बॉलीवुड की जानीं-मानी हसीना इन दिनों चर्चा में है उन्होने सिर्फ अपने फैंस को ही नहीं बल्कि पूरे बॉलीवुड जगत को खुशखबरी दी है. जी हां, हम बात कर रहे है एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की. जो अब एक बच्चे की मां बन चुकी है. जिन्होने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. स्वरा ने कुछ महीने पहले ही फहद अहमद संग शादी रचाई थी. जिसके बाद उन्होने प्रेग्नेंसी रीविल कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था, अब वहीं, एक बेबी को जन्म देकर उन्होने सबको खुश कर दिया है जिसके साथ एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि स्वरा भास्कर दो दिन पहले ही यानि 23 सितंबर को ही मां बन गई थीं. उन्होंने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया और दो दिन के बाद ये गुड न्यूज सबके साथ शेयर की. तस्वीरों में वो और उनके पति फहद लाडली को सीने से लगाए तो उस पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा- एक दुआ कुबूल हुई, एक आशीर्वाद मिला, एक गीत गुनगुनाया गया...हमारी बच्ची राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ. आपके प्यार के लिए धन्यवाद! यह एक बिल्कुल नई दुनिया है.
View this post on Instagram
लाडली का नाम रखा राबिया
लाडली संग पहली तस्वीरों के साथ ही स्वरा और फहद ने बेटी के नाम का खुलासा भी कर दिया है. स्वरा ने बेटी का नाम राबिया रखा है जो वाकई बेहद खूबसूरत है. आपको बता दें कि इसी साल मार्च में दोनों ने कोर्ट मैरिज के बाद धूमधाम से पूरी रीति रिवाजों के साथ शादी की थी जिसका शोर सोशल मीडिया पर खूब मचा था. दोनों का रिश्ता भी किसी सरप्राइज से कम नहीं था. दोनों की पहली मुलाकात एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी. जहां से मुलाकातों का दौर बढ़ा तो इनकी दोस्ती हो गई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में भी बदल गई. कुछ समय पहले स्वरा ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.