9 लातेलंगाना का एक जिला है वारंगल. इसी जिले के थाना गिचिकोंडा क्षेत्र के गोर्रेकुंठा गांव के बाहर गोदाम से सटे कुएं के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी.
गिचिकोंडा थाने के एसओ शिवरामे, डीसीपी (अर्बन) वेंकट लक्ष्मी, एसीपी श्याम सुंदर, पुलिस कमिश्नर वी. रविंद्र, थाना परवंथगिरी के एसओ किशन और साइबर क्राइम इंसपेक्टर जनार्दन रेड्डी भी वहां मौजूद थे.
दरअसल, कुएं के भीतर पानी में 4 लाशें तैर रही थीं. जरा सी देर में यह खबर आसपास के गांवों में भी फैल गई. इस के चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शवों को निकालने के लिए पुलिस ने मोटी रस्सी के सहारे कुएं में गोताखोरों को उतार दिया. घंटे भर की मशक्कत के बाद एकएक कर चारों लाशें बाहर निकाल ली गईं.
गांव के लोगों ने बताया कि चारों लाशें एक ही परिवार के लोगों की हैं, जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. यह परिवार कई साल पहले यहां आ कर बस गया था. मृतकों के नाम थे मोहम्मद मकसूद आलम, उस की पत्नी निशा आलम, बेटी बुशरा खातून और बेटा शादाब.
ये भी पढ़ें- Best of Crime Stories: मास्टरनी की खूनी डिगरी
ताज्जुब की बात यह थी कि ँस परिवार के 2 सदस्य लापता थे, जिस में एक मकसूद का बेटा सोहेल आलम और बुशरा खातून का 3 वर्षीय बेटा. उन का कहीं पता नहीं था. इन दोनों के लापता होने से पुलिस के माथे पर परेशानी की लकीरें खिंच गई थीं.
पुलिस ने लाशों का मुआयना किया, तो उन की स्थिति देख कर आत्महत्या करने का मामला लग रहा था, क्योंकि उन के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे. अगर मृतकों की हत्या की गई होती तो उन के शरीर पर कहीं न कहीं चोट के निशान होते. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था.
मामला आत्महत्या का है या हत्या का, इस का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकता था. पुलिस ने जरूरी काररवाई पूरी कर के चारों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल वारंगल भिजवा दिए. यह 21 मई, 2020 की बात है.
आगे की काररवाई करने के लिए पुलिस को चारों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था. लेकिन अगले दिन सुबह उसी कुएं में 5 और लाशें तैरती हुई दिखीं तो गांव ही नहीं समूचे जिले में सनसनी फैल गई. यह सोच कर पुलिस के भी हाथपांव फूल गए कि आखिर ये लाशें आ कहां से रही हैं.
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोटी रस्सी के सहारे गोताखोरों को कुएं में उतार कर सभी लाशें बाहर निकलवाई. स्थानीय लोगों से लाशों की पहचान कराई गई तो उन में से 2 लाशों की शिनाख्त आसानी से हो गई. उन में से एक लाश मोहम्मद मकसूद परिवार के सोहेल आलम की और दूसरी बुशरा खातून के 3 वर्षीय बेटे की लाश थी.
थोड़ी कोशिश के बाद 3 लाशों की पहचान त्रिपुरा के रहने वाले प्रवासी मजदूर शकील अहमद और बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूर श्रीराम और श्याम के रूप में हुई. शकील, श्रीराम और श्याम के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे, जबकि सोहेल और बच्चे के शरीर पर कोई चोट नहीं थी.
इस बार पुलिस को यह मामला आत्महत्या का नहीं लगा. शकील, श्रीराम और श्याम के शरीर पर चोटों को देख कर पुलिस का माथा ठनका कि कोई तो है जो इन की हत्याओं को आत्महत्या का रूप देना चाहता है. अगर ये आत्महत्या का मामला होता तो उन के शरीर पर कोई चोट नहीं होती, जबकि तीनों के शरीर पर चोटों के निशान थे.
इस का मतलब यह कि मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का था. हत्यारा जो भी है बहुत ही शातिर है. खैर, कानूनी काररवाई कर के पुलिस ने पांचों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गिचिकोंडा भिजवा दिया. साथ ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 201, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
23 मई को पुलिस के पास 9 लाशों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सभी की मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें कुएं में फेंका गया था, जिस से पानी में डूबने से उन की मौत हो गई थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला और भी पेंचीदा हो गया था. एक साथ इतने लोगों ने कुएं में कूद कर कैसे आत्महत्या की होगी, निश्चय ही यह मामला आत्महत्या के बजाय हत्या की ओर इशारा कर रहा था. इस घटना में कई लोगों के शामिल होने के संकेत मिल रहे थे. इस दिल दहलाने वाली घटना को जिस ने भी देखा, उस का कलेजा कांप उठा. लाशों के अंबार से समूचे इलाके में सनसनी फैली थी.
पुलिस ने घटना की जांचपड़ताल शुरू कर दी. घटना के एकएक पहलू पर बड़ी बारीकी से जांच की थी. छानबीन के दौरान पुलिस क ो पता चला कि मोहम्मद मकसूद आलम के पूरे परिवार की हत्या की जा चुकी है. उस परिवार में ऐसा कोई नहीं बचा है, जिस से कोई जानकारी हासिल हो सके.
इस से एक बात स्पष्ट हो गई कि हत्यारे जो भी थे, इस परिवार से रंजिश रखते थे, तभी पूरे परिवार का खात्मा कर दिया था. पुलिस का माथा यह सोच कर ठनका हुआ था कि हत्यारों ने मकसूद के परिवार के साथसाथ 3 प्रवासी मजदूरों की हत्या क्यों की? उस परिवार से इन का क्या कनेक्शन हो सकता है?
इस गुत्थी को सुलझाने का पुलिस के पास एक ही रास्ता बचा था. वह था मृतकों के फोन की काल डिटेल्स. काल डिटेल्स के आधार पर ही गुत्थी सुलझाई जा सकती थी. लेकिन पुलिस के पास मृतकों के फोन नंबर नहीं थे.
ताज्जुब की बात यह थी कि मकसूद के घर से सभी मोबाइल फोन गायब थे. इस से एक बात तो पक्की थी कि इस लोमहर्षक घटना में मकसूद का कोई बहुत करीबी शामिल रहा होगा. उस के पकड़े जाने पर ही घटना का खुलासा हो सकता है.
बहरहाल, जांचपड़ताल के दौरान पुलिस के हाथ एक मजबूत सूत्र लगा, जिस के सहारे वह मृतकों के फोन नंबर हासिल करने में कामयाब हो गई. दरअसल मोहम्मद मकसूद की पत्नी निशा आलम के बड़े भाई की बेटी रफीका मकसूद के घर से थोड़ी दूरी पर अपने 3 बच्चों के साथ किराए के कमरे में रहती थी.
रफीका की सब से बड़ी बेटी 15 साल की थी. उस का नाम शाइस्ता था. शाइस्ता की मां रफीका करीब 2 महीने से रहस्यमय ढंग से लापता थी. रफीका मकसूद के दोस्त संजय कुमार यादव के साथ वारंगल से कोलकाता मां से मिलने गई थी. 3 दिनों बाद संजय तो वारंगल वापस लौट आया था, जबकि रफीका वापस नहीं लौटी थी.
मकसूद के पूछने पर संजय ने उसे बताया था कि रफीका अपने रिश्तेदार के यहां रुक गई है, कुछ दिनों बाद घूमफिर कर लौट आएगी, चिंता की कोई बात नहीं. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब रफीका बच्चों के पास वापस नहीं लौटी, तो मकसूद को चिंता सताने लगी. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मोहम्मद मकसूद ने जब संजय से रफीका के बारे में पूछा तो वह बिदक गया. उस के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ.
ये भी पढ़ें- खिलाड़ी बहन का दांव
20 मई, 2020 को मकसूद के बड़े बेटे शादाब का जन्मदिन था. बेटे के जन्मदिन पर उस ने घर पर एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था.
पार्टी में मकसूद के परिवार के अलावा उस का दोस्त शकील और पड़ोस के 2 प्रवासी मजदूर श्रीराम और श्याम शरीक हुए थे. पार्टी रात 10 बजे तक चली थी.
शाइस्ता के बयान से संजय का चरित्र शक के दायरे में आ गया था. शाइस्ता से पुलिस को मकसूद आलम, उस की पत्नी निशा आलम, बेटी बुशरा और दोनों बेटों शादाब और सोहेल के फोन नंबर मिल गए.
पुलिस ने मकसूद आलम के फोन की काल डिटेल्स निकलवाई. शाइस्ता के द्वारा पुलिस ने संजय का भी फोन नबंर हासिल कर लिया था. उस के नंबर को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया था, ताकि उस की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
मकसूद की काल डिटेल्स से पुलिस को पता चला कि संजय और मकसूद के बीच कई बार लंबीलंबी बातें हुई थीं. घटना वाले दिन शाम 6 बजे के करीब मकसूद ने संजय को काल की. मकसूद का फोन 4 घंटे चालू रहा, फिर रात 10 बजे उस का और उस के पूरे परिवार के फोन बंद हो गए थे.
परेशान करने वाली बात यह थी कि घर के सभी सदस्यों के फोन एक ही समय पर कैसे बंद हुए. इस का मतलब साफ था कि उस वक्त हत्यारे मकसूद के घर में मौजूद थे. उन्होंने ने ही फोन स्विच्ड औफ कर के अपने कब्जे में ले लिए होंगे ताकि पुलिस उन तक आसानी से न पहुंच सके.