स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में एक नया मोड़ आ चुका है. दर्शको को कहानी का लेटेस्ट ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. आइए बताते हैं कहानी के नए अपडेट्स के बारे में.
शो में अब तक आपने देखा कि सई चौहान परिवार का दिल जीतने में कामयाब हो रही तो दूसरी तरफ पाखी सई के खिलाफ भवानी के कान भर रही है. तो वहीं भवानी पाखी की बातों में आकर सई को हर्ट कर रही है.
ये भी पढ़ें- Anupama: वनराज ने किया बा को बेघर, क्या शाह हाउस में होगी बापूजी की वापसी?
View this post on Instagram
तो वहीं भवानी सई को अश्विनी के साथ बाजार जाने से भी रोक देती है. शो में आप देखेंगे कि भवानी की इन हरकतों की वजह से चौहान हाउस दो हिस्सों में बंटने वाला है.
View this post on Instagram
शो में दिखाया जाएगा कि भवानी की हरकतों सई दुखी हो जाएगी ऐसे में अश्विनी और निनाद सई का सपोर्ट करेंगे. तो वहीं निनाद भवानी से कहेगा कि सई ने चौहान परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. ऐसे में सई के साथ बुरा बर्ताव नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ अश्विनी भवानी को समझाने की कोशिश करेगी. अश्विनी, पाखी की भी क्लास लगाएगी. ऐसे में पाखी गुस्सा करेगी और पूरे परिवार के सामने सई के खिलाफ जहर उगलेगी. तो वहीं सोनाली भी सई की गलतियां गिनाएगी.