टीवी का मशहूर सीरियल 'प्रतिज्ञा 2' 15 मार्च को ऑनएयर हो चुका है. और इस सीरियल को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. 'प्रतिज्ञा 2' की लिड एक्ट्रेस पूजा गौर घर- घर में प्रतिज्ञा नाम से मशहूर है.

तो अब पूजा गौर के एक्स बॉयफ्रेंड राज सिंह अरोड़ा उनके शो प्रतिज्ञा 2 के लिए बधाई दी है. राज ने इसके लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. जी हां, राज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पूजा के लिए एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में राज ने यूपी की भाषा में कहा कि, ऑल द बेस्ट पूजा गोर और बाकी टीम. फैन्स को भी राज का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja A Gor 🧿 (@poojagor)

 

तो वहीं पूजा गौर ने राज के इस वीडियो को रिपोस्ट भी किया और उन्हें थैंक्यू बोला है. बता दें कि राज और पूजा ने 2020 दिसंबर में अलग हुए. यह खबर सोशल मीडिया से मिली.

ये भी पढ़ें- गौहर खान ने तोड़ी कोरोना गाइडलाइंस, दर्ज हुआ FIR

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja A Gor 🧿 (@poojagor)

 

दरअसल पूजा गौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की.जिसमें उन्होंने लिखा कि, साल 2020 में बहुत सारे बदलावों हुए है.कुछ अच्छे और कुछ बुरे. पिछले कुछ महीनों में राज के साथ मेरे रिश्ते को लेकर कई अटकलें लगाई गई हैं. मुश्किल फैसलों में वक्त लगता है. और मैं इसके लिए बात करने से पहले कुछ वक्त लेना चाहती थी. राज और मैंने अलग होने का फैसला किया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...