ईशा चोपड़ा के साथ 70 साल के बुजुर्ग ने की छेड़छाड़, पोस्ट में किया खुलासा

फिल्म ‘नीरजा’ और वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ से फेम एक्ट्रेस ईशा चोपड़ा अपनी पोस्ट को ले कर चर्चाओं में बनी हुई हैं. उन्होंने अपने काम से खूब तारीफें बटोरी हैं. लेकिन अब जो उन्होंने पोस्ट शेयर किया है उस में उन्होंने बड़ा खुलासा किया है, जिसे देख कर सब हैरान है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में कैसे उस समस्या से सुलझें, इस बात का भी जिक्र किया है.

दरअसल, एक्ट्रेस ईशा चोपड़ा ने एक वाकया शेयर किया है कि उन के साथ 70 साल के एक बुजुर्ग ने छेड़छाड़ की थी, जिस के बाद उन्हें 10 दिन तक नींद नहीं आई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eisha A Chopra (@eishachopra)

ईशा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबी पोस्ट में पूरी आपबीती सुनाई है, जिस में उन्होंने अपने साथ हुए इस डरा देने वाले वाकए को सुनाया है. ईशा चोपड़ा ने लिखा है, ‘लगभग 10 दिन पहले एक पब्लिक प्लेस पर एक अनजान आदमी ने मेरे साथ छेड़छाड़ की. उस ने मुझे दबोच लिया. वह अच्छे कपड़े पहने हुए था. पढ़ालिखा लग रहा था और उस की उम्र 70 साल के करीब थी. वह मेरे पास आया और अपना परिचय दिया. उस ने मेरे हाथ मिलाने को यह समझ लिया कि उसे मुझे अपनी ओर खींचना का निमंत्रण मिल गया है. जहां मन किया अपने हाथों से छूने लगा.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eisha A Chopra (@eishachopra)


ईशा चोपड़ा ने पोस्ट में यह भी बताया है कि वे इस घटना के कारण काफी सदमे में रहीं. उन्होंने लिखा है, ‘मैं इस वजह से कई दिनों तक सदमे में रही. सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि मैं एकदम फ्रीज हो गई थी. कुछ समझ नहीं पाई कि क्या करूं. मेरे लिए जैसे सबकुछ रुक गया था और वह शख्स बड़े आराम से वहां से निकल गया.’

Swara bhaskar ने दिया बेटी को जन्म, घर में गूंजी खुशियों की किलकारियां

बॉलीवुड की जानीं-मानी हसीना इन दिनों चर्चा में है उन्होने सिर्फ अपने फैंस को ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड जगत को खुशखबरी दी है. जी हां, हम बात कर रहे है एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की. जो अब एक बच्चे की मां बन चुकी है. जिन्होने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. स्वरा ने कुछ महीने पहले ही फहद अहमद संग शादी रचाई थी. जिसके बाद उन्होने प्रेग्नेंसी रीविल कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था, अब वहीं, एक बेबी को जन्म देकर उन्होने सबको खुश कर दिया है जिसके साथ एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

आपको बता दें, कि स्वरा भास्कर दो दिन पहले ही यानि 23 सितंबर को ही मां बन गई थीं. उन्होंने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया और दो दिन के बाद ये गुड न्यूज सबके साथ शेयर की. तस्वीरों में वो और उनके पति फहद लाडली को सीने से लगाए तो उस पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा- एक दुआ कुबूल हुई, एक आशीर्वाद मिला, एक गीत गुनगुनाया गया…हमारी बच्ची राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ. आपके प्यार के लिए धन्यवाद! यह एक बिल्कुल नई दुनिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

लाडली का नाम रखा राबिया

लाडली संग पहली तस्वीरों के साथ ही स्वरा और फहद ने बेटी के नाम का खुलासा भी कर दिया है. स्वरा ने बेटी का नाम राबिया रखा है जो वाकई बेहद खूबसूरत है. आपको बता दें कि इसी साल मार्च में दोनों ने कोर्ट मैरिज के बाद धूमधाम से पूरी रीति रिवाजों के साथ शादी की थी जिसका शोर सोशल मीडिया पर खूब मचा था. दोनों का रिश्ता भी किसी सरप्राइज से कम नहीं था. दोनों की पहली मुलाकात एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. जहां से मुलाकातों का दौर बढ़ा तो इनकी दोस्ती हो गई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में भी बदल गई. कुछ समय पहले स्वरा ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.

रकुल प्रीत ने सेक्स एजुकेशन पर कहीं ये बात, निभा चुकी है कंडोम टेस्टर का रोल

समाज में आजकल सेक्स एजुकेशन को लेकर बातें तेज हो रही है ये मुद्दा धीरे-धीरे सभी के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है. हाल ही में कई ऐसी फिल्में भी आई जिनमें सेक्स एजुकेशन को लेकर बातें हुई है. जैसे की ओएमजी2, छतरीवाली, डॉक्टर जी, जनहित में जारी, हेलमैट ऐसी कई फिल्में है जिनमें सेक्स एजुकेशन का मुद्दा उठाया गया है अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने इस पर अपनी राय साझा की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

आपको बता दें, कि हाल ही में रकुल प्रीत से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि बीते कुछ समय में आई ओएमजी 2, डॉक्टर जी (Doctor G) और छतरीवाली जैसी फिल्मों में सेक्स एजुकेशन पर जो बातें हुई हैं, उनके बारे में आपकी क्या राय हैॽ इस पर रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि फिल्में बड़ी संख्या में लोगों को सिखा सकती हैं. हमारे समाज में हर कुछ किलोमीटर पर लोगों के सोचने का ढंग बदला हुआ मिलता है. दुनिया को लेकर सबका एक्सपोजर अलग-अलग है. ऐसे में सेक्स एजुकेशन हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है. रकुल ने कहा कि मेरा मानना है कि लोगों को अच्छी बातें सिखाने के लिए फिल्में बहुत काम आ सकती हैं. ओएमजी 2 ने यही किया है. अपनी फिल्म का जिक्र करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि हमने फिल्म छतरीवाली में भी यौन शिक्षा का जिक्र किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

बताते चले कि छतरवाली में रकुल प्रीत सिंह ने एक कंडोम कंपनी कंडोम टेस्टर (Condom Tester) की भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस ने वह कारण भी गिनाए हैं, जिनकी वजह से इस मुद्दे पर बात करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश में बलात्कार बढ़ रहे हैं. हमने चंद्रमा पर कदम रख दिए हैं, लेकिन हम ऐसी सभ्यता में रह रहे जहां बच्चों, किशोरियों, महिलाओं और यहां तक कि बूढ़ी महिलाओं का भी बलात्कार (Rape) होता है. शिक्षा ही लोगों को जागरूक करने का सबसे अच्छा तरीका है. उन्होंने कहा कि लोगों को बताने की जरूरी है कि स्त्री और पुरुष के शरीर अलग-अलग हैं. रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि जितना अधिक हम इस बारे में बातचीत को सामान्य बनाएंगे, लोग सेक्स के मुद्दे पर उतने ही सहज हो पाएंगे.

पहले शॉर्ट्स अब साड़ी क्यों पहनती है kangana Ranaut, बताई अपनी जुबानी

बॉलीवुड की हसीना कंगना रनौत अक्सर ही अपनी फिल्म और बेबाक बातों के लिए जानी जाती है नका सुर्खियों में आना कोई नई बात नहीं है वह अक्सर ही मीडिया की लाइमलाइट में बनीं रहती है कई बार वो अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है ऐसा ही इस बार कंगना ने बताया है कि पहले वो छोटे कपडों में नजर आती थी अब वो साड़ी लुक्स में ही क्यो दिखतीं है. आपने गौर किया होगा कगंना कोई इवेंट हो या फंक्शन साडी में ही नजर आती है तो अब कंगना ने इसकी वजह बताई है आइए जानते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

हाल ही में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका ड्रेसिंग स्टाइल कैसे बदल गया है कभी वो शॉर्ट्स पहना करती थी, लेकिन अब हर जगह वह साड़ी में नजर आती है. इतना ही नहीं कंगना ने इंडिया-भारत डिबेट पर भी अपनी राय रखी है.उन्होने विपक्ष गठबंधन का नाम इंडिया होने पर तंज कसा है कंगना ने कहा कि उन्हे इंडिया शब्द से नफरत नहीं है.बल्कि भारत कहना पसंद है. कंगना रनौत का कहना है कि विपक्ष के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का आरोप है फिर भी उन्होने गठबंधन का नाम INDIA रख लिया है. किसी ने आपत्ति नहीं जताई क्योकि लोकतात्रिंक देश है. इसी बीच कगंना ने बताया कि वह पहले शॉर्ट्स और अब साड़ी क्यो पहनती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

शॉर्ट्स से साड़ी तक का सफर

कंगना ने इंटरव्यू में बताया कि पहले भारतीय होने पर उन्हे पहले शर्म आती थी,इसिलए वह शॉर्ट्स और वेस्टर्न कपडे ज्यादा पहनती थी. मैं कुछ भी लगना चाहती थी लेकिन भारतीय नहीं.क्योकि हमारे देश को तब गरीब समझा जाता था, लेकिन अब मुझे अपनी संस्कृति पर गर्व है और मैं इसलिए साड़ी पहनना पसंद करती हूं. इसलिए जब आप आपनी संस्कृति की अहमियत समझते है. तो आपके पास इससे अपनाने का ऑप्शन होता है. कंगना आगे बताती है कि मुझे भारत कहना पसंद है.लेकिन कभी-कभी मैं इंडिया भी कहती हूं. लेकिन जुबान फिसल जाती है तो मुझे इससे नफरत नहीं होती है. वो भी हमारा पास्ट था.

 

आखिर क्यो कंगना को थप्पड़ मारना चाहती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस?

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जितना अपनी फिल्मो को लेकर चर्चा में रहती है उसे कही ज्यादा वह अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती है. उनका हर मुद्दे पर खुलकर बात करना कई लोगों को पसंद आती है तो कई लोग उन्हे इसी चीज के लिए ट्रोल भी करते है. ऐसा ही इस बार उनके पाकिस्तान के खिलाफ बोलने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह उन्हे थप्पड़ मारने की बात करती हुई नजर आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

आपको बता दें, कि इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह का बयान चर्चा में है उन्होने खुद एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की बात कही है उनके लिए तारीफ भी करती नजर आई है दरअसल, नौशीन शाह मोमिन साकिब के चैट शो में हद कर दी में पहुंची. जहां उनसे पूछा गया कि आप किस बॉलीवुड एक्ट्रेस से मिलना चाहेगी तो उन्होने कहा कि कंगना रनौत से मिलना चाहूंगी. और मिलकर उन्हे थप्पड़ मारना चाहती हूं. नौशीन कहती है कि कंगना जिस तरह मेरे देश के बारे में बकवास करती है. जिस तरह वो पाकिस्तानी आर्मी के बारे में बकवास करती है. मैं उनके साहस को सलाम करती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nausheen Shah (@nausheenshah4)

नौशीन आगे कहती है, उनके पास कोई नॉलेज नहीं है लेकिन देश के बारे में बात करती हैं.वो भी किसी और के देश के बारें में बोलती है. अपने देश पर फोकस करो, एक्टिंग पर फोकस करो, डायरेक्शन में फोकस करो. अपने विवादों पर फोकस करो और अपने बॉयफ्रेंड पर फोकस करो.और भी बहुत कुछ. तुम्हे कैसा पता कि पाकिस्तान के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं होता है. तुम्हे पाकिस्तान आर्मी के बारे में क्या पता है.

कंगना की एक्टिंग की तारीफ

नौशीन इन सब बातो के अलावा कहती है कि कंगना की एक्टिंग काफी अच्छी है साथ ही उन्हे एक्सट्रीमिस्ट भी कहती है. बात कंगना रनौत की प्रोजेक्ट की करें, तो उनकी चंद्रमुखी 2 के अलावा इमरजेंसी भी है इमरजेंसी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. उन्होने ही फिल्म का निर्देशन किया है. वही चंद्रमुखी 2, 19 सितंबर को रीलिज होगी.

63 की उम्र में भी इतनी हॉट सलमान खान की ये Ex-Girlfriend, तस्वीर देख होश उड़ जाएगें

सलमान खान नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है ऐसे में से एक नाम संगीता बिजलानी है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिनके चर्चे जोरो-शोरो से हो रहे है. एक्ट्रेस संगीता बिजलानी हाल ही में एक इवेंट में पहुंची जहां उनकी हॉट ड्रेस ने उनपर चार चांद लगा दिए. देखने वाले उन्हे 63 साल की नहीं समझ रहे थे. बल्कि 26 साल की समझ रहे थे. संगीता बिजलानी के फैन उनकी फोटोज पर जमकर कमेंट करते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि संगीता बिजलानी एक इवेंट में पहुंची थी, जहां उनके फैन उन्हे देख हैरान हो गए थे. वही मीडिया उन्हे देख काफी एक्टिव हो गई थी.सभी संगीता की फोटोड खीचंने लगे. अब उनकी यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. लोग इन फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे है. संगीता बिजलानी ने डीप नेक शिमरी ड्रेस पहनी हुई है. जिसमें वह बेहद ही हॉट नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9)

संगीता बिजलानी का नाम सलमान खान के साथ जुड़ चुका है.यंग ऐज में संगीता बिजलानी और सलमान खान एक-दूसरे से प्यार किया करते थे.दोनों ने शादी करने का फैसला भी किया था. लेकिन दोनों ने का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. हालांकि अब संगीता बिजलानी को यू देख सबको उनके पुराने दिन याद आ गए. और उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट करने लगे. संगीता बिजलानी को लेकर एक फैन ने लिखा है, ‘ओल्ड इज गोल्ड.’ एक फैन ने लिखा है, ‘संगीता बिजलानी के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है. बता दें, सलमान खान और संगीता बिजलानी आज भी अच्छे दोस्त है उनकी बॉन्डिंग देखने वाली होती है.

 

देर रात पार्टी में स्पॉट हुए पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान, मीडिया ने किया कैप्चर

पलक तिवारी अक्सर ही अपनी फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. वह हमेशा ही मीडिया की लाइमलाइट में बनीं रहती है कभी अपने अफेयर को लेकर तो कभी फिल्मो में डेब्यू को लेकर. ऐसा ही इन दिनों एक बार फिर पलक तिवारी को इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट किया गया. जहां दोनों एक ही पार्टी में शामिल हुए थे. देखें उनकी तस्वीरें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि पलक तिवारी इस पार्टी में अपनी दोस्त के साथ पहुंची थी. इन फोटोज में पलक तिवारी डीपनेक ड्रेस पहने दिखाई दीं. पलक तिवारी की ये ड्रेस आते ही छा गई. पलक तिवारी की ये बोल्ड ड्रेस लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. पलक तिवारी की ड्रेस की फैंस तारीफ करते दिखे.इस पार्टी में पलक और इब्राहिम दोनों साथ दिखाई दिए. जिसके बाद से दोनों के अफेयर की चर्चा ने जो पकड़ लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

इब्राहिम अली खान अपने इस नए लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे. इब्राहिम अली खान का ये लुक लोगों को काफी पसंद आया. वही पलक तिवारी को भी लोग खूब पसंद करते है उनके स्टाइल की सभी जगह तारीफ होती है. बता दें, किसी का भाई किसी जान से पलक ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है जहां उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. अब देखना ये होगा कि दोनों के अफेयर की चर्चा में कितनी सच्चाई है.

Gadar 2 की सकीना को नहीं पसंद है ऑनस्क्रीन Kiss करना, ट्रोल हुई एक्ट्रेस

इन दिनों गदर 2 हर सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है अबतक फिल्म 400 करोड़ आकड़ा पार कर चुकी है वही, फिल्म की सक्सेस के बाद अमीषा पटेल कई पार्टी करते हुए नजर आई है सनी देओल भी उनके साथ कई जगह नजर आए है. ऐसे में अमीषा पटेल का इंटरव्यू हुआ जहां उन्होने कई ऐसी बाते कह डाली जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. इस दौरान उन्होने सनी देओल और सलमान खान को लेकर भी जिक्र किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

आपको बता दें, कि हाल ही में अमीषा पटेल से पूछा गया है कि वो ऐसा क्या है जो कभी नहीं करना चाहती है तो ऐसे में एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि वो ऑनस्क्रीन किसी को किस करने में और इंटीमेट सीन नहीं करना चाहती है या फिर छोटे-छोटे कपड़े पहनने के खिलाफ है. यहां तक की ऑनस्क्रीन किसी को गाली देने में असहज महसूस करती हूं. आगे उन्होने कहा कि जैसे सलमान खान हमेशा कहते है कि वह ऑनस्क्रीन किसी को किस नहीं करेंगे. सनी देओल के भी अपने कुछ आदर्श है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

अमीषा आगे कहती है, कि आपको अपनी हदें तय करनी होगी. आप किस चीज में कंफर्टेबल है.तो मैं हॉट दिखने में नहीं हूं. मै सेक्शुअली इंटीमेट सीन में कंफर्टेबल नहीं हूं, एक ही तरह के कपडे बार-बार पहनने में सहज महसूस नहीं करती हूं. मैं स्क्रीन पर किस करने के भी खिलाफ हूं. लेकिन इन्ही सब बातो को लेकर एक्ट्रेल ट्रोल हो रही है क्योकि फिल्म की रिलीजिंग से पहले अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी हॉट फोटो शेयर की है. यहां तक कि वह ‘कहो ना प्यार है’ में हॉट सीन दे चुकी है. इसी को लेकर लोग उन्हे ट्रोल कर रहे है.

 

सुष्मिता सेन की ‘ताली’ के पोस्टर पर लोगों ने किए भद्दे कमेंट, एक्ट्रेस ने किया ये काम

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लंबे समय से पर्दे से दूर रही है लेकिन कई समय से वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है जिससे लेकर वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. उनकी ओटीटी फिल्म आर्य को लोगों ने खूब स्पोर्ट किया, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली सीरीज ताली को लेकर खबरों में है जिसका पोस्टर सबके सामने आ चुका है. जिससे लेकर लोगों ने नेगेटिव कमेंट किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

आपको बता दें, कि सुष्मिता सेन की ताली 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रीलिज होगी. एक इंटरव्यू में उन्होने बताया कि ताली के पोस्टर को देख लोग कैसे कमेंट कर रहे है जिसकी वजह से उन्हे कई लोगों को ब्लॉक कर दिया. सुष्मिता सेन ने कहा कि उनके चारों तरफ नेगेटिविटी फैली हुई है. Taali से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट्स पर बिना असल नाम के लोग कमेंट सेक्शन में ‘छक्का’ कहकर जाते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने ये सब बहुत पर्सनली लिया क्योंकि ये सब उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हो रहा था. इसलिए उन्होंने ट्रोल करने वाले सभी लोगों को ब्लॉक कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

सुष्मिता सेन ने कहा कि जब वो गौरी सावंत के किरदार को निभाकर ये सब बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं, उनकी लाइफ को निभाने पर उन्हें काफी कुछ कहा जा रहा है, तो खुद गौरी को रियल लाइफ में कितना कुछ झेलना पड़ता होगा. वो तो इन पलों को अपनी लाइफ के साथ जी रही हैं.

‘सिंगल रहना पसंद है’ सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन को हालांकि ये पहली बार ट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ा. जब ललित मोदी के साथ उनके रिश्ते की बातें हुई थीं, तब भी लोगों ने काफी कुछ कहा था. इतना ही नहीं, उनको गोल्ड डिगर तक कह दिया गया था.एक इंटरव्यू में कहा था, ‘बेइज्जती तब होती है, जब आप लेते हो. मैंने तो कभी ली ही नहीं. तो ये उल्टे पैर लोट गई. कई सारी चीजें ऐसी होती हैं, जिनका मतलब किसी से नहीं होता है. मैं फिलहाल सिंगल हूं और इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए.’

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस पर बनेगी फिल्म, पत्नी Shilpa संग खुद करेंगे लीड रोल

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में है, उनके चर्चा में आने की वजह उनकी आने वाली फिल्म है जी हां, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को लेकर एक फिल्म बनाई जा रही है जो कि राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस को लेकर बनाई जा रही है जब राज कुंद्रा ने ऑर्थर रोड जेल में 60 दिन से अधिक समय बिताया था. उसी जर्नी को लेकर फिल्म बनाई जा रही है खास बात ये है कि इस फिल्म राज कुंद्रा खुद डेब्यू करेंगे और लीड रोल में नजर आएंगे.

रिपोर्टस के मुताबिक, ‘फिल्म में राज कुंद्रा द्वारा ऑर्थर रोड जेल में बिताए गए वक्त के बारे में दिखाया जाएगा. फिलहाल इस फिल्म के निर्देशक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन राज कुंद्रा प्रोडक्शन से लेकर स्क्रिप्ट तक हर पहलू में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. फिल्म में राज कुन्द्रा पर लगे आरोपों को लेकर पहली मीडिया रिपोर्टिंग से लेकर जेल में वक्त बिताने और फिर उन्हें जमानत मिलने तक पूरी यात्रा को शामिल किया जाएगा. फिल्म की कहानी का फोकस ज्यादातर राज कुंद्रा और उनकी फैमिली पर होगा’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viaan Raj Kundra (@viaanrajkundra)

गौरतलब है कि राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी मामले में अदालत में चल रहा केस सबसे विवादित मुद्दों में से एक है. राज कुंद्रा पर फ़रवरी 2021 में पोर्न फ़िल्में बनाने और उन्हें बेचने के आरोप लगा था. गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की मांग की थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली थी. जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया था और वे लगभग 2 महीने ऑर्थर रोड जेल में रहे थे। सितम्बर 2021 में उन्हें जमानत मिली थी और वे जेल से बाहर आए थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें