Complete Grooming Guide: एक दौर था जब मेकअप और स्किन केयर को सिर्फ महिलाओं की खूबसूरती से जोड़ा जाता था. माना जाता था कि ये सब सिर्फ लड़कियों के लिए ही बने हैं. लेकिन वक्त के साथ सोच बदली है और अब लड़के भी अपनी स्किन और लुक्स का ख्याल रखने लगे हैं. आज की तारीख में कई लड़के स्किन केयर रूटीन को इतनी गंभीरता से फौलो करते हैं जितना लड़कियां करती हैं. फेसवौश से लेकर सीरम, सनस्क्रीन से लेकर मौइश्चराइजर तक अब ये सिर्फ लड़कियों की अलमारी में नहीं, बल्कि लड़कों की ग्रूमिंग का हिस्सा बन चुके हैं.

इन दिनों ‘के ड्रामा’ और ‘सी ड्रामा’ का बोलबाला है, इंडियन लड़के भी इन ड्रामा स्टार्स की तरह हैंडसम दिखना चाहते हैं. यहां दिए जा रहे ग्रूमिंग टिप्स फौलो कर आप भी दिख सकते हैं ‘ली मिन हो’, ‘किम सू ह्यून’ जैसे.

हेयरकट हो क्लासी

अगर आप अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं, तो शुरुआत एक क्लीन और स्टाइलिश हेयरकट से करें. एक स्मार्ट और डीसेंट हेयरकट आपकी पूरी पर्सनैलिटी को नया शेप देता है. सिर्फ हेयरकट ही नहीं, बल्कि समय-समय पर बालों की ग्रूमिंग भी बेहद ज़रूरी है. साफ-सुथरे और अच्छे से सेट किए गए बाल न सिर्फ आपको फ्रेश लुक देते हैं, बल्कि आपकी इमेज को भी और ज्यादा इंप्रेसिव बना देते हैं.

क्लीन सेव लुक फौलो करें

पद्मावत मूवी के बाद रणवीर सिंह का बियर्ड लुक फेमस हो गया था और लोगों ने बियर्ड रखना शुरू कर दिया था लेकिन के ड्रामा और सी ड्रामा स्टार्स की वजह से क्लीन सेव फिर से ट्रेंड में आ गया है. आप भी बियर्ड रख कर बोर हो चुके हैं, तो खूब को फ्रेश लुक देने के लिए क्लीन सेव लुक ट्राई करें.

कपड़ों को ना करें इग्नोर

किसी पर अच्छा इम्प्रैशन जमाने में हमारी ड्रेसिंग का बड़ा रोल होता है. पहनावे का अंदाज न सिर्फ हमारी पर्सनैलिटी को निखारता है बल्कि हमारा कौन्फिडेंस भी बढ़ाता है. इसलिए ज़रूरी है कि आप हमेशा अच्छे से प्रेस किए हुए कपड़े पहनें और मौके के हिसाब से सही आउटफिट चुनें. इसके साथ ही अपनी लुक को और बेहतर बनाने के लिए बेल्ट, वौच और अन्य एक्सेसरीज का स्मार्ट इस्तेमाल करें. ये छोटे-छोटे फैशन एलिमेंट्स आपकी ओवरऔल स्टाइल को कंप्लीट टच देते हैं.

स्किन का रखें खयाल

आज के समय में स्किन केयर सिर्फ एक औप्शन नहीं, बल्कि जरूरत बन चुकी है. दिनभर की धूल, मिट्टी और पौल्यूशन से हमारी त्वचा थकी-थकी और डल दिखने लगती है. ऐसे में समय-समय पर स्किन की सफाई बेहद जरूरी हो जाती है. एक अच्छा फेसवौश इस्तेमाल कर दिन में कम से कम दो बार चेहरा साफ करें ताकि स्किन फ्रेश बनी रहे. वहीं, अगर आप किसी खास मौके या इवेंट पर जा रहे हैं, तो सैलून जाकर फेशियल करवाना एक बेहतरीन औप्शन हो सकता है. ये न सिर्फ चेहरे को ग्लो देता है बल्कि आपकी ओवरऔल अपीयरेंस को भी इंहैंस करता है. Complete Grooming Guide

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...