स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में लव ट्रैंगल का ट्रैक चल रहा है इससे कहानी में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का  फुल डोज  मिल रहा है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि आदित्य खोया-खोया सा रहता है और मालिनी ये बात नहीं समझ पा रही है कि आखिर आदित्य को हुआ क्या है.

आदित्य चाहकर भी अपने मन की बात भी मालिनी से शेयर नहीं कर पा रहा है, वहीं आदित्य के इस बिहेव से  मालिनी परेशान नजर आ रही है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी अपने रिश्ते को लेकर कमरे में आदित्य से बात करती है, वह कहती है कि अब आदित्य ने उससे अच्छे से बात करना बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पुलिस करेगी बा को गिरफ्तार, तो अनुपमा का होगा बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

वह कहती है न ही आदित्य मालिनी को फोन करता है और न ही उस पर ध्यान देता है. मालिनी ये भी कहती है कि वो आदित्य को बहुत मिस करती है. ये बात सुनकर आदित्य इमोशनल हो जाता है, और मालिनी उसके करीब आने की कोशिश करती है, तभी वहां इमली आ जाती है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम एक्टर को चेन स्नेचिंग के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

मालिनी, इमली को देखकर नाराज होती है और कहती है कि किसी भी पति-पत्नी के कमरे में आने से पहले नॉक कर लिया करो. इतना ही नहीं, मालिनी उसे फटकार भी लगाती है.

सीरियल के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि होली के दिन आदित्य, इमली को अपने घर ले आता है. उसे देखकर घरवाले बहुत खुश होते है. लेकिन मालिनी की मां अनु, इमली को खूब खरी-खोटी सुनाती है. अनु को लगता है कि आदित्य मालिनी को धोखा दे रहा है.

ये भी पढ़ें- अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का बोल्ड अंदाज हुआ वायरल, देखें Video

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...