Yeh Rishta kya Kehlata Hai: शिवांगी जोशी ने शादी को लेकर दिया ये इंटरेस्टिंग जवाब, पढ़ें खबर

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  फेम शिवांगी जोशी (सीरत) फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वह शो में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं. हाल ही में सीरत ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर सेशन रखा था. जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ से भी जुड़ी बातें शेयर की. आइए बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने.

इस सेशन के दौरान शिवांगी जोशी से एक यूजर ने कि वह शादी कब करेंगी. एक्ट्रेस ने काफी दिलचस्प अंदाज में जवाब देते हुए कहा, देखूंगी, सोचूंगी, कल परसो कहूंगी. शिवांगी जोशी ने अपने फैंस ये भी शेयर किया कि उन्हें खाना बनाना काफी अच्छा लगता है. और इस महामारी के दौरान उन्होंने बहुत कुछ बनाना सीखा है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इस महामारी ने उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना सिखाया है.

ये भी पढ़ें- क्या अनुपमा छोड़ेगी शाह हाउस? अनुज देगा नया घर!

 

सेशन के दौरान एक अन्य यूजर ने पूछा कि वह कभी प्यार के चक्कर में पड़ी हैं?  शिवांगी जोशी ने इसका जवाब भी फिल्मी डायलॉग में देते हुए कहा कि हे! तुमने कभी किसी से प्यार किया? कभी किसी को दिल दिया? मैंने भी दिया.

 

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  में इन दिनों कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सीरत-कार्तिक की जिंदगी में  फिर से खुशियां आने वाली हैं. सीरत जल्द ही मां बनने वाली है और शो में एक लम्बा लीप लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी बनी दयाबेन तो विराट ने जेठालाल बनकर मारा ये डायलॉग, देखें Funny Video

 

क्या अनुपमा छोड़ेगी शाह हाउस? अनुज देगा नया घर!

सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा कि अनुज कपाड़िया ने अनुपमा को डील ऑफर किया है. जिससे शाह हाउस में सबके होश उड़ गये हैं. वनराज-काव्या, पारितोष और बा बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि अनुपमा इस डील को एक्सेप्ट करे. बा ने तो सामने से मना कर दिया है कि अनुपमा को यह ऑफर एक्सेप्ट नहीं करना है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज नहीं चाहता कि अनुपमा अनुज कपाड़िया के साथ काम करे और वह इसके लिए पारितोष को मोहरा बना रहा है ताकि अनुपमा अपने बेटे के कहने से अनुज का डील एक्सेप्ट करने से मना कर दे. तो दूसरी तरफ देविका ने अनुपमा को समझाया है कि जो चाहे वह कर सकती है. अब वनराज उसका पति नहीं है और उसका कोई हक नहीं है कि वह अनुपमा के जीवन में दखलअंदाजी करें.

ये भी पढ़ें- इमली को हराने के लिए मालिनी करेगी प्रेग्नेंट होने का नाटक! क्या आदित्य फंसेगा चाल में?

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा वनराज और बा के खिलाफ जाकर यह डील एक्सेप्ट करेगी. इस खुशी में अनुपमा-अनुज मिठाईयां बांट रहे हैं तभी वनराज पूछता है कि यह मिठाई किस खुशी में बांटी जा रही है. अनुपमा बताती है कि उसने डील एक्सेप्ट कर लिया है, यह सुनकर वनराज के होश उड़ जाते है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और वनराज के बीच होगी भयंकर लड़ाई, अब क्या करेगा अनुज

 

खबरों के अनुसार, अनुज कपाड़िया अनुपमा को घर भी ऑफर करेगा. जी हां खबर यह आ रही है कि अनुज, अनुपमा के नए अपार्टमेंट में रहने की व्यवस्था करेगा. रिपोर्ट के अनुसार नई बिजनेस पार्टनरशिप होने के नाते अनुज अनुपमा के लिए एक नए घर की व्यवस्था करेगा, जो अनुपमा का असली घर होगा.

 

अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अगर अनुपमा की शाह हाउस से विदाई हो जाती है तो वनराज और काव्या अनुपमा को आगे बढ़ने से कैसे रोकेंगे. यह भी बताया जा रहा है कि इस बार बापूजी अनुपमा को घर से जाने के लिए आशीर्वाद देंगे और उससे यह भी कहेंगे कि वह अपनी मर्जी मुताबिक अपने जीवन में आगे बढ़ सकती है.

इमली को हराने के लिए मालिनी करेगी प्रेग्नेंट होने का नाटक! क्या आदित्य फंसेगा चाल में?

स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टज ड्रामा चल रहा है. शो की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि इमली मालिनी का पर्दाफाश करने की पूरी कोशिश कर रही है और वह सबूत ढूढने में लग गई है. तो दूसरी तरफ मालिनी खुद को बचाने के लिए एक बड़ी चाल चलने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आपने देखा कि इमली ने साबित किया कि उसकी साड़ी को जलाने में मालिनी और अनु का ही हाथ था. तो वही त्रिपाठी परिवार को उसकी बात पर यकीन कर रहे हैं. तभी मालिनी एक और नया चाल चलेगी ताकि इमली आदित्य के लाइफ से हमेशा-हमेशा के लिए चली जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gashmeerian Girl (@gashmeerian_girl)

 

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी बनी दयाबेन तो विराट ने जेठालाल बनकर मारा ये डायलॉग, देखें Funny Video

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालिनी खुद को प्रग्नेंट बताएगी. वह कहेगी कि आदित्य के बच्चे की मां बनने वाली हूं. आदित्‍य उसका परिवार फिर से मालिनी के जाल में फंस जाएगा. आदित्‍य दोबारा मालिनी पर भरोसा करने लगेगा.

 

तो उधर इमली उसके झूठ से पर्दा उठाने की कोशिश करेगी. लेकिन आदित्‍य इमली से कहेगा कि वह मालिनी का पीछा छोड़ दे क्‍योंकि वह मां बनने वाली है.

 

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill की मां से मिले अभिनव-रूबिना, सिद्धार्थ के जाने के बाद ऐसी हो गई है हालत

शो में आपने ये भी देखा कि इमली ने मालिनी के खिलाफ पुलिस में कम्‍प्‍लेन दर्ज कराई है. वह उस पर मॉलेश्‍टेशन का आरोप लगाती है. तो अब आदित्य के कहने पर इमली शिकायत वापस ले लेगी. अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि इमली मालिनी की सच्चाई  आदित्य के सामने लाने के लिए क्या कदम उठाती है.

GHKKPM: पाखी बनी दयाबेन तो विराट ने जेठालाल बनकर मारा ये डायलॉग, देखें Funny Video

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम  नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो दोनों अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं. ऐश्वर्या शर्मा का शो में निगेटिव किरदार है. जो निल भट्ट यानी विराट और सई (आयाशा सिंह) को किसी भी तरह एक–दूसरे से अलग करना चाहती है. इसी बीच विराट और पाखी का एक फनी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं क्या है इस वीडियो में.

ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ऐश्वर्या शर्मा इस वीडियो में दयाबेन और जेठालाल के डायलॉग को रीक्रिएट कर रही हैं. पाखी दयाबेन बन कर विराट से कह रही है, आप यही कहना चाहते हो न, कि आज मैं कितनी खूबसूरत लग रही हूं. ऐसे में विराट भी जेठालाल के अंदाज में जवाब देता है कि सिर्फ खूबसूरत नहीं… स्वर्ग से उतरी हुई कोकिल-कंठी अप्सरा लग रही हो.

ये भी पढ़ें- अनुपमा और वनराज के बीच होगी भयंकर लड़ाई, अब क्या करेगा अनुज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

पाखी-विराट का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जा रहा है कि पाखी अपने चाल में कामयाब होती नजर आ रही है. लेकिन सम्राट को भी शक हो गया है कि पाखी उसके साथ खुश होने का ढोंग कर रही है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी का सच आएगा सबके सामने! सई को बाहर जाने से रोकेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सम्राट इशारों-इशारों में पाखी को विराट का नाम लेकर ताना मारेगा. पाखी को समझ नहीं आएगा कि आखिर सम्राट ऐसा क्यों कर रहा है. तो दूसरी तरफ सई घर की पूजा में शामिल नहीं होने के लिए जिद करेगी. विराट गुस्से में आकर सई को कमरे में बंद कर देगा. सई खिड़की के रास्ते कमरे से बाहर निकल जाएगी.

 

अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि कॉलेज का डीन सई को टर्मिनेशन लेटर देने वाला है. अब ये दखना दिलचस्प होगा कि सई को घर में न देखकर विराट का रिएक्शन क्या होगा?

अनुपमा और वनराज के बीच होगी भयंकर लड़ाई, अब क्या करेगा अनुज

सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब तक आपने देखा कि अनुज अनुपमा से कोई उम्मीद नहीं करना चाहता है. वह उससे दोस्ती का रिश्ता चाहता है पर गोपी काका उसे समझाते हैं कि अनुज को अपने दिल की बात अनुपमा से कहना चाहिए. लेकिन उसके साथ 26 साल पहले क्या हुआ, वह याद करता है. वह कहता है कि अनुपमा का एक परिवार है और वह अपने लाइफ में काफी खुश है. अब वह मेरी सिर्फ दोस्त रहेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और जीके जलेबी खरीदने के लिए सुबह-सुबह दुकान पर जाते हैं तो वहां उन्हें बापूजी मिल जाते हैं. बापूजी उन दोनों को घर चलने के लिए कहते हैं लेकिन अनुज तैयार नहीं होता है. बापू जी की जिद पर अनुज घर आता है. जैसे ही बा अनुज को देखती है, वह भड़क जाती है. तो वहीं बापूजी बताते हैं कि मैने ही इन्हें जबरदस्ती घर चलने को कहा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: सौतेले बेटे के साथ जमकर नाची काव्या, देखें Viral Video

 

अनुज अनुपमा का किचन में जलेबी प्लेट में रखने में मदद करता है तभी काव्या, वनराज उन्हें देख लेते हैं. तो दूसरी तरफ पारितोष वनराज से कहता है कि उसे अनुज का रोज इस तरह आ जाना पसंद नहीं है.  तो वहीं काव्या कहती है कि मैं चाहती हूं कि अनुज और अनुपमा और करीब आ जाएं. इसमें हम सबकी भलाई है. ये बात सुनकर वनराज आग बबूला हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill की मां से मिले अभिनव-रूबिना, सिद्धार्थ के जाने के बाद ऐसी हो गई है हालत

 

शो के अपकिमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा को घुंघरू गिफ्ट में देगा. वह बेहद खुश होगी. अनुज ये भी कहेगा कि अनुपमा बिल्कुल उसकी मां जैसी है. आप ये भी देखेंगे कि अनुज अनुपमा के लिए पार्टनरशिप का प्रपोजल रखेगा. यह बात सुनकर घर के सभी सदस्य हैरान हो जाएंगे. अनुज के घर से जाते ही वनराज अनुपमा को खूब सुनाएगा. वह कहेगा कि बचपन का प्यार इस उम्र में रंग ला रहा है. इसलिए अनुज ने ये प्रपोजल रखा है.

 

ऐसे में अनुपमा वनराज पर खूब चिल्लाएगी. उन दोनों में जमकर लड़ाई होगी. तो वहीं बा भी अनुपमा को अनुज के साथ डील करने से मना कर देंगी.शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा अनुज के साथ डील कैंसिल करगी या परिवार के खिलाफ जाकर अनुज का डील एक्सेप्ट करेगी?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी का सच आएगा सबके सामने! सई को बाहर जाने से रोकेगा विराट

Anupamaa: सौतेले बेटे के साथ जमकर नाची काव्या, देखें Viral Video

मदालसा शर्मा, रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) हर हफ्ते TRP चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो में इन लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुज कपाड़िया की एंट्री से कहानी में नया मोड़ आ चुका है. अनुज अनुपमा की हर तरह से मदद करना चाहता है तो वहीं वनराज अनुपमा को हर वक्त ताना देते नजर आ रहा है और उसे अनुज से जलन हो रही है.

शो के आने वाले एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अनुज अनुपमा को अपना बिजनेस पार्टनर बनाएगा तो दूसरी तरफ वनराज कहेगा कि बचपन का क्रश इस उम्र में रंग ला रहा है. इसी बीच काव्या (मदालसा शर्मा) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill की मां से मिले अभिनव-रूबिना, सिद्धार्थ के जाने के बाद ऐसी हो गई है हालत

 

मदालसा शर्मा यानी काव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह शो में निगेटिव रोल प्ले करती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह अपने सौतेले बेटे समर के साथ खूब डांस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली है कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस, पति के साथ रोमांटिक अंदाज में शेयर किया बेबी बंप

 

‘राधा कैसे न जले’ इस गाने पर काव्या, अनुपमा के बेटे समर के साथ ठुमके लगा रही हैं. काव्या ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सबसे क्यूट कृष्ण के साथ. शो में काव्या-समर एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं लेकिन रियल लाइफ में ये काफी अच्छे दोस्त हैं. बता दें कि पारस कलनावत समर का किरदार निभाते हैं. वह अनुपमा का फेवरेट बेटा है. दर्शक मां-बेटे की इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं.

मालिनी के डर्टी गेम का होगा खुलासा? Imlie करेगी आदित्य को माफ!

स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि मालिनी आदित्य की पत्नी का दर्जा पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. और वह अपने प्लान में कामयाब होती नजर आ रही है. तो दूसरी तरफ इमली पूरी तरह टूट गई है. वह आदित्य का घर छोड़ना चाहती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली घर छोड़कर चली जाएगी. तो वहीं आदित्य काफी दुखी होगा.  वह मालिनी के साथ रात गुजारने को लेकर पछताता नजर आएगा. वह इन सबके लिए खुद को जिम्‍मेदार ठहराएगा. वह बहुत लाचार महसूस करेगा.

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली है कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस, पति के साथ रोमांटिक अंदाज में शेयर किया बेबी बंप

 

तो दूसरी तरफ मालिनी इमली का जाने से काफी खुश नजर आएगी. वह अपनी मां अनु से इस बारे में बात करेगी और जीत का जश्न मनाएगी. तभी आदित्‍य वहां आ जाएगा और उसे मालिनी पर शक होगा. आदित्‍य मन ही मन फैसला लेगा कि उस रात क्या हुआ था,  उसकी सच्‍चाई का जरूर पता करेगा.

ये भी पढ़ेें- GHKKPM: पाखी का सच आएगा सबके सामने! सई को बाहर जाने से रोकेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

उस रात की कुछ बातें याद आने लगेंगी मगर वह पूरी तरह से कंफर्म नहीं होगा. ऐसे में वह मालिनी से सच्‍चाई उगलवाने की कोशिश करेगा. लेकिन मालिनी उसे अपनी बातों में उलझाने की कोशिश करेगी. ऐसे में आदित्‍य भड़क जाएगा और गुस्‍से में मालिनी का हाथ मोड़ देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि आदित्य मालिनी से चिल्‍लाते हुए पूछेगा कि उस रात की सच्‍चाई क्या थी? शो में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर मालिनी आदित्य को डर्टी गेम का सच्चाई बताती है तो क्या इमली घर वापस आ जाएगी और आदित्य से उसका रिश्ता फिर से जुड़ जाएगा?

मां बनने वाली है कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस, पति के साथ रोमांटिक अंदाज में शेयर किया बेबी बंप

कुंमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस रुचि सवर्ण के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. जी हां, अंकित मोहन और रूची सवर्ण अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली है.

दरअसल रुचि सवर्ण ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक कपल फोटो शेयर की है. इन फोटोज में रूचि अपना बेबी बंपप्लॉन्ट करती नजर रही हैं. इन तस्वीरों में रुचि बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. ये कपल येलो कलर की मैचिंग ड्रेस में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. अंकित-रुचि के इस पोस्ट पर फैंस लगातार बधाइयां एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी का सच आएगा सबके सामने! सई को बाहर जाने से रोकेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Mohan (@ankittmohan)

 

एक्टर्स ने दो अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में रुचि हाथ जोड़े खड़ी हैं. उनके पीछे पति अंकित खड़े हैं और अपने हाथों से रुचि के बेबी बंप को पकड़े हुए हैं. दूसरी तस्वीर में गणपति बप्पा के बगल में खड़े हैं तो वहीं अंकित, रुचि के माथे पर किस कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ruchi Savarn (@ruchisavarn)

 

एक इंटरव्यू के अनुसार अंकित मोहन ने कहा था कि मेरी पत्नी रुचि और मैं दोनों पैरेंट बनने को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. यह हमारा पहला बच्चा है. यह बहुत ही अलग और खास अहसास है. डॉक्टर्स ने डिलीवरी का वक्त दिसंबर बताया है और हम अपने बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC की बबीता जी असल जिंदगी में टप्पू से करती हैं प्यार, पढ़ें खबर

खबरों के अनुसार अंकित मोहन ने यह भी बताया कि वह और उनकी पत्नी रुचि सवर्ण लंबे समय से इस बड़ी खबर को अपने फैंस को बताने के लिए सोच रहे थे लेकिन वे एक अच्छे वक्त का इंतजार कर रहे थे. इसलिए गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने ये खुशखबरी शेयर की.

GHKKPM: पाखी का सच आएगा सबके सामने! सई को बाहर जाने से रोकेगा विराट

नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ अब तक आपने देखा कि सई मानने को तैयार नहीं है कि विराट सिंर्फ उससे प्यार करता है. शिवानी उसे समझाती है लेकिन वह अपने जिद पर अड़ी है कि विराट उससे प्यार नहीं कर सकता. तो  दूसरी तरफ विराट को पता चल जाता है कि सई ने ही सीनियर से बात कर के उसका ट्रांसफर रुकवाया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी और सम्राट घरवालों के लिए शॉपिंग करते हैं. तो वहीं पाखी विराट को गिफ्ट देने जाती है. तो दूसरी तरफ सई गिफ्ट लेने से मना कर देती है. पाखी विराट के सामने अच्छा बनने की कोशिश करती है और सई से कहती है कि वो सई के लिए लाया हुआ गिफ्ट वापस नहीं लेगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा का दीवाना हुआ अनुज कपाड़िया, देखें Viral Video

 

पाखी ये भी कहेगी कि अब वह अपने शादीशुदा जिंदगी में कोई तनाव नहीं चाहती. तो इस पर सई उसे ताना मारेगी, कहेगी कि उसे सम्राट के साथ गिफ्ट देने आना चाहिए. सई उससे ये भी कहती है कि वह अपने रिश्ते को लेकर नाटक क्यों कर रही है. वह पाखी से कहेगी कि वह सम्राट के साथ खुश नहीं है. वह जानबूझकर अपनी खुशी के बारे में विराट को बता रही है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज होंगे एकसाथ? वनराज की बढ़ेंगी धड़कनें

 

सई पाखी का सच बताएगी. वह कहेगी कि वह ढोंग ना करे. तो वहीं विराट पाखी का सपोर्ट करेगा और सई से लड़ेगा. सई पाखी से कहेगी कि वो अपने रिश्ते को बचाने की सच में कोशिश करे और सम्राट के साथ सच में खुश रहे.

 

तो दूसरी तरफ सम्राट दोनों की बातें सुन लेगा. उस लगेगा कि क्या पाखी उसके साथ रहने का दिखावा कर रही है. शो के नए एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि घर की पूजा में हिस्सा लेने से सई मना कर देगी तो विराट का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा और वह उसे कमरे में बंद कर देगा.

अनुपमा का दीवाना हुआ अनुज कपाड़िया, देखें Viral Video

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) की एंट्री से कहानी में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस अनुज-अनुपमा की केमेस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं. अनुज अनुपमा को ढेर सारी खुशियां देना चाहता है. ऐसे में शो से जुड़ा एक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे यूजर्स अनुज कपाड़िया को टीवी दुनिया का गालिब कह रहे हैं.

दरअसल शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जिसमें अनुज कपाड़िया अनुपमा की तारीफ करता नजर आ रहा है. अनुज इस वीडियो में कह रहा है कि पुरुषों को क्यों लगता है कि महिलाओं को जिंदगी में कुछ करने के लिए, आगे बढ़ने के लिए पुरुषों की जरूरत पड़ेगी. वह आगे कहता है कि किसी औरत को आगे बढ़न के लिए मर्द का सहारा नहीं चाहिए होता है.

 

अनुज आगे कहता है कि औरत को आगे बढ़ने के लिए सिर्फ एक मौका चाहिए होता है और अनुपमा ने यहां पहुंचने के लिए आज तक किसी मर्द का सहारा नहीं लिया है. आगे भी उसे किसी की मदद की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- नशे की हालत में आदित्य ने की ये हरकत, क्या टूटा जाएगा इमली से रिश्ता?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by samina shaikh (@saminashaikh164)

 

अनुज कपाड़िया का अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. तो वहीं सीरियल में अनुज कपाड़िया और अनुपमा दोस्‍ती एक दूसरे के साथ करीब आ रहे हैं तो उधर वनराज को अनुज-अनुपमा की दोस्ती रास नहीं आ रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज को पता चल जाएगा कि वनराज अनुपमा के साथ कैसा व्‍यवहार करता है. इस वजह से वह वनराज को सबक सिखाने का फैसला करेगा.

 

तो दूसरी तरफ काव्या अनुज कपाड़िया को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करेगी. खबरों के अनुसार वह काफी बोल्‍ड अवतार में नजर आने वाली है. वनराज काव्या और अनुज कपाड़िया को साथ देख लेगा. इसके बाद वह बौखला जाएगा और काव्‍या से दूरी बनाने की कोशिश करेगा.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज होंगे एकसाथ? वनराज की बढ़ेंगी धड़कनें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें