Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘बबीता जी’ ने बयां की दर्दभरी दास्तान, कहा ‘कोचिंग टीचर ने मेरे साथ की गंदी हरकत’

टीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता इन दिनों सुर्खियों में छायी हैं. और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपने लाइफ से जुड़े पलों को फैंस के साथ शेयर करती हैं.

तो अब मुनमुन दत्ता ने खुद के साथ हुई घटना के बारे में खुलकर बताया है जिससे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार मुनमुन दत्ता ने बताया कि यौन शोषण के बारे में लिखते समय मेरी आंखों में आंसू आ जाते है. जब मैं एक छोटी बच्ची थी, मैं अपने पड़ोस के एक अंकल से बहुत डरती थी. मुझे उनकी आंखों से बहुत डर लगता था. वो अंकल हमेशा मौके की तलाश में रहते थे.

ये भी पढ़ें- Imlie: क्या आदित्य और मालिनी की शादी टूट जाएगी, आएगा नया ट्विस्ट

 

खबरों के अनुसार मुनमुन दत्ता ने ये भी कहा कि  ये बात मैं किसी से नहीं कह पाई. मेरे कजिन्स की निगाहें मुझ पर रहती थीं. जबकि वो खुद लड़कियों के पिता थे.

उन्होंने ये भी बताया कि एक आदमी ने मुझे उस समय देखा था जब मैं पैदा हुई थी और उसी आदमी ने 13 साल की उम्र में मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. मेरे कोचिंग टीचर ने मेरी पैंट में हाथ डाल दिया था और मैंने उस टीचर को राखी बांधी थी.

 

खबर ये भी आ रही है कि मुनमुन दत्ता ने कहा है कि मेरे साथ इस तरह की अनेक घटनाएं हुई हैं क्योंकि उस समय मैं बहुत छोटी थी. पता नहीं माता पिता ये बात क्यों नहीं समझ पाते हैं कि उनके बच्चों के साथ क्या हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज मैं गर्व के साथ ये कह सकती हूं कि मैं एक महिला हूं.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम एक्टर को चेन स्नेचिंग के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का बोल्ड अंदाज हुआ वायरल, देखें Video

अरबाज खान की तथाकथित प्रेमिका और इटालियन माॅडल व अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें तथा वीडियो शेयर करते हुए खुद को सूर्खियों में बनाए रखती हैं. अब जार्जिया ने अपना एक नया वीडियो अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है,जिसमें वह एक स्वीमिंग पुल के अंदर नारंगी रंग की बिकनी पहने हुए स्वीमिंग करते हुए नजर आ रही हैं.

वैसे तो जॉर्जिया एंड्यिानी इन दिनों इटली में अपने परिवार के साथ हैं.पर वहां से लगातार सोशल मीडियो पर अपने नए नए वीडियो साझा करते हुए अपनी दिनचर्या की जानकारी अपने प्रशंसकों को देती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस Rupali Ganguly का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

 

यूं भी गर्मी के मौसम में कई बौलीवुड अभिनेत्रियां अपने बिकिनी लुक और स्वीमिंग पुल मे तैरने के वीडियो अथवा तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं.

अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगो द्वारा देखे जा चुके अपने इस वीडियो के  बैकग्राउंड में चल रहे गाने को भी अपने प्रशंसकों से पहचानने के लिए जाॅर्जिंया एंड्यिानी ने कहा है. ज्ञातब्य है कि यह गाना ‘‘सपोरे दी सेल‘‘ जोकि 1963 का सर्वाधिक सफल गाना रहा है.

ये भी पढ़ें- आदित्य से मिलने दिल्ली पहुंची Imlie तो प्रकाश ने उठाया ये कदम

इस गाने को इतालियन सिंगर गिनो पाओली ने रिकॉर्ड किया था. जॉर्जिया एंड्रियानी ने 2017 में फिल्म‘‘गेस्ट इन लंदन’’में अभिनय कर बौलीवुड में कदम रखा था.फिर जॉर्जिया वेब सीरीज ‘‘कैरोलिन एंड कामाक्षी” में नजर आयीं. इसके अलावा वह गायक मीका सिंह के साथ ‘‘रूप तेरा मस्तना‘‘ म्यूजिक एलबम में नजर आ चुकी हैं.

‘अनुपमा’ एक्ट्रेस Rupali Ganguly का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली यानी अनुपमा कोरोना की शिकार हो चुकी हैं. जी हां, इसकी जानकारी रूपाली गांगुली ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने ये बताया है कि उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

दरअसल ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने इस फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में फनी अंदाज में कैप्शन लिखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

उन्होंने ये लिखा कि मां कोरोना देवी तुम हो कि नहीं, यह क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ, जब हुआ, तब हुआ, छोड़ो यह ना पूछो. इस तरह की पॉजिटिव मैं नहीं होना चाहती.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant पति रितेश संग दोबारा करेंगी शादी! पढ़ें खबर

इसके आगे रूपाली गांगुली ने सभी से रिक्वेस्ट की हैं कि वह सुरक्षित रहें. उन्होंने शो के मेकर्स और अपने फैमिली से माफी मांगी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रूपाली ने ये भी लिखा है कि  आप सभी को परेशान करने के लिए माफी चाहती हूं. सभी प्रकार की सावधानियां बरतने के बावजूद पता नहीं, कहां से, कैसे हो गया.  मैंने अपने आपको क्वारंटाइन कर लिया है. मैं मेरे परिवार और अन्य लोगों से अलग हो गई हूं.

ये भी पढ़ें- एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर ‘अनुपमा’ फेम Sudhanshu Pandey ने किया ये खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

खबर ये भी आ रही है कि शो के एक और सदस्य आशीष मेहरोत्रा यानी तोशु भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हाल ही में पारस कलनावत भी कोरोना के शिकार हुए थे.

Rakhi Sawant पति रितेश संग दोबारा करेंगी शादी! पढ़ें खबर

बिग बौस 14 में राखी सावंत अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छायी रही. घर में राखी ने पति रितेश के बार में  कई खुलासे किए थे. राखी ने बताया था कि उनके पति रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं और वह एक बच्चे के पिता भी हैं.

उन्होंने ये भी कहा था कि शो खत्म होने के बाद वह इस रिश्ते को खत्म कर देंगी. पर अब खबर ये आ रही है कि राखी सावंत ने कहा है कि वह पति रितेश से बात करती हैं और अब वह सबके सामने उनसे शादी करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई और विराट की नजदीकियों से पाखी का टूटा दिल, आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

बतया जा रहा है कि राखी सावंत ने ये भी कहा कि हम वीडियो कॉल्स के जरिए एक-दूसरे से बात करते हैं. रितेश ने मुझसे कहा कि वह सबके सामने हमारे रिलेशनशिप के बारे में बात करेगा. राखी ने यह भी बताया कि वे दोनों दोबारा शादी करेंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार राखी ने आगे कहा कि वह अभी भी रितेश की वाइफ हैं, पर यह नहीं जानती कि कानूनी तौर पर वह उनकी वाइफ हैं या नहीं. मैं बस रितेश का इंतजार कर रही हूं कि वह आएं और हमारी शादी के बारे में बात करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

मिली जानकारी के अनुसार राखी ने कहा है कि मैं पहले भी हमारी शादी के वक्त उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वह लोगों के सामने आए लेकिन तब कुछ वजह थी. हालांकि उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं बहुत विवादों में रहती हूं, इसलिए उन्हें हिचकिचाहट थी.

ये भी पढ़ें- आदित्य से मिलने दिल्ली पहुंची Imlie तो प्रकाश ने उठाया ये कदम

पर अब रितेश सबके सामने आना चाहता है. वह अपनी पहली शादी के बारे में भी बात करने के लिए तैयार हैं. मैं उनका इंतजार कर रही हूं.

Rakhi Sawant को बिकिनी फोटोज की वजह से यूजर्स ने किया ट्रोल, कहा ‘अच्छी हो अच्छी बनकर रहो’

बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई है. उन्होंने इस शो से दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई. राखी सावंत को इस सीजन की सबसे बड़ी एंटरटेनर भी कहा गया.

अब हाल ही में राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपनी  बिकिनी फोटो शेयर की थी. दरअसल एक्ट्रेस ने पूल से निकलते हुए बिकिनी फोटो शेयर की और इस फोटो के कैप्शन में लिखा, पहचानों कौन है ये?

ये भी पढ़ें- Holi Special: वनराज को सबसे पहले रंग लगाने के लिए काव्या चलेगी नयी चाल तो क्या करेगी Anupamaa

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

और इस फोटो को देखने के बाद कई लोगों ने राखी सावंत को ट्रोल करना शुरू कर दिया. तो वहीं कई यूजर्स ने राखी सावंत से रिक्वेस्ट किया कि वो इस तरह की फोटो ना डालें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

एक यूजर ने तो ये भी कमेंट किया कि  राखी ये अब तुम्हारा लेवल नहीं है, तुम इन सब से ऊपर उठ चुकी हो. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि  अच्छी हो अच्छी बनकर रहो, ये सब करने की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई देगी भवानी को मात! आएगा ये नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

हालांकि राखी सावंत ने ये फोटो इंस्टाग्राम से डिलिट कर दिया है. बता दें कि राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें ब्लाउज की डोरी सिलवाते-सिलवाते अपनी भड़ास निकालते हुए देखा गया था.

एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर ‘अनुपमा’ फेम Sudhanshu Pandey ने किया ये खुलासा

‘अनुपमा’ फेम एक्टर सुधांशु पांडे इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस सीरियल में उनका किरदार (वनराज) काफी मशहूर है. सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली का ऑनस्क्रिन रिलेशनशिप को दर्शक काफी पसंद करते हैं. तो अब सुधांशु पांडे (वनराज) ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. तो आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा है.

दरअसल उनकी ऑनस्क्रीन बहू किंजल यानी निधि शाह ने उनसे कई सारे सवाल पूछे थे और इसी सवाल-जवाब के बीच निधि शाह ने सुधांशु पांडे से पूछा कि क्या एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ उनका दोस्ती का रिश्ता है?  तो ऐसे में एक्टर ने कहा, एक्स के साथ मेरी अच्छी खासी दोस्ती है.

ये भी पढ़ें- मीठी के सामने खुलेगा आदित्य और मालिनी की रिश्ते का सच, Imlie में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

यह सीरियल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. वनराज (सुधांशु पांडे) शादीशुदा होते हुए भी काव्या से प्यार करता है. लेकिन समय के साथ-साथ वनराज को अपनी पत्नी की अहमियत समझ आती है लेकिन उसकी पत्नी खुद से दूर कर देती है. ऐसे में उसके पास अपनी गर्लफ्रेंड के पास दोबारा लौट जाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सुधांशु पांडे अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज करते हैं. तो वहीं कुछ लोग इस रोल के लिए खरी उन्हें खरी-खोटी भी सुनाते हैं. कुछ दिन पहले खबर ये भी आ रही थी सुधांशु पांडे ने कहा था कि ‘अनुपमा’ के एक सीन के स्क्रिप्ट को पढ़कर वो काफी इमोशनल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Holi Special: वनराज को सबसे पहले रंग लगाने के लिए काव्या चलेगी नयी चाल तो क्या करेगी Anupamaa

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई देगी भवानी को मात! आएगा ये नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का मिल रहा है. इस सीरियल की कहानी में एक नया मोड़ ले रही है. आइए आपको बताते हैं, सीरियल के नए ट्विस्ट के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि भवानी चौहान हाउस की मालकिन रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार है और ऐसे में वह नहीं चाहती कि पुलकित और देवयानी की शादी हो. इस शादी को रोकने के लिए भवानी ने पुलकित को किडनैप कर लिया है.

तो वहीं विराट इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि उसके किसी अपने ने पुलकित को किडनैप किया है. ऐसे में सई भवानी की पोल खोलने के लिए ठान ली है.उसने सोच लिया है कि भवानी का सच सबके सामने लाकर रहेगी.

ये भी पढ़ें- Saat Kadam Review: Ronit Roy ने फैंस का जीता दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि सच का पता लगाने के लिए सई, माधुरी से मिली थी. इस दौरान सई को भवानी के खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लग गया.

तो उधर ओमकार ने भवानी को ये बताया कि सई उसके खिलाफ सबूत जमा कर रही है. ऐसे में भवानी पुलकित का वॉइस नोट सई को भेजती है. तो सई इस झूठे सबूत पर यकीन कर लेती है. इस वॉइस नोट को सुनकर सई अपने कदम पीछे हटा लेती है. तो इसी बीच सई के हाथ पुलकित का वीडिय आता है, जिसमें यह पता चलता है कि पुलकित के किडनैपिंग के पीछे भवानी का हाथ और यह सबूत सई अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती है.

Imlie: देव को पगडंडिया में देखकर दंग रह जाएगी अनु तो क्या करेगी इमली

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, विराट और पूरे परिवार के सामने भवानी की पोल खोलने वाली है.  जिसे सुनकर घरवालों को जोर का झटका लगने वाला है.

मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता को किस करते हुए शेयर की रोमांटिक Photo तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

एक्टर मिलिंद सोमन अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं. वह आए दिन अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

अब उन्होंने पत्नी अंकिता संग रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मिलिंद और अंकिता बेहद ही रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे को किस कर रहे हैं.

मिलिंद ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वीगन फैशन पार्ट 2.. पैशन फोर फैशन.’ वीगन का मतलब होता है ऐसे कपड़े जिन्हें बनाने में पशुओं के प्रति अत्याचार या हिंसा न हुई हो.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein: सई और विराट के सामने जल्द खुलेगी भवानी की पोल! आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning)

 

इससे पहले मिलिंद ने एक वीडियो शेयर की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, वीगन फैशन! लेदर नहीं, रेशम नहीं, ऊन नहीं. मानवीय इच्छाओं को संतुष्ट करने के लिए जानवरों का दर्द नहीं. अगर आप केयर करते हैं, तो यह एक विकल्प है.

ये भी पढ़ें- मैंने शो के लिए बुनियादी फिटनेस प्रशिक्षण लिया: सोनाली सेहगल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning)

 

ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दोनों की इस रोमांटिक फोटो पर इनके फैंस ने कमेंट किया है. कई यूजर उनकी फोटो को रोमांटिक बता रहे हैं तो कई मजाकिया अंदाज में भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने  इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ये आप दोनों की अब तक की सबसे बेहतरीन फोटो है. तो वहीं एक यूजर ने अंकिता और मिलिंद को बेस्ट कपल बताया है.

Amrita Rao ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव  नवंबर 2020 में एक बेटे को जन्म दिया था. और यह खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी. फैंस को उनके बेटे की तस्वीर देखने का बेसब्री से इंतजार था.

तो अब ये इंतजार खत्म हुआ. क्योंकि अमृता राव के पति आरजे अनमोल ने बेटे वीर के जन्म के  4 महीने बाद पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जी हां, अमृता राव और आरजे अनमोल के बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मैंने शो के लिए बुनियादी फिटनेस प्रशिक्षण लिया: सोनाली सेहगल

आरजे अनमोल ने बेटे की पहली तस्वीर ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. अमृता के बेटे की ये पहली फोटो फैन्स को बहुत पसंद आ रही है.

तो वहीं अमृता ने भी इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, hello world, meet our son #veer, अपना आशीर्वाद दे.

 

रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने अपने बेटे के बारे में बात की थी और बताया था कि कैसे बेबी होने के बाद जिंदगी बदल जाती है और कितनी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं. अमृता राव ने ये भी कहा कि मैं हर रोज बेटे वीर को देखती हूं और सोचती हूं कि क्या यह सच में है?  बेबी, आपको सबसे पहली चीज टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन सिखाता है. मदरहुड, कई सारे इमोशन्स से भरा होता है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा की जिंदगी में होगी इस नए शख्स की एंट्री! क्या करेगा वनराज

वर्कफ्रंट की बात करे तो अमृता राव ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिल्म विवाह से वह काफी मशहूर हुईं.  फैंस को फिल्म में अमृता का पूनम वाला किरदार काफी पंसद आया था. अमृता राव ने साल 2016 में आरजे अनमोल से शादी की थी. दोनों ने शादी से पहले 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.

Anupamaa: अनुपमा की जिंदगी में होगी इस नए शख्स की एंट्री! क्या करेगा वनराज

स्टार प्लस का फेमस सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्‍ट देखने को मिल रहा है. कहानी एक नया मोड़ ले रही है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में समर की हरकतों से हर कोई दुखी है.

तो वहीं वनराज भी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया और घरवालों के सामने अपने हक की बात करते हुए दिखाई दिया. वनराज अपने संघर्षो के बारे में घरवालों से  बताता है, जिससे घर के सदस्य काफी इमोशनल हो जाते हैं.

 

वनराज कहता है कि उसने इस घर को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और आज उसके बच्चे कह रह है कि यह घर मेरा नहीं है. वह आगे ये भी कहता है कि मैंने जीवन में एक गलती की, शादीशुदा होते हुए भी मैंने काव्या से प्यार किया. और मुझे इसके लिए हमेशा सजा मिलती रहेगी?

ये भी पढ़ें- Pooja Gaur के नए शो ‘प्रतिज्ञा 2’ के लिए एक्स बॉयफ्रेंड राज अरोड़ा ने दी बधाई, शेयर किया पोस्ट

 

ये सारी बातें कहते हुए वनराज भी इमोशनल हो जाता है. आखिरी में उसने सबको फैसला सुना देता है कि उसने बहुत मेहनत से ये घर बनाया है, वो इसे छोड़कर कहीं नहीं जाएगा और काव्‍या भी उसके साथ इसी घर में रहेगी.

तो उधर काव्या ये बात सुनकर काफी खुश होती है. और वह वनराज को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है. वो कहती है कि ये घर अनुपमा के नाम से है और अगर कोई अनुपमा की लाइफ में आता है तो बापूजी उसकी शादी कर देंगे और तुम्हें घर से निकाल देंगे. वनराज इन बातों को सुनकर अनुपमा से अपने घर लेने का फैसला करता है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_show1)

 

खबर ये भी आ रही है कि सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में अब अनुपमा की जिंदगी में एक नए शख्‍स की एंट्री होने वाली है. और ये शख्स अनुपमा का प्रेमी है.

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद बदला अनुष्का शर्मा का लुक, देखें Viral Photo

ऐसे में जब उस शख्स को अनुपमा की सच्चाई पता चलती है, तो वह अनुपमा को स्वीकार करने और उसके करियर में उसकी मदद करने का फैसला करता है. अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्‍प होगा कि क्या अनुपमा अपनी प्रेमी को स्वीकार करेगी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें