रेव पार्टी केस के बाद ‘बिग बौस 17’ में पहुंचे एल्विश यादव, मनीषा रानी संग की मस्ती

सलमान खान का फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बौस 17’ में इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ बेहद ही दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान एक तरफ जहां ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार की क्लास लगाएंगे तो वहीं ‘वीकेंड का वार’ में कई सेलिब्रिटी सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आएंगे. अब ‘बिग बौस 17’ का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिस में ‘बिग बौस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव और मनीषा रानी सलमान खान के शो में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aman . (@elvish_yadav_e)


बता दें कि एल्विश यादव और मनीषा रानी ‘वीकेंड का वार’ में अपने गाने ‘बैठ तो पिया बोलेरे में’ को प्रमोट करने के लिए एंट्री लेंगे. ‘बिग बौस 17’ के इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीषा रानी सलमान खान के शो में ‘बैठ तो पिया बोलेरो में’ गाने पर डांस करते हुए एंट्री लेती हैं, उन के बाद सलमान खान भी शो में एंट्री मारते हैं. ‘बिग बौस 17’ के इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान एल्विश यादव और मनीषा रानी के साथ जम कर मस्ती कर रही हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीषा रानी एल्विश से अपनी तारीफ करवा रही हैं तो वहीं सलमान खान को वह अपने गाने का हुक स्टैप भी सिखा रही हैं. बता दें कि ‘बिग बौस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव हाल ही में रेव पार्टी मामले में फंसे हैं. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव और उन के 5 साथियों के खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी आयोजित करवाने और इस के लिए सांप का जहर उपलब्ध करवाने के लिए एफआईआर दर्ज की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


हालांकि इस आरोप को एल्विश यादव और उन के परिवार ने खारिज कर दिया है. एल्विश यादव ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा, ‘मैं आज सुबह उठा और मैं ने देखा कि कैसेकैसे मेरे खिलाफ मीडिया में न्यूज फैल रही है कि एल्विश यादव गिरफ्तार हो गए हैं और एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए हैं. ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मुझ पर लगे हैं, वे सभी बेबुनियाद हैं.”

व्हाइट ड्रैस में इंटरनैट पर छाई निया शर्मा, दोस्तों संग आई नजर

टीवी की जानीमानी कलाकार निया शर्मा अकसर खबरों में छाई रहती हैं. एक बार फिर से उन्होंने अपने स्टाइलिश लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. निया का ग्लैमरस अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है. हाल ही में वे अपने कुछ खास दोस्तों के साथ लंच आउटिंग पर पहुंची थीं. यहां की कुछ तसवीरें और वीडियो उन्होंने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)


आप को बता दें कि इन तसवीरों में निया शर्मा सफेद रंग की बेहद ही खूबसूरत ड्रैस में नजर आ रही हैं. निया शर्मा का यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लंच आउटिंग पर निया शर्मा खूब मस्ती करती नजर आई हैं. जहां एक तसवीर में वे खाने का लुत्फ कर रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में एक बच्चे के साथ खेलती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)


इस के साथ निया शर्मा ने अमेजोनिया के लाजवाब खाने की भी कुछ तसवीरें शेयर की हैं. निया शर्मा ने कैप्शन में जिक्र किया है कि उन्होंने दोस्तों संग खूब मजा किया है. निया शर्मा की इन तसवीरों पर एक शख्स ने कमैंट किया है, ‘आप की फैशन सैंस का कोई जवाब नहीं है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘आप का अंदाज किसी बौलीवुड एक्ट्रैस से कम नहीं है.’

‘नागिन’ फेम निया शर्मा इन पोस्ट में शेयर की गई तसवीरों में कमाल की लग रही हैं. तसवीरों में वे अपनी व्हाइट मिनी ड्रैस में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस आउटफिट के साथ रैड हील्स और डिजाइनर बैग कैरी किया हुआ है. निया ने अपने लुक को स्टाइलिश सनग्लासेज के साथ पूरा किया है. उन के इस अंदाज ने सभी को दीवाना बना दिया है.

बहन डौली जावेद के साथ ऐसी हरकत कर बुरी फंसी उर्फी जावेद, फोटो हुई वायरल

ड्रैसिंग संसैशन उर्फी जावेद अपने अंतरगी फैशन को ले कर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. कभी उन का ट्रोल होना चर्चा का विषय बन जाता है, तो कभी उन का कंट्रोवर्सी में आना. ऐसा ही इन दिनों भी हुआ है. उर्फी बुरी तरह से फंसती नजर आ रही हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी बहन डौली जावेद के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी है कि लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे हैं, जिस की तसवीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


आप को बता दें कि उर्फी जावेद अपनी बहन डौली जावेद के साथ राज कुंद्रा की बायोपिक ‘यूटी 69’ की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. यहां पर दोनों बहनों ने एकसाथ पोज दिए थे. यहां उर्फी जावेद ने ब्लैक कलर की फ्रंटकट ड्रैस पहनी हुई थी. वहीं, डौली जावेद ने कोटपैंट के साथ बैल्ट स्टाइल का ब्रालेट पहना था. इसी दौरान उर्फी जावेद जब पैपराजी को पोज दे रही थीं तब उन्होंने डौली जावेद के साथ हरकत की. दरअसल, उर्फी ने डौली का कोट आगे से खींच लिया था, जिस के चलते उर्फी जावेद की बहन उप्स मूमैंट का शिकार हो गई.

उर्फी जावेद की बहन डौली जावेद के साथ इस हकरत के लिए जम कर आलोचना हो रही है. उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है. उर्फी जावेद की तसवीरों पर एक यूजर ने लिखा, ‘खुद की इज्जत तो खत्म कर दी है, अब बहन की भी कर रही है.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘आप तो पहन नहीं रही हैं और दूसरों के भी खींच रही हैं.’ उर्फी जावेद की हरकत पर एक यूजर ने लिखा है, ‘खुद तो दिखाती है और दूसरों का भी नहीं छोड़ती है.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इस को कपड़े से क्या दुश्मनी है, समझ नहीं आता.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


बता दें कि उर्फी कई बार ट्रोलर्स का निशाना बनी हैं, लेकिन उर्फी जावेद को ट्रोलिंग से खास फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि, उर्फी जावेद ने कई बार ट्रोल्स को जम कर खरीखोटी सुनाई है. उर्फी जावेद के काम की बात करें तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से अपना कैरियर शुरू किया था. उर्फी जावेद ने ‘बिग बौस ओटीटी’ और ‘स्पिल्टविला’ जैसे रिएलिटी शो में काम किया हैं. उर्फी जावेद को ‘बिग बौस ओटीटी’ से काफी ज्यादा फेम मिला था.

अक्षरा सिंह का नया गाना हुआ रिलीज, लूट लिया यूपीबिहार का दिल

भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह अपनी खूबसूरती और बोल्डनैस के लिए इंडस्ट्री में जानी जाती है, उन के लाखों फैन उन पर फिदा हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा हुआ है. इतना ही नहीं, वे गानों की वीडियो में भी हिट हैं. हाल में उन का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिस में अक्षरा सिंह की बोल्डनैस देख कर लोग उन पर लट्टू हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


आप को बता दें कि अक्षरा सिंह की वीडियो आएदिन वायरल होती रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज को ले कर चर्चा में रहती हैं. अक्षरा सिंह का अब एक भोजपुरी नया गाना ‘यूपी बिहार लूटने’ रिलीज हुआ है, जो इंटरनैट पर आग की तरह फैल रहा है. इस गाने में अक्षरा सिंह गजब का डांस करती नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह का ऐसा डांस किया है कि पूरा यूपीबिहार हिल गया है. अक्षरा के नए गाने को लोगों ने दिल खोल कर प्यार दिया है. कुछ घंटो में ही अक्षरा सिंह के गाने को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

बताते चलें कि भोजपुरी हीरोइन अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अकसर अपने फैंस के साथ तसवीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अक्षरा सिंह के हर पोस्ट पर लोग दिल खोल कर प्यार देते हैं.

बता दें कि अक्षरा सिंह ने विवादित शो ‘बिग बौस ओटीटी’ में धमाल मचाया था. इस शो की वजह से अक्षरा सिंह को लोकप्रियता मिली थी.

मुकेश अंबानी के इवैंट में रणवीर ने दीपिका को किया किस, लोगों ने किया ट्रोल

बौलीवुड की जानीमानी जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के चर्चे हर जगह हैं. वे जिस भी इवैंट में साथ पहुंचते हैं वहां लाइमलाइट में आ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल के इवैंट में हुआ, लेकिन लोगों को उन का यह अंदाज खासा पसंद नहीं आया.


रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड सिनेमा इवैंट में पहुंचे थे, जहां बौलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ था. वहां इन दोनों स्टार ने मीडिया की लाइमलाइट चुरा ली. उन का एक वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस में रणवीर सिंह दीपिका को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. पर लोगों ने यह वीडियो देख कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दोनों के इस वीडियो पर लोग तरहतरह के कमैंट करते हुए दिख रहे हैं.

आप को बता दें कि इस क्लिप में पहले तो रणवीर और दीपिका नीता अंबानी से बातचीत करते हैं, बाद में रणवीर दीपिका के गालों पर किस कर देते हैं. रणवीर सिंह का यह अंदाज बहुत से फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बस इमेज सुधार रहा है’. दूसरे ने लिखा, ‘नकली लोग’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)


बताते चलें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में शादी की थी. इस से पहले दोनों ने एकदूसरे को काफी समय तक डेट किया था. रणवीर से पहले दीपिका का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा था. इस इवैंट से पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण करण जौहर के शो ‘कौफी विद करण’ में नजर आए थे. इस दौरान रणवीरदीपिका ने एक से बढ़ कर एक खुलासे किए थे. इस शो पर दीपिका ने ‘कैजुअल रिलेशनशिप’ पर स्टेटमैंट दिया था, जिस के बाद लोग उन पर काफी भड़क गए थे.

Bigg Boss17: खानजादी पर फिदा हैं अभिषेक कुमार, मांग ली किस तो ईशा को हुई जलन

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बौस 17’ इन दिनों चर्चा में चल रहा है. शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. वही, अब तक ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है. शो के प्रीमियर पर दोनों ने एक दूसरे पर कई बडे़ आरोप लगाए, लेकिन बिग बौस के घर में आते ही अभिषेक और ईशा एक दूसरे के करीब नजर आए हैं.

आप को बता दें कि ईशा के करंट बौयफ्रैंड समर्थ जुरैल की एंट्री से अभिषेक कुमार का ब्रैकडाउन भी लोगों ने देख लिया है. वहीं, अब अभिषेक कुमार को बिग बौस के घर में ही नया प्यार मिल गया. इन दिनों अभिषेक कुमार फिरोजा खान यानी खानजादी के आगेपीछे घूम रहे हैं. बीते दिन दोनों स्वीमिंग पूल में मस्ती करते दिखे. अब वे घर वालों के सामने उसने माफी मांगते दिखे हैं. साथ ही किस मांगते हुए भी नजर आए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


‘बिग बौस 17’ का नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है. इस प्रोमो में अभिषेक कुमार का एक अलग ही रूप देखने के लिए मिल रहा है. इस शो में अभिषेक अब तक सिर्फ लड़तेझगड़ते ही दिखे हैं, लेकिन इस प्रोमो में उन का रोमियो वाला रूप दिख रहा है. प्रोमो में अभिषेक कुमार खानजादी के साथ खुल्लमखुल्ला फ्लर्ट कर रहे हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि अभिषेक किसी गलती पर खानजादी से सब के सामने माफी मांगते हैं. वह ऊपर सीढ़ियों पर चढ़ कर हाथ जोड़ लेते हैं. इस के बाद वे घर में इधरउधर खानजादी के आगेपीछे घूमते हैं. इस दौरान घर में सभी लोग अभिषेक को देखते रहते हैं.

प्रोमो में आगे देखने के लिए मिल रहा है कि अभिषेक कुमार की ये हरकतें ईशा मालवीय भी फुल नोटिस करती हैं, लेकिन वे कुछ बोलती नहीं. प्रोमो में ईशा की नजरें अभिषेक पर ही दिख रही हैं, लेकिन अभिषेक सबकुछ इग्नोर कर के खानजादी के पीछे हैं. प्रोमो के आखिर में अभिषेक खानजादी के लिए उठकबैठक भी करते हैं और बोलते हैं, ‘मैं कान पकड़ कर सौरी बोलता हूं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)


इस पर खानजादी बोलती हैं, ‘अगर फिर से वही गलती की तो…’ तब अभिषेक बोलते हैं, ‘तो प्यार से आ कर गाल पर किस कर देना.’ अभिषेक की यह बात सुन कर सब कंटेस्टेंट्स हूटिंग करने लगते हैं, तो वहीं खानजादी के चेहरे पर भी स्माइल आ जाती है.

दुलहन बनीं भोजपुरी हीरोइन आम्रपाली दुबे, क्या गुपचुप कर ली है शादी?

भोजपुरी हीरोइन आम्रपाली दुबे अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव भी रहती हैं और अकसर अपने फैंस के साथ तसवीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nishant Ujjwal (@prashantnishant)


इस बीच आम्रपाली दुबे की कुछ ऐसी तसवीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख कर उन के फैंस को जोर का झटका लगा है. जी हां, आम्रपाली दुबे दुलहन के लिबास में नजर आई हैं और अब लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने गुपचुप शादी रचा ली है?

दरअसल, भोजपुरी हीरोइन आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए कुछ तसवीरें शेयर की हैं, जिन में वे दुलहन बनी नजर आ रही हैं. इन तसवीरों में आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी फिल्मों के हीरो प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ भी साथ में दिखाई दे रहे हैं. इन तसवीरों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि आम्रपाली और चिंटू ने शादी कर ली है, जिस से आम्रपाली के कई फैंस का दिल टूट गया है.


आप को बता दें कि इन तसवीरों में आम्रपाली दुबे दुलहन जरुर बनी हैं, लेकिन सिर्फ अपनी आने वाली फिल्म के लिए, जिस में वे शादी करती हुई नजर आएंगी. आम्रपाली की ये तसवीरें उन की फिल्म ‘विवाह 3’ की हैं. ‘विवाह’ और ‘विवाह 2’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद भोजपुरी सिनेमा की सब से बड़ी व सब से मनोरंजक पारिवारिक फिल्म ‘विवाह 3’ अब बन रही है. ये तसवीरें उसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की हैं और बहुत जल्द फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर आउट किया जाएगा . साथ ही रिलीज डेट भी बताई जाएगी.

बताते चलें कि आम्रपाली दुबे अब तक सिंगल हैं, लेकिन उन का नाम भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ जोड़ा जाता है. हालांकि ये दोनों कई बार कह चुके हैं कि वे बस अच्छे दोस्त हैं.

मोनालिसा और पवन सिंह ने बारिश में किया खुल्लमखुल्ला प्यार, वीडियो देख कर बेताब हुए फैंस

भोजपुरी इंडस्ट्री के जानेमाने सुपरस्टार हीरो पवन सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन का और हीरोइन मोनालिसा का डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. दोनों इस वायरल वीडियो में जम कर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)


पवन सिंह ने वैसे तो कई हीरोइनों के साथ काम किया है, लेकिन उन की और मोनालिसा की जोड़ी सब से ज्यादा हिट है. अब फैंस इस वीडियो को देख कर पानीपानी हो रहे हैं.

आप को बता दें कि पवन सिंह और मोनालिसा का पुराना गाना फिर से वायरल होने लगा है. इस गाने में पवन और मोनालिसा ने ऐसा रोमांस किया है कि देखने वाले सभी लोग घायल हो गए हैं और आहें भरने लगे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


भोजपुरी स्टार पवन सिंह और मोनालिसा का बोल्ड गाना ‘जग है पा जाता’ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह और मोनालिसा भरी बारिश में जम कर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. छोटी स्कर्ट और सफेद साड़ी में मोनालिसा को देख पवन सिंह घायल हो जाते हैं, जिस के बाद दोनों जम कर ठुमके लगाते हैं.

बता दें कि इस गाने में मोनालिसा ने पवन सिंह पर दिल खोल कर प्यार बरसाया है. मालूम हो कि पवन सिंह और मोनालिसा के इस गाने को 85 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बात करें मोनालिसा कि तो अब वे टीवी की दुनिया में धमाल मचा रही हैं. पहले मोनालिसा सलमान खान के शो ‘बिग बौस 10’ में नजर आई थीं. इस के बाद अब वे टीवी शो कर रही हैं.

मोनालिसा का बेबाक अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. बताते चलें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अकसर अपने फैंस के साथ तसवीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

उर्वशी रौतेला ने खोया 24 कैरेट सोने का आईफोन, लोगों ने किया ट्रोल

बीते शनिवार सभी की निगाहें टीवी पर टिकी हुई थीं. भारतपाकिस्तान का मैच जो था. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जहां कई सेलिब्रटी भी मैच देखने पहुंचे थे, जिन में बौलीवुड की एक्ट्रेस उर्वशी रौतले भी शामिल थी.

ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस में उर्वशी रौतेला इंडिया को सपोर्ट करने के लिए शामिल हुई थीं. लेकिन उन्हें मैच देखना भारी पड़ गया. दरअसल, एक्ट्रेस ने मैच देखने के दौरान असली सोने का आईफोन खो दिया, जिसे ले कर लोग अब उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं.


उर्वशी रौतला का 24 कैरेट सोने का आईफोन था, जिसे ले कर वे स्टेडियम पहुंची थीं. लेकिन वहां उन से फोन गुम हो गया. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी और लोगों से अपील की वे उन का गुम हुआ फोन वापस ढूंढ़ने में मदद कर दें.

उर्वशी रौतेला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेरा 24 कैरेट के रियल गोल्ड वाला आईफोन खो गया है. अगर किसी को मिले तो मदद करे. जितनी जल्दी हो मुझसे संपर्क कीजिए.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)


उर्वशी ने अपनी इस पोस्ट में अहमदाबाद पुलिस और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को टैग भी किया, जिस पर अहमदाबाद की पुलिस ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि फोन की डिटेल शेयर करें.

ट्रोलर्स ने किया ट्रोल

उर्वशी के पोस्ट पर ढेरों फैंस ने सांत्वना दिखाई. वहीं कई लोग उन से मजे लेते हुए दिखाई दिए. एक यूजर ने लिखा कि ‘इस से मेरा क्या फायदा होगा, मुझे क्या मिल रहा है’.

दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘किस ने बोला था वहां जाने कि लिए’. एक फैन ने लिखा कि ‘आज सुबह ही झाडू लगाते हुए मिला है मुझे. अपना पर्सनल नंबर डीएम कर दीजिए’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)


किसी और यूजर ने लिखा कि ‘दीदी, अंटेशन पाने के लिए कुछ भी करती है’. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि ‘देखना कही पंत न ले गया हो’.

बताते चलें कि मैच वाले दिन कई फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और फोटोज शेयर की थीं. ऐसे में उर्वशी ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिस में वे ‘चक दे इंडिया’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही थीं.

प्रियंका चौपड़ा की बुआ की बेटी Mannara chopra ने ‘बिग बौस’ के घर में मचाया तहलका

सलमान खान शो बिग बॉस 17 अब शुरु हो चुका है जिससे जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होन लग गई है, शो इस बार बिलकुल हटके है. जिसमें नए-नए कंटेस्टेंट भी नजर आए है. ऐसा ही एक नाम बिग बॉस17 में गूंज रहा है वो है मन्नारा चोपड़ा. जी हां, तेलगू फिल्में, टीवी शोज और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी मन्नारा ने बिग बॉस में एंट्री ली है. जो कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और परिणीति की बहन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


बता दें, कि मन्नारा चोपड़ा वही है जिनका रातों-रात एक डायरेक्टर के साथ किसिंग सीन वायरल हुआ था. जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं. वही, अब बिग बॉस में मन्नारा तहलका मचा रही है. पहले दिन ही उन्हे बिग बॉस की फेवरेट कंटेस्टेंट घोषित किया गया है. जहां उन्हे अपनी पसंद का बेडरुम और घर चुनने का मौका दिया गया है. बिग बॉस हाउस में एंट्री मारने वाली मन्नारा ने बताया कि उन्होंने सलमान खान के साथ एक एड फिल्म में काम कर चुकी है. जब सलमान खान ने उन्हे एक बच्ची की तरह ट्रीट किया था. 32 साल की मन्नारा जिद, सीता और हाई फाइव जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है.

कौन हैं मन्नारा चोपड़ा

आप को बता दें कि मन्नारा चोपड़ा एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा की बुआ की बेटी हैं. उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन हिंदी सिनेमा में पैर जमाने अभी बाकी है. हालांकि हिंदी सिनेमा में उन्होंने ‘जिद’ फिल्म से शुरुआत की थी. यही उन की एकलौती हिंदी फिल्म रही है.

बता दें कि मन्नारा चोपड़ा हरियाणा की रहने वाली हैं. उन्होंने बिग बौस हाउस में जाने से पहले सलमान खान के साथ जम कर मस्ती की. पहले उन्होंने सलमान खान के साथ गोलगप्पे खाए, फिर स्टेज पर पर परफॉर्म किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


पहले मन्नारा को ‘बिग बौस, में दूसरे कंटेस्टेंट के लिए घर और बेडरूम चुनने का मौका दिया, लेकिन मन्नारा ने कहा कि उन्हे फेवरेटिज्म पसंद नहीं है तो बिग बौस ने उन से यह पावर छीन ली और बाकि घर वालों को खुद अपने लिए बेडरूम चुनने का अधिकार दिया गया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें