अभिनेत्री रिचा चड्ढा और उनके निजी जीवन के प्रेमी व अभिनेता अली फजल अक्सर सामाजिक मुद्दो पर मुखरता के साथ अपनी बात कहते रहते हैं. इतना ही नही रिचा चड्ढा और अली फजल ने मिलकर अपना खुद को प्रोडक्शन हाउस ‘‘पुशिंग बटनंस स्टूडियो’’ की स्थापना कर सामाजिक मुद्दों पर विचारोत्तेजक कहानियां परोसने का निर्णय लिया है. इसी के तहत रिचा चड्ढा व अली फजल पहली फिल्म कामुकता की वर्जनाओं को चुनौती देने वाली फिल्म बना रही हैं, जिसका नाम ‘‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’’.

इस फिल्म का निर्देशन शुचि तलाती करने वाली हैं. फिल्म की कहानी उत्तर भारत के पहाड़ी इलाके में स्थित एक आवासीय विद्यालय की 16 वर्षीय छात्रा के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की सारी तैयारियं पूरी हो गयी हैं. तो वहीं अब रिचा और अली फजल ने अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत ही राजनीतिक रोमांचक वेब सीरीज बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

सूत्रों की माने तो यह बहुत लंबी और कई सीजन तक चलने वाली राजनीतिक वेब सीरीज होगी. इस वेब सीरीज में लालच, महत्वाकांक्षा और असीमित शक्ति की कहानी है. सूत्रो की माने तो इस वेब सीरीज से अभिनेत्री मनिषा कोईराला लंबे समय बाद वापसी करेंगी, जो कि इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगी. इसका लेखन विशाल पॉल और अंगशुमान बिस्वास कर रहे हैं.

कुछ समय पहले प्रदर्शित राजनीतिक फिल्म ‘‘मैडम चीफ मिनिस्टर’’ में दलित मुख्यमंत्री का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री रिचा चड्ढा अभी इस संबंध में कुछ भी बताने को तैयार नही है, मगर सूत्रों का दावा है कि इस अनाम वेब सीरीज की कहानी का केंद्र एक दलित महिला है, जो कि पहली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने के बाद बड़ी तेजी से कुशल राजनीतिज्ञ के तौर पर उभरती है. यूं तो इसकी कहानी काल्पनिक है, मगर कुछ वास्तविक घटनाक्रम भी जोड़े जा रहे हैं. कहानी में उसकी राजनेता के तौर पर क्षमता के साथ भावनात्मक उत्थान की दास्तान है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...