स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  में दर्शकों को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इस सिरीयल में भवानी का एक नया रुप देखने को मिला. तो आइए जानते हैं इस सीरीयल के नए ट्विस्ट के बारे में.

दरअसल देवयानी की दिमागी हालत देखकर भवानी ने नई चाल चलने की कोशिश की और वो उसमें सफल होती भी नजर आ रही हैं. जी हां, बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि खुद भवानी, देवयानी और पुलकित की शादी करवाने का वादा करती है.

ये भी पढ़ें- गुम है किसी के प्यार में: खतरे में आएगी पुलकित की जान तो साई उठाएगी ये कदम

 

तो उधर सई इस बात से शॉक्ड हो जाती है और उसे लगता है कि दाल में कुछ तो काला है. भवानी, देवयानी को देखकर परेशान हो जाती है और ऐसे में वह सई के पास जाकर मदद मांगती है.

भवानी का नया रुप देखकर, देवयानी बहुत खुश होती है. तो सई इस बारे में देवयानी को हर एक जानकारी देती है उधर माधुरी के जरिए ही सई को पता चलता है कि पुलकित मिसिंग है और उसका पता नहीं चल पा रहा है.

 

पुलकित की किडनैपिंग के पीछे कहीं ना कहीं भवानी का ही हाथ है. तो उधर भवानी के कारण ही विराट ने सई को भी काफी भला बुरा कहा है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी से ‘जेठालाल’ हो गए थे नाराज! पढ़ें खबर

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...