अरबाज खान की तथाकथित प्रेमिका और इटालियन माॅडल व अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें तथा वीडियो शेयर करते हुए खुद को सूर्खियों में बनाए रखती हैं. अब जार्जिया ने अपना एक नया वीडियो अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है,जिसमें वह एक स्वीमिंग पुल के अंदर नारंगी रंग की बिकनी पहने हुए स्वीमिंग करते हुए नजर आ रही हैं.

वैसे तो जॉर्जिया एंड्यिानी इन दिनों इटली में अपने परिवार के साथ हैं.पर वहां से लगातार सोशल मीडियो पर अपने नए नए वीडियो साझा करते हुए अपनी दिनचर्या की जानकारी अपने प्रशंसकों को देती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस Rupali Ganguly का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

 

यूं भी गर्मी के मौसम में कई बौलीवुड अभिनेत्रियां अपने बिकिनी लुक और स्वीमिंग पुल मे तैरने के वीडियो अथवा तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं.

अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगो द्वारा देखे जा चुके अपने इस वीडियो के  बैकग्राउंड में चल रहे गाने को भी अपने प्रशंसकों से पहचानने के लिए जाॅर्जिंया एंड्यिानी ने कहा है. ज्ञातब्य है कि यह गाना ‘‘सपोरे दी सेल‘‘ जोकि 1963 का सर्वाधिक सफल गाना रहा है.

ये भी पढ़ें- आदित्य से मिलने दिल्ली पहुंची Imlie तो प्रकाश ने उठाया ये कदम

इस गाने को इतालियन सिंगर गिनो पाओली ने रिकॉर्ड किया था. जॉर्जिया एंड्रियानी ने 2017 में फिल्म‘‘गेस्ट इन लंदन’’में अभिनय कर बौलीवुड में कदम रखा था.फिर जॉर्जिया वेब सीरीज ‘‘कैरोलिन एंड कामाक्षी” में नजर आयीं. इसके अलावा वह गायक मीका सिंह के साथ ‘‘रूप तेरा मस्तना‘‘ म्यूजिक एलबम में नजर आ चुकी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...