तलाकशुदा रफीका से प्यार जताने के लिए संजय यादव ने उस के साथ रहना जरूर शुरू कर दिया था, लेकिन उस की नजर रफीका की 15 वर्षीय बेटी शाइस्ता पर थी. शातिर संजय यादव ने शाइस्ता को पाने की ऐसी खूनी योजना बनाई कि उस ने एकदो नहीं बल्कि 10 मर्डर कर डाले.