World Cup Final: सट्टेबाजी, देशभक्ति और धर्मभक्ति के अंधकार में गुम होता खेल

Sports News in Hindi: हाथ को आया, पर मुंह न लगा. यह इस बार भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के साथ हुआ. फाइनल मुकाबले से पहले लगातार 10 मैच जीतने वाली नीली जर्सी पहने ‘टीम इंडिया’ (Team India) के सामने पीली जर्सी वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खड़े थे, जो बड़े मैचों में गजब का खेल दिखाते हैं. 19 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narender Modi Stadium) में भी यही हुआ. तकरीबन एक लाख, 30 हजार दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में उन्होंने भारी दबाव पर पार पाते हुए एक शानदार जीत हासिल की और भारत को 6 विकेट से हराते हुए चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली. दरअसल, आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की एक बड़ी खासीयत यह है कि वह दबाव वाले मैचों में सामने वाली टीम पर एकदम से हावी हो जाती है. इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी तो बढ़िया है ही, इन की फील्डिंग भी कमाल की होती है.

इस के अलावा यह टीम मानसिक रूप से बहुत ज्यादा मजबूत है. जब यह मैदान पर होती है, तो अलग ही रोब से अपना हर काम करती है. हर खिलाड़ी सामने वाली टीम के बल्लेबाजों पर हावी होने की फिराक में रहता है. गलती की नहीं कि भुगतो खमियाजा.

पर क्या आज की तारीख में क्रिकेट मनोरंजन करने का साधन भर रह गया है? ऐसा नहीं है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास आज अथाह पैसा है. इतना ज्यादा कि वह अपने खिलाड़ियों को मालामाल रखता है. इस बोर्ड पर काबिज होने के लिए नेता तक उतावले रहते हैं. अगर वे खुद नहीं कोई पद पाते हैं, तो अपने बच्चों को दिला देते हैं.

फिलहाल गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के सचिव हैं और उन का पूरे बोर्ड पर दबदबा साफ दिखाई देता है. वजह साफ है कि बीसीसीआई सोने का अंडा देने वाली मुरगी है, जो आईसीसी पर भी रोब दिखाने में कोताही नहीं बरतती है.

एक कड़वी हकीकत यह भी है कि क्रिकेट चंद देशों में खेला जाने वाला खेल है खासकर यह उन देशों में ज्यादा मशहूर है, जो कभी अंगरेजों के गुलाम रहे थे. इंगलैंड, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका में तो इसे आज भी ‘जैंटलमैन का गेम’ कहा जाता है, पर भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बंगलादेश, श्रीलंका में यह गलीकूचों में गेंदबल्ले से खेला जाने वाला सस्ता खेल है.

यही वजह है कि यह भारत और पाकिस्तान में हौकी जैसे उस खेल को खा गया है, जो कभी इन दोनों देशों की शान हुआ करता था. पाकिस्तान तो हौकी के लिहाज से ज्यादा गहरे गड्ढे में है. भारत के भी कुछ खास अच्छे हालात नहीं हैं.

सट्टेबाजी की गिरफ्त में

जहां अथाह पैसा होगा, वहां गैरकानूनी काम भी खूब होंगे. जब से बीसीसीआई ने क्रिकेट को कमाई का धंधा बना लिया है, तब से यह खेल मैदान से ज्यादा सट्टेबाजों के ठिकानों पर खेला जाने लगा है. लोग भले ही इस भरम में रहें कि इस वर्ल्ड कप को आस्ट्रेलिया ने जीता है, पर असली जीत तो हमेशा सटोरियों की होती है.

पता नहीं सटोरियों के उस पैसे का किस तरह का गलत इस्तेमाल होता है, वह ड्रग्स में लगता है या आतंकवाद को बढ़ावा देने में या फिर गैरकानूनी हथियार खरीदने में झोंक दिया जाता है, किसे पता. पर बेवकूफ लोग लगा देते हैं अपनी गाढ़ी कमाई इस गंदे कारोबार में.

‘फ्री प्रैस जर्नल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सट्टेबाज ने कहा था कि उस ने पहले कभी इतना तनाव और उत्साह नहीं देखा. मैच को ले कर लोगों में एक अलग लैवल का क्रेज देखने को मिला.

‘फ्री प्रैस जनरल’ के ही मुताबिक, दाऊद इब्राहिम गिरोह मुंबई, इंदौर, दिल्ली, अहमदाबाद, कराची, दुबई और बैंकौक में फैले सट्टेबाजों के अपने विशाल नैटवर्क के जरीए पूरी फौर्म में दिखा.

‘टीवी-9’ की रिपोर्ट को मानें तो फाइनल मुकाबले में 70,000 करोड़ रुपए का सट्टा लगाया गया था, जबकि भारत और पाकिस्तान के मैच पर 40,000 करोड़ की सट्टेबाजी हुई थी. एक और जानकारी के मुताबिक, इस फाइनल मुकाबले से पहले 500 से ज्यादा बैटिंग वैबसाइट और 200 के आसपास मोबाइल एप्स ऐक्टिव हो गए थे.

इतना ही नहीं, क्रिकेट वर्ल्ड कप में सट्टा लगवाने के आरोप में पतिपत्नी को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वे दोनों राजनगर ऐक्सटैंशन, गाजियाबाद की एक सोसाइटी में फ्लैट किराए पर ले कर हाई प्रोफाइल लोगों को सट्टा लगवाते थे. इस के लिए वे दुबई से औनलाइन सट्टे की ट्रेनिंग ले कर आए थे.

पुलिस के मुताबिक, दोनों पतिपत्नी ने वर्ल्ड कप के और दूसरे मैचों के दौरान भी सट्टेबाजी करवाई थी. अंदाजा है कि उन्होंने 100 से ज्यादा लोगों के जरीए एक करोड़ रुपए से ज्यादा की सट्टेबाजी की है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लैपटौप, 4 मोबाइल फोन और 5 सिमकार्ड बरामद किए.

इन के मुंह पर भी तमाचा

फाइनल मुकाबले में भारत की हार से उन लोगों को तो कड़ा सबक मिल गया होगा, जो खेलों को खेल से ज्यादा देशभक्ति या धर्मभक्ति से जोड़ कर देखते हैं. उन के लिए खेल किसी रणभूमि सा हो जाता है और वे अपने योद्धाओं को अजेय समझ लेते हैं. उन्हें तथाकथित ऊपर वाले का दूत मान बैठते हैं.

फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले एक अखबार ‘दैनिक जागरण’ की हैडिंग थी कि ‘आज होगा धर्मयुद्ध’. इस तरह की बचकाना हैडिंग का क्या मतलब? क्या अहमदाबाद में कोई ‘महाभारत’ रचा जा रहे था? ऐसे शीर्षक देश को भरमाने वाले होते हैं और लोगों को उकसाते हैं कि जीतने पर अपने खिलाड़ियों को भगवान मान लें और हारने पर उन्हें राक्षस का सा दर्जा दे दें.

इतना ही, बहुत से लोगों ने तो नरेंद्र मोदी को ही इस हार का जिम्मेदार ठहरा दिया और उन्हें ‘पनौती’ कहा, क्योंकि वे मैच देखने स्टेडियम गए थे. वैसे, यह जो देश का आज का माहौल है, उस में भारतीय जनता पार्टी का भी बड़ा खास रोल है, क्योंकि वह हर बात को देशभक्ति या धर्मभक्ति से जोड़ देती है.

देशभक्ति और धर्मभक्ति के नाम पर किसी गरीब के घर पर बुलडोजर चला दो या किसी का एनकाउंटर कर दो, सब सही मान लिया जाता है. ऐसा ही कुछ आलम इस बार स्टेडियमों में भी दिखा. भारत के मैचों में ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लग रहे थे. लोगों के घरों में हवन कराए जा रहे थे.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत के लिए कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल श्याम बिहारी गुट के पदाधिकारियों ने झकरकटी में बने आशा माता मंदिर में हवनपूजन किया था. हरियाणा में अंबाला जिले के काली माता मंदिर में हवनयज्ञ कर भारत की जीत की कामना की गई थी.

क्रिकेटर विराट कोहली दिल्ली में पश्चिम विहार की जिस कालोनी में 10 सालों तक रहे थे, वहां के लोगों ने भारतीय टीम के जीतने और विराट कोहली की 51वीं सैंचुरी के लिए हवन किया था.

उत्तराखंड के कुमाऊं में पत्थरचट्टा में आनंदी मंदिर धाम में लोगों ने भारत की जीत के लिए हवनपूजन किया था, तो वहीं सीरगोटिया में मुसलिम औरतों ने दुआ मांगी था.

इतना ही नहीं, दोनों टीमों की कुंडलियों को खंगाला जा रहा था. सूर्य, मंगल, बुध, शनि, राहुकेतु की दशा और दिशा तय की जा रही थीं.

अहमदाबाद के एक ज्योतिषी कौशिक भाई जोशी ने दावा किया था कि भारतीय क्रिकेट टीम जीतेगी, क्योंकि मकर का चंद्रमा कमाल करेगा.

पंडित संजय उपाध्याय ने मैच से पहले ‘एबीपी न्यूज’ से बातचीत के दौरान बताया, ‘ज्योतिष विद्या के अनुसार इस समय बृहस्पति मेष राशि और राहु मीन राशि में मौजूद है और शनि राशि अपने मूल त्रिकोण राशि में मौजूद है. इस के अलावा मंगल राशि भी वृश्चिक राशि के साथ है.

‘वहीं दूसरी तरफ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के भी राशि अनुकूल ही है, इसलिए निश्चित तौर पर आज होने वाले भारतआस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले में एक कड़ा रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है, लेकिन परिणाम भारत के पक्ष में बनने की ज्यादा स्थितियां देखी जा रही हैं.’

मेरठ के ज्योतिषाचार्य डाक्टर संजीव शर्मा के मुताबिक, ‘जैसा मैं ने देखा है कल मैच के समय की जो कुंडली रहेगी वह कुंभ लग्न की रहेगी. इस समय भारतवर्ष का शनि बहुत अच्छा चल रहा है और शनि देव गोचर में अपनी राशि में ही भ्रमण कर रहे हैं. जो स्टेडियम का नाम है वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम है और हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदीजी का शनि भी बहुत अच्छा है.

‘… कुलमिला कर कल अपने तिरंगे की शान व प्रतिष्ठा के लिए 140 करोड़ भारतीय अपने सब्र का फल चखेंगे. दोस्तो, 19 नवंबर, 2023 इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है. कल कुछ अलग चमत्कारिक रिकौर्ड बनने वाले हैं. हम सब इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनें. कुछ तो बात है इस देश की माटी में जिस ने सचिन और विराट जैसे खिलाड़ियों को जन्मा है.’

एक ज्योतिषी ने तो भारत को स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और पैट कमिंस से बचने की सलाह दी थी. वे तीनों तो ज्यादा करामात नहीं कर पाए, लेकिन फिर भी भारत हार गया.

एक और ज्योतिषी ने तो यह तक कह दिया था कि भारत टौस हारेगा, पर मैच जीतेगा. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा गेंदबाजी में कमाल दिखाएंगे, पर ऐसा भी नहीं हो पाया.

एक मैच को जिताने की खातिर न जाने कितने लोगों ने अपना कीमती समय खराब कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के काफिले ने स्टेडियम के आसपास के सिक्योरिटी के सारे इंतजाम गड़बड़ा दिए होंगे. मतलब हर तरह का कर्मकांड किया गया, देशभक्ति और धर्मभक्ति का हर पैतरा आजमाया गया, राजनीतिक कद को भुनाने की कोशिश की गई, पर कोई फायदा नहीं निकला.

दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के लोग थे. स्टेडियम में सिर्फ ‘नीली जर्सी’ ही हर तरफ दिखाई दे रही थी. ‘पीली जर्सी’ के समर्थक न के बराबर थे. अगर यह इतना ही बड़ा उत्सव होता तो यकीनन आस्ट्रेलियाई लोग भी भारत आने को उतावले दिखते, पर ऐसा हुआ नहीं.

याद रहे कि हर चीज में देशभक्ति और धर्मभक्ति को ऊपर रखना एक खतरनाक ट्रैंड है, जो भविष्य में भारत की एकता के लिए महंगा पड़ सकता है, क्योंकि ऐसा दिमागी अंधापन लोगों के मन में जहर भर देता है.

यह ठीक है कि भारतीय क्रिकेट टीम देश की नुमाइंदगी करती है, पर उसे हर मैच के लिए पैसे मिलते हैं. वह एक प्रोफैशनल टीम है और उसे अपनी हारजीत का इतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है कि उसे देशभक्ति या धर्मभक्ति से जोड़ दिया जाए.

फाइनल मैच में हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया की टीम को गले लग कर बधाई दी थी, फिर यह धर्मयुद्ध कैसे हो गया? वैसे भी इस वर्ल्ड कप में विजेता टीम आस्ट्रेलिया को तकरीबन 33 करोड़ रुपए मिले हैं और भारत को तकरीबन 16 करोड़ रुपए. वे तो सभी मालामाल हो गए हैं और लोग दकियानूसी बातों में उलझ कर अपना कीमती समय बरबाद कर रहे हैं.

Bigg Boss 17: क्या ‘बिग बौस’ के घर में होता है सैक्स? नाविदे सोल ने खोले कई राज

इन दिनों ‘बिग बौस सीजन 17’ बड़ा ही मजेदार चल रहा है. शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट एक दूसरे को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब शो में एक नए मुद्दे को ले कर बातें चल रही हैं कि क्या ‘बिग बौस’ के शो में सैक्स भी होता है? दरअसल, नाविद सोल (Naved Sole) ने बाहर निकल कर कई राज खोले है, जो कि अब मीडिया की हैडलाइन बन चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


आप को बता दें कि ‘बिग बौस 17’ से निकले के बाद नाविद सोल ने कहा था कि अभिषेक को ले कर उन के मन में फीलिंग्स है. वही जब उन से पूछा गया कि क्या ‘बिग बौस’ के घर में सैक्स होता है? तो नाविद ने काफी शौकिंग बात बताई. दरअसल, समर्थ जुरेल घर में आने के बाद से कई क्लिप्स वायरल हुई हैं, जिन में दर्शकों ने उन का आपत्तिजनक व्यवहार नोटिस किया था. ऐसी ही एक क्लिप पर सवाल किया गया था. जिस पर नाविद ने बताया कि उन्होंने कंबल के अंदर अजीब हरकत देखी.

नाविद ‘बिग बौस 17’ के अंदर कुछ वक्त और रहना चाहते थे, ताकि वे अपने और अभिषेक के स्पैशल रिश्ते को और समझ सकें. यह बात उन्होंने सिद्धार्थ कनन को बताई थी. सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप दिखा कर नाविद से पूछा गया कि क्या ‘बिग बौस’ के घर में सैक्स होता है? इस क्लिप में ईशा बैठी थीं और ब्लैकेंट के अंदर कुछ मूंवमेंट हो रहा था. पास में नाविद भी बैठे थे और यह सब देख रहे थे.


हालांकि, जैसे दिख रहा था उस क्लिप में ऐसा बिलकुल नहीं था. नाविद ने बताया कि वह जिग्ना का पैर था. वे अपने पैर की स्ट्रैचिंग करती रहती हैं. उस वक्त वे पैर को ऊपर-नीचे कर रही थीं. नाविद ने जिग्ना की तारीफ भी की. नाविद बोले कि मैं पूरी ईमानदारी से बताऊंगा और यह शरारत की वजह से नहीं बता रहा जब मैं मकान नं.1 वन हार्ट रूम में था, तब ईशा और समर्थ लगातार ब्लैकेंट के अंदर कुछ अजीब हरकत कर रहे है. मैं ने अंकिता से भी कहा कि ब्लैकेंट के अंदर कुछ हो रहा है. इस के बाद वे बोले कि मुझे नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा था. इस के बाद वे हंस कर बात टाल देते हैं और बोलते हैं कि शायद योगा चल रहा होगा.

वरुण धवन ने करण को कहा ‘घर तोड़ू’, नाराज हुए ‘कौफी विद करण’ के होस्ट

Koffee With Karan Show: करण जौहर का चैट शो ‘कौफी विद करण’ का सीजन 8 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में सेलिब्रिटीज के नए-नए राज खुल कर सामने आ रहे हैं. शो में हर दिन नए सेलिब्रिटी देखने को मिल रहे हैं. शो की शुरुआत में दीपिका-रणवीर देखने को मिले थे, बहिन अब शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जिस में करण जौहर के सामने वरुण धवन दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


आप को बता दें कि शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में काजोल और करीना कपूर को करण जौहर ट्रोल करते दिख रहे हैं. उसी के बाद इस वीडियो में वरुण धवन नजर आते है, जिस में वे शो होस्ट करने वाले करण जौहर को घर तोड़ने वाला बोलते दिख रहे हैं.

वरुण धवन कहते हैं कि करण जौहर घर तोड़ने वाले इंसान हैं, जिस के बाद क्लिप में यह भी दिखाया गया है कि करण जौहर अपने काउच से उठ कर खड़े हो जाते हैं और चिल्लाते हैं, “चुप हो जाओ, मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

अपकमिंग एपिसोड में यह देखना मजेदार होगा. आने वाले एपिसोड में एकसाथ कई सितारे दिखाई दिए जाएंगे. अजय देवगन, रोहित शेट्टी, रानी मुखर्जी, कियारा आडवाणी, विकी कौशल, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे एक शो में एकसाथ नजर आएंगे.

47 साल की उम्र में घोड़ी चढ़ेंगे रणदीप हुड्डा, गर्लफ्रैंड के साथ लेंगे सात फेरे

हिंदी फिल्मों के हीरो रणदीप हुड्डा अपनी ऐक्टिंग के लिए खासा जाने जाते है. बौलीवुड में उन्होंने अपनी ऐक्टिंग के दम पर काफी नाम कमाया है. फिल्म ‘हाईवे’ में उन्होंने रंग जमा दिया था. अपनी ऐक्टिंग के अलावा रणदीप हुड्डा अपनी निजी जिंदगी को ले कर भी अकसर सुर्खियों में रहते हैं और अब खबर है कि वे घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)


जी हां, रणदीप हुड्डा 47 की उम्र में शादी करने जा रहे है. जानिए कौन हैं उन की दुलहन. आप को बता दें कि इस महीने के आखिरी तक रणदीप शादी के बंधन में बंध जाएंगे. यह शादी वे अपनी गर्लफ्रैंड लिन लैशराम से करने जा रहे है. वे भी ऐक्ट्रैस हैं, जिन्हें हाल ही में सुजाय घोष की फिल्म ‘जाने जां’ में देखा गया था. रणदीप हुड्डा की शादी में उन के नजदीकी लोग ही शामिल होंगे, जिन में दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे.

हालांकि अभी तक रणदीप हुड्डा ने इस पर अधिकारिक तौर पर कोई कमैंट नहीं किया है. वे अपनी शादी को काफी निजी रखना चाहते हैं. वे मीडिया अटैंशन नहीं चाहते हैं, इसलिए शादी के बाद इस बात का ऐलान करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)


आप को बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के बीच 10 साल का फासला है. लिन 37 साल की हैं. वैसे, रणदीप हुड्डा ने कभी अपनी रिलेशनशिप को ले कर कुछ नहीं कहा है लेकिन सोशल मीडिया पर लिन के साथ कई फोटो शेयर की हुई हैं. साल 2021 में पहली बार उन्होंने लिन के साथ रिलेशनशिप में होने पर हिंट दिया था.

रूबीना ने शेयर किया अपना मैटरनिटी फोटोशूट, ट्रोलर्स ने ले ली क्लास

टैलीविजन की फेमस हीरोइन और ‘बिग बौस’ विजेता रूबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को ले कर चर्चा में बनी हैं. वे जल्द ही मां बनने वाली हैं. वे अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)


प्रेग्नेंसी में रूबीना हर जगह स्टाइलिश लुक में नजर आई हैं. हाल ही में उन्होंने ने अपनी पति अभिनव शुक्ला के साथ मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिस पर ट्रोलर्स जम कर उन की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन रूबीना ने भी ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि लोगों के यह वीडियो पसंद नहीं आया है.

यह वीडियो रूबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वे बेबी बंप में नजर आ रही हैं. वे और अभिनव अलगअलग अंदाज में पोज दे रहे हैं. कभी वे कैमरे की तरफ देखती हैं, तो कभी अभिनव उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. दोनों ने मैचिंग व्हाइट कलर की आउटफिट पहनी हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

इस वीडियो में रूबीना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. इस वीडियो के साथ रूबीना ने कैप्शन में हार्ट का इमोजी बनाया हुआ है. वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया था. कुछ लोगों को यह वीडियो पसंद आया तो कुछ ट्रोलर्स ने रूबीना की क्लास लगा दी. कमैंट सैक्शन में लोगों ने उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने लिखा है कि ‘आप को कुछ और नहीं मिला पहनने को’. दूसरे ने लिखा है कि ‘आप लोग प्रेग्नेंट होते हो तो ऐसे दिखाते हो जैसे मिडिल क्लास में पैरेंट्स बनते ही नहीं हैं. शर्मनाक है यह’. एक यूजर ने कहा कि ‘यह एकदम डिजास्टर है. बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. इस बात का क्या प्वाइंट है कि प्रेग्नेंसी में आप न्यूड हो जाओ’. एक यूजर कहते हैं कि ‘क्या बेशर्मी है यार. सैलिब्रिटी ने तो सारी की सारी हदें ही पार कर दी हैं’.

बताते चले कि रूबीना और अभिनव ने जून, 2018 में शादी की थी. अब शादी के 5 साल बाद रूबीना मां बनने जा रही हैं. इस साल सिंतबर में एक पोस्ट लिख कर उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कंफर्म किया था.

उर्वशी रौतेला ने खोया 24 कैरेट सोने का आईफोन, लोगों ने किया ट्रोल

बीते शनिवार सभी की निगाहें टीवी पर टिकी हुई थीं. भारतपाकिस्तान का मैच जो था. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जहां कई सेलिब्रटी भी मैच देखने पहुंचे थे, जिन में बौलीवुड की एक्ट्रेस उर्वशी रौतले भी शामिल थी.

ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस में उर्वशी रौतेला इंडिया को सपोर्ट करने के लिए शामिल हुई थीं. लेकिन उन्हें मैच देखना भारी पड़ गया. दरअसल, एक्ट्रेस ने मैच देखने के दौरान असली सोने का आईफोन खो दिया, जिसे ले कर लोग अब उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं.


उर्वशी रौतला का 24 कैरेट सोने का आईफोन था, जिसे ले कर वे स्टेडियम पहुंची थीं. लेकिन वहां उन से फोन गुम हो गया. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी और लोगों से अपील की वे उन का गुम हुआ फोन वापस ढूंढ़ने में मदद कर दें.

उर्वशी रौतेला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेरा 24 कैरेट के रियल गोल्ड वाला आईफोन खो गया है. अगर किसी को मिले तो मदद करे. जितनी जल्दी हो मुझसे संपर्क कीजिए.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)


उर्वशी ने अपनी इस पोस्ट में अहमदाबाद पुलिस और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को टैग भी किया, जिस पर अहमदाबाद की पुलिस ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि फोन की डिटेल शेयर करें.

ट्रोलर्स ने किया ट्रोल

उर्वशी के पोस्ट पर ढेरों फैंस ने सांत्वना दिखाई. वहीं कई लोग उन से मजे लेते हुए दिखाई दिए. एक यूजर ने लिखा कि ‘इस से मेरा क्या फायदा होगा, मुझे क्या मिल रहा है’.

दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘किस ने बोला था वहां जाने कि लिए’. एक फैन ने लिखा कि ‘आज सुबह ही झाडू लगाते हुए मिला है मुझे. अपना पर्सनल नंबर डीएम कर दीजिए’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)


किसी और यूजर ने लिखा कि ‘दीदी, अंटेशन पाने के लिए कुछ भी करती है’. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि ‘देखना कही पंत न ले गया हो’.

बताते चलें कि मैच वाले दिन कई फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और फोटोज शेयर की थीं. ऐसे में उर्वशी ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिस में वे ‘चक दे इंडिया’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही थीं.

प्रियंका चौपड़ा की बुआ की बेटी Mannara chopra ने ‘बिग बौस’ के घर में मचाया तहलका

सलमान खान शो बिग बॉस 17 अब शुरु हो चुका है जिससे जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होन लग गई है, शो इस बार बिलकुल हटके है. जिसमें नए-नए कंटेस्टेंट भी नजर आए है. ऐसा ही एक नाम बिग बॉस17 में गूंज रहा है वो है मन्नारा चोपड़ा. जी हां, तेलगू फिल्में, टीवी शोज और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी मन्नारा ने बिग बॉस में एंट्री ली है. जो कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति की बहन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


बता दें, कि मन्नारा चोपड़ा वही है जिनका रातों-रात एक डायरेक्टर के साथ किसिंग सीन वायरल हुआ था. जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं. वही, अब बिग बॉस में मन्नारा तहलका मचा रही है. पहले दिन ही उन्हे बिग बॉस की फेवरेट कंटेस्टेंट घोषित किया गया है. जहां उन्हे अपनी पसंद का बेडरुम और घर चुनने का मौका दिया गया है. बिग बॉस हाउस में एंट्री मारने वाली मन्नारा ने बताया कि उन्होंने सलमान खान के साथ एक एड फिल्म में काम कर चुकी है. जब सलमान खान ने उन्हे एक बच्ची की तरह ट्रीट किया था. 32 साल की मन्नारा जिद, सीता और हाई फाइव जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.

कौन हैं मन्नारा चोपड़ा

आप को बता दें कि मन्नारा चोपड़ा एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा की बुआ की बेटी हैं. उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन हिंदी सिनेमा में पैर जमाने अभी बाकी है. हालांकि हिंदी सिनेमा में उन्होंने ‘जिद’ फिल्म से शुरुआत की थी. यही उन की एकलौती हिंदी फिल्म रही है.

बता दें कि मन्नारा चोपड़ा हरियाणा की रहने वाली हैं. उन्होंने बिग बौस हाउस में जाने से पहले सलमान खान के साथ जम कर मस्ती की. पहले उन्होंने सलमान खान के साथ गोलगप्पे खाए, फिर स्टेज पर पर परफॉर्म किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


पहले मन्नारा को ‘बिग बौस, में दूसरे कंटेस्टेंट के लिए घर और बेडरूम चुनने का मौका दिया, लेकिन मन्नारा ने कहा कि उन्हे फेवरेटिज्म पसंद नहीं है तो बिग बौस ने उन से यह पावर छीन ली और बाकि घर वालों को खुद अपने लिए बेडरूम चुनने का अधिकार दिया गया.

डायन के नाम पर हत्याएं : दर्द की 9 सच्ची घटनाएं

राजस्थान में डायन के नाम पर गांवदेहात की औरतों की लगातार हो रही दर्दभरी हत्याओं से अंधविश्वास पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन की नाकामी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रदेश में अंधविश्वास व अंधश्रद्धा के नाम पर हर साल दर्जनों जानें चली जाती हैं, पर सरकार चुप है. हाईकोर्ट के दखल से पुलिस प्रशासन में फौरी तौर पर ही थोड़ी हरकत दिखाई दी है.

दर्द की 9 सच्ची घटनाएं

उदलपुरा, भीलवाड़ा. करेड़ा तहसील के उदलपुरा गांव की गीता बलाई की जिंदगी उसी के परिवार वालों ने छीन ली. पति के कम दिमाग होने के चलते वह घर और खेती का सारा काम संभाल रही थी, जो शायद उस की जेठानी को पसंद नहीं आया.

गीता पर डायन होने का आरोप लगा कर वह उसे घनोप माता ले गई. यहां नवरात्र में उसे 11 दिनों तक भूखाप्यासा रखा गया.

गीता कुएं पर पानी पीने गई तो उसे धक्का दे कर कुएं में धकेल दिया गया. उस सूखे कुएं में एक पेड़ पर उस की लाश 10 दिनों तक अटकी पड़ी रही.

जेठानी ने गांव पहुंच कर गीता बलाई को चरित्रहीन बताते हुए यह कह दिया कि वह तो कहीं भाग गई है. गीता के भाई बालू ने उस की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की.

जेठानी ने पंचायत में उसे मारने की बात कबूल ली, लेकिन पुलिस के सामने वह मुकर गई. पुलिस उस के खिलाफ कोई सुबूत नहीं जुटा पाई.

बालवास, भीलवाड़ा. यह घटना भी भीलवाड़ा जिले के बालवास गांव की है. नंदू देवी का परिवार पिछले 5 साल से गांव के बाहर जंगल में रहने को मजबूर है. पड़ोसी डालू का बेटा क्या बीमार हुआ, एक ओझा जिसे जादूटोने से मुक्ति दिलाने का देवता माना जाता है, ने इस का इलजाम गरीब नंदू देवी के सिर रख दिया. उस के बाद तो पूरे गांव ने उसे बुरी तरह पीटा.

अपने 3 बेटों के साथ अगर नंदू देवी किसी तरह जंगल में भाग कर नहीं जाती, तो शायद उसे मौत के घाट उतार दिया जाता.

जब भी नंदू देवी किसी अजनबी को देखती है तो हाथ जोड़ कर बस एक ही सवाल करती है, ‘‘मैं डायन होती तो क्या आज मेरा खुद का परिवार जिंदा रहता?’’

पुर रोड, भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के पुर रोड पर भोली 12 साल से अकेली रह रही थी. समाज के कुछ लोगों ने डायन बता कर उसे सताना शुरू किया. उस के परिवार ने 5 बार पंचायत बुलाई लेकिन 3 लाख रुपए खर्च करने के बाद भी पंच पटेलों ने उसे डायन की बदनामी से आजाद नहीं किया.

गांव की 5 औरतें भोली का साथ देने आईं, तो उन्हें भी डायन बता दिया गया. पढ़ीलिखी बहू हेमलता ने साथ दिया तो मायके वालों ने भी उस से नाता तोड़ लिया.

आज भोली अपने पति प्याराचंद के साथ अलग मकान में रहती है. पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है.

बोरड़ागांव, भीलवाड़ा. बोरड़ागांव की 96 साल की गुलाबीबाई की दास्तां बहुत ही दर्दनाक है. पति की मौत के बाद उस के परिवार वालों ने उसे डायन बता कर दरबदर कर दिया.

गुलाबीबाई को डायन बताने वाले लोगों ने उस की 6 बीघा जमीन और पुश्तैनी मकान पर भी कब्जा कर लिया. 11 साल पहले गुलाबीबाई के भतीजों ने उसे पीटपीट कर गांव से बाहर निकाल दिया.

गुलाबीबाई के लिए कानूनी कार्यवाही में मदद कर रहे दूर के एक रिश्तदार बंसी का पुश्तैनी मकान बिक चुका है. मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने कभी भी गुलाबीबाई की हालत जानने की कोशिश नहीं की.

सेमलाट, भीलवाड़ा. ससुराल वालों के जोरजुल्म की शिकार पारसी पिछले 2 साल से पिता के घर में रह रही है. उस की शादी रायपुर के तिलेश्वर गांव के मुकेश से हुई थी. घर में 2 बकरियां क्या मरीं कि पारसी को डायन बना दिया गया. पीटपीट कर रात में ही उसे घर से बाहर निकाल दिया गया. परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया, पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की.

अगरपुरा, भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले की सुहाणा तहसील के अगरपुरा गांव की विधवा रामगणी के परिवार पर डायन के नाम पर काफी जोरजुल्म हुआ. रामगणी के पति और 2 बेटों की मौत के बाद उस की पुश्तैनी जमीन हथियाने के लिए पड़ोसियों ने उस के साथ पूरे परिवार की औरतों को डायन ऐलान कर दिया.

रामगणी के बेटे उदयलाल ने थाने में मामला दर्ज कराया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई. दबंग लोगों ने उस के पूरे परिवार को गांव से अलगथलग कर दिया.

टाणका गांव, राजसमंद. डायन करार दे दी गई नोजीबाई के जले हाथ आज भी उस पर हुए जुल्म की कहानी बयां करते हैं. डायन बता कर गांव के दबंगों ने उसे गरम सलाखों से दागा, जिस के निशान आज भी मौजूद हैं.

गांव के एक दबंग परिवार में एक मौत हुई और आरोप नोजीबाई पर लगा दिया गया. फिर जोरजुल्म का सिलसिला चल पड़ा. उस के हाथों को अंगारों से जलाया गया. पुलिस में शिकायत की गई, पर कार्यवाही जीरो रही.

थाली का तलागांव, राजसमंद. राजसमंद जिले के थाली का तलागांव की केशीबाई ने 3 साल से खुद को घर में ही कैद कर रखा है. 8 नवंबर, 2014 को पूरे गांव ने उसे डायन बता कर नंगा कर के गधे पर बिठा कर 3 गांवों में घुमाया था. वह रोतीगिड़गिड़ाती रही, लेकिन वहशी भीड़ उस का दर्द सुनने की जगह उस पर पत्थर बरसाती रही. उसे मरा हुआ समझ कर भीड़ रास्ते में ही फेंक गई. बाद में किसी ने अस्पताल पहुंचाया.

केशीबाई की जिंदगी तो बच गई, लेकिन उस घटना का सदमा दिल पर ऐसा लगा कि 3 साल में उस ने घर से बाहर कदम नहीं रखा. गांव में किसी आदमी ने फांसी लगा ली, तो उसे डायन बता दिया गया था. पुलिस तमाशबीन बनी रही.

देवलगांव, डूगंरपुर. एक भोपे के आदेश पर डूंगरपुर जिले के देवलगांव में 4 औरतों को डायन करार दे दिया गया. मार्च, 2016 में गांव की काली, कमला, बसंती और मीरा को उन के ही परिवार के लोगों ने डायन बता कर सताया. पंचायत और पुलिस तमाशबीन बनी रही.

भोपों के आदेश पर दर्जनों औरतों को डायन बता कर सताया जाता है. इन्हीं भोपों ने फरमान सुना कर भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ व राजसमंद जिलों में पिछले कुछ सालों में 105 से ज्यादा औरतों को डायन बना दिया. 22 औरतों को गांव से बाहर निकाल दिया और 8 औरतों को पीटपीट कर मार डाला गया.

उधर बवाल बढ़ने पर राजस्थान हाईकोर्ट और महिला आयोग ने संज्ञान लिया. कोर्ट ने भोपों के खिलाफ कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही, निर्देश दिए कि भोपें किसी को डायन न बताएं.

इस आदेश व जांचपड़ताल का पलीता तब लगा जब पिछले दिनों उदयपुर जिले के बिचला फुला गांव में 70 साला चंपा को डायन बता कर पीटपीट कर उस की हत्या कर दी. भोपों इस चंपा के पड़ोसी शंकर लाल मीणा के परिवार ने इस काम को अंजाम दिया. यह आदमी अपने बीमार बेटे को ठीक करना चाहता था. पुलिस ने हर मामले की तरह इस की भी जांच शुरू कर दी.

क्या है कानून

राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 6(1) के अनुसार, खुद को भोपों या किसी अलौकिक या जादुई शक्ति का स्वामी बताना अपराध है. इस के लिए 3 साल की सजा देने का कानून है.

डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 6(3) के मुताबिक, कोई भी शख्स किसी को डायन के कहर से छुड़ाने के लिए कोई पूजापाठ करता है, तो उसे 3 से

7 साल की सजा देने का कानून है. डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 7 के मुताबिक, डायन के नाम पर जोरजुल्म करने से मौत होने पर इस से जुड़े हर शख्स को 7 साल से ताउम्र कैद की सजा देने का कानून है.

डायन के नाम पर किसी को सताने के खिलाफ कानून बने 2 साल हो गए हैं, मगर अब तक 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस के बावजूद न तो भोपों के खिलाफ कोई कार्यवाही हो रही है और न ही डायन के नाम पर जोरजुल्म कर चुके अपराधियों के खिलाफ. कानून को ठेंगा दिखा कर पूरे समाज में अंधविश्वास का जाल फैलाया जा रहा है. इस के बावजूद पूरा प्रशासन, पुलिस, राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन खामोश हैं.

अंबाती रायडू ने संन्यास ले कर सब को चौंकाया

क्या महेंद्र सिंह धौनी इस वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे? अभी यह चर्चा जोरों पर थी कि एक भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह कर सब को चौंका दिया है. उन का यह संन्यास लेने की वजह कहीं न कहीं इस वर्ल्ड कप से ही जुड़ी है.

दरअसल, इस वर्ल्ड कप में न चुने जाने के बाद 33 साल के अंबाती रायडू ने बुधवार, 3 जुलाई को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इस संबंध में उन्होंने बीसीसीआई को मेल भेजा है. बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने इस सिलसिले में बताया कि अंबाती रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है और वे फिलहाल एक साल और आईपीएल खेलेंगे.

ये भी पढ़ें- World Cup के दौरान इस 87 साल की महिला ने जीता फैंस का दिल

यह रही वजह

आंध्र प्रदेश के इस क्रिकेटर को वर्ल्ड कप के लिए भेजी गई 15 सदस्यों की टीम में शामिल नहीं किया गया था. तब क्रिकेट जगत में इस बात पर चर्चा भी हुई थी कि अच्छी फॉर्म में चल रहे अंबाती रायडू के साथ ऐसा क्यों हुआ? अचंभा तो तब हुआ था जब चोट लगने की वजह से पहले शिखर धवन और बाद में विजय शंकर के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद अंबाती रायडू को इस वर्ल्ड कप में नहीं लिया गया, बल्कि उन की जगह ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिली थी.

जब ज्यादा सवाल उठाए गए तो बीसीसीआई ने कहा था कि विजय शंकर को ‘तीनों विभागों (बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग) में काबिलियत’ के बूते लिया गया है. इस पर तंज कसते हुए अंबाती रायडू ने ट्वीट किया था कि उन्होंने वर्ल्ड कप देखने के लिए 3डी ग्लास ऑर्डर किए हैं.

अंबाती रायडू का क्रिकेट कैरियर…

अंबाती रायडू के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने कुल 55 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिन में उन्होंने 47.6 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. इस में 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं, वहीं 6 ट्वेंटी20 मुकाबलों में उन्होंने महज 42 रन ही बनाए हैं. आईपीएल की बात करें तो इस बार वे चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेले थे. उन्होंने 147 आईपीएल मैचों में 28.7 की औसत से 3300 रन बनाए हैं.

अभी हाल ही में 2011 के वर्ल्ड के हीरो रहे युवराज सिंह ने भी चुपचाप संन्यास ले लिया था. उन्हीं की राह पर चल कर अंबाती रायडू ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को एक झटका दिया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें