बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव नवंबर 2020 में एक बेटे को जन्म दिया था. और यह खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी. फैंस को उनके बेटे की तस्वीर देखने का बेसब्री से इंतजार था.
तो अब ये इंतजार खत्म हुआ. क्योंकि अमृता राव के पति आरजे अनमोल ने बेटे वीर के जन्म के 4 महीने बाद पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जी हां, अमृता राव और आरजे अनमोल के बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मैंने शो के लिए बुनियादी फिटनेस प्रशिक्षण लिया: सोनाली सेहगल
आरजे अनमोल ने बेटे की पहली तस्वीर ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. अमृता के बेटे की ये पहली फोटो फैन्स को बहुत पसंद आ रही है.
Our World, Our Happiness ❤️ #Veer pic.twitter.com/g69ZMGn10G
— RJ Anmol 🇮🇳 (@rjanmol) March 18, 2021
तो वहीं अमृता ने भी इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, hello world, meet our son #veer, अपना आशीर्वाद दे.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने अपने बेटे के बारे में बात की थी और बताया था कि कैसे बेबी होने के बाद जिंदगी बदल जाती है और कितनी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं. अमृता राव ने ये भी कहा कि मैं हर रोज बेटे वीर को देखती हूं और सोचती हूं कि क्या यह सच में है? बेबी, आपको सबसे पहली चीज टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन सिखाता है. मदरहुड, कई सारे इमोशन्स से भरा होता है.