नरपिशाच -भाग 2: ट्यूटर की दरिंदगी

रस्सी से झूलती मिली परिधि सभी की आंखों में खौफ उतर आया. जितेंद्र जैन ने कांपते हुए कई चाबियोंं से गौरव के कमरे का ताला खोलने की कोशिश की. लेकिन ताला नहीं खुला. आखिर ताला तोड़ना पड़ा.
अंदर पहुंचे तो भयावह दृश्य देख कर सभी सन्न रह गए. परिधि का गला कई सारी रस्सियों से कसा हुआ था और उस की जीभ बाहर निकली हुई थी. रस्सियों से बंधे हुए हाथपैरों के साथ परिधि खिड़की से लटकी हुई थी. लगता था वारदात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी.

बेटी की दुर्दशा देख कर अजय वहीं लड़खड़ा गए. इस से पहले कि वो पत्नी संजना को संभालते, वो वहीं गश खा कर गिर पड़ी.घटना इतनी भयावह और दहलाने वाली थी कि पलभर में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई. इत्तला मिलने पर कोतवाली पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए उमड़ती भीड़ के बीच रास्ता बनाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी.

पुलिस पहुंचने से पहले रोतेबिलखते घर वाले बच्ची को अस्पताल ले जा चुके थे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.डाक्टर भी एक बार तो फटीफटी आंखों से परिधि की हालत को देखते रह गए. उन के मुंह से निकले बिना नहीं रहा, ‘ऐसी दरिंदगी तो कोई वहशी नरपिशाच ही कर सकता है.’
लड़की की मौत की खबर ने भड़की हुई भीड़ के गुस्से की आग में घी का काम किया. पुलिस तितरफा चक्रव्यूह में घिरी हुई थी.

एक तरफ पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल का मुआयना कर तफ्तीश में जुटना था, दूसरी तरफ थाने का घेराव और प्रदर्शन पर उतारू लोगों की समझाइश करनी थी, तीसरी तरफ आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देने की काररवाई करनी थी. लेकिन समाज बंधुओं, व्यापारिक संगठनों तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के उग्र प्रदर्शन ने पुलिस के हाथपांव फुला दिए.

कोतवाली से अजय जैन के मकान का फासला 15 मिनट से ज्यादा का नहीं है. प्रदर्शनकारियों की उमड़ती भीड़ से पहले ही थानाप्रभारी हंसराज मीणा, सीओ अमर सिंह राठौड़, एडिशनल एसपी राजेश मील और प्रवीण जैन ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए. तब तक एफएसएल टीम भी अपने काम में जुटी रही.
बेटी के शव के पास रोतेबिलखते अजय जैन और संजना से पूछताछ करना पुलिस के लिए आसान नहीं था. उन के रुंधे गले से एक ही बात निकल रही थी, ‘‘जिस पर विश्वास किया उसी ने विश्वास की हत्या कर दी.’’

फिर भी पुलिस जितना कुछ जान सकी, उस का लब्बोलुआब यह था कि रोजाना गौरव के पास परिधि की 3 और सहेलियां भी ट्यूशन पढ़ने जाती थीं, उस दिन केवल परिधि को ही बुलाया गया था. घर के लोग शादी में गए हुए थे, गौरव अकेला ही घर पर था.अजय जैन का कहना था कि गौरव को पता होगा कि परिवार को शादी में जाना था. परिवार के लोग शादी में गए हुए थे, इस का उस ने फायदा उठाया और एक्स्ट्रा क्लास का बहाना कर परिधि को अकेले ही बुला लिया.

पुलिस तफ्तीश में वहां मौजूद समाज के लोग और घर वाले इस बात पर अड़े थे कि जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाएगा, न तो शव का पोस्टमार्टम होने दिया जाएगा और न ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बाद में एसपी केसर सिंह शेखावत ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया, तब कहीं जा कर परिधि के शव का पोस्टमार्टम हो सका. पोस्टमार्टम मैडिकल बोर्ड द्वारा कराए जाने के बाद उस का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

अंतिम संस्कार के समय अजय दंपत्ति का विलाप सभी को बेहाल कर रहा था. 9 जनवरी को जिस बेटी का जन्मदिन मनाया, उन्हीं हाथों से 13 फरवरी को उस का अंतिम संस्कार कर रहे थे.
को कोटा बंद का आह्वान किया. उसी बीच इस हत्याकांड के विरोध में शहर के विभिन्न स्कूलों और सापरिधि की हत्या के विरोध में समाजबंधु, व्यापारिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का कोतवाली के सामने धरना बरकरार था. उन्होंने सोमवार माजिक संगठनों ने कैंडल मार्च भी निकाला.

 

पहल -भाग 3 : क्या तारेश और सोमल के ‘गे’ होने का सच सब स्वीकार कर पाए?

सोमल ने कहा, ‘‘तारु, क्या हमारा भी बच्चा हो सकता है?’’

‘‘पता नहीं… मगर बच्चा तो मां के गर्भ में ही पलता है न… फिर कैसे होगा?’’ तारेश ने कहा.

‘‘विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है, कोई तो रास्ता होगा… क्या हम सैरोगेसी तकनीक का सहारा नहीं ले सकते?’’

‘‘हो सकता है यह संभव हो, मगर इस में कई कानूनी अड़चनें भी आ सकती हैं. क्या कानून हम जैसे लोगों को सैरोगेसी की इजाजत देता है और सब से बड़ी बात यह कि हम सैरोगेट मां कहां से लाएंगे? हमारे तो सब रिश्तेदार भी हम से किनारा कर चुके हैं. खैर अभी तुम ये सब बातें छोड़ो… किसी दिन किसी विशेषज्ञ से मिलते हैं,’’ कह कर तारेश ने एक बार तो चर्चा को विराम दे दिया, मगर बात उस के दिमाग से निकली नहीं. उस ने ठान लिया कि अगर संभव हुआ तो वह सोमल की इस इच्छा को जरूर पूरा करेगा.

एक दिन तारेश किसी काम से एक नामी हौस्पिटल गया. वहां आईवीएफ सैंटर देख कर उस के पांव ठिठक गए. उसे सोमल का सपना याद आ गया. उस ने वहां की हैड डा. सरोज से अपौइंटमैंट लिया और सोमल के साथ उन से मिलने पहुंच गया.

डा. सरोज ने उन की पूरी बात ध्यान से सुनी और बताया कि सोमल का सपना आईवीएफ और सैरोगेसी तकनीक के माध्यम से पूरा हो सकता है.

दोनों के चेहरे पर आई उम्मीद की रोशनी को परखते हुए वे आगे बोलीं, ‘‘देखिए, सरकार ने हाल ही में सैरोगेसी बिल पास किया है जिस के अनुसार सिंगल पेरैंट और समलैंगिक जोड़ों को इस की इजाजत नहीं होगी. हालांकि अभी यह कानून नहीं बना है, लेकिन निकट भविष्य में यह परेशानी आ सकती है. वैसे आप ने सुना होगा कि पिछले दिनों ही फिल्म अभिनेता तुषार कपूर इसी तकनीक के माध्यम से पहले सिंगल पिता बने हैं. हमारे पास और भी कई सिंगल महिलाओं और पुरुषों ने मातापिता बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है. आप भी करवा सकते हैं.’’

‘‘किराए की कोख का इंतजाम कैसे होगा?’’

‘‘इस के लिए आप को अपनी किसी नजदीकी रिश्तेदार की मदद लेनी होगी.’’

‘‘मगर हमारे रिश्तेदारों ने हमारा सामाजिक बहिष्कार कर रखा है.’’

‘‘अब इतनी मेहनत तो आप लोगों को करनी ही होगी,’’ कह कर डा. ने अगले विजिटर को बुलवा लिया.

सोमल को लीना भाभी याद आ गईं. उस ने उन्हें फोन लगाया, ‘‘हाय भाभी, कैसी हैं आप?’’

‘‘सोमल बाबू को आज हमारी याद कैसे आ गई?’’ लीना ने अपनेपन से पूछा तो सोमल मुद्दे पर आ गया और कहा, ‘‘मुझे इस काम के लिए तुम्हारी मदद की जरूरत है.’’

‘‘माफ करना सोमल, मगर इस मसले पर मैं तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकती. तुम्हारे भैया इस के लिए कभी राजी नहीं होंगे और मेरे लिए अपना परिवार बहुत महत्त्वपूर्ण है.’’

लीना के टके से जवाब से सोमल की एकमात्र उम्मीद भी खत्म हो गई.

अब जो आखिरी उम्मीद उन्हें नजर आ रही थी वह था इंटरनैट. कहते हैं यहां खोजो तो सब मिल जाता है. दोनों साथी जोरशोर से इंटरनैट खंगालने लगे. इसी कवायद में उन्हें एक समाचारपत्र रिपोर्टर की कवर स्टोरी पढ़ने को मिली, जिस में उस ने लिखा था कि गुजरात में स्थित आणंद एक ऐसी जगह है जहां सैरोगेट मदर आसानी से उपलब्ध हैं और यही नहीं यहां अब तक सैरोगेसी से लगभग 1,100 बच्चों का जन्म हो चुका है. पढ़ते ही दोनों खिल उठे. फिर क्या था पहुंच गए दोनों आणंद, जहां उन के सपने पर सचाई की मुहर लगने वाली थी. यहां एक टैस्ट ट्यूब बेबी क्लिनिक के बाहर उन का संपर्क एक दलाल से हुआ जोकि सैरोगेसी के लिए किराए की कोख का इंतजाम करता था. उन की स्थिति और बच्चा पाने की प्रबल इच्छा को देखते हुए दलाल ने उन की मजबूरी का पूरापूरा फायदा उठाया और कानूनी अड़चनों का हवाला देते हुए मुंहमांगी कीमत में उन के लिए एक औरत को कोख किराए पर देने के लिए तैयार कर लिया. 2 ही दिन में सभी आवश्यक औपचारिकताएं भी पूरी करवा दीं.

1 महीने बाद उन्हें वापस आना था ताकि आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके. दोनों खुशीखुशी वापस मुंबई आ गए.

तभी अचानक एक दिन यह हादसा हुआ और तारेश की दुनिया में अंधेरा छा गया. दोनों साथी पिता बनने की खुशी सैलिब्रेट करने और मौसम की पहली बारिश में भीगने का मजा लेने खंडाला जा रहे थे. तभी हाईवे पर तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने अनियंत्रित हो कर उन की कार को टक्कर मार दी. दोनों को जख्मी हालत में हौस्पिटल ले जाया जा रहा था, मगर रास्ते में सोमल जिंदगी की जंग हार गया. सोमल की मौत पर भी उस के घर से कोई नहीं आया.

1 महीना बीतने पर दलाल का फोन आया तो तारेश ने उसे अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया और सोमल के संरक्षित शुक्राणुओं की मदद से पिता बनने की इच्छा जाहिर की. दलाल ने इस बाबत कुछ और रकम का इंतजाम करने के लिए कहा. तारेश ने अपनी सारी जमापूंजी इस प्रोजैक्ट पर खर्च कर दी.

सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला के अंडाणु और सोमल के स्पर्म बैंक में सुरक्षित रखे शुक्राणुओं को प्रयोगशाला में निषेचित करवा कर भ्रूण को सैरोगेट मदर के गर्भ में सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया और निश्चित समय पर उस बच्ची का जन्म हुआ जिस का जैनेटिक पिता सोमल था.

तारेश जानता था कि इस बच्ची को अकेले पालना आसान काम नहीं है. मगर सोमल का सपना पूरा करना ही अब उस का एकमात्र सपना था और इस के लिए वह किसी नहीं भी हालात का सामना करने के लिए मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार था.

कौंट्रैक्ट के अनुसार 1 महीने तक बच्ची को सैरोगेट मां ने अपना दूध  पिलाया और फिर बच्ची को तारेश के अनाड़ी हाथों में सौंप कर चली गई.

1 महीने की कोमल काया को ले कर तारेश सोमल के घर गया. जब उस ने सोमल के मम्मीपापा को बताया कि यह बच्ची सोमल की है तो राखी उसे गोद में लेने आगे बढ़ी. मगर मम्मीपापा के विरोध के कारण उस के बढ़ते कदम रुक गए.

तारेश ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं आप लोग मुझ से नफरत करते हैं, मगर इस बच्ची में तो आप का अपना अंश है… हालांकि मैं अकेला ही इसे बेहतर परवरिश दे सकता हूं, मगर आज अगर सोमल जिंदा होता तो वह भी यही चाहता कि उस की बच्ची को उस के दादादादी का आशीर्वाद और बूआ का स्नेह मिले…’’ कह कर तारेश कुछ देर खड़ा रहा. मगर सामने से कोई पौजिटिव जवाब न पा कर वह बच्ची को गोद में लिए बाहर की ओर पलट गया.

अभी दरवाजे से बाहर नहीं निकला था कि सोमल की मां की आवाज आई, ‘‘रुको.’’

तारेश ने मुड़ कर देखा तो बच्ची के दादादादी अपनी आंखें पोंछते हुए उस की तरफ बढ़ रहे थे.

दादा ने कहा, ‘‘बेटा तो चला गया, लेकिन उस की निशानी को हम अपने से दूर नहीं जाने देंगे. इस बच्ची को हम पालेंगे और हां, मूल न सही सूद ही सही… हम तुम्हारा एहसान नहीं भूलेंगे…’’

‘‘मगर यह बच्ची हम दोनों का सपना है,’’ तारेश को लगा मानो वह बच्ची को हमेशा के लिए खो देगा.

‘‘हांहां, तुम्हीं इस के पिता रहोगे. मगर अभी इसे एक मां की ज्यादा जरूरत है… अगर तुम्हें एतराज न हो तो यह जिम्मेदारी राखी निभा सकती है.’’

‘‘मगर आप लोग तो सचाई जानते हैं… मैं राखी को कभी पति का सुख नहीं दे पाऊंगा.’’

‘‘मैं पत्नी का नहीं मां बनने का सुख चाहती हूं,’’ इस बार राखी ने कहा और बच्ची को अपनी गोद में ले लिया. तारेश को लगा जैसे बच्ची की मासूम मुसकराहट में सोमल खिलखिला रहा है.

तांती : क्या अपनी हवस पूरी कर पाया बाबा

नरपिशाच -भाग 3: ट्यूटर की दरिंदगी

परिधि की हत्या से कोटा में मचे जबरदस्त कोहराम के बाद अब आरोपी गौरव जैन की गिरफ्तारी का मामला पुलिस की नाक का सवाल बन गया था. कोटा के विधायक और शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल की चेतावनी के बाद पुलिस और मुस्तैद हो गई थी.बुधवार 16 फरवरी, 2022 को आईजी रविदत्त और एसपी केसरसिंह शेखावत द्वारा बुलाई गई महत्त्वपूर्ण बैठक में ऐसे मामलों में तहकीकात की परंपरागत रणनीति में बदलाव करते हुए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. कोटा पुलिस ने 200 पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए 29 टीमें बनाईं.

कोटा पुलिस ने दूसरी बार किसी हत्यारे को पकड़ने के लिए यह रणनीति दोहराई थी. इस से पहले वर्ष 2013 में रुद्राक्ष हत्याकांड में पुलिस को कमोबेश इतना ही दलबल इस्तेमाल किया था.टीम का नेतृत्व एडिशनल एसपी स्तर के 6 अधिकारियों को सौंपा गया. इस के अलावा कोटा रेंज के 6 सीओ स्तर के अधिकारियों 20 थानाप्रभारियों को भी शामिल कर लिया गया.पुलिस ने एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगड़, संजय जैन और उमा शर्मा समेत पुराने और अनुभवी अफसरों को भी टीम में शामिल किया. अपराधी के भागने के रास्ते, सीसीटीवी कैमरे खंगालने तथा मंदिरों और रिश्तेदारों के घरों की खोजबीन करने में माहिर पुलिस अफसरों को भी शामिल किया गया. पुलिस ने खासकर जैन मंदिरों और जैन धर्मशालाओं को खंइस बीच छात्रा की हत्या के मामले में मैडिकल बोगालने के लिए अलग से फोर्स लगाई.

र्ड द्वारा किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि गला घोटने की वजह से छात्रा की मौत हुई. मैडिकल टर्म में इसे दम घुटना यानी ‘एस्फिक्सिया’ कहा जाता है. छात्रा के जिस्म पर 6 चोंटें पाई गईं. इस का मतलब छात्रा ने आरोपी से बचाव के लिए काफी संघर्ष किया था.पुलिस के खोजी दस्तों को पहली कामयाबी मंगलवार 15 फरवरी को मिली. गौरव की स्कूटी केशवराय पाटन रोड पर
टोल प्लाजा से आगे एक खंडहरनुमा मकान में मिली. आरोपी पर किया ईनाम घोषित

पुलिस को इस का संकेत सीसीटीवी कैमरों से मिला था. इस से समझा गया कि गौरव स्कूटी ले कर नयापुरा, रंगपुर होता हुआ नार्दर्न बाईपास से केशवरायपाटन मार्ग पर पहुंचा और वीरान खंडहर में स्कूटी छोड़ कर भाग गया.

पुलिस ने उस के आत्महत्या किए जाने के अंदेशे में चंबल की नहरों को भी खंगाला, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा. इस बीच बुधवार 23 फरवरी को नयापुरा स्थित विवेकानंद चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध सा फोटो कैद हुआ. कपड़ों और चालढाल से बेशक वो युवती लगती थी. लेकिन कई बातें उस के मर्दाना होने की चुगली कर रही थीं.पुलिस को मानना पड़ा कि हो न हो, वह युवती के वेश में गौरव हो सकता है. इसी वजह से वह पुलिस को लगातार गच्चा दे रहा है. अब पुलिस ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए इस ऐंगल पर खोजबीन शुरू कर दी.

उधर छात्रा की हत्या पर शहर भर में विरोध प्रदर्शन के कारण दबाव में आई पुलिस का आरोपी की सूचना देने वाले को 10 हजार का ईनाम देने की घोषणा करनी पड़ी. जबकि एक कोचिंग संस्थान ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक लाख के ईनाम की घोषणा कर दी.शहर में बढ़ते आक्रोश के कारण शहरी मंत्री शांति धारीवाल तुरतफुरत कोटा पहुंचे और एसपी को नए सिरे से टीम गठित करने के आदेश दिए. दबाव से आजिज आए धारीवाल को यहां तक कहना पड़ा कि क्या हमें जयपुर से एडीजी स्तर के अधिकारियों को यह काम सौंपना पड़ेगा.

शहरी मंत्री शांति धारीवाल ने पीडि़त परिवार को सांत्वना देते हुए दिलासा दी और छलक आए आंसुओं पर काबू पाते हुए भरोसा दिलाया कि परिधि के हत्यारे को पकड़ने के लिए नए सिरे से पुलिस की एक और टीम गठित होगी. एडीजे स्तर के पुलिस अफसरों को भी जयपुर से कोटा भेजा जाएगा.परिधि के परिजनों के पास पहुंचने से पहले धारीवाल ने पुलिस अधिकारियों की भी बैठक ली और उन से अब तक की प्रगति की जानकारी ली.आखिरकार पुलिस की कोशिश रंग लाई. छात्रा की हत्या के आरोपी गौरव को पुलिस ने घटना के नौवें दिन सोमवार 21 फरवरी को गुरुग्राम में गिरफ्तार कर लिया. गौरव के रिश्तेदारों की निगाहबीनी से ही पुलिस को सफलता मिली.

सोमवार की रात गौरव गुरुग्राम स्थित अपनी बहन के घर पहुंचा, इस से पहले कि वह घर में दाखिल होता पुलिस ने उसे बाहर से ही दबोच लिया. गौरव इस बात से बेखबर था कि उस की बहन गुरुग्राम में नहीं, बल्कि टोंक में स्थित अपनी ससुराल गई हुई थी.गौरव की गिरफ्तारी सीओ अमर सिंह और साइबर सेल के इंचार्ज प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई. एसपी केसर सिंह शेखावत ने शहरी विकास मंत्री धारीवाल को इस बात की जानकारी दी, तब उन्होंने चैन की सांस ली.इस गिरफ्तारी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही इस खबर की पुष्टि हुई, धारीवाल ने
परिधि के परिजनों को सूचना देने के लिए फोन लगाया.

लेकिन जब उन का फोन नहीं लगा तो धारीवाल ने अपने विश्वस्त बाल कल्याण समिति के सदस्य अरुण भार्गव को फोन कर सूचना दी और अजय जैन के घर जा कर भार्गव ने इस बात पर अमल करते हुए परिधि के घर वालों को सूचना देते हुए शहरी विकास मंत्री धारीवाल से उन की बात करवाई.
रिमांड अवधि में पुलिस ने गौरव से परिधि की हत्या के संबंध में पूछताछ की. पूछताछ के बाद परिधि की हत्या की जो कहानी सामने आई, हैरान कर देने वाली निकली—

लगभग 26 वर्षीय गौरव सर्राफा व्यापारी जितेंद्र जैन का इकलौता बेटा था. इसलिए वह चाहते थे कि पढ़लिख कर जवान हो चुका बेटा उन के कामकाज में हाथ बंटाना शुरू कर दे. लेकिन गौरव की पुश्तैनी व्यवसाय में रुचि न देख कर जितेंद्र जैन ने उस पर ज्यादा दबाव देना उचित नहीं समझा.
गौरव की रुचि पढ़नेपढ़ाने में थी, इसलिए उस ने घर पर ही ट्यूशन सेंटर खोल लिया. कोटा वैसे भी कोचिंग संस्थानों के लिए प्रसिद्ध रहा है, ऐसे में कई घरेलू ट्यूशन सेंटर भी कमाखा रहे थे.

फिलहाल उस का रुझान लड़कियों की तरफ था, इस की वजह जो गौरव का मानना था कि लड़कों की अपेक्षा लड़कियां पढ़ाई में दिलचस्पी लेती हैं.अभी उस के पास 4 लड़कियां ट्यूशन के लिए आती थीं. परिधि भी उन में से एक थी. परिधि और गौरव के घर वालों के बीच काफी घनिष्ठता थी.15 वर्षीय परिधि आईआईटी की तैयारी कर रही थी. परिधि सुंदर और स्मार्ट थी, पढ़ाई के प्रति उस की तन्मयता और लगन ने भी गौरव को काफी प्रभावित किया था. गौरव दिनोंदिन परिधि के प्रति गहरा आकर्षण अनुभव करने लगा था. ट्यूशन का समय हालांकि 2 घंटे का था. लेकिन गौरव अकसर उसे ट्यूशन के बाद भी कुछ देर के लिए रोकने लगा था.

लड़कियों को इस में अटपटा नहीं लगता था. स्वाभाविक रूप से उन की सोच थी कि पारिवारिक घनिष्ठता की वजह से गौरव परिधि को ज्यादा समय देना चाहता होगा. परिधि किशोरावस्था के उस दौर में थी, जब लड़कियां सब कुछ समझ कर भी सीधे तौर पर ‘ना’ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पातीं.इशारों से बहुत कुछ कहने के बाद भी जब गौरव को परिधि की तरफ से कोई तवज्जो नहीं मिली तो उस ने एक दिन खुल कर कह दिया, ‘‘परिधि, क्या तुम मेरा मन नहीं पढ़ पा रही हो. मेरे दिल की धड़कनों में अब तुम ही रचबस गई हो. क्या तुम भी ऐसा महसूस नहीं कर रही हो?’’

गौरव की बारबार की रट से आजिज आ चुकी अब तक संकोचवश चुप्पी साधे हुए परिधि का धैर्य भी एक दिन जवाब दे गया. उस ने पारिवारिक रिश्तों और उस के शैक्षिक स्तर का मान रखते हुए रूखे लफ्जों में कह दिया, ‘‘सर, इस तरह का प्रस्ताव आप को शोभा नहीं देता. मेरी उम्र अभी ऐसी फालतू बातों के सोचने की नहीं है. मुझे अपने करिअर पर ध्यान देना है.’’ परिधि ने पूरी हिम्मत जुटाते हुए कहा, ‘‘आप ने आइंदा फिर कोई बात की तो मैं ट्यूशन पर आना छोड़ दूंगी.’’

इस के साथ ही परिधि उठने को हुई तो गौरव ने उस का हाथ थाम लिया, ‘‘परिधि, मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता. मेरे प्यार को इस तरह मत ठुकराओ. मेरे अंदर डर बैठ गया है, अगर तुम मुझे नहीं मिली तो मेरा क्या होगा?’’इस बार परिधि बुरी तरह भड़क उठी. गौरव से अपना हाथ छुड़ाते हुए उस ने कहा, ‘‘निर्लज्जता की भी हद होती है. आप को अपने मानसम्मान का भी ध्यान नहीं है.’’ आंखें तरेरते हुए परिधि अब गौरव पर बुरी तरह बरस पड़ी, ‘‘सोचो, अगर मैं ने घर वालों को तुम्हारी करतूत बता दी तो क्या होगा तुम्हारा और तुम्हारे परिवार का.’’इस के साथ ही बुरी तरह झल्लाते हुए परिधि फुरती से सीढि़यां उतर गई.

परिधि की फटकार से बुरी तरह आहत और अपमानित गौरव की आंखें क्रोध से दहक उठीं, उस के मुंह से शब्दों का लावा उबल पड़ा, ‘परिधि, अगर तुम मेरी नहीं हो सकी तो किसी की भी नहीं हो सकोगी, यह मेरा वादा रहा.’परिधि जा चुकी थी, उस ने यह सब नहीं सुना. उस की बड़बड़ाहट जारी थी, ‘परिधि तूने अब तक मेरा प्यार देखा है, अब मेरा खौफ भी देखना. ऐसा सबक सिखाऊंगा कि किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहोगी.’अगले 2-3 दिन परिधि ट्यूशन से कन्नी काट गई. मां ने पूछा तो यह कह कर टाल गई कि मम्मी लगातार पढ़ने से सिरदर्द होने लगता है. कुछ दिन ट्यूशन नहीं जाऊंगी तो ठीक हो जाएगा. घर वालों को उस ने सच्चाई नहीं बताई.

अब जबकि इस लालसा में रंजिश का जहर घुल गया था. तो परिधि के आए बिना कैसे बात बनेगी. 3 दिन बाद उस ने परिधि को फोन करते हुए उस से माफी मांगी, ‘‘सौरी परिधि, मैं बहक गया था. अब आइंदा ऐसा नहीं होगा. तुम ट्यूशन पर आना मत छोड़ो.’’ परिधि को भी इत्मीनान हो गया कि गौरव ने अपनी भूल सुधार ली है. उस ने फिर से ट्यूशन जाना शुरू कर दिया.

गौरव ने बुन लिया पूरा तानाबाना

अब जबकि परिधि ने ट्यूशन पर आना शुरू कर दिया था तो गौरव ने भी परिधि से अपनी बात मनवाने का तानाबाना बुनना शुरू कर दिया. अब वह मुनासिब वक्त का इंतजार करने लगा. उस ने तय कर लिया था कि पहले वह परिधि को प्रपोज करेगा, लेकिन अगर उस ने बात नहीं मानी तो उस की हत्या कर के भाग जाएगा.

गौरव ने तय कर रखा था कि वह लड़की का वेश बना कर निकलेगा तो पुलिस लाख सिर पटकने के बाद भी उसे नहीं पकड़ पाएगी. उस की योजना सिक्किम जा कर नई जिंदगी शुरू करने की थी, जहां से उसे पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था.
लड़की जैसा दिखने के लिए उस ने ‘यूट्यूब’ में कई वीडियो देखे और पूरी तरह नकल करने का अभ्यास कर लिया. इस के लिए उस ने गुमानपुरा बाजार से स्कार्फ, ग्लव्ज, चश्मा आदि सामान खरीद लिया.
परिधि के इनकार की स्थिति में उसे बांधने के लिए कुछ रस्सियां भी उस ने इकट्ठी कर के रख लीं. गौरव का इंतजार फरवरी की 13 तारीख को खत्म हुआ. उस दिन रविवार था, उस के घर वालों को शादी में जाना था. ऐसे में घर में कोई नहीं रहेगा.

दिमाग में बैठ गया था परिधि
को पाने का फितूर

रविवार छुट्टी के बावजूद उस ने एक्स्ट्रा क्लास के बहाने परिधि को बुलाना तय कर लिया था. एक दिन पहले छावनी चौराहे पर स्थित प्राइवेट ट्रैवल एजेंसी पर मीनाक्षी के नाम से उस ने हरिद्वार के लिए टिकट बुक करवा ली थी.
रविवार 13 फरवरी को ट्यूशन के लिए पहुंची परिधि जैसे ही गौरव के सामने किताबें खोल कर बैठी, उस ने योजना के मुताबिक मिन्नतें करते हुए प्रपोज किया, ‘‘परिधि, मैं तुम से सिर्फ एक शब्द सुनना चाहता हूं, हां या ना.’’
एक पल रुकते हुए उस ने कहा, ‘‘अगर तुम मेरी नहीं हो सकी तो ध्यान रखना, किसी की नहीं हो सकती.’’
इस से पहले कि गौरव कुछ और कहता, परिधि गुस्से से बुरी तरह उबल पड़ी, ‘‘तुम इंसान तो हो ही नहीं, भेडि़ए हो, जो मौका देख कर भले ही दुम दबा लेता है, लेकिन अपनी हवस के लिए पैने दांत गड़ाने में देर नहीं करता. बहुत हो चुकी ट्यूशन और बहुत हो चुकी पढ़ाई. आइंदा अपनी मनहूस सूरत दिखाने की कोशिश मत करना.’’ कहते हुए परिधि पांवों से स्टडी डेस्क ठेलती हुई बाहर की तरफ बढ़ी.
लेकिन इस से पहले कि परिधि दरवाजा लांघ पाती, गौरव ने फुरती से आगे बढ़ कर उसे दबोच लिया, ‘‘तुम मुझे ठुकरा कर कैसे जाओगी.’’
इस के साथ ही गौरव उसे फर्श पर गिरा कर उस के साथ जबरदस्ती की कोशिश करने लगा.
परिधि ने बचाव के लिए पूरी ताकत से हाथपैर मारे, लेकिन गौरव ने उस के बाल पकड़ कर घसीट दिया. परिधि खूब चीखीचिल्लाई, लेकिन वहां उस की सुनने वाला था कौन? गौरव एक बार फिर चीखा और बालों से घसीटते हुए प्रलाप करने लगा, ‘‘तुम मेरी नहीं हो सकती तो किसी की नहीं हो सकती.’’

पगलाए सांड की तरह गौरव परिधि को खामोश करने के लिए उस का गला दबाता चला गया. यहां तक कि उस की जीभ बाहर निकल आई. चीखपुकार खत्म हो चुकी थी. परिधि अब मृत देह में बदल गई थी.
उखड़ती सांसों पर काबू पाते हुए गौरव ने परिधि की मौत को खुदकुशी का रूप देने के लिए हाथपैर और गला रस्सियों से कस दिया और उसे खिड़की से लटका दिया.
उसे अब शहर से बाहर भागना था. पहले उस ने औरतों वाला सामान काबू किया, लेकिन तभी ठिठक गया. पैसों का जुगाड़ तो उस ने किया ही नहीं था.
कमरे का ताला बंद करने के बाद वह मां के कमरे की दराज टटोलते हुए 9 हजार रुपए ले लिए. उस कमरे को भी ताला लगाया और नीचे दौड़ा. अब तक साढ़े 12 बज चुके थे. उस ने परिधि की मां को फोन किया कि आ कर उसे ले जाए.
आननफानन में उस ने स्कूटी निकाली और बाहर निकल गया. उस ने अपना मोबाइल किशोर सागर तालाब में फेंक दिया. स्कूटी से वह केशोरायपाटन रोड वीरान खंडहर तक पहुंचा. स्कूटी वहां छोड़ने और स्त्री रूप धरने के बाद एक स्कूटर सवार से लिफ्ट ले कर नयापुरा पहुंच गया. यहीं बस में रिजर्वेशन पहले से ही था.
बस में बैठ कर वह हरिद्वार पहुंच गया. बहन के घर तो वह पैसे खत्म हो जाने के कारण पहुंचा था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सूत्रों का कहना है कि पुलिस की इस सफलता के पीछे उस के मुखबिर तंत्र की सक्रियता ज्यादा कारगर रही. उस ने हरिद्वार पहुंच कर स्त्री वेश को तिलांजलि दे दी और बाल कटवा कर चालढाल भी बदल ली थी. बेशक वह अपनी पहचान छिपा रहा था, लेकिन मुखबिर पुलिस को पलपल की सूचना दे रहे थे.
मुखबिर की सूचना पर ही पुलिस उसे गुरुग्राम में उस की बहन के घर से गिरफ्तार कर सकी. पुलिस अधिकारी इस बात को ले कर काफी हैरान थे कि गौरव का पिछला कोई आपराधिक रिकौर्ड भी नहीं रहा, फिर भी कैसे वह पुलिस को बारबार गच्चा देने में कामयाब रहा. पुलिस ने इस मामले में एक हजार पेज की चार्जशीट पेश की. कथा लिखे जाने तक वह न्यायिक अभिरक्षा में था

मुस्कान की मुस्कुराहट के दुश्मन : भाग 1

30जुलाई, 2022 की सुबह 9 बजे उन्नाव जिले की सफीपुर कोतवाली के प्रभारी अवनीश
कुमार सिंह को सूचना मिली कि बब्बर अली खेड़ा निवासी किन्नर मुसकान की बीती रात किसी ने हत्या कर दी. चूंकि मुसकान सफीपुर कस्बे की चर्चित किन्नर थी, सो उस की हत्या की खबर पा कर अवनीश कुमार सिंह आश्चर्यचकित हो उठे.

उन्होंने किन्नर की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी, फिर सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल की तरफ रवाना हो लिए.सफीपुर कोतवाली से बब्बर अली खेड़ा मोहल्ला करीब 2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर था. अत: पुलिस वहां महज आधे घंटे में ही पहुंच गई. उस समय घर के बाहर भीड़ तो थी, लेकिन सन्नाटा छाया था. इंसपेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ घर में प्रवेश किया.

कमरे में पहुंचते ही उन के पांव ठिठक गए. कमरे के अंदर फर्श पर मुसकान का शव खून से लथपथ पड़ा था. उस की हत्या गोली मार कर की गई थी. हत्यारे ने गोली उस के माथे से सटा कर मारी थी. उस की उम्र 35 वर्ष के आसपास थी.इंसपेक्टर अवनीश कुमार सिंह अभी घटनास्थल का निरीक्षण कर ही रहे थे कि सूचना पा कर एसपी दिनेश त्रिपाठी तथा डीएसपी अंजनी कुमार राय वहां पर आ गए. उन्होंने मौके पर डौग स्क्वायड, फोरैंसिक तथा सर्विलांस टीम को भी बुलवा लिया.

पुलिस अधिकारियों ने भी शव का तथा कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया. कमरे का सामान बिखरा पड़ा था, साथ ही अलमारी खुली हुई थी. अलमारी का लौकर भी खुला था तथा उस के अंदर रखा कीमती सामान गायब था. देखने से ऐसा लग रहा था कि हत्या लूट के इरादे से की गई थी.घर की रसोई में कचौडि़यां और सब्जी रखी थी. ऐसा लग रहा था कि हत्या खाना खाने के पहले ही कर दी गई थी. अर्थात 29 जुलाई की रात 10-11 बजे के बीच उसे मौत के घाट उतारा होगा.

हत्यारे मुसकान के अति करीबी रहे होंगे, क्योंकि वे पहचाने जाने के डर से घर के अंदर लगे 2 सीसीटीवी व डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकौर्डिंग) सेट भी उखाड़ कर ले गए थे. हत्यारे इतने चालाक थे कि वे वहां हत्या का कोई सबूत छोड़ कर नहीं गए थे. मुसकान का महंगा मोबाइल फोन भी गायब था.घटनास्थल पर मुसकान की रसोइया पुष्पा व संतोषा मौजूद थीं. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने जब उन दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने काफी अहम जानकारी दी. पुष्पा ने बताया कि वह और संतोषा कई सालों से किन्नर गुरु मुसकान के घर खाना बनाने का काम करती है.

मुसकान घर में अपने पति सोनू कश्यप के साथ रहती थी. सोनू मथुरा का रहने वाला है. वह ज्यादातर मथुरा में ही रहता है. लेकिन उस का यहां आनाजाना बना रहता है.पुष्पा ने यह भी बताया कि मुसकान के साथ उस की 3 चेलियां सलोनी, अन्नू व रूबी भी रहती थीं. बीती शाम जब वह खाना बनाने आई थी तो तीनों मौजूद थीं. उस ने उन सब के लिए कचौडि़यां व सब्जी बनाई थी. सलोनी मथुरा की रहने वाली है और अन्नू झांसी की है. जबकि रूबी मुरादाबाद की है.

पुष्पा ने बताया कि वह सराय सूबेदार में रहती है, जो यहां से कुछ दूरी पर है. आज सुबह वह घर का काम निपटा रही थी, तभी मुसकान का कुत्ता चीकू उस के घर आया और भौंकने लगा. फिर वह साड़ी का पल्लू खींच कर उसे घर के बाहर ले आया.घर के डौग चीकू की वफादारी रही काबिलेतारीफ

चीकू की वफादारी देख कर वह समझ गई कि जरूर मुसकान के घर कुछ अनहोनी हुई है. उस ने तब फोन कर सहयोगी रसोइया संतोषा को बुलवा लिया. फिर वे दोनों डौगी चीकू के साथ मुसकान के घर आई.
घर पर रूबी, सलोनी व अन्नू नहीं थीं और मुसकान के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. पड़ोस में मुसकान का ढोलकिया मनोज बाबा रहता था, हम ने तब उसे भी बुला लिया. इस के बाद हम तीनों ने मिल कर किसी तरह दरवाजा खोला.

कमरे में घुसते ही हम तीनों के मुंह से चीख निकल गई. कमरे के अंदर फर्श पर मुसकान की लाश पड़ी थी और कमरे की अलमारी खुली पड़ी थी.लाश देख कर तीनों घबरा गए और फिर हत्या की जानकारी अड़ोसपड़ोस वालों को दी. उस के बाद तो पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ जुटने लगी. इसी बीच ढोलकिया मनोज बाबा ने हत्या की सूचना पुलिस को दी.

पहल -भाग 2 : क्या तारेश और सोमल के ‘गे’ होने का सच सब स्वीकार कर पाए?

दोनों एकदूसरे से लिपट कर देर तक रोते रहे. वे जुदा नहीं होना चाहते… आज रात तारेश और सोमल को पता चल गया कि वे दोनों एकदूसरे के लिए ही बने हैं. इस एक रात ने उन्हें समझा दिया कि क्यों उन्हें एकदूसरे का साथ इतना अच्छा लगता. आज रात दोनों ने अपने प्यार का इजहार कर अपने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया, जो दुनिया की निगाहों में धर्मविरोधी था, अप्राकृतिक था… हां, वे गे थे और उन्हें इस बात पर कोई शर्म नहीं थी.

दोनों ने अपनाअपना प्लेसमैंट कैंसिल कर तय किया कि वे दिल्ली में ही रह कर काम तलाश करेंगे. कुछ दिनों के प्रयास के बाद तारेश को एक मल्टी नैशनल कंपनी में नौकरी मिल गई. फिर कुछ दिन बाद सोमल को भी. दोनों की जिंदगी फिर से पटरी पर आ गई. सब कुछ पहले जैसा ही चलता रहा.

तारेश की मां अब उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी थीं और सोमल के घर वाले भी यही चाहते थे कि उस का घर बस जाए. दोनों घरों में जोरशोर से लड़कियां देखी जा रही थीं. मगर वे दोनों लव बर्ड्स इन सब बातों से बेखबर अपने में ही खोए थे. उन की एक अलग ही दुनिया थी. उन्हें बिलकुल अंदेशा नहीं था कि कोई तूफान आने वाला है.

जब बारबार बिना किसी ठोस कारण के लड़कियां रिजैक्ट होने लगीं तो तारेश की मां का माथा ठनका कि कहीं किसी लड़की का चक्कर तो नहीं…

यही हाल सोमल के घर पर भी था. हकीकत जानने के लिए एक दिन बिना बताए तारेश की मां दिल्ली उन के फ्लैट पहुंच गईं. दोनों के हावभाव से उन्हें दाल में कुछ काला लगा. उन्होंने फोन कर के तारेश के पापा और सोमल के घर वालों को भी बुला लिया.

दोनों लड़कों ने साफसाफ कह दिया कि वे एकदूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं और किसी को भी उन के लिए लड़की ढूंढ़ने की जरूरत नहीं है. पहले तो दोनों के घर वालों ने उन्हें समाज में अपनी इज्जत का हवाला दे कर बहुत समझाया. सोमल की मां ने बहन की शादी में आने वाली परेशानी का वास्ता दिया. वंश बेल के खत्म होने का डर भी दिखाया, मगर जब दोनों अपने फैसले से टस से मस नहीं हुए तो तारेश की मां ने सोमल को और सोमल के घर वालों ने तारेश को जी भर कर कोसा. खूब हंगामा हुआ. मामला फ्लैट से बिल्डिंग में फैला और फिर पूरी सोसाइटी में वायरल हो गया. मकानमालिक ने फ्लैट खाली करने का नोटिस दे दिया.

बात धीरेधीरे दोनों के औफिस में भी पहुंच गई. हर व्यक्ति उन्हें ऐसे देख रहा था जैसे वे किसी दूसरे ही ग्रह के प्राणी हों. कल तक जो साथी उन के साथ काम करते, खातेपीते, उठतेबैठते, पार्टियां करते थे आज अचानक उन से कन्नी काटने लगे, अछूतों सा व्यवहार करने लगे. दोनों को ही घुटन होने लगी.

सोमल के तो बौस ने उसे एकांत में बुला कर समझा भी दिया, ‘‘देखो सोमल, तुम्हारे कारण औफिस का माहौल खराब हो रहा है. कर्मचारी अपने काम पर कम, तुम्हारी स्टोरी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. बेहतर होगा तुम इस्तीफा दे दो. अगर रिमार्क के साथ निकाले जाओगे तो तुम्हारे भविष्य के लिए घातक होगा.’’

तूफानों में बहने वालों के लिए वक्त कभी आसान नहीं होता. हार कर दोनों ने शहर छोड़ने का फैसला कर लिया और मुंबई शिफ्ट हो गए. इस बीच सोमल की बहन राखी की भी शादी हो गई. मगर उसे खबर तक नहीं की गई.

घर वालों ने तो पहले ही किनारा कर लिया था. सभी पुराने दोस्त भी छूट चुके थे. बस सोमल की एक चचेरी भाभी लीना ही थी, जिस ने इतना कुछ होने के बाद भी उस से संपर्क बनाए रखा था. अब इस नए शहर में दोनों को कोई नहीं जानता था. फिर से एक नई जिंदगी की शुरुआत हुई.

एक दिन अचानक लीना भाभी ने फोन पर बताया कि सोमल राखी के पति की ऐक्सीडैंट में डैथ हो गई. सोमल तड़प उठा. बहुत प्यार करता था अपनी बहन से.

‘उसे इस मुश्किल घड़ी में अपनी बहन के पास होना चाहिए,’ सोच कर तत्काल में ट्रेन के टिकट ले सोमल पहुंच गया अपनी बहन के पास.

उसे देखते ही राखी दौड़ कर लिपट गई भाई से. तभी उस की सास आई और उसे खींचते हुए भीतर ले गई. साथ ही सोमल को भी एहसास करवा गई कि उस का आना उन्हें जरा भी नहीं भाया. बस यही आखिरी मुलाकात थी सोमल की अपने अपनों से. इस के बाद उस की और तारेश की दुनिया एकदूसरे तक ही सिमट कर रह गई.

एक दिन दोनों फुरसत के पलों में टीवी पर ‘हे बेबी’ फिल्म देख रहे थे, जिस में 3 पुरुष साथी मिल कर एक बच्ची की परवरिश करते हैं.

 

इश्क की बिसात पर खतरनाक साजिश

तुम्हें पाने की जिद में – भाग 2 : रत्ना की क्या जिद थी

‘आप ने तो पूर्ण स्वस्थ और सुयोग्य जीतेंद्र से मेरा विवाह किया था न? मैं ने जिंदगी की हर खुशी इन से पाई है. स्वस्थ व्यक्ति कभी बीमार भी हो सकता है तो क्या बीमार को छोड़ दिया जाता है. इन की इस बीमारी को मैं ने एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. दुनिया में संघर्षशील व्यक्ति न जाने कितने असंभव कार्यों को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हैं, तो क्या मैं मानव सेवा परम धर्म के संस्कार वाले समाज में अपने पति की सेवा का प्रण नहीं ले सकती.

‘जीतेंद्र को इस हाल में छोड़ कर आप अपने दिल से पूछिए, क्या वाकई मैं आप के पास खुश रह पाऊंगी. यह मातापिता की अवहेलना से आहत हैं… पत्नी के भी साथ छोड़ देने से इन का क्या हाल होगा जरा सोचिए.

‘मम्मी, आप पुत्री मोह में आसक्त हो कर ऐसा सोच रही हैं लेकिन मैं ऐसा करना तो दूर ऐसा सोच भी नहीं सकती. हां, आप कुछ दिन यहां रुक जाइए… यश और गौरव को नानानानी का साथ अच्छा लगेगा. इन दिनों मैं उन पर ध्यान भी कम ही दे पाती हूं.’

रत्ना धीरेधीरे अपनी बात स्पष्ट कर रही थी. वह कुछ और कहती इस से पहले रत्ना के पापा, जो चुपचाप हमारी बात सुन रहे थे, उठ कर रत्ना को गले लगा कर बोले, ‘बेटी, मुझे तुम से यही उम्मीद थी. इसी तरह हौसला बनाए रहो, बेटी.’

रत्ना के निर्णय ने मेरे अंतर्मन को झकझोर दिया था. ऐसा लगा कि मेरी शिक्षा अधूरी थी. मैं ने रत्ना को जीवन संघर्ष मानने का मंत्र तो दिया मगर सहजता से जिम्मेदारियों का वहन करते हुए कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने का पाठ मुझे रत्ना ने पढ़ाया. मैं उस के सिर पर हाथ फेर कर भरे गले से सिर्फ इतना ही कह पाई थी, ‘बेटी, मैं तुम्हारे प्यार में हार गई लेकिन तुम अपने कर्तव्यों की निष्ठा में जरूर जीतोगी.’

कुछ दिन रत्ना और बच्चों के साथ गुजार कर मैं धीरज के साथ वापस आ गई थी. हम रहते तो ग्वालियर में थे मगर मन रत्ना के आसपास ही रहता था. दोनों बेटे अपने बच्चों और पत्नी के परिवार में खुश थे. मैं उन की तरफ से निश्चिंत थी. हम सभी चिंतित थे तो बस, रत्ना पर आई मुसीबत से. धीरज छुट्टियां ले कर मेरे साथ हरसंभव कोशिश करते जबतब इंदौर पहुंचने की.

रत्ना के ससुर इस मुश्किल समय में रत्ना को सहारा दे रहे थे. उन्होंने बडे़ संघर्षों के साथ अपने दोनों बेटों को लायक बनाया था. जीतेंद्र ही आर्थिक रूप से घर को सुदृढ़ कर रहे थे. हर्ष तब मेडिकल कालिज में पढ़ रहा था. इसलिए घर की आर्थिक स्थिति डांवांडोल होने लगी थी. बीमारी की वजह से जीतेंद्र को महीनों अवकाश पर रहना पड़ता था. अनेक बार छुट्टियां अवैतनिक हो जाती थीं. दवाइयों का खर्च तो था ही. काफी समय आगरा में अस्पताल में भी रहना पड़ता था.

 

एक डाली के तीन फूल- भाग 1: 3 भाईयों ने जब सालो बाद साथ मनाई दीवाली

भाई साहब की चिट्ठी मेरे सामने मेज पर पड़ी थी. मैं उसे 3 बार पढ़ चुका था. वैसे जब औफिस संबंधी डाक के साथ भाई साहब की चिट्ठी भी मिली तो मैं चौंक गया, क्योंकि एक लंबे अरसे से हमारे  बीच एकदूसरे को पत्र लिखने का सिलसिला लगभग खत्म हो गया था. जब कभी भूलेभटके एकदूसरे का हाल पूछना होता तो या तो हम टेलीफोन पर बात कर लिया करते या फिर कंप्यूटर पर 2 पंक्तियों की इलेक्ट्रौनिक मेल भेज देते.

दूसरी तरफ  से तत्काल कंप्यूटर की स्क्रीन पर 2 पंक्तियों का जवाब हाजिर हो जाता, ‘‘रिसीव्ड योर मैसेज. थैंक्स. वी आर फाइन हियर. होप यू…’’ कंप्यूटर की स्क्रीन पर इस संक्षिप्त इलेक्ट्रौनिक चिट्ठी को पढ़ते हुए ऐसा लगता जैसे कि 2 पदाधिकारी अपनी राजकीय भाषा में एकदूसरे को पत्र लिख रहे हों. भाइयों के रिश्तों की गरमाहट तनिक भी महसूस नहीं होती.

हालांकि भाई साहब का यह पत्र भी एकदम संक्षिप्त व बिलकुल प्रासंगिक था, मगर पत्र के एकएक शब्द हृदय को छूने वाले थे. इस छोटे से कागज के टुकड़े पर कलम व स्याही से भाई साहब की उंगलियों ने जो चंद पंक्तियां लिखी थीं वे इतनी प्रभावशाली थीं कि तमाम टेलीफोन कौल व हजार इलेक्ट्रौनिक मेल इन का स्थान कभी भी नहीं ले सकती थीं. मेरे हाथ चिट्ठी की ओर बारबार बढ़ जाते और मैं हाथों में भाई साहब की चिट्ठी थाम कर पढ़ने लग जाता.

प्रिय श्याम,

कई साल बीत गए. शायद मां के गुजरने के बाद हम तीनों भाइयों ने कभी एकसाथ दीवाली नहीं मनाई. तुम्हें याद है जब तक मां जीवित थीं हम तीनों भाई देश के चाहे किसी भी कोने में हों, दीवाली पर इकट्ठे होते थे. क्यों न हम तीनों भाई अपनेअपने परिवारों सहित एक छत के नीचे इकट्ठा हो कर इस बार दीवाली को धूमधाम से मनाएं व अपने रिश्तों को मधुरता दें. आशा है तुम कोई असमर्थता व्यक्त नहीं करोगे और दीवाली से कम से कम एक दिन पूर्व देहरादून, मेरे निवास पर अवश्य पहुंच जाओगे. मैं गोपाल को भी पत्र लिख रहा हूं.

तुम्हारा भाई,

मनमोहन.

दरअसल, मां के गुजरने के बाद, यानी पिछले 25 सालों से हम तीनों भाइयों ने कभी दीवाली एकसाथ नहीं मनाई. जब तक मां जीवित थीं हम तीनों भाई हर साल दीवाली एकसाथ मनाते थे. मां हम तीनों को ही दीवाली पर गांव, अपने घर आने को बाध्य कर देती थीं. और हम चाहे किसी भी शहर में पढ़ाई या नौकरी कर रहे हों दीवाली के मौके पर अवश्य एकसाथ हो जाते थे.

हम तीनों मां के साथ लग कर गांव के अपने उस छोटे से घर को दीयों व मोमबत्तियों से सजाया करते. मां घर के भीतर मिट्टी के बने फर्श पर बैठी दीवाली की तैयारियां कर रही होतीं और हम तीनों भाई बाहर धूमधड़ाका कर रहे होते. मां मिठाई से भरी थाली ले कर बाहर चौक पर आतीं, जमीन पर घूमती चक्कर घिन्नियों व फूटते बम की चिनगारियों में अपने नंगे पैरों को बचाती हुई हमारे पास आतीं व मिठाई एकएक कर के हमारे मुंह में ठूंस दिया करतीं.

फिर वह चौक से रसोईघर में जाती सीढि़यों पर बैठ जाया करतीं और मंत्रमुग्ध हो कर हम तीनों भाइयों को मस्ती करते हुए निहारा करतीं. उस समय मां के चेहरे पर आत्मसंतुष्टि के जो भाव रहते थे, उन से ऐसा प्रतीत होता था जैसे कि दुनिया जहान की खुशियां उन के घर के आंगन में थिरक रही हैं.

हम केवल अपनी मां को ही जानते थे. पिता की हमें धुंधली सी ही याद थी. हमें मां ने ही बताया था कि पूरा गांव जब हैजे की चपेट में आया था तो हमारे पिता भी उस महामारी में चल बसे थे. छोटा यानी गोपाल उस समय डेढ़, मैं साढ़े 3 व भाई साहब 8 वर्ष के थे. मां के परिश्रमों, कुर्बानियों का कायल पूरा गांव रहता था. वस्तुत: हम तीनों भाइयों के शहरों में जा कर उच्च शिक्षा हासिल करने, उस के बाद अच्छे पदों पर आसीन होने में मां के जीवन के घोर संघर्ष व कई बलिदान निहित थे.

मां हम से कहा करतीं, तुम एक डाली के 3 फूल हो. तुम तीनों अलगअलग शहरों में नौकरी करते हो. एक छत के नीचे एकसाथ रहना तुम्हारे लिए संभव नहीं, लेकिन यह प्रण करो कि एकदूसरे के सुखदुख में तुम हमेशा साथ रहोगे और दीवाली हमेशा साथ मनाओगे.’

हम तीनों भाई एक स्वर में हां कर देते, लेकिन मां संतुष्ट न होतीं और फिर बोलतीं, ‘ऐसे नहीं, मेरे सिर पर हाथ रख कर प्रतिज्ञा करो.’

हम तीनों भाई आगे बढ़ कर मां के सिर पर हाथ रख कर प्रतिज्ञा करते, मां आत्मविभोर हो उठतीं. उन की आंखों से खुशी के आंसू छलक जाते.

मां के मरने के बाद गांव छूटा. दीवाली पर इकट्ठा होना छूटा. और फिर धीरेधीरे बहुतकुछ छूटने लगा. आपसी निकटता, रिश्तों की गरमी, त्योहारों का उत्साह सभीकुछ लुप्त हो गया.

कहा जाता है कि खून के रिश्ते इतने गहरे, इतने स्थायी होते हैं कि कभी मिटते नहीं हैं, मगर दूरी हर रिश्ते को मिटा देती है. रिश्ता चाहे दिल का हो, जज्बात का हो या खून का, अगर जीवंत रखना है तो सब से पहले आपस की दूरी को पाट कर एकदूसरे के नजदीक आना होगा.

हम तीनों भाई एकदूसरे से दूर होते गए. हम एक डाली के 3 फूल नहीं रह गए थे. हमारी अपनी टहनियां, अपने स्तंभ व अपनी अलग जड़ बन गई थीं. भाई साहब देहरादून में मकान बना कर बस गए थे. मैं मुंबई में फ्लैट खरीद कर व्यवस्थित हो गया था. गोपाल ने बेंगलुरु में अपना मकान बना लिया था. तीनों के ही अपनेअपने मकान, अपनेअपने व्यवसाय व अपनेअपने परिवार थे.

तुम्हें पाने की जिद में – भाग 1 : रत्ना की क्या जिद थी

ट्रेन में बैठते ही सुकून की सांस ली. धीरज ने सारा सामान बर्थ के नीचे एडजस्ट कर दिया था. टे्रन के चलते ही ठंडी हवा के झोंकों ने मुझे कुछ राहत दी. मैं अपने बड़े नाती गौरव की शादी में शामिल होने इंदौर जा रही हूं.

हर बार की घुटन से अलग इस बार इंदौर जाते हुए लग रहा है कि अब कष्टों का अंधेरा मेरी बेटी की जिंदगी से छंट चुका है. आज जब मैं अपनी बेटी की खुशियों में शामिल होने इंदौर जा रही हूं तो मेरा मन सफर में किसी पत्रिका में सिर छिपा कर बैठने की जगह उस की जिंदगी की किताब को पन्ने दर पन्ने पलटने का कर  रहा है.

कितने खुश थे हम जब अपनी प्यारी बिटिया रत्ना के लिए योग्य वर ढूंढ़ने में अपने सारे अनुभव और प्रयासों के निचोड़ से जीतेंद्र को सर्वथा उपयुक्त वर समझा था. आकर्षक व्यक्तित्व का धनी जीतेंद्र इंदौर के प्रतिष्ठित कालिज में सहायक प्राध्यापक है. अपने मातापिता और भाई हर्ष के साथ रहने वाले जीतेंद्र से ब्याह कर मेरी रत्ना भी परिवार का हिस्सा बन गई. गुजरते वक्त के साथ गौरव और यश भी रत्ना की गोद में आ गए. जीतेंद्र गंभीर और अंतर्मुखी थे. उन की गंभीरता ने उन्हें एकांतप्रिय बना कर नीरसता की ओर ढकेलना शुरू कर दिया था.

-*

जीतेंद्र के छोटे भाई चपल और हंसमुख हर्ष के मेडिकल कालिज में चयनित होते ही मातापिता का प्यार और झुकाव उस के प्रति अधिक हो गया. यों भी जोशीले हर्ष के सामने अंतर्मुखी जीतेंद्र को वे दब्बू और संकोची मानते आ रहे थे. भावी डाक्टर के आगे कालिज में लेक्चरर बेटे को मातापिता द्वारा नाकाबिल करार देना जीतेंद्र को विचलित कर गया.

बारबार नकारा और दब्बू घोषित किए जाने का नतीजा यह निकला कि जीतेंद्र गहरे अवसाद से ग्रस्त हो गए. संवेदनशील होने के कारण उन्हें जब यह एहसास और बढ़ा तो वह लिहाज की सीमाओं को लांघ कर अपने मातापिता, खासकर मां को अपना सब से बड़ा दुश्मन समझने लगे. वैचारिक असंतुलन की स्थिति में जीतेंद्र के कानों में कुछ आवाजें गूंजती प्रतीत होती थीं जिन से उत्तेजित हो कर वह अपने मातापिता को गालियां देने से भी नहीं चूकते थे.

शांत कराने या विरोध का नतीजा मारपीट और सामान फेंकने तक पहुंच जाता था. वह मां से खुद को खतरा बतला कर उन का परोसा हुआ खाना पहले उन्हें ही चखने को मजबूर करते थे. उन्हें संदेह रहता कि इस में जहर मिला होगा.

जीतेंद्र को रत्ना का अपनी सास से बात करना भी स्वीकार न था. वह हिंसक होने की स्थिति में उन का कोप भाजन नन्हे गौरव और यश को भी बनना पड़ता था.

मेरी रत्ना का सुखी संसार क्लेश का अखाड़ा बन गया था. अपने स्तर पर प्यारदुलार से जीतेंद्र के मातापिता और हर्ष ने सबकुछ सामान्य करने की कोशिश की थी मगर तब तक पानी सिर से ऊपर जा चुका था. यह मानसिक ग्रंथि कुछ पलोें में नहीं शायद बचपन से ही जीतेंद्र के मन में पल रही थी.

दौरों की बढ़ती संख्या और विकरालता को देखते हुए हर्ष और उन के मातापिता जीतेंद्र को मानसिक आरोग्यशाला आगरा ले कर गए. मनोचिकित्सक ने मेडिकल हिस्ट्री जानने के बाद कुछ परीक्षणों व सी.टी. स्केन की रिपोर्ट को देख कर उन की बीमारी को सीजोफे्रनिया बताया. उन्होंने यह भी कहा कि इस रोग का उपचार लंबा और धीमा है. रोगी के परिजनों को बहुत धैर्य और संयम से काम लेना होता है. रोगी के आक्रामक होने पर खुद का बचाव और रोगी को शांत कर दवा दे कर सुलाना कोई आसान काम नहीं था. उन्हें लगातार काउंसलिंग की आवश्यकता थी.

हम परिस्थितियों से अनजान ही रहते यदि गौरव और यश को अचंभित करने यों अचानक इंदौर न पहुंचते. हालात बदले हुए थे. जीतेंद्र बरसों के मरीज दिखाई दे रहे थे. रत्ना पति के क्रोध की निशानियों को शरीर पर छिपाती हुई मेरे गले लग गई थी. मेरा कलेजा मुंह को आ रहा था. जिस रत्ना को एक ठोकर लगने पर मैं तड़प जाती थी वही रत्ना इतने मानसिक और शारीरिक कष्टों को खुद में समेटे हुए थी.

जब कोई उपाय नहीं रहता था तो पास के नर्सिंग होम से नर्स को बुला कर हाथपांव पकड़ कर इंजेक्शन लगवाना ही आखिरी उपाय रहता था.

इतने पर भी रत्ना की आशा और  विश्वास कायम था, ‘मां, यह बीमारी लाइलाज नहीं है.’ मेरी बड़ी बहू का प्रसव समय नजदीक आ रहा था सो मैं रत्ना को हौसला दे कर भारी मन से वापस आ गई थी.

रत्ना मुझे चिंतामुक्त रखने के लिए अपनी लड़ाई खुद लड़ कर मुझे तटस्थ रखना चाहती थी. इस दौरान मेरे बेटे मयंक और आकाश जीतेंद्र को दोबारा आगरा मानसिक आरोग्यशाला ले कर गए. जीतेंद्र को वहां एडमिट किया जाना आवश्यक था, लेकिन उसे अकेले वहां छोड़ने को इन का दिल गवारा न करता और उसे काउंसलिंग और परीक्षणों के बाद आवश्यक हिदायतों और दवाओं के साथ वापस ले आते थे.

मैं बेटों के वापस आने पर पलपल की जानकारी चाहती थी. मगर वे ‘डाक्टर का कहना है कि जीतेंद्र जल्दी ही अच्छे हो जाएंगे,’ कह कर दाएंबाएं हो जाते थे.

कहां भूलता है वह दिन जब मेरे नाती यश ने रोते हुए मुझे फोन किया था. यश सुबकते हुए बहुत कुछ कहना चाह रहा था और गौरव फुसफुसा कर रोक रहा था, ‘फोन पर कुछ मत बोलो…नानी परेशान हो जाएंगी.’

लेकिन जब मैं ने उसे सबकुछ बताने का हौसला दिया तो उस ने रोतेरोते बताया, ‘नानी, आज फिर पापा ने सारा घर सिर पर उठाया हुआ है. किसी भी तरह मनाने पर दवा नहीं ले रहे हैं. मम्मी को उन्होंने जोर से जूता मारा जो उन्हें घुटने में लगा और बेचारी लंगड़ा कर चल रही हैं. मम्मी तो आप को कुछ भी बताने से मना करती हैं, मगर हम छिप कर फोन कर रहे हैं. पापा इस हालत में हमें अपने पापा नहीं लगते हैं. हमें उन से डर लगता है. नानी, आप प्लीज, जल्दी आओ,’ आगे रुंधे गले से वह कुछ न कह सका था.

तब मैं और धीरज फोन रखते ही जल्दी से इंदौर के लिए रवाना हो गए थे. उस बार मैं बेटी की जिंदगी तबाह होने से बचाने के लिए उतावलेपन से बहुत ही कड़ा निर्णय ले चुकी थी लेकिन धीरज अपने नाम के अनुरूप धैर्यवान हैं, मेरी तरह उतावले नहीं होते.

इंदौर पहुंच कर मेरे मन में हर बार की तरह जीतेंद्र के लिए कोई सहानुभूति न थी बल्कि वह मेरी बेटी की जिंदगी तबाह करने का दोषी था. तब मेरा ध्येय केवल रत्ना, यश और गौरव को वहां से मुक्त करा कर अपने साथ वापस लाना था. जीतेंद्र की इस दशा के दोषी उस के मातापिता हैं तो वही उस का ध्यान रखें. मेरी बेटी क्यों उस पागल के साथ घुटघुट कर अपना जीवन बरबाद करे.

उफ, मेरी रत्ना को कितनी यंत्रणा और दुर्दशा सहनी पड़ रही थी. जीतेंद्र सो रहे थे. उन्हें बड़ी मुश्किल से दवा दे कर सुलाया गया था.

एकांत देख कर मैं ने अपने मन की बात रत्ना के सामने रख दी थी, ‘बस, बहुत हो गई सेवा. हमारे लिए तुम बोझ नहीं हो जो जीतेंद्र की मार खा कर यहां पड़ी रहो. करने दो इस के मांबाप को इस की सेवा. तुम जरूरी सामान बांधो और बच्चों को ले कर हमारे साथ चलो.’

तब यश और गौरव सहमे हुए मेरी बात से सहमत दिखाई दे रहे थे. आखिरकार उन्होंने ही तो मुझे समस्या से उबरने के लिए यहां बुलाया था. ‘क्या सोच रही हो, रत्ना. चलने की तैयारी करो,’ मैं ने उसे चुप देख कर जोर से कहा था.

‘सोच रही हूं कि मां बेटी के प्यार में कितनी कमजोर हो जाती है. आप को इन हालात से निकलने का सब से सरल उपाय मेरा आप के साथ चलना ही लग रहा है. ‘जीवन एक संघर्ष है’ यह घुट्टी आप ने ही पिलाई है और बेटी के प्यार में यह मंत्र आप ही भूले जा रही हैं… और लोगों की तरह आप भी इन्हें पागल की उपमा दे रही हैं जबकि यह केवल एक बीमार हैं.

जानें आगे क्या हुआ कहानी के अगले भाग में…

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें