Anupama: क्या शो में दिखाई देगा अनुपमा का डबल रोल, फैंस को दिया हिंट

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) फेम  रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)  का एक वीडियो सामने आया है, इसमें रुपाली गांगुली मोनिशा और अनुपमा के किरदार में दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में.

हाल ही में ‘अनुपमा’  ने इंस्टाग्राम पक एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में मोनिशा और अनुपमा का आमना-सामना हुआ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनिशा अनुपमा से कह रही है कि वह उसकी बहुत बड़ी फैन है और ऑटोग्राफ मांग रही है. मोनिशा ये भी कहती है कि अनुपमा की एक्टिंग बिल्कुल रियल लगती है.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वीडियो के लास्ट में अनुपमा फैंस का शुक्रिया अदा करती है और ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जल्द आ रहे हैं दोनों साथ में.  इस वीडियो के देखकर माना जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही शो में भी डबल रोल प्ले कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज जल्द ही शहर का सबसे बड़ा बिजनेसमैन बनेगा. शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वनराज का लुक बदला हुआ दिखाई दे रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

काव्या के धोखे से वनराज पूरी तरह टूट चुका है. उसने काव्या को सबक सीखाने का प्लान बना लिया है. शो में जल्द ही बड़ा चेंज देखने को मिलेगा. शो में आप ये भी देखेंगे कि अनुपमा अनुज से वादा करेगी कि वो उसके साथ ही रहेगी. तो दूसरी तरफ काव्या घरवालों को जाने से रोक लेगी. लेकिन वनराज का गुस्सा कम नहीं होगा.

खबरों के अनुसार शो में दिखाया जाएगा कि वनराज काव्या को भी  तलाक देगा. ये बात जानकर काव्या के होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक? पाखी करेगी ये काम!

Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायारा जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रही है. जी हां, सही सुना आपने. नायारा यानी    शिवांगी जोशी जल्द ही पॉपुलर सीरियल बालिका वधू 2 में धमाकेदार एंट्री मारेंगी.

ऐसे में शिवांगी जोशी के फैंस इस खबर से काफी खुश है कि वह टीवी सीरियल में एक बार फिर दिखाई देंगी. इसी बीच शिवांगी जोशी का लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आईए दिखाते हैं, शिवांगी जोशी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें.

ये भी पढ़ें- अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kaira_liveforever

 

दरअसल इन तस्वीरों में रणदीप रॉय और शिवांगी जोशी नजर आ रहे हैं. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में शिवांगी जोशी अपने कोस्टार रणदीप रॉय के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAIRA SHIVIN ♥️ (@d.durga.566)

 

शिवांगी जोशी ने काफी दिनों से ‘बालिका वधू 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.  उन्होंने शूटिंग के दौरान एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. फैंस को शिवांगी जोशी के नया अवतार काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

 

खबरों के अनुसार सीरियल ‘बालिका वधू 2’ में जल्द ही लीप आने वाला है. लीप आने के बाद शिवांगी जोशी, श्रेया पटेल को रिप्लेस करेंगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को किडनैप करेगा विराट के बचपन का दोस्त, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RR fangirl🤍 (@randeeprai_destiny)

 

अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. फैंस को कहानी का ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि काव्या ने शाह हाउस अपने नाम कर लिया है. उसने शाह परिवार को खूब खरी-खोटी सुनाया. उसने बापूजी की सरेआम बेईज्जती भी की. इतना ही नही काव्या ने अनुपमा-वनराज के बच्चों को भी खूब सुनाया. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या के इस हरकत से शाह परिवार हैरान है तो वनराज पूरी तरह बिखर गया है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज परिवार में अपना सम्मान वापस पाने के लिए और काव्या को सबक सिखाने के लिए नई चाल चलेगा.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

 

शो के एक प्रोमो के अनुसार वनराज कह रहा है कि वह अपने परिवार के लिए वहीं वनराज शाह है, जो उनके लिए कुछ भी कर सकता है. शो के आने वाले एपिसोड में वनराज एक नए लुक में नजर आएगा.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या ने शाह हाउस पर अपना अधिकार जमाया है तो वहीं वनराज यह कोशिश कर रहा है कि उसकी जिंदगी पहले की तरह हो जाए. वह शाह परिवार के सामने उसे एक और मौका देने के लिए रिक्वेस्ट करता है.

ये भी पढ़ें- Film Review- बंटी और बबली 2: पुराने स्थापित ब्रांड को भुनाने की असफल कोशिश

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि वह अनुपमा की मदद लेगा. इसके बाद अनुपमा वनराज का साथ देगी और बापूजी से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करेगी है कि वह वनराज को एक मौका जरूर दें.

 

तो दूसरी तरफ बापूजी अनुपमा से यह कहते हैं कि वह वनराज को एक मौका जरूर देंगे लेकिन अनुपमा को उनकी एक शर्त माननी पड़ेगी. बापूजी अनुपमा से कहते हैं कि अगर वह अनुज को अपना जीवनसाथी चुनने के लिए तैयार हो जाएगी तो वे वनराज का साथ देंगे. शो में अब ये देखना होगा कि क्या अनुपमा बापूजी की ये शर्त मानेगी?

TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  फेम एक्ट्रेस प्रिया आहूजा इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में प्रिया आहूजा (Priya Ahuja)  ने दोबारा शादी की हैं. एक्ट्रेस की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. आइए दिखाते हैं एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें.

इन तस्वीरों में सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम दिखाई दे रही हैं. लेकिन तारक मेहता फेम फमुनमुन दत्ता और राज अनादकट नहीं दिखाई दे रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने विवादों से बचने के लिए इस शादी में शामिल  नहीं  हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा की ऑनस्क्रीन मां Madhavi Gogate का हुआ निधन, पढ़ें खबर

 

बता दें कि रीटा रिपोर्टर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस प्रिया आहूजा के ब्राइडल लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. प्रिया आहूजा ने अपनी शादी की दसवीं सालगिरह पर दोबारा सात फेरे लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें- Film Review- बंटी और बबली 2: पुराने स्थापित ब्रांड को भुनाने की असफल कोशिश

प्रिया आहूजा के पति मालव राजदा (Malav Rajda) ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ के साथ भी चीफ डायरेक्टर भी हैं. प्रिया और राजदा की मुलाकात शो के सेट पर ही हुई थी. शो के सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा. शादी के मंडप में प्रिया आहूजा बेबी पिंक कलर के डिजाइवनर लहंगे में पोज देती नजर आईं.

ये भी पढ़ें-  अनुपमा ने स्ट्रीट डॉग्स के साथ काटा केक, Video शेयर कर बताई ये बात

 

अनुपमा की ऑनस्क्रीन मां Madhavi Gogate का हुआ निधन, पढ़ें खबर

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa)  के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि शो में अनुपमा की ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभा चुकी अदाकारा माधवी गोगटे (Madhavi Gogate) का निधन हो गया है.

रिपोर्ट के अनुसार माधवी गोगटे को कोरोना हो  गया था. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनके सेहत में सुधार भी हो रहा था. लेकिन अचानक 21 नवम्बर यानी रविवार को माधवी गोगटे की तबियत खराब हो गई. और इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

 

सीरियल अनुपमा के कालाकार इस खबर से काफी दुखी हैं. वे माधवी गोगटे के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं तो वहीं फैंस को भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा. शो के कालाकार सोशल मीडिया पर और फैंस माधवी गोगटे को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बा यानी अल्पना बुच ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि  माधवी गोगटे ये अच्छी बात नहीं है. सीन खत्म होने से पहले कोई भी एक्टर बाहर नहीं जा सकता. हमसभी आपको सेट पर बहुत मिस करेंगे. आपकी प्यारी सी मुस्कान, आपकी आवाज हमको बहुत याद आने वाली है.

बता दें कि आखिरी बार माधवी गोगटे ने आखिरी बार सीरियल अनुपमा में ही काम किया था. उन्होंने इस शो में अनुपमा की ऑन स्क्रीन मां का किरदार निभाया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhavi Gogate (@gogatemadhavi)

 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने शो को अलविदा कहा था. तो वहीं अब अनुपमा की मां के किरदार में सविता प्रभुने नजर आ रही हैं. माधवी गोगटे सीरियल अनुपमा के अलावा कई बड़े टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhavi Gogate (@gogatemadhavi)

 

सीरियल ‘अनुपमा’ की बात करे तो शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.  शो में आप देखेंगे कि  वनराज अपने साथ काव्या को घर से जाने के लिए कहेगा.  काव्या ऐसा करने से साफ मना कर देगी.  काव्या वनराज से कहेगी कि वो घर से बाहर नहीं जाएगी. काव्या सबको बताएगी कि उसने शाह हाउस अपने नाम कर लिया है.

GHKKPM: सई को किडनैप करेगा विराट के बचपन का दोस्त, आएगा ये ट्विस्ट

टीवी सीरियल (Tv Serial)  ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin)  विराट-सई एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि विराट-सई के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है. लेकिन शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में एक नयी एंट्री हो चुकी है. विराट के पुराने दोस्त की एंट्री हुई है. लेकिन विराट को जब पता चलता है कि उसका दोस्त एक वॉन्टेड क्रिमिनल है तो उसे बड़ा झटका लगता है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: बा ने मांगी वनराज से माफी तो बापूजी ने उठाया ये कदम

 

जब विराट सदा को मॉल में देखता है जहां पुलिस उसके पीछे होती है. सदा अपराधी बन गया, उसका संबंध विराट और उसके IPS पेशे से है और शो में  यह जल्द ही खुलासा होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayeshaxadmirer (@ayeshaxadmirer)

 

तो दूसरी तरफ सदा विराट से मिलता है पर और उसे पता चलता है कि सई उसकी पत्नी है. इस तरह  वो विराट और पुलिस से बचने के लिए सई को किडनैप करने की योजना बनाता है. शो में आप देखेंगे कि विराट और सई दिवाली सेलिब्रेट करेंगे और इसी सेलिब्रेशन के दौरान सई किडनैप होगी जिससे विराट टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें- बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MiMo ♡︎ (@ayeshaxslays)

 

शो में आप देखेंगे कि सदा की मुलाकात सई से होगी. सदा खुद सई से मिलने जा रहा है जिसमें वह उसे पुलिस से बचने के लिए फंसा सके. तो खबर ये भी है कि शो में सई और विराट की फिर से सदा को एक अच्छे इंसान में बदलने की जर्नी भी दिखाई जाएगी.

Anupamaa: बा ने मांगी वनराज से माफी तो बापूजी ने उठाया ये कदम

स्टार प्लस (Star Plus) का पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में लगातार नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि बापूजी बा के साथ घर आने से मना कर देते हैं और बा की गलतियों का अहसास करवाते हैं, जिससे बा पूरी तरह टूट जाती है और उन्हें अपनी गलतियों का पछतावा होता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा बा को समझाती है कि उन्होंने बापूजी को सबके सामने इतनी बेइज्जती की. वह कोई भी सहन नहीं कर सकता है. बा ने बहुत गलत किया है. फिर वह बा को समझाती है और उन्हें शाह हाउस वापस लेकर लाती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने स्ट्रीट डॉग्स के साथ काटा केक, Video शेयर कर बताई ये बात

 

तो वहीं उन दोनों को  वनराज के गुस्से का सामना करना पड़ता है. वनराज बा को खूब सुनाता है. वह कहता है कि आपकी हिम्मत कैसे हुई मेरे पिताजी को सबके सामने बईज्जती करने की. वह आगे कहता है कि मैं अपने पिता के सम्मान के लिए जान दे भी सकता हूं और किसी की जान ले भी सकता हूं.

 

इतना ही नहीं वनराज बा को घर में आने से रोकता है. ऐसे में बा उसके आगे हाथ जोड़ती है. बा वनराज से कहती है कि उसे अन्दर आने दें. अनुपमा भी वनराज को इस बात के लिए समझाती है. वनराज किसी की नहीं सुनता है और बा के मुंह पर ही दरवाजा बन्द करने लगता है. अनुपमा उसे दरवाजा बन्द करने से रोकती है और कहती है कि ये गलती मत कीजिए.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई का सपोर्ट करेगा निनाद, अश्विनी लगाएगी पाखी की क्लास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_motherland)

 

अनुपमा लगातार वनराज को दरवाजा बन्द करने से रोकती है. तभी बाबूजी वहां आ जाते है और उन्हें देखकर वनराज काफी इमोशनल हो जाता है. तो वहीं वनराज बापूजी के पैर में गिर जाता है और उन्हें वहां से जाने से रोकता है. बापूजी कहते हैं कि वो अपनी बेटी के घर ही रहने वाले है और अगर किसी ने उसकी बेटी को कुछ कहा तो वो उसका मरा मुंह देखेंगे.

शो में दिखाया जाएगा कि बापूजी अनुपमा के साथ जाने लगते है और उनके साथ बा भी जाने लगती है. ये देखकर वनराज टूट जाता है. ऐसे में वनराज फैसला लेता है कि जब तक बाबूजी लौटकर शाह परिवार नहीं आते तब तक वो अन्न का एक दाना नहीं खाएगा और पानी भी नहीं पियेगा.

ये भी पढ़ें- बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर

अनुपमा ने स्ट्रीट डॉग्स के साथ काटा केक, Video शेयर कर बताई ये बात

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. रूपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. सोशल मीडिया पर रूपाली गांगुली के फॉलोअर्स की संख्या 2 मिलियन यानी 20 लाख हो गई है. जी हां, एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर कर फैंस को शुक्रिया कहा है.

अनुपमा ने 2 मिलियन फॉलोअर्स को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है और इसका वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा स्ट्रीट डॉग्स के साथ केक काट रही है, और उन्हें खिला रही. इस केक पर 2M लिखा है, जिसका मतलब है 2 मिलियन. रूपाली इस केक को काटकर अपने हाथ से उन्हें खिलाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई का सपोर्ट करेगा निनाद, अश्विनी लगाएगी पाखी की क्लास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा मानना है कि मेरे द्वारा हासिल किया गया हर मील के पत्थर में इनका आशीर्वाद एक बड़ा कारण है. मेरे फर बेबीज जो कि मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं, उन्हें इसका भी हिस्सा बनना है.

उन्होंने आगे लिखा कि जैसा कि आप में से ज्यादातर जानते हैं कि इन बेघरों के लिए काम करना मेरे जीवन का असली उद्देश्य है. उन्होंने मुझे बिना शर्त प्यार करना, वफादारी और जब किसी को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत हो तब उनके साथ रहना सिखाया है.

ये भी पढ़ें- Anupama: वनराज ने किया बा को बेघर, क्या शाह हाउस में होगी बापूजी की वापसी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

इस सेलिब्रेशन को सेलिब्रेट करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है. उन्होंने ये भी लिखा है कि यह केक खासतौर पर कुत्तों के लिए बेक किया हुआ है जो कि मीठा नहीं और शुद्ध शाकाहारी केक है. अनुपमा के फैंस को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वे उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

अनुपमा सीरियल की बात करे तो वनराज ने बा को घर से निकाल दिया है, उसने कहा है कि जब तक बापूजी इस घर में वापस नहीं आ जाते तब तक बा भी घर के अंदर नहीं आ सकती.  ऐसे में बा अनुपमा से मदद मांगने गई है.  अनुपमा ने वनराज को खूब सुनाया है. वह वनराज को बा का अपमान करने से रोकेगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक? पाखी करेगी ये काम!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि वह याद दिलाएगी कि जो गलती बा ने की अपने पति का अपमान करके की है वही वनराज अपनी मां का अपमान करके कर रहा है. लेकिन अनुपमा की बातें सुनकर वनराज उसे बाहर वाली करके चुप कर देगा.

GHKKPM: सई का सपोर्ट करेगा निनाद, अश्विनी लगाएगी पाखी की क्लास

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में एक नया मोड़ आ चुका है. दर्शको को कहानी का लेटेस्ट ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं कहानी के नए अपडेट्स के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि सई चौहान परिवार का दिल जीतने में कामयाब हो रही तो दूसरी तरफ पाखी सई के खिलाफ भवानी के कान भर रही है. तो वहीं भवानी पाखी की बातों में आकर सई को हर्ट कर रही है.

ये भी पढ़ें- Anupama: वनराज ने किया बा को बेघर, क्या शाह हाउस में होगी बापूजी की वापसी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

तो वहीं भवानी सई को अश्विनी के साथ बाजार जाने से भी रोक देती है. शो में आप देखेंगे कि भवानी की इन हरकतों की वजह से चौहान हाउस दो हिस्सों में बंटने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

शो में दिखाया जाएगा कि भवानी की हरकतों सई दुखी हो जाएगी ऐसे में अश्विनी और निनाद सई का सपोर्ट करेंगे. तो वहीं निनाद भवानी से कहेगा कि सई ने चौहान परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. ऐसे में सई के साथ बुरा बर्ताव नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

तो दूसरी तरफ अश्विनी भवानी को समझाने की कोशिश करेगी. अश्विनी, पाखी की भी क्लास लगाएगी. ऐसे में पाखी गुस्सा करेगी और पूरे परिवार के सामने सई के खिलाफ जहर उगलेगी. तो वहीं सोनाली भी सई की गलतियां गिनाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @stanpage_

 

शो से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. कहानी में जल्द ही सई के सामने विराट का अतीत आ जाएगा. इस बारे में जानकर सई विराट से अलग हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: VIP सदस्य करेंगे घरवालों पर राज, Video आया सामने

Anupama: वनराज ने किया बा को बेघर, क्या शाह हाउस में होगी बापूजी की वापसी?

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)  और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि बापूजी ने बा से सारे रिश्ते खत्म कर दिया है और उन्होंने शाह हाउस जाने से मना कर दिया है. ऐसे में काव्या परेशान है कि वनराज के वापस आने के बाद जब उसे पता चलेगा तो वह बा और उसके साथ कैसे पेश आएगा. शो के आने वाले एपिसोड में खूब ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा बापूजी को अपने घर लाई है तो वहीं काव्या अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है और अनुपमा के खिलाफ बा का कान भर रही है. लेकिन वनराज के घर लौटने से पहले काव्या और बा ने बापूजी को घर वापस लाने का प्लान बनाया है. वो दोनों अनुपमा के घर बापूजी को लेने गए हैं पर बापूजी ने साफ मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें- बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर

 

तो दूसरी तरफ वनराज लगातार घर के लोगों को फोन लगाएगा. लेकिन कोई उसका फोन नहीं उठाएगा. वह काव्या, तोषू, बापूजी को कॉल करेगा. जब कोई फोन नहीं उठाएगा तो वह जल्द ही घर वापस आ जाएगा. शो में आप ये भी देखेंगे कि वनराज घर आते ही तोषू से पूछेगा कि आखिर क्या हुआ है उसके जाने के बाद, किसी ने बापूजी से कुछ कहा है? लेकिन तोषू बात को टाल देगा.

 

तो दूसरी तरफ तोषू काव्या के पास मैसेज करेगा कि वनराज वापस आ चुका है. यह जानकर काव्या और बा के होश उड़ जाएंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब वनराज को बापूजी के घर छोड़ने के बारे में पता चलेगा तो उसका गुस्सा बा पर फूटेगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक? पाखी करेगी ये काम!

 

वनराज अपने पिता के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. वह गुस्से में आग बबूला हो जाएगा. वह बा से कहेगा कि वह इस घर में तब तक कदम नहीं रख सकती जब तक उसके पिता वापस नहीं आ जाते. वह बा को घर से बाहर कर देगा. शो में अब ये देखना होगा कि क्या बापूजी को शाह हाउस वापस आएंगे या अनुपमा बा की मदद करेगी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें