#coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बताए हाथ धोने के तरीके, देखें Video

कोरोना वायरस (Corona Virus) से विश्‍व भर में फैली महामारी के बीच जहां एक ओर कल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के लोगों से ‘जनता कर्फ्यू की अपील की थी, वहीं भोजपुरी (Bhojpuri) सेंशेसन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इससे बचाव के लिए WHO द्वारा इनिसिएट सेफ हैंडस चाइलेंज (Safe Hands Challenge) को एक्‍सेप्‍ट कर एक वीडियो बनाया है. यह वीडियो उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर पोस्‍ट किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- मिस इंगलैंड को पसंद हैं लालू यादव

अक्षरा ने इस वीडियो में हाथ धोने के अलग – अलग तरीके को बताया और कहा है कि हमें हर दिन किस तरीके से हाथ धोना चाहिए और कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचे, इसलिए हमनें यह वीडियो बनाया है. हम चाहते हैं कि आप भी इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें और अवयेरनस बढ़ा सकें. हम चाहते हैं कि लोग इस चाइलेंज को एक्‍सेप्‍ट करें. ताकि वे कोरोना से बच सकें. हम चाहूंगी कि इंडस्‍ट्री के भी तमाम लोग कोरोना को लेकर जगरूक रहें और लोगों को जागरूक करें.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर ने बनाया Corona Virus पर गाना तो भड़के ये गीतकार, कही ये बड़ी बात

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा कि यह चाइलेंज मुझे फौलो करने वाले सभी लोग लें. और मुझे भी टैग करें. उन्‍होंने कहा कि मास्‍क जरूरी है, मगर ज्‍यादा जरूरी है कि हाथों को साफ रखें. उन्‍होंने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) को भी सराहनीस बताया और लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. सामाजिक संपर्क को कम करें. सेल्फ क्वारंटाइन करें. वायरस फैलने से रोकथाम के लिए हमें ‘स्लो डाउन टाइम’ करने की आवश्यकता है. मेरी सबों से अपील है कि जागरूक रहें, सुरक्षित और स्वस्थ रहें.

ये भी पढ़ें- ‘ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में’ – भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी

Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

भोजपुरी इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. एक बार फिर रानी चटर्जी चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं और इसका कारण यह है कि वे इन दिनों रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 (Khatron Ke Khiladi 10) का हिस्सा बनी हुई हैं. रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ ही वे अपनी खूबसूरत और बोल्ड फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस भरपूर प्यार देते हैं.

साल 2004 में की थी अपने फिल्मी करियर की शुरूआत…

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2004 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसेवाला’ (Sasura Bada Paisewala) से की थी जो कि काफी हिट फिल्मों में से एक रही. उसके बाद तो जैसे रानी चर्जी (Rani Chatterjee) के लिए फिल्मों की लाइन ही लग गई. वे अब तक 40 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर लोगों का दिल जीत चुकी हैं और साथ ही अब टेलीविजन पर भी फैंस का दिल जीतने के लिए तैय्यार हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

फैंस लुटाते हैं जमकर प्यार…

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अक्सर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के लिए अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं और साथ ही फैंस भी उनकी हर फोटो और वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं. चलिए देखते हैं उनकी कुछ फोटोज जिससे कि उन्होनें अपने फैंस को दीवाना बनाया हुआ है.

 

View this post on Instagram

 

Today’s look #khatrokekhiladi10 #pressmeet #redvelvet #colorstv #mood

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रेड ड्रेस में रानी चटर्जी वाकई काफी सुंदर दिखाई दे रही हैं और साथ ही उनकी अदाएं देख कोई भी उनका फैन बन जाए.

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

रानी चटर्जी लाखों दिलों की जान बनी हुईं है और इसका एक कारण ये भी है कि वे अपने आप को फिट रखने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. वे जिम में जाकर काफी मेहनत करती हैं जिससे की वे अपने आप को पूरी तरह से फिट रख सकें.

 

View this post on Instagram

 

💙🧡💜💚♥️🖤💛❤️ #photooftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी की क्यूट स्माइल पर तो उनके फैंस अपनी जान छिड़कते हैं क्योंकि रानी की स्माइल है ही इतनी क्यूट की कोई भी उनकी स्माइल देख उनके प्यार में गिर जाए.

ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान गुस्से में आई ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, जानें क्यों

 

View this post on Instagram

 

Self confidence Is The Best Outfit. Rock It & Own It. #photoshoot #strong #happyme #selfmade #fam #instalove #facebook #love

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ग्लैमर के मामले में भी रानी चटर्जी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता क्योंकि जब ग्लैमर दिखाने की बात आती है तो वे अपने लुक्स और ग्मैलर से ही सकता दिल लूट लेती हैं.

अब देखने वाली बात ये होगी कि जैसे भोजपुरी फिल्मों में रानी ने अपने टैलेंट से सबको दिल जीता है वैसे ही वे कलर्स टीवी के रिएलीटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) में भी जीत पाएंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मो में इस हौट एक्ट्रेस के साथ नजर आने वाले हैं साउथ सुपर स्टार शिव कान्तमणिनी

भोजपुरी फिल्मो में इस हौट एक्ट्रेस के साथ नजर आने वाले हैं साउथ सुपर स्टार शिव कान्तमणिनी

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई सफल फिल्में दे चुके निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी अब साउथ स्टार शिव कान्तमणिनी को भोजपुरी में लेकर आ रहे हैं. अभी हाल ही में निर्देशक सुब्बा राव गोसांगी ने प्रोडक्शन नम्बर 1 का मुहूर्त मुम्बई में किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म में तेलगु के स्टार शिव कान्तमणिनी लीड रोल में होंगे, जबकि उनके अपोजिट अभिनेत्री पाखी हेगड़े होंगी. यह पहली बार होगा, जब कोई साउथ का हीरो भोजपुरी फिल्म में लीड रोल प्ले करेगा. वहीं, पाखी भी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नज़र आएंगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर इस एक्ट्रेस ने कह दी ये बड़ी बात

सुब्बा राव गोसांगी ने बताया कि…

pakhi-hegde

उन्होंने बताया कि फिल्म का निर्माण श्री गौरी क्रिएशन्स के बैनर तले होगा. फिल्म के निर्माता घंटा श्रीनिवासा राव हैं. फिलहाल फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम भी चल रहा है. प्रोडक्शन नम्बर 1 को लेकर उत्साहित सुब्बा राव गोसांगी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग २० मार्च से तेलंगाना में शुरू हो जाएगी. उसके बाद 20 अप्रैल तक शूटिंग पूरा करने का लक्ष्य है, जिसके बाद हम पोस्ट प्रोडक्शन में लग जायेंगे. तकरीबन डेढ़ महीने पोस्ट प्रोडक्शन का काम होगा. उसके बाद छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. इसी बीच कोई अच्छी सी डेट देख कर हम अपनी फिल्म रिलीज करेंगे.

ये भी पढ़ें- साउथ की ये सुपरहिट एक्ट्रेस करेंगी भोजपुरी फिल्मों में एंट्री, खेसारीलाल यादव के साथ बनेगी जोड़ी

शिव कान्तमणिनी और पाखी हेगड़े के साथ ये कलाकार भी होंगे शामिल…

bhojpuri-cinema

सुब्बा राव गोसांगी ने फिल्म की कास्ट को लेकर कहा कि मैं इस बार एक प्रयोग कर रहा हूं. शिव कान्तमणिनी और पाखी हेगड़े के साथ भोजपुरी अभिनेता निसार खान और कौमेडियन मंटू लाल भी फिल्म में होंगे. संगीत ओम झा, गीत श्याम देहाती ने लिखा है. प्रोडक्शन हेड विजय प्रसाद और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो, देखकर फैन्स भी हो गए दंग

एक जनवरी से भोजपुरी फिल्में और संगीत हो जाएगा “अश्लीलता मुक्त”

मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के भीतर अश्लीलता के खिलाफ क्रांति का बिगुल बज गया है. 5 लाख सदस्यों वाली ‘फेडरेशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज’ ने ऐलान किया है कि भोजपुरी फिल्मों में अब अश्लीलता नहीं बर्दाश्त की जाएगी. ऐसी फिल्मों का बनना सामाजिक अपराध है. इसलिए कोई उनके निर्माण या प्रदर्शन में संलग्न न हो, जो लोग ऐसा नही करेंगे, उनकी सदस्यता रद्द की जाएगी. फेडरेशन ने इस बात का भी ऐलान किया है कि मुंबई, इलाहाबाद, पटना और रांची हाई कोर्ट में ‘‘पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान’’ द्वारा भोजपुरी मनोरंजन उद्योग में फैली अश्लीलता के खिलाफ दायर की जा रही याचिका में फेडरेशन भी सह याचिकाकर्ता बनेगा.

‘‘पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान’’ और ‘‘फेडरेनशन औफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज’’ने यह घोषणा मुंबई में ‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ के दफ्तर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में की. दोनों संगठनों ने ऐलान किया कि पहली जनवरी 2019 के बाद प्रदर्शित होने वाली हर भोजपुरी फिल्म की पूर्वांचल समाज और संस्कृति को जानने वाले किसी विद्वान व्यक्ति से समीक्षा करायी जाएगी और पूर्वांचल के समाज के मानदंडों के हिसाब से यदि कुछ गलत पाया गया, तो सेंसर बोर्ड के सामने यह सवाल प्रखरता से खड़ा किया जाएगा कि उसने इस फिल्म को कैसे पास किया?

इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष बी एन तिवारी, महासचिव अशोक दुबे, कोषाध्यक्ष संजू श्रीवास्तव, प्रोड्यूसर एसोसिएशन के सदस्य शरद देराज शेलार और पूर्वाचल विकास प्रतिष्ठान की ओर से पूर्व मंत्री चंद्रकात त्रिपाठी, अश्लीलता विरोधी अभियान की ब्रांड अम्बेसेडर पद्मश्री डा शोमा घोष, ‘पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान’ के सचिव ओमप्रकाश सिंह, मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा रहे एडवोकेट विजय सिंह और गायक अविनाश तिवारी ने भोजपुरी फिल्मों, भोजपुरी के संगीत अलबमों व भोजपुरी गीतों से एक माह के अंदर अश्लीलता को जड़ से समाप्त करने की बात की.

इन सभी का मानना है कि भोजपुरी मनोरंजन उद्योग में अश्लीलता इन दिनों चरम पर है. यह स्त्रियों की अस्मिता पर हमला है. इससे बच्चों, किशोरी, तरूणों का भविष्य बिगड़ रहा है. समाज की छवि बिगड़ रही है. भाषा, साहित्य, संस्कृति और समाज आदि की अवमानना हो रही है.

इन परिस्थितियों को रेखांकित करते हुए बी एन तिवारी ने कहा -‘‘बंद यानी बंद. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अश्लीलता अब नहीं चलेगी. यदि सेंसर बोर्ड ने भी नियमों का पालन नहीं किया, तो हम उसके खिलाफ मुखर विरोध के लिए तैयार हैं. अब तक भोजपुरी फिल्मों में जो अश्लीलता परोसी जा रही है, इसके लिए सेंसर बोर्ड ही जिम्मेदार है. सेंसर बोर्ड अपना काम सही ढंग से नहीं कर रहा है. यदि सेंसर बोर्ड सही ढंग से काम कर रहा होता, तो एक भी भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता परोसकर औरतों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ नजर न आता. अश्लीलता के खिलाफ हमारी लड़ाई यहीं नहीं रूकेगी. पहले भोजपुरी की यह लडाई जीत ली जाए, इसके बाद हिंदी सिनेमा में भी अश्लीलता का विरोध किया जाएगा. सबसे पहले जहां ज्यादा बुराई है, उसे खत्म कर लिया जाए.’’

पद्मश्री डा शोमा घोष ने कहा – ‘‘पूर्वांचल की भोजपुरी बहुत मीठी बोली है. भोजपुरी बहुत संपन्न संस्कृति की बहुत विस्तृत फलक की है. चंद तिजारती लोग इसे बिगाड़ रहे हैं. हमारी यह लड़ाई तो मां के दूध की मिठास बचाने की लड़ाई है. समाज के होने और जीने की लड़ाई है. समाज ने अब तक संगठित विरोध नहीं किया था. इसलिए यह बुराई फैलती चली गयी.’’

पूव मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी ने भी अश्लीलता के खिलाफ बिगुल बजाने की बात पर जोर देते हुए कहा – ‘‘हम सभी इस लड़ाई को एक तार्किक अंजाम तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’

‘‘फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया इम्प्लौइज एसोसिएशन’’ संस्था से जुड़े अन्य लोगों ने भी यही प्रतिबद्धता जताते हुए कहा – ‘‘फेडरेशन अश्लीलता के खिलाफ अपनी इस प्रतिबद्धता को सभी सदस्यों को सूचित कर रही है. फिल्म निर्माताओं के दूसरे संगठनों से भी इस बारे में बात हो रही है. हमें विष्वास है कि इस लड़ाई में सभी साथ खडे़ होंगे. सबकी इस बारे में एक व्यापक सहमति बनेगी. सेंंसर बोर्ड को भी इस बारे में फेडरेशन की इस प्रतिबद्धता की जानकारी दी जा रही है. इस बाबत फेडरेशन के सलाहकार जाने माने निर्देशक अशोक पंडित से भी बात हो रही है.

‘‘पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान’’ के सचिव ओमप्रकाश सिंह ने मुंबई, इलाहाबाद व अन्य हाईकोर्ट में फाइल की जा रही याचिका का विवरण देते हुए कहा – ‘‘धारा 29 में दिए गए जीने के हक के मौलिक अधिकार को विचार का मुख्य बिंदु बनाया जा रहा है. इस मामले में यह याचिका एक अनोखी याचिका बनेगी. सवाल यह भी है कि भाषा को, साहित्य को, संस्कृति को, लोक कलाओं को मर्यादाओं को मूल्यों को मानकों को भी जीने का सम्मान से जीने का कोई हक है या नही? यही याचिका उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के राज्य मानवाधिकार आयोग में भी दाखिल की जा रही है. निर्माताओं, निर्देशकों, प्रदर्शकों, वितरकों, कलाकारों आदि को मिलाकर कुल 600 लोगों को हमने व्यक्तिगत चिट्ठी भेज कर आग्रह किया है कि वह भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता का कारण ना बनें.’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें