Such A Boring Day: शहनाज़ गिल का लेटेस्ट वीडियो हुआ वायरल, आखिर क्यों बोर हो रही हैं सना

शहनाज़ गिल के फेमस डायलॉग ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’… को अपने म्यूजिक से रीमिक्स करके सोशल मीडिया पर धूम मचाने  वाले म्यूजिक प्रोडूसर यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है. यशराज का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें वो शहनाज़ के एक और डायलॉग ‘बोरिंग डे ‘को अपना म्यूजिक दे रहे हैं. बता दें की बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल के पहले डायलॉग वीडियो को उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

मज़ेदार बात ये है की इस वीडियो को बनाने में खुद शहनाज़ ने यशराज की मदद की. वीडियो में शहनाज़ गिल यशराज के साथ जमकर डांस और मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने ने धूम मचाई हुई है . फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और  लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

यश राज  ने अपने और शहनाज़ के इस वीडियो को ‘बोरिंग डे’ नाम भी दिया है. यशराज मुखाटे  पहले से ही  शहनाज़ गिल के बिग बॉस डायलॉगस को अपने  म्यूजिक के जादू से रिमिक्स बनाते आ रहे हैं. अब इस नए वीडियो से यशराज ने शहनाज़ के फैंस को खुश किया है. फैंस बोल रहे हैं  ‘मज़ा आ गया ‘

नागिन 6 Promo : Rubina या Nia Sharma, कौन होगी टीवी की नई नागिन?

टीवी पर्दे पर एक बार फिर से एकता कपूर अपने नये सुपरनैचुरल शो नागिन 6 से दस्तक देंगी. इस शो की नई नागिन के रोल के लिए रुबीना दिलैक और निया शर्मा का नाम काफ़ी सुनने को मिल रहा था.  ऐसे में रुबीना दिलैक के फैंस कयास लगा रहे हैं कि रुबीना ही इस बार नागिन का रोल करेंगी. रुबीना दिलैक टीवी पर्दे की लोकप्रिय एक्ट्रेस्स में से एक मानी जाती हैं. उनके फैंस भी चाहते हैं कि वो ही नागिन के रोल में दिखें.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

लेकिन इसी बीच एकता कपूर ने नागिन 6 का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस की कंफ्यूज़न बढ़ा दी है. प्रोमो में नागिन  कोरोना का सामना करते हुए दिखाई दे रही है, हालाँकि नागिन का चेहरा प्रोमो में  साफ नहीं दिख रहा है.

फैंस सिर्फ़ नागिन के फिगर को देख कर कयास लगा रहे हैं कि शो की नई नागिन कोई और नहीं बल्कि उनकी फ़ेवरेट रुबीना ही हैं, वहीं दूसरी ओर निया शर्मा के फैंस को लग रहा है कि यह फिगर रुबीना का नहीं बल्कि उनकी फ़ेवरेट एक्ट्रेस्स निया शर्मा का है. सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस अपनी फ़ेवरेट एक्ट्रेस्स का नाम ले रहे हैं. सभी बातों को देखकर यही लगता है कि रुबीना दिलैक और निया शर्मा के फैंस कंफ्यूज़ हैं क़ी आख़िर कौन होगी शो की नई नागिन ?

‘Hunarbaaz’ Promo Video: शहनाज़ गिल को याद आया ‘रांझा’ तो फैंस ने ऐसे की तारीफ

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और सिंगर शहनाज़ गिल ने कलर्स चैनल के शो ‘हुनरबाज़: देश की शान’ के नए प्रोमो में रांझा गाना गाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. उनके फैंस उनका गाना सुनकर बहुत एक्साइटेड हुए, और उनके इस नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. शहनाज़ का यह अवतार उनके फैंस को पसंद भी आया और उन्होंने शहनाज़ गिल की हिम्मत की जमकर तारीफ भी की.


बता दें कि शहनाज़ गिल ने अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, और यही चुलबुली शहनाज़ एकदम गुमसुम और सदमे में थी. लेकिन इस परफॉर्मेंस से शहनाज़ ने पूरे दमखम के साथ वापसी की है.

कुछ दिन पहले शहनाज़ ने ब्रह्मकुमारीज़् सिस्टर बीके शिवानी के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, वीडियो में एक्ट्रेस की बातें सुनकर उनके फैंस को खूब हिम्मत मिली. बातचीत में शहनाज़ ने पहली बार सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में खुलकर बात की, और लोगों को बताया कि कैसे सकारात्मक रहकर वो इस गम से उबरी हैं. सिद्धार्थ शुक्ला खुद भी ब्रह्मकुमारीज़् संगठन से जुड़े थे.

अब शहनाज़ का यह वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर उनके फैंस उनपर जमकर प्यार बरसा रहे हैं,और उनकी हिम्मत की दाद देते नहीं थक रहे हैं. शो के इस प्रोमो में शहनाज़ ‘रांझा’ गाना गाते हुए कहती हैं “मेरे अंदर भी एक हुनर है जो मुझे बहुत ज़्यादा खुशी और सुकून देता है”. हुनरबाज़ का यह प्रोमो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो गया है और उनके फैंस काफ़ी खुश हैं.

कलर्स चैनल पर जल्द ही नया शो ‘हुनरबाज-देश की शान’ (Hunarbaaz:’Desh Ki Shaan’) आने वाला है. यह शो 22 जनवरी से रविवार-शनिवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और और मिथुन चक्रवर्ती जज करेंगे. जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया इस शो के होस्ट होंगे.

Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash ने शमिता शेट्टी को कहा ‘बॉयफ्रेंड चोर’! देखें Video

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का नया प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और तेजस्वी प्रकाश आपसे में भिड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल शो के  आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शमिता शेट्टी तेजस्वी प्रकाश को वीआईपी जोन से निकाल देंगी. तेजस्वी शमिता से इसका कारण पूछेगी.

तो वहीं शमिता शेट्टी जवाब देंगी कि उनके बॉयफ्रेंड को तो रखा है न. इसी बात पर तेजस्वी भड़क जाएंगी और कहेंगी कि वो आखिर करण कुंद्रा से भी तो पूछें कि उसे किसके साथ रहना है या फिर दोस्ती करनी है यहां पर.  ऐसे में शमिता शेट्टी पूछेंगी कि तुमने क्या कहा कि मैं बॉयफ्रेंड के क्लोज जाना चाहती हूं. इस पर तेजस्वी कहेंगी कि हां.. तब शमिता शेट्टी कहेंगी कि उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: मालविका के करीब आएगा वनराज, अब क्या करेंगे अनुज-अनुपमा?

 

शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच बहस शुरु हुई. जिसमें तेजस्वी को करण और शमिता शेट्टी की दोस्ती खटक रही थी. लेकिन बाद में ये कपल एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- अनुज ने अनुपमा से बयां किया अपने दिल का हाल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Biggbosscreators (@biggbosscreators)

 

दरअसल तेजस्वी करण कुंद्रा को अपने साथ वीआईपी रुम में लेकर गई और वहीं वो करण कुंद्रा से अपने प्यार का इजहार करती हैं. तेजस्वी प्रकाश कहती है कि उन्हें लगता है कि अभी तक उन्होंने करण कुंद्रा को सही से इस बात का यकीन नहीं दिला पायी कि वो उनके लिए कितना मायने रखते हैं. यही वजह है कि दोनों के बीच गलतफहमियां बढ़ रही हैं. तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के क्लोज आती हैं और उन्हें किस करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Biggbosscreators (@biggbosscreators)

 

शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि करण ने तेजस्वी प्रकाश से उन्हें अकेला छोड़ने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया. करण ने कहा कि तेजस्वी को मेकर्स और फैंस सपोर्ट कर रहे हैं, ऐसे में अब वह उनसे और क्या चाहती है?

ये भी पढ़ें- Imlie से होगी Gashmeer Mahajani की छुट्टी, नये आदित्य का रोल निभाएगा ये एक्टर

Anupamaa: मालविका के करीब आएगा वनराज, अब क्या करेंगे अनुज-अनुपमा?

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज-अनुपमा मालविका की पर्सनल लाइफ लेकर आपस में फैसला लेते हैं कि मुकु को नये साल में वो सारी खुशियां मिलनी चाहिए, जिसकी वो हकदार है. तो दूसरी तरफ शाह हाउस में पाखी एक नया बखेड़ा खड़ा करने वाली है. आइए बताते हैं, शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि मालविका को नॉर्मल करने के लिए शाह परिवार और अनुज-अनुपमा मिलकर एक सरप्राइज पार्टी करेंगे. सभी नए साल का शानदार स्वागत करेंगे. इस दौरान सब लोग साल भर खुश रहने का संकल्प लेंगे. मालविका सबको शुक्रिया कहेगी.

ये भी पढ़ें- अनुज ने अनुपमा से बयां किया अपने दिल का हाल, देखें Video

 

तो दूसरी तरफ वनराज अनुज से कोई ऑफिसियल पासवर्ड मांगेगा. वह कहेगा कि उसकी ऑफिस में किसी के साथ मिटिंग है. तभी अनुज कहेगा कि वह भी वनराज के साथ जाएगा. ऐसे में वनराज को गुस्सा आएगा लेकिन वह अपने गुस्से पर काबू करेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जबरदस्त फैंस फॉलोइंग के बाद भी शो से क्यों बाहर हुए Umar Riaz?

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी किसी से छिप-छिपकर फोन पर बात कर रही है. दूसरी समर पाखी से पूछेगा कि वह किससे बात कर रही है. ऐसे पाखी उससे झगड़ा करने लगेगी. है. पाखी अनुपमा से अकेले में एक बात करेगी. वह कहेगी कि आगे की पढ़ाई के लिए यूएस जाना चाहती है. ये बात सुनकर अनुपमा शॉक्ड हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anujkapadia_gauravkhanna

 

तो वहीं और वनराज और मालविका एक दूसरे के करीब आते दिखाई देंगे. इस तरह अनुज-अनुपमा उन दोनों को साथ में देख लेंगे. शो में अब ये देखना होगा कि इसके बाद अनुज-अनुपमा का अगला कदम क्या होगा?

अनुज ने अनुपमा से बयां किया अपने दिल का हाल, देखें Video

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) यानी अनुज-अनुपमा का रोमांटिक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. अनुज-अनुपमा इस वीडियो में खुलकर रोमांस कर रहे हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुज अनुपमा के आंचल के साथ खेलता नजर आ रहा है. अनुज की ये क्यूट हरकतें देखकर अनुपमा शरमा रही है. अनुज इस गाने के जरिए अपने दिल का हाल अनुपमा को बता रहा है. अक्सर सोशल मीडिया पर अनुज-अनुपमा की रोमांटिक वीडियो वायरल होती रहती है. अब तो फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि शो में अनुज-अनुपमा की शादी करवा देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- अनुज-अनुपमा हुए रोमांटिक, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

अनुपमा सीरियल की बात करे तो मालविका का अतीत सामने आ चुका है. तो दूसरी तरफ वनराज को भी पता चल गाया है कि मालविका के साथ क्या हुआ था. ऐसे में वह अनुज से कहता है कि वह उसके साथ है. तो दूसरी तरफ शाह परिवार नये साल की पार्टी के लिए अनुज-अनुपमा का इंतजार करते हैं. काव्या अनुपमा के खिलाफ पूरे परिवार को भड़काने की कोशिश करती है.

ये भी पढ़ें- खतरे में है श्रुति की जान, विराट-सई में होगी लड़ाई

 

अनुज अनुपमा से मालविका की शादी के बारे में बताता है. अनुज बताता है कि किस तरह से अक्षय मालविका को मारता पीटता था.

 

रिपोर्ट के अनुसार शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज वनराज पर भरोसा करने लगेगा. अनुज अपने बिजनेस की पावर ऑफ अटर्नी वनराज को दे देगा. अनुज वनराज से कहेगा कि अब से वही उसका बिजनेस संभालेगा. अनुज का भरोसा हासिल करते ही वनराज उसके बिजनेस पर कब्जा कर लेगा. शो में अब ये देखना होगा कि अनुपमा वनराज के गलत इरादों का कैसे अंजाम देगी.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज के रिश्ते में पड़ेगी दरार? 10 साल पुराने रिलेशनशिप को लेकर होगा खुलासा

Bigg Boss 15: जबरदस्त फैंस फॉलोइंग के बाद भी शो से क्यों बाहर हुए Umar Riaz?

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से उमर रियाज (Umar Riaz) आउट हो चुके हैं. शो के बिते एपिसोड में सालमान खान ने उमर रियाज को बिग बॉस हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. शो में कहा गया कि फैंस से कम वोट मिलने के कारण उमर रियाज को शो से बाहर किया जा रहा है.

तो अब उमर रियाज ये बात मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने दावा किया है कि मेकर्स ने इस एलिमिनेशन में अपनी मनमानी की है. शो से बाहर होते ही उमर रियाज ने मेकर्स की क्लास लगा दी है.

 

उमर रियाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरी जनता मेरी आर्मी मुझे शो से बाहर नहीं निकाल सकती. मेरे फैंस मुझे सपोर्ट न करें ऐसा हो ही नहीं सकता.मैं हर उस शख्स को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिसने मुझे वोट किया है. इंडिया ही नहीं बल्कि बाहर के लोगों ने भी मुझे बहुत प्यार दिया है. इतना प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के अनुज कपाड़िया बने ‘मिस इंडिया’! देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

उमर रियाज के इस ट्वीट को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें अपने फैंस पर भरोसा है. उमर को लगता है कि मेकर्स ने वोट्स को नजरअंदाज करते हुए उन्हें शो से बाहर किया है. लेकिन बिग बॉस हाउस का पल पल की खबर देने वाले एक रिपोर्ट के अनुसार उमर रियाज को वाकई में कम वोट्स मिले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

एक रिपोर्ट के अनुसार उमर रियाज को केवल 27 प्रतिशत वोट्स ही मिले हैं. कम वोट्स मिलने की वजह से ही उमर रियाज बिग बॉस 15 से आउट हुए हैं. फैंस ही उमर रियाज को शो से बाहर करना चाहते थे. फैंस को उमर रियाज का गुस्सा खास पसंद नहीं आया है. उमर रियाज लगातार अपने गुस्से की वजह से टारगेट हो रहे थे.

ये भी पढ़ें- Imlie से होगी Gashmeer Mahajani की छुट्टी, नये आदित्य का रोल निभाएगा ये एक्टर

Anupamaa के अनुज कपाड़िया बने ‘मिस इंडिया’! देखें Video

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) फेम अनुज कपाड़िया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. फैंस को अनुज कपाड़िया के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. शो में अनुज-अनुपमा की लव स्टोरी की शुरूआत हो चुकी है. अनुपमा भी अनुज को बेइंतहा प्यार करने लगी है. लेकिन अनुज से इजहार नहीं कर पाई है. इसी बीच अनुज कपाड़िया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

इस वीडियो में आपके फेवरेट कैरेक्टर अनुज यानी गौरव खन्ना मिस इंडिया बनकर नखरे दिखा रहे हैं. जी हां, मिस इंडिया बनते ही अनुज ने अपने कोस्टार्स को भी नखरा दिखाना शुरू कर दिया है. फैंस गौरव खन्ना को मिस इंडिया बनते देख खूब हंस रहे हैं. इस वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie से होगी Gashmeer Mahajani की छुट्टी, नये आदित्य का रोल निभाएगा ये एक्टर

‘अनुपमा’ सीरियल में दिखाया जा रहा है कि मालविका का अतीत सामने आ चुका है. अनुज ने अनुपमा को बताता है कि उसकी शादी एक ऐसे शख्स से हुई थी. जो मेरी बहन को दिन-रात मारता था. अनुज कहता है कि मेरे ही कारण मेरी बहन ने इतना दर्द झेला है.

 

अनुज आगे कहता है कि मालविका के इस हालत का जिम्मेदार मैं हूं. दोनों भाई-बहन अनुपमा की गोद में सिर रखकर फूट-फूट कर रोते हैं. अनुपमा उनका दर्द कम करने की कोशिश करती है.

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज और मालविका को संभाल रही होगी तभी वनराज भी आ जाएगा. वनराज के मालविका के पास जाने पर काव्या नाराज होगी तो दूसरी तरफ स्वीटी अनुपमा के पार्टी में नहीं पहुंचने से उदास होगी और रोने लगेगी.

ये भी पढ़ें- कपाड़िया फैमिली में शामिल होगी अनुपमा, देखें Video

मालविका की हालत देखकर अनुपमा भी टूट जाएगी. लेकिन वह फैसला करेगी कि वह मालविका को उसके दर्द से जरूर बाहर निकालेगी. दूसरी तरफ काव्या सभी घरवालों को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी.

‘तेरी मेरी लव स्टोरी’ फेम एक्टर ने जयपुर में की राजसी अंदाज में शादी, देखें फोटोज

‘तेरी मेरी लव स्टोरी’,‘काल भैरव रहस्य’,‘एक घर बनेगा’ और ‘मिटेगी लक्ष्मण रेखा’ जैसे सीरियलों में अभिनय कर लोकप्रियता हासिल कर चुके अभिनेता राहुल शर्मा ने ‘कोविड 19’’के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए अपनी मां की पसंद की लड़की नेहा शर्मा के 22 जनवरी को परंपरागत रीति रिवाजों के साथ राजस्थान में शादी रचा ली.

राहुल शर्मा बताते हैं- ‘‘हमने पंरपरागत तरीके से विवाह किया. सगाई, हल्दी, मेहंदी, संगीत, रिसेप्शन,फेरे सहित सभी कार्यक्रम हुए. तीसरी लहर को देखते हुए लोग हमें शादी को स्थगित करने की सलाह दे रहे थे, लेकिन मैं बहुत अडिग रहा और हमने 22 जनवरी को विवाह किया. मैंने अतीत में देखा है, कि जब आप शादी स्थगित करते हैं,तो सारा उत्साह खत्म हो जाता है. इसके अलावा भविष्य में मेरी कुछ प्रतिबद्धताएं हैं, इसलिए यह मेरे लिए संभव नहीं था.’’

tv-actor-wedding-2

राहुल ने यह प्रेम विवाह नहीं बल्कि अपनी मां की मर्जी से विवाह रचाया है. वह बताते हैं-‘‘यह एक अरेंज मैरिज है. इसकी बहुत ही रोचक कहानी है. मुझे शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन एक साल पहले मैं कोरोना के कारण घर पर था. अपने माता-पिता के साथ बातचीत के दौरान मैंने महसूस किया कि वह कुछ चीजों की कामना करते हैं और मुझे उन्हें पूरा करना चाहिए. तो यह मेरे लिए एक भावनात्मक निर्णय है. पिछले अनुभव को देखते हुए मैंने प्रेम विवाह की बजाय एक व्यवस्थित विवाह का विकल्प चुना. मैंने अपनी माँ से कहा कि वह एक लड़की की तलाश करें. मेरी मां ने नेहा शर्मा को चुना. मैं उनसे आठ माह पहले मिला था. हालांकि हम ज्यादा नहीं मिल सके,पर हमने बहुत बातें की. वह सुंदर था और मैंने अपने पिछले रिश्ते में ऐसी प्रक्रिया नहीं देखी थी. नेहा जयपुर के एक स्कूल में शिक्षिका हैं.

tv-actor-wedding

मैं राजस्थान में एक भव्य शादी करना चाहता था. राजस्थान में राजसी शादी के अपने सपने को पूरा करके खुश हूं.’’ राहुल शर्मा आगे कहते हैं-‘‘ वैसे मैं 6-7 साल पहले शादी करना चाहता था, उस वक्त शादी हुई नही. फिर मेरा इरादा बदल गया था. पर अब मेरे सपनों के अनुसार यह विवाह संपन्न हुआ है. बहुत सारे लोग हैरान हैं कि मैंने अरेंज्ड मैरिज को चुना, लेकिन सही तरह की लड़की ढूंढना जो आपके जीवन का निर्माण करती है और आपको आगे ले जाती है और आपके विकास को देखती है और आपको अपने जीवन में विकसित करने की कोशिश करती है, यह महत्वपूर्ण होता है. मुझे पता है कि इस विवाह को करने से पहले मैं नेहा को बहुत ज्यादा नहीं जानता था.’’

वह आगे कहते हैं-‘‘विवाह मेरे लिए जीवन बदलने वाली घटना है. कुंवारे से शादीशुदा आदमी तक का सफर पूरी तरह से अलग होता है.जब आप 30 के पार हो जाते हैं, तो आपको बहुत सी चीजों का एहसास होता है. जहां आप अधिक परिपक्व होते हैं और अपनी भावनाओं के साथ बस जाते हैं.मैं काफी कुछ कर चुका हूं… अब मेरे पास बहुत धैर्य है और मैं चीजों को अलग तरीके से संभालूंगा.‘‘

Imlie से होगी Gashmeer Mahajani की छुट्टी, नये आदित्य का रोल निभाएगा ये एक्टर

टीवी सीरियल इमली (Imlie) की कहानी दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो का ट्रैक फैंस को इन दिनों काफी पसंद आ रहा है.  शो से जुड़ी एक खबर सुर्खियों में छायी हुई है. बताया जा रहा है कि गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani)  ने ‘इमली’ को अलविदा कह दिया है. जी हां, शो से आदित्य की छुट हो चुकी है.

रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में गश्मीर महाजनी ने अपना पेपर वर्क खत्म किया है. तो इससे साफ पता चलता है कि  गश्मीर महाजनी अब शो में नजर नहीं आएंगे. अब मेकर्स ने भी नए आदित्य की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- टीवी के फेमस कपल Sanjeeda Shaikh और Aamir Ali का हुआ तलाक, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raghav Tiwari (@raghavrajivtiwari)

 

इसी बीच शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार इमली के मेकर्स ने आदित्य के किरदार के लिए टीवी एक्टर राघव तिवारी अप्रोच किया है.  इस एक्टर ने सीरियल हमारी वाली गुड न्यूज में काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raghav Tiwari (@raghavrajivtiwari)

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, राघव तिवारी (Raghav Tiwari) का नाम आदित्य के रोल के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है.  लेकिन अब तक भी मेकर्स ने राघव तिवारी के नाम पर मुहर नहीं लगाई है. खबरों के अनुसार, एक्टर से बातचीत जारी है.

ये भी पढ़ें- TMKOC के जेठालाल को फैंस ने किया ट्रोल, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@imlie_admirer.94)

 

बता दें कि गश्मीर महाजनी ओटीटी प्रोजेक्ट की वजह से इस शो को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे थे. इसलिए उन्हें शो को छोड़ना पड़ा. दरअसल एक्टर ने शो के मेकर्स से इस बारे में बात की थी कि वह एक महीने में केवल 10 दिन ही इमली की शूटिंग कर सकते हैं. लेकिन ये बात नहीं बन पाई. इसलिए एक्टर ने शो छोड़ने का फैसला किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@imlie_admirer.94)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें