सलमान खान का फेमस कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बौस 17' में इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' बेहद ही दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान एक तरफ जहां ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार की क्लास लगाएंगे तो वहीं 'वीकेंड का वार' में कई सेलिब्रिटी सलमान खान के साथ मस्ती करते नजर आएंगे. अब 'बिग बौस 17' का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिस में 'बिग बौस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव और मनीषा रानी सलमान खान के शो में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि एल्विश यादव और मनीषा रानी 'वीकेंड का वार' में अपने गाने 'बैठ तो पिया बोलेरे में' को प्रमोट करने के लिए एंट्री लेंगे. 'बिग बौस 17' के इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीषा रानी सलमान खान के शो में 'बैठ तो पिया बोलेरो में' गाने पर डांस करते हुए एंट्री लेती हैं, उन के बाद सलमान खान भी शो में एंट्री मारते हैं. 'बिग बौस 17' के इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान एल्विश यादव और मनीषा रानी के साथ जम कर मस्ती कर रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीषा रानी एल्विश से अपनी तारीफ करवा रही हैं तो वहीं सलमान खान को वह अपने गाने का हुक स्टैप भी सिखा रही हैं. बता दें कि 'बिग बौस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव हाल ही में रेव पार्टी मामले में फंसे हैं. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव और उन के 5 साथियों के खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी आयोजित करवाने और इस के लिए सांप का जहर उपलब्ध करवाने के लिए एफआईआर दर्ज की है.