो देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वह अपना फेस क्यों छिपा रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह दीपिका पादुकोण है या राज कुंद्रा. तीसरे यूजर ने लिखा कि मुंह ही छिपाना था तो मीडिया को क्यों बुलाया. हालांकि एक्ट्रेस के फैंस ने उनके लुक की भी तारीफ की है.

बता दें, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम स्टारर पठान ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. इतना ही नहीं पठान ने बाहुबली 2, केजीएफ 2, दंगल जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख खान और दीपिका की पठान 25 जनवरी को तमिल, तेलुगू और हिंदी में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

फिल्म पठान को दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इसमें 5,500 स्क्रीन भारत में और 2,500 स्क्रीन विदेश में रिलीज की गई है. देशभक्ति की रंग में रंगी इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. शाहरुख खान ने चार साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इतना ही नहीं पांच दिन में ही फिल्म का भारत में कलेक्शन 278 से 280 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 550 करोड़ के पार हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

गौरतलब है कि फिल्म ‘जीरो’ के बाद शाहरुख खान चार साल बाद ‘पठान’ में नजर आए हैं. फिल्म रिलीज होने से पहले खूब विवादों में भी रही थी. लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की थी, लेकिन कलेक्शन देखने के बाद लग रहा है मामला उल्टा ही पड़ गया है. पठान के बाद ‘डंकी’ शाहरुख की अगली फिल्म है. पठान में शाहरुख के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में हैं.

शाहरुख खान की पठान रिलीज होते ही हुई ऑनलाइन लीक, पढ़ें पूरी खबर

पठान’ के निर्माताओं की एंटी-पायरेसी याचिका के बावजूद फिल्म रिलीज से पहले ही ऑनलाइल लीक होने की खबर सामने आई है. ‘पठान’ रिलीज से एक दिन पहले ऑनलाइन लीक हो गई है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 100 से अधिक देशों में रिलीज हो रही है. पहले दिन के लिए फिल्म के 5 लाख टिकट्स की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक Pathaan रिलीज से एक दिन पहले दो वेबसाइट पर लीक हो गई है. कहा जा रहा है कि Filmyzilla और Filmy4wap पर फिल्म लीक की गई है.

प्रोड्यूसर ने की अपील

‘पठान’ निर्माता यश राज फिल्म्स ने प्रशंसकों से सिनेमाघरों में फिल्म देखने को कहा है और बड़े पर्दे से रिकॉर्ड किए गए फुटेज को लीक करने के प्रति आगाह किया है.

ट्विटर पर निर्माता के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया,”सब बड़े एक्शन के लिए तैयार हैं? सभी से विनम्र अनुरोध है कि वे किसी भी वीडियो को रिकॉर्ड करने, उन्हें ऑनलाइन साझा करने और कोई स्पॉइलर देने से परहेज करें. पठान का अनुभव केवल सिनेमाघरों में करें.” इसके अलावा निर्माता ने एक ईमेल आईडी भी दी है, जिसपर पाइरेसी की रिपोर्ट की जा सकती है.आपको बता दें कि फिल्म ‘पठान’ 100 से अधिक देशों में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘पठान’ को 100 से ज्यादा देशों में 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने भी रिकॉर्ड कायम किया है.

गौरतलब है कि यशराज ने इससे पहले इस स्तर पर कोई फिल्म रिलीज नहीं की है. कोरोना काल के बाद बॉलीवुड पर काले बादल छाए हुए हैं. बीते साल कई बिग बजट फिल्में फ्लॉप हुईं. अब इस फिल्म से उम्मीद जताई जा रही है कि ‘पठान’ इंडियन सिनेमा के अच्छे दिन वापस ला सकती है. कहा जा रहा है कि लॉन्ग वीकेंड में यह फिल्म 200 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.

‘कभी अलविदा न कहना’ में शाहरुख का ये बेटा रियल लाइफ में है लड़की, आज है टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस

फिल्म पठान को लेकर शाहरुख खान इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए है. उन्होंने न केवल सुपरहिट फिल्में की हैं बल्कि कई शानदार कलाकारों के साथ काम भी किया है. किंग खान के साथ कुछ ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम कर चुके हैं जो आज के समय में बड़े हो गए हैं और काफी सुर्खियां भी बटोर रहे हैं. उन्हीं में से एक चाइल्ड आर्टिस्ट अहसास चन्ना भी हैं. अहसास चन्ना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शाहरुख खान के साथ साल 2006 में आई फिल्म कभी अलविदा न कहना में काम किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ahsaas Channa (@ahsaassy_)

फिल्म में उन्होंने किंग खान के बेटे का रोल किया था. फिल्म में अहसास चन्ना के किरदार का नाम अर्जुन था. उन्होंने लड़की होकर लड़के के इस किरदार को खूब शानदार तरीके से किया था, लेकिन अब अहसास चन्ना काफी बड़ी हो गई हैं. इतना ही नहीं वह ओटीटी की शानदार अभिनेत्रियों में से भी एक हैं. अहसास चन्ना को गर्ल्स होस्टल, कोटा फैक्टरी और होस्टल डेज जैसी हिट वेब सीरीज में देखा जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ahsaas Channa (@ahsaassy_)

अहसास चन्ना खूबसूरती में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को मात देती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अहसास चन्ना अपने फैंस के लिए अपनी खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. अभिनेत्री के फैंस भी उनकी तस्वीरों और वीडियो को खूब पसंद करते हैं. आपको बता दें कि चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अहसास चन्ना ने कभी अलविदा न कहना के अलावा वास्तु शास्त्र, माई फ्रेंड गणेशा, आर्यन और फूंक जैसी फिल्मों में भी काम किया था.

एक बार फिर King Khan की बेटी सुहाना का सामने आया बोल्ड अवतार, ‘Mannat’ से शेयर की ऐसी Photos

किंग खान (King Khan) यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों काफी सुर्खियों में रहती हैं. आए दिन सुहाना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई देती हैं. इसी बीच सुहाना एक बार फिर अपनी लेटेस्ट फोटोज के चलते चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में Richa Chadha नें बेली डांस कर बनाया फैन्स को दीवाना, देखें Video

सुहाना की मां गौरी खान ने खींची ये फोटोज…

 

View this post on Instagram

 

This is so pretty 💞 Reposted from @suhanakhan2 – my mum took these 😋 @gaurikhan – #regrann #suhanakhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

दरअसल सुहाना खान (Suhana Khan) अपनी इन फोटोज में अपने बंगले ‘मन्नत’ (Mannat) की बालकनी में खड़ी दिखाई दे रही हैं. सुहाना अपनी हर फोटो में एक अलग ही पोज़ दे रही हैं और हर बार की तरह इस बार भी उनकी फोटोज में उनका कौन्फिडेंस (Confidence) साफ दिखाई दे रहा है. सुहाना की ऐसी बेहरतीन फोटोज खींचने का सारा क्रेडिट उनकी मां यानी कि गौरी खान (Gauri Khan) को जाता है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच सलमान और जैकलीन का ‘Tere Bina’ सौंग हुआ रिलीज, देखें Video

कैप्शन में सुहाना ने लिखा ये…

 

View this post on Instagram

 

How your quarantine today? #suhanakhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

सुहाना ने अपनी इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है कि,- “This is so pretty. Reposted from @suhanakhan2 – my mum took these, @gaurikhan – #regrann #suhanakhan”. सुहाना की ये फोटोज देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनका परिवार इस लौकडाउन (Lockdown) में एक दूसरे के साथ काफी एंजौय कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Erotic Model पूनम पांडे ने गिरफ्तार होने की खबरों के चलते ये Video किया शेयर

फोटोज से ही हासिल की इतनी फैन फौलोविंग…

 

View this post on Instagram

 

Hei Pretty ❤ #suhanakhan

A post shared by Suhana (@suhanakha2) on

इससे पहले भी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपनी कई बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर अप्लोड की हुई हैं और अपनी फोटोज से ही सुहाना ने अपनी कमाल की फैन फौलोविंग (Fan Following) हासिल की हुई है. सुहाना के चाहने वालों को उनकी फोटोज काफी अच्छी लगती हैं और उनकी फोटोज पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं.

ये भी पढ़ें- Adah Sharma नें Hot अंदाज में किया वर्कआउट, लेकिन इसके पीछे था मां का हाथ

शाहरुख की बेटी सुहाना की इस फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैन्स ने किए ये कमेंट्स

सुहाना खान की अभी से इतनी जबरदस्त फैन फौलोइंग है कि उनके नाम के फैन्स ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट्स बनाए हुए हैं. अब फैन्स ने सुहाना की लेटेस्ट फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सुहाना इस फोटो में काफी क्यूट नजर आ रही हैं. फैन्स को ये फोटो काफी पसंद आ रही है और सभी उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि सुहाना की फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

Double tap ❣️ @suhanakhanteam

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhanteam) on

हाल ही में सुहाना नया साल सेलिब्रेट करने के लिए भारत आई थीं. सुहाना के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज भी काफी वायरल हुई थी. कुछ समय पहले सुहाना की एक शौर्ट फिल्म रिलीज हुई थी. सुहाना की डेब्यू शौर्ट फिल्म का नाम ‘द ग्रे पार्ट औफ ब्लू’ है. सुहाना की इस शौर्ट फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक के सामने आएगी लव-कुश की सच्चाई, ऐसे लगाएंगे फटकार

लड़कों को लेकर शाहरुख ने बेटी को दी थी ये सलाह…

एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख से पूछा गया था कि अगर उनकी बेटी सुहाना राहुल जैसे लड़के से मिले तो उन्हें कैसा लगेगा. शाहरुख ने जवाब दिया था कि उन्हें अच्छा नहीं लगेगा. उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी को बता चुके हैं कि अगर वह ऐसे लड़के से मिले जो कि उनसे कहे, ‘राहुल, नाम तो सुना ही होगा, इसका मतलब है कि वह स्टौकर है. अगर कोई लड़का पार्टी में उसे देखता रहे और कहे, ‘और पास और पास’ तो जाकर उसके पैर पर लात मार दो.

 

View this post on Instagram

 

2020🥰

A post shared by Suhana khan (@suhana_khan_officiall) on

इतना ही नहीं, कुछ दिनों पहले जब शाहरुख से पूछा कि क्या वो अपनी बेटी की डेटिंग लाइफ पर ध्यान रखते हैं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें सुहाना की बौयफ्रेंड्स को डील करने वाली हैबिट पसंद नहीं है. शाहरुख ने ये भी बताया था कि जब सुहाना को किसी लड़के के लिए गिफ्ट लेना होता है तो वह बेटी की मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हिना खान के सामने असीम ने की बद्तमीजी, सिद्धार्थ ने लिया ये बड़ा फैसला

साल ‘2020’ में ऐसे सजेगी फिल्मी दुनिया

1 जनवरी की दस्तक से ही साल 2020 हम से रूबरू हो चुका है. फिल्मी दुनिया का पिछला साल किसी को रास आया, तो कोई एक अदद हिट फिल्म को तरस गया. फिल्म ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर की अदाकारी ने चौंकाया, तो वहीं अक्षय कुमार ने हिट पर हिट फिल्में दे कर मस्त माल बनाया. इतना ही नहीं, गंजे ‘बाला’ बने आयुष्मान खुराना ने सब को हंसाया. साथ ही, इस फिल्म से लोगों को सीख भी मिली कि अपनी शारीरिक कमजोरी का दुख मनाने का कोई फायदा नहीं है. आप जैसे हैं वैसे ही खूबसूरत हैं.

इस साल भी फिल्म कलाकारों में एकदूसरे से आगे निकलने की होड़ मचेगी. इन में से एक फिल्म है ‘83’. उम्मीद की जा रही है कि रणवीर सिंह की यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी.

कबीर खान के डायरैक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी साल 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप और इस में भारत की ऐतिहासिक जीत से जुड़ी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ उन की पत्नी दीपिका पादुकोण भी हैं.

ये भी पढ़ें- बिकिनी पहन ये एक्ट्रेस हुईं बुरी तरह ट्रोल, देखें फोटोज

इस साल अक्षय कुमार की 4 बड़ी फिल्में आएंगी. मार्च महीने में वे रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में पुलिस अफसर के किरदार में दिखाई देंगे, तो मई महीने में उन की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ रिलीज होगी. यह दक्षिण भारत की एक हौररकौमेडी फिल्म ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है. वहीं फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में वे तलवार भांजते नजर आएंगे. इस फिल्म से विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर भी अपना फिल्मी डैब्यू कर रही हैं. फिल्म ‘बच्चन पांडे’ साल 2020 में क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है. यह फिल्म साल 2014 में आई दक्षिण भारतीय फिल्म ‘वीरम’ का हिंदी रीमेक है.

पिछला साल रितिक रोशन के लिए भी उम्मीद की एक नई किरण ले कर आया था. उन की फिल्म ‘सुपर 30’ और ‘वार’ ने खूब नाम और दाम कमाया था. फिल्म ‘वार’ ने तो कमाई के नए रिकौर्ड बना दिए थे. साल 2020 में रितिक रोशन चौथी बार ‘क्रिश’ बन कर आएंगे.

टाइगर श्रौफ की साल 2020 में बहुचर्चित फिल्म ‘रैंबो’ 2 अक्तूबर को रिलीज हो सकती है. यह फिल्म हौलीवुड के फेमस ऐक्टर सिल्वैस्टर स्टैलोन की फिल्म ‘रैंबो’ पर बनी बताई जा रही है.

इस फिल्म को फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं. इस से पहले टाइगर श्रौफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी 3’ मार्च महीने में आ सकती है. इस फिल्म का डायरैक्शन अहमद खान करेंगे.

इतना ही नहीं, अपने जमाने की हिट फिल्म रही ‘सड़क’ का सीक्वल 25 मार्च को ‘सड़क 2’ नाम से आएगा. इस फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रौय कपूर अहम किरदारों में हैं. इस फिल्म का डायरैक्शन महेश भट्ट ने किया है.

ये भी पढ़ें- हरयाणवी छोरी ‘सपना चौधरी’ 2020 में लेने जा रही हैं सात फेरे

रणबीर कपूर और वाणी कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ 31 जुलाई को रिलीज होगी. यह यशराज बैनर की एक बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है.

बड़ी फिल्मों की बात हो और करण जौहर का जिक्र न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. वे ‘तख्त’ नाम की एक बड़ी और बहुत ज्यादा फिल्म सितारों की फिल्म बना रहे हैं, जिस में रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और विकी कौशल होंगे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर की चाचाभतीजी की जोड़ी पहली बार नजर आएगी.

फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ में अजय देवगन को एक योद्धा के रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म को साल 1670 में हुए सिंहगढ़ युद्ध पर फिल्माया गया है, जिस में तानाजी मालुसरे ने लड़ाई लड़ी थी. यह फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज हो सकती है. इस फिल्म के डायरैक्टर ओम रावत हैं. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल, सैफ अली खान और जगपति बाबू भी हैं.

फिल्म ‘छपाक’ में एसिड अटैक की पीडि़ता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी को दिखाया गया है. इस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल का रोल दीपिका पादुकोण ने निभाया है, जो 10 जनवरी, 2020 को रिलीज हो सकती है. मेघना गुलजार ने इस फिल्म का डायरैक्शन किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-असीम को खरीखोटी सुनाएंगे सलमान, काजोल के मुंह से निकलेगी गाली

वरुण धवन की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’, ‘रणभूमि’ और ‘कुली नंबर 1’, कंगना राणावत की फिल्म ‘पंगा’, आदित्य रौय कपूर की फिल्म ‘मलंग’, आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘चेहरे’ और ‘गुलाबो सिताबो’ भी इसी साल रिलीज हो सकती हैं.

अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

अक्सर युवकों को ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स बनाने का बेहद शौंक होता है. ज्यादातर लोग किसी ना किसी बौलीवुड एक्टर्स को कौपी कर उनकी तहर हेयरस्टाइल्स बनवाते रहते हैं. तो अगर आपको भी है नए नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज को हम आपके लिए ले कर आए हैं ऐसे फैशनेबर हेयरस्टाइल्स जिसे ट्राय कर आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

अनिल कपूर का न्यू लुक

अनिल कपूर ने अपने हेयरस्टाइल को काफी ट्रेंडी बना दिया है. अनिल कपूर ने अपने बालों को दोनों साइड से बिलकुल छोटा कर दिया है, जबकि शेष बालों को एक नया लुक दिया है. यह शेप भी युवाओं में काफी प्रचलित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्टर्स के ये इंडो वेस्टर्न लुक, देखें फोटोज

स्पाइक्स कट

युवाओं में स्पाइक कट का फैशन हाइट पर है. इस से बालों के साथ चेहरे का लुक भी पूरी तरह से चेंज हो जाता है, जिस से युवा ग्लैमरस और बिंदास दिखने लगते हैं.

अंडरकट

जैसे कि इस के नाम से पता चलता है कि इस हेयरकट में आगे से बड़े और लैफ्ट ऐंड राइट दोनों साइड से न के बराबर बाल रखना ही अंडरकट है. इस हेयरकट को युवक ही पसंद नहीं करते बल्कि युवतियां भी इस कट वाले युवकों को स्टाइलिश मानती हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है शाहरुख खान के ये लुक्स

गजनी कट

आमिर खान का गजनी हेयरकट लोगों में ऐसा छाया कि इतने सालों बाद आज भी वह युवाओं में काफी लोकप्रिय है. जिम जाने वाले अधिकांश युवा बहुत छोटे बाल रखते हैं.

स्ट्रेट हेयरकट

ऐसा नहीं है कि सिल्की हेयर के लिए युवतियां ही मशहूर हैं, युवकों के बाल भी सिल्की होते हैं. ऐसे में वे अपने बालों को शोल्डर लैंथ स्टेट हेयरकट देते हैं. इस में वे बालों को खुला रखने के साथसाथ पोनीटेल भी बांधते हैं. यह भी फैशन में है.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल

कर्ली हेयर

जिन युवकों के बाल कर्ली हैं वे अकसर इस हेयरस्टाइल को फौलो करते हैं. वैसे बालों को कर्ली कराया भी जा सकता है, लेकिन युवक ऐसा कम ही करते हैं. ऐसे बालों वाले युवा कर्ली मोप टौप स्टाइल में कटिंग करवाते हैं

हेयर टैटू

हेयर टैटूइंग वैसे तो चलन में बहुत है लेकिन इन दिनों अस्थायी स्टिकर काफी पसंद किए जा रहे हैं. बालों के लिए यह नुकसानदायक भी नहीं होता, क्योंकि इसे पानी लगा कर चिपकाया जाता है. इसे हटाना भी बहुत आसान है. यह स्टाइल बहुत लोकप्रिय हो रहा है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स

DIWALI 2019: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है शाहरुख खान के ये लुक्स

बौलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान आज किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं हैं. सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्लड में शाहरुख की एक्टिंग और लुक्स के दीवाने हैं. 53 साल की उम्र में भी शाहरुख इतने ट्रेंडी हैं कि आज कल की युवा पीड़ी उनके हर लुक से काफी इम्प्रेस रहते हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि फेस्टिव सीजन आ गया है और इन दिनों हमें ये तय करने में काफी मुश्किल आती है कि हमें किस तरह के आउटफिट पहनने चाहिए जिससे हम अपने आस पास वालों को इम्प्रेस कर सकें.

फेस्टिव सीजन में देखा गया है कि शाहरुख खान के ट्रेडिशनल लुक्स काफी चर्चा में हैं तो हम आपको दिखाएंगे शाहरुख के कुछ ऐसे चुनिंदा लुक्स जिसे आप फेस्टिव सीजन में ट्राय करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल

शाहरुख खान का शेरवानी लुक्स…

इस लुक में शाहरुख खान ने डार्क ब्लू कलर की शेरवानी के साथ सेम कलर की ही धोती पहनी हुई है. शाहरुख का ये लुक इतना इम्प्रेसिव है कि आप ये लुक अपने किसी भी फेस्टिव ओकेजन में ट्राय कर सबको चौंका सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स

शाहरुख खान का कुर्ता पयजामा लुक…

इस लुक में शाहरुख ने व्हाइट कलर का ट्रेंडी कुर्ता और साथ में व्हाइट कलर का ही पयजामा पहना हुई है. इस लुक में कार्तिक काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं तो अगर आप भी चाहते हैं कार्तिक की तरह डैशिंग दिखना और करना चाहते हैं अपने लुक्स से आस पास वालों को इम्प्रेस तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- 77 साल की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं बिग बी, फौलो करें लुक्स

शाहरुख खान का ट्रेंडी लुक…

इस ट्रेंडी लुक में शाहरुख खान ने व्हाइट कलर के कुर्ते पयजामे के ऊपर ब्लैक कलर का ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न पहना हुआ है जो बेहद अच्छा लग रहा है. आप ये लुक किसी भी फेस्टिवल में ट्राय कर अपनी क्रश को इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बौस के इस विनर को अपने स्टाइल की वजह से मिल चुके हैं कई अवार्डस, देखें लुक्स

शाहरुख खान का डीसेंट लुक…

अपने इस डीसेंट लुक में शाहरुख ने ऐसी शेरवानी पहनी हुई है जिसे देख किसी का भी दिल इस शेरवानी को ट्राय करने के लिए ललचा जाए. इस व्हाइट प्रिंटेड शेरवानी में शाहरुख सच में कहर बरसा रहे हैं. अगर आप भी चाहते हैं अपने यूनीक लुक्स से सकको इम्प्रेस करना तो जरूर ट्राय करें शाहरुख का ये डीसेंट लुक.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा, देखे फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें