बॉलीवुड की हसीना कंगना रनौत अक्सर ही अपनी फिल्म और बेबाक बातों के लिए जानी जाती है नका सुर्खियों में आना कोई नई बात नहीं है वह अक्सर ही मीडिया की लाइमलाइट में बनीं रहती है कई बार वो अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती है ऐसा ही इस बार कंगना ने बताया है कि पहले वो छोटे कपडों में नजर आती थी अब वो साड़ी लुक्स में ही क्यो दिखतीं है. आपने गौर किया होगा कगंना कोई इवेंट हो या फंक्शन साडी में ही नजर आती है तो अब कंगना ने इसकी वजह बताई है आइए जानते है.
View this post on Instagram
हाल ही में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका ड्रेसिंग स्टाइल कैसे बदल गया है कभी वो शॉर्ट्स पहना करती थी, लेकिन अब हर जगह वह साड़ी में नजर आती है. इतना ही नहीं कंगना ने इंडिया-भारत डिबेट पर भी अपनी राय रखी है.उन्होने विपक्ष गठबंधन का नाम इंडिया होने पर तंज कसा है कंगना ने कहा कि उन्हे इंडिया शब्द से नफरत नहीं है.बल्कि भारत कहना पसंद है. कंगना रनौत का कहना है कि विपक्ष के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का आरोप है फिर भी उन्होने गठबंधन का नाम INDIA रख लिया है. किसी ने आपत्ति नहीं जताई क्योकि लोकतात्रिंक देश है. इसी बीच कगंना ने बताया कि वह पहले शॉर्ट्स और अब साड़ी क्यो पहनती है.
View this post on Instagram
शॉर्ट्स से साड़ी तक का सफर
कंगना ने इंटरव्यू में बताया कि पहले भारतीय होने पर उन्हे पहले शर्म आती थी,इसिलए वह शॉर्ट्स और वेस्टर्न कपडे ज्यादा पहनती थी. मैं कुछ भी लगना चाहती थी लेकिन भारतीय नहीं.क्योकि हमारे देश को तब गरीब समझा जाता था, लेकिन अब मुझे अपनी संस्कृति पर गर्व है और मैं इसलिए साड़ी पहनना पसंद करती हूं. इसलिए जब आप आपनी संस्कृति की अहमियत समझते है. तो आपके पास इससे अपनाने का ऑप्शन होता है. कंगना आगे बताती है कि मुझे भारत कहना पसंद है.लेकिन कभी-कभी मैं इंडिया भी कहती हूं. लेकिन जुबान फिसल जाती है तो मुझे इससे नफरत नहीं होती है. वो भी हमारा पास्ट था.