ड्रैसिंग संसैशन उर्फी जावेद अपने अंतरगी फैशन को ले कर हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. कभी उन का ट्रोल होना चर्चा का विषय बन जाता है, तो कभी उन का कंट्रोवर्सी में आना. ऐसा ही इन दिनों भी हुआ है. उर्फी बुरी तरह से फंसती नजर आ रही हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी बहन डौली जावेद के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी है कि लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे हैं, जिस की तसवीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
आप को बता दें कि उर्फी जावेद अपनी बहन डौली जावेद के साथ राज कुंद्रा की बायोपिक 'यूटी 69' की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. यहां पर दोनों बहनों ने एकसाथ पोज दिए थे. यहां उर्फी जावेद ने ब्लैक कलर की फ्रंटकट ड्रैस पहनी हुई थी. वहीं, डौली जावेद ने कोटपैंट के साथ बैल्ट स्टाइल का ब्रालेट पहना था. इसी दौरान उर्फी जावेद जब पैपराजी को पोज दे रही थीं तब उन्होंने डौली जावेद के साथ हरकत की. दरअसल, उर्फी ने डौली का कोट आगे से खींच लिया था, जिस के चलते उर्फी जावेद की बहन उप्स मूमैंट का शिकार हो गई.
उर्फी जावेद की बहन डौली जावेद के साथ इस हकरत के लिए जम कर आलोचना हो रही है. उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है. उर्फी जावेद की तसवीरों पर एक यूजर ने लिखा, 'खुद की इज्जत तो खत्म कर दी है, अब बहन की भी कर रही है.' एक और यूजर ने लिखा है, 'आप तो पहन नहीं रही हैं और दूसरों के भी खींच रही हैं.' उर्फी जावेद की हरकत पर एक यूजर ने लिखा है, 'खुद तो दिखाती है और दूसरों का भी नहीं छोड़ती है.' एक यूजर ने लिखा है, 'इस को कपड़े से क्या दुश्मनी है, समझ नहीं आता.'