बौलीवुड के फिल्मकार कश्मीर की वादियों में अपनी फिल्म के गाने फिल्माते रहे हैं, मगर अब तक किसी भी फिल्मकार ने कश्मीर, कश्मीर के इतिहास व वहां के लोगों को लेकर कोई फिल्म नहीं बनायी. अब पहली बार पत्रकार से फिल्मकार बने अतुल अग्रवाल ने कश्मीर के 1920 से 2020 यानी कि सौ वर्ष के इतिहास को वेब सीरीज ‘‘कश्मीर: एनिग्मा ऑफ पैराडाइज’’ के माध्यम से पेश करने का बीड़ा उठाया है.

यह एक मेगा वेब सीरीज प्रोजेक्ट है,जिसके पहले सीजन में 45 मिनट के 10 एपिसोड होंगे. 18 सितंबर से कश्मीर में फिल्मायी जा रही इस वेब सीरीज में रजनीश दुग्गल, इनामुलहक, सज्जाद डेलाफ्रूज, इहाना ढिल्लों, आकांक्षा पुरी, डेलबर आर्य, महेश बलराज जैसे कलाकार अभिनय कर रहे हैं.

पहले शिड्यूल में 1947 में कश्मीर पर कबाइली हमले के युद्ध के दृश्यों का फिल्मांकन किया जा रहा है और इन युद्ध के दृश्यों का निर्देशन एक्शन डायरेक्टर सुनील रॉड्रिग्स कर रहे हैं. अतुल अग्रवाल निर्देशित वेब सीरीज ‘‘कश्मीरः एनिग्मा आफ पैराडाइज’’ का निर्माण ‘वन इंडिया मूवी एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले राकेश पटेल, राकेश लाहोटी, कौशल पटेल, संजय दत्ता और हिमांशु भाई शाह कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश निवासी अतुल अग्रवाल ने एम.फिल. की डिग्री हासिल करने के बाद पत्रकार के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत की थी. आजतक, काल चक्र समाचार पत्रिका, जनसत्ता और एनबीटी जैसे विभिन्न मीडिया कंपनी में काम करने के बाद उन्होंने प्रोडक्शन और निर्देशन में जाने का फैसला किया और जी एंटरटेनमेंट नेटवर्क पर टेलीविजन श्रृंखला ‘भारत एक दर्शन‘ का निर्देशन किया. उन्होंने टेलीविजन विज्ञापनों के साथ-साथ कई दक्षिण फिल्मों और बौलीवुड फिल्मों का निर्देशन भी किया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...